ब्रेकिंग न्यूज़

 ग्राम दुधली में आयोजित प्रथम राष्ट्रीय रोवर रेंजर जंबूरी का समारोह बना ऐतिहासिक, अविस्मरणीय एवं यादगार

-बालोद के दुधली में इतिहास रच गया, 15 हजार रोवर रेंजरो की सहभागिता: उप मुख्यमंत्री अरुण साव
- विदाई समारोह में शामिल हुए उप मुख्यमंत्री अरुण साव, इस भव्य एवं वृहद कार्यक्रम की मुक्त कंठ से सराहना की
-आयोजन को बताया ’एक भारत श्रेष्ठ भारत’ एवं विकसित भारत के निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम
-जंबूरी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु प्रतिभागी राज्यों को किया गया सम्मानित
 बालोद।   भारत स्काउट गाइड द्वारा छत्तीसगढ़ शासन के सहयोग से जिला मुख्यालय बालोद के समीपस्थ ग्राम दुधली में 09 से 13 जनवरी तक आयोजित देश का प्रथम राष्ट्रीय रोवर रेंजर जंबूरी का विशाल एवं भव्य आयोजन देश के विभिन्न राज्यों के प्रतिभागी रोवर रेंजर, स्काउट गाइडरो के साथ साथ जंबूरी में शामिल सभी लोगों के लिए ऐतिहासिक, अविस्मरणीय एवं यादगार बन गया। बालोद जिले के ग्राम दुधली में राष्ट्रीय जंबूरी का आयोजन धर्म, जाति, प्रांत, भाषा के भेद को मिटाकर समूचे भारत वर्ष एकता के सूत्र में फिराने के साथ-साथ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ’एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के परिकल्पना को साकार करने की दिशा में भी अत्यंत महत्वपूर्ण साबित हुआ है। इस भव्य एवं गरिमामय आयोजन के अंतिम बेला पर आज 13 जनवरी को जंबूरी का विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विदाई समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण, नगरीय प्रशासन एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री अरुण साव शामिल हुए। इस अवसर पर प्रदेश के स्कूली शिक्षा मंत्री श्री गजेन्द्र यादव, भारत स्काउट गाइड के राष्ट्रीय मुख्य आयुक्त डॉ. केके खण्डेलवाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री केपी मिश्रा, महासचिव श्री जीपीआर सिंधिया, राज्य मुख्य आयुक्त श्री इन्द्रजीत सिंह खालसा, जिला मुख्य आयुक्त श्री राकेश यादव, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री तोमन साहू, पूर्व विधायक श्री प्रीतम साहू एवं श्री वीरेन्द्र साहू, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि श्री चेमन देशमुख एवं श्री सौरभ लुनिया, श्री अभिषेक शुक्ला एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा भारत स्काउट गाइड के निदेशक श्रीमती दर्शना पावस्कर, कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री योगेश पटेल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुनील चंद्रवंशी, अपर कलेक्टर श्री चंद्रकांत कौशिक एवं श्री अजय किशोर लकरा, एडीशनल एसपी श्रीमती मोनिका ठाकुर के अलावा ग्राम पंचायत दुधली के सरपंच श्रीमती पिलेश्वरी नेताम सहित अन्य जनप्रतिनिधियों भारत स्काउट गाइड के राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय अधिकारियों तथा बड़ी संख्या में रोवर रेंजर्स, स्काउट गाइडर्स एवं आम नागरिकगण उपस्थित थे। इस अवसर पर श्री अरुण साव ने छत्तीसगढ़ सरकार के सहयोग से भारत स्काउट गाइड द्वारा आयोजित इस भव्य एवं वृहद कार्यक्रम की मुक्त कंठ से सराहना की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री साव ने कहा कि बालोद जिले के ग्राम  दूधली में इस प्रथम राष्ट्रीय रोवर रेंजर जंबूरी में शामिल होना सभी रोवर रेंजरों, स्काउट गाइडरों तथा आयोजन में शामिल सभी लोगों के लिए सबसे महत्वपूर्ण एवं यादगार पल साबित होगा। 
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव ने अपने उद्बोधन की शुरूआत राम-राम एवं जय जोहार” से करते हुए कहा कि यह जंबूरी स्थल आज छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि पूरे देश के इतिहास में दर्ज हो गया है, जहाँ देश-विदेश से आए लगभग 15 हजार  रोवर रेंजरों ने सहभागिता दर्ज कर भारत की एकता, विविधता और सांस्कृतिक समरसता का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया है। यह आयोजन बदलते भारत, विकसित भारत और युवा शक्ति के उदय का जीवंत प्रमाण है। उन्होंने कहा कि ग्राम दुधली में जंबूरी का आयोजन युवा नेतृत्व निर्माण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि पाँच दिनों तक चले इस जंबूरी में युवाओं ने अनुशासन, सेवा, सहयोग, नेतृत्व और सामाजिक उत्तरदायित्व के जो अनुभव प्राप्त किए हैं, वे उनके जीवन की अमूल्य पूंजी हैं। उन्होंने कहा कि यहाँ से जो ऊर्जा, संस्कार और आत्मविश्वास लेकर युवा लौट रहे हैं, वही भविष्य में राष्ट्र निर्माण की मजबूत आधारशिला बनेगा। यह जंबूरी केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि युवाओं के व्यक्तित्व निर्माण और नेतृत्व क्षमता को विकसित करने का सशक्त मंच सिद्ध हुआ है। 
इस अवसर पर श्री साव ने युवाओं को स्वामी विवेकानंद के विचारों से प्रेरित होकर आगे बढ़ने की भी अपील की। उन्होंने राष्ट्रीय युवा दिवस एवं स्वामी विवेकानंद जयंती का उल्लेख करते हुए उप मुख्यमंत्री ने युवाओं से उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आत्मसंयम, धैर्य, साहस और सेवा भाव से परिपूर्ण युवा ही समाज और राष्ट्र को नई दिशा दे सकता है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि दुखी, असहाय और निराश युवा जीवन में आगे नहीं बढ़ सकता, जबकि मानसिक रूप से मजबूत और ऊर्जा से भरा युवा हर चुनौती का सामना करते हुए देश और समाज को आगे ले जाने की क्षमता रखता है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे युवा साथी इस आयोजन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प को साकार करेंगे। उन्होंनेे कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं के सामर्थ्य पर विश्वास जताते हुए भारत को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया है। आज का भारत अपने युवाओं के दम पर आत्मनिर्भर बन रहा है और आने वाले समय में भारत का युवा पूरी दुनिया का नेतृत्व करेगा। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के युवा मेहनती, संस्कारवान और प्रतिभाशाली हैं, उन्होंने “ छत्तीसगढ़िया सबसे बढ़िया” का नारा भी लगवाया। श्री साव ने कहा कि जंबूरी का आयोजन ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत की संकल्पना को भी साकार करता है। उपमुख्यमंत्री ने इस भव्य, विशाल एवं गरिमामय राष्ट्रीय रोवर रेंजर जंबूरी के आयोजन के लिए जिला प्रशासन एवं आयोजन समिति के कार्यों की भूरी-भूरी सराहना की। उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने इस विशाल, सुव्यवस्थित और सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन, भारत स्काउट एवं गाइड संगठन तथा आयोजन समिति की प्रशंसा करते हुए कहा कि इतनी बड़ी संख्या में प्रतिभागियों का सुचारु संचालन प्रशासनिक दक्षता और टीमवर्क का उत्कृष्ट उदाहरण है।
उल्लेखनीय है कि प्रथम रोवर रेंजर जंबूरी का आयोजन बालोद जिले में 09 जनवरी से 13 जनवरी तक किया गया, जिसमें देशभर से आए बच्चों ने एक-दूसरे की संस्कृति, परंपरा और जीवन मूल्यों को समझते हुए सेवा, अनुशासन, मित्रता और देशभक्ति की भावना को आत्मसात किया। स्काउट एवं गाइड सदस्यों ने जिम्मेदार नागरिक बनने का संकल्प लेते हुए राष्ट्र एवं समाज के निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया। 
कार्यक्रम का स्वागत भाषण करते हुए भारत स्काउट गाइड के निदेशक श्रीमती दर्शना पावस्कर ने भारत स्काउट गाइड एवं जंबूरी के आयोजन के महत्व एवं उद्देश्यों के संबंध में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा जंबूरी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का अवार्ड राजस्थान को, चीफ कमिश्नर का अवार्ड (स्काउट) हरियाणा और उड़ीसा को संयुक्त रूप से तथा चीफ कमिश्नर (गाइड) का अवार्ड उत्तरप्रदेश राज्य को प्रदान किया गया। इस दौरान मेजबान छत्तीसगढ़ सहित देश के विभिन्न राज्यों से पधारे प्रतिभागी रोवर रेंजरों के द्वारा रंगारंग एवं सुमधुर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति से इस प्रथम नेशनल रोवर रेंजर जंबूरी के आयोजन को यादगार एवं अविस्मरणीय बना दिया। समापन अवसर पर जंबूरी की प्रमुख झलकियों का प्रभावशाली प्रदर्शन भी किया गया, प्रतिभागियों के उत्कृष्ट प्रस्तुति ने उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया। 

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english