महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों की तत्परता से गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम कचांदुर में रूका बाल विवाह
सूचना प्राप्त होने पर जिले के महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम ने तुरंत मौके पर पहुँचकर की कार्रवाई
बालोद/जिले के महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों के तत्परता एवं मुश्तैदी से जिले के गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम कचांदुर में बाल विवाह की रोकथाम सुनिश्चित की गई। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री समीर पाण्डेय ने बताया कि सोमवार 12 जनवरी को ग्राम कचांदुर में बाल विवाह की सूचना मिलने के उपरांत महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम द्वारा वर विशाल पिता राजकुमार के घर में पहुँचकर राजकुमार एवं उनके पूरे परिवार को समझाईश दी गई। विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों के समझाईश के उपरांत नाबालिक युवक राजकुमार एवं उनके माता, पिता ने अपनी गलती को स्वीकार करते हुए राजकुमार की 21 वर्ष की आयु पूरा करने के पश्चात उनका विवाह करने पर राजी हो गए। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री पाण्डेय ने बताया कि नाबालिक राजकुमार की आयु 19 वर्ष है। इस तरह से जिले के महिला एवं बाल विकास विभाग के टीम की तत्परता एवं मुश्तैदी से जिले में बाल विवाह की रोकथाम सुनिश्चित की गई। इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों के द्वारा ग्राम पंचायत के सरपंच, उप सरपंच, सचिव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति में पंचनामा भी कराया गया।




.jpg)








Leave A Comment