जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने की प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के कार्यों की समीक्षा
निर्धारित समयावधि में गुणवत्तायुक्त ढंग से आवास निर्माण कार्य को पूरा करने के दिए निर्देश
बालोद/ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुनील चंद्रवंशी ने बुधवार 14 जनवरी को जनपद पंचायत गुण्डरदेही के सभाकक्ष में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की समीक्षा बैठक लेकर निर्माण कार्यों के प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत आवास निर्माण कार्यों को निर्धारित समयावधि में गुणवत्तायुक्त ढंग से पूरा कराने के निर्देश भी दिए। श्री चंद्रवंशी ने कहा कि जिन हितग्राहियों को योजना के अंतर्गत प्रथम किश्त की राशि जारी हो गई है उन हितग्राहियों के आवास निर्माण कार्य को शीघ्र प्रारंभ कराई जाए। इसके अलावा उन्होंने द्वितीय किश्त की राशि जारी होने वाले हितग्राहियों के आवासों के निर्माण कार्य को 15 दिन में पूरा कराने के भी निर्देश दिए। श्री चंद्रवंशी ने वर्ष 2024 से 2026 तक के शेष प्रगतिरत एवं अपूर्ण कार्यों को 30 मार्च 2026 तक शत प्रतिशत पूर्ण करने के भी निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने सभी पूर्ण आवासों में रैनवाटर हार्वेस्टिंग लगवाने के भी निर्देश दिए। बैठक में जिला समन्वयक, एपीओ मनरेगा, आवास समन्वयक, उप अभियंता तकनीकी सहायक एवं विकासखंड समन्वयक उपस्थित थे।
-




.jpg)








Leave A Comment