महापौर ने बल्ला घुमाया, अध्यक्ष और पार्षद ने फेंकी गेंद-बेटियों को मिला नया हौसला!
रायपुर। रामराज फाउंडेशन की अध्यक्ष शोभा बावनकर द्वारा “विद्यादान महोत्सव” का आयोजन कराया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महापौर श्रीमती मीनल चौबे थीं। विशेष रूप से पार्षद अमर गिदवानी, इस्कान रायपुर के तमाल कृष्णदास प्रभु उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का आयोजन संत कंवरराम कन्या विद्यालय, रायपुर में किया गया। इस अवसर पर 500+ छात्राओं को बैग, कॉपियां, पेन, स्पोर्ट्स किट वितरित किए गए।
विशेष व्यवस्थाएं:
▪️ निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर
▪️ प्रसादम् वितरण
▪️ श्रीमद्भगवद गीता उपहार अतिथियों को भेंट
शोभा बावनकर का संकल्प:
“इन बच्चियों में ही कल का कोई डॉक्टर, खिलाड़ी, प्रोफेसर और अध्यात्मिक क्षेत्र में रुचि लेंगी। – हमें सिर्फ सहारा बनना है।”
“यह जो बच्चे हमारे सामने बैठे हैं-
हमें बस इनका हाथ थामना है, थोड़ा सा सहारा देना है।”
“मैं आज के इस पावन अवसर पर हमारी पूरी टीम को, हमारे सभी दानदाताओं दिल से धन्यवाद देती हूं।
रामराज फाउंडेशन अब तक:
• 65,000+ भोजन वितरण
• 500+ स्कूल बैग
• 5,000+ कॉपियाँ
• 300+ गायों की सेवा month me 4 days
• 100 गीता पुस्तक वितरण
• अस्पतालों में नवजात व माताओं को पोषण सामग्री
Leave A Comment