केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज ने मानव श्रृंखला के सुंदर तस्वीर के संबंध में किया ट्वीट
ग्राम पंचायत भेजा मैदानी में मानव श्रृंखला बनाकर योजना के महत्व, उद्देश्य एवं लाभ की दी गई जानकारी
इस योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत भेजा मैदानी में चल रहे तालाब गहरीकरण के कार्य में 282 मजदूरों को मिल रहा है मजदूरी
बालोद/ केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने बालोद जिले के गुरूर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत भेजा मैदानी में गत दिनों आम नागरिकों को ’वीबी जी राम जी’ योजना के महत्व एवं उद्देश्य की जानकारी देते हुए ग्रामीणों द्वारा बनाए गए मानव श्रृंखला के सुंदर तस्वीर को अपने ट्वीटर एकाउंट के माध्यम से ट्वीट किया है। अपने ट्वीट में श्री चैहान ने लिखा है कि छत्तीसगढ़ की भेजा मैदानी ग्राम पंचायत में एक सुंदर तस्वीर सामने आई है, जिसे मैं आप सभी को साझा कर रहा हूँ। यहाँ 282 श्रमिक भाई-बहनों ने मिलकर मानव श्रृंखला बनाई और ’विकसित भारत जी राम जी’ का समर्थन किया। यह योजना गरीबी मुक्त, रोजगार मुक्त, स्वयंपूर्ण और स्वालंबी गांव का संकल्प है। इसको लेकर देश प्रसन्नता से भरा है और श्रमिक भाई बहन उत्साहित है।
उल्लेखनीय है कि गुरूर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत भेजा मैदानी नया तालाब के गहरीकरण कार्य के दौरान मानव श्रृंखला बनाकर ग्रामीणों एवं मजदूरों को केन्द्र सरकार के ’वीबी जी राम जी’ योजना के महत्व एवं उद्देश्यों के संबंध में जानकारी दी गई। इस योजना के नवीन प्रावधानों एवं उद्देश्यों के संबंध में जानकारी देते हुए जनपद पंचायत गुरूर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री उमेश रात्रे ने बताया कि इस योजना के तहत अब विकसित भारत रोजगार और आजीविका के लिए गांरटी मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत 125 दिन का रोजगार एवं 07 दिवस का अनिवार्य रूप से मजदूरी भुगतान किया जाएगा। इसके अलावा वर्षा ऋतु में खेती-किसानी के समय कृषक हित में 02 माह कार्य बंद रखे जाने का प्रावधान भी किया गया है। इसके तहत कार्य के 04 प्रमुख श्रेणियों के अंतर्गत पहला जल सुरक्षा और संरक्षण कार्य, दूसरा ग्रामीण अधोसंरचना से जुड़े कार्य, तीसरा आजीविका संवर्धन के कार्य, चैथा जलवायु परिवर्तन व प्रतिकूल मौसम से निपटने वाले कार्य को शामिल किया गया है। इसके तहत मापदण्डों के अनुरूप ए, बी, सी, केटेगरी में ग्राम पंचायतों का वर्गीकरण, प्राकृतिक आपदाओं अथवा असाधारण स्थिति हेतु कार्ययोजना तथा ग्राम पंचायतों को 2047 तक विकसित ग्राम पंचायत निर्माण की परिकल्पना की गई है। इसके अंतर्गत अकुशल श्रमिकों को प्रशिक्षित कर आजीविका से जोड़ते हुए कौशल विकास में वृद्धि का प्रावधान किया गया है। इसके अंतर्गत विकसित ग्राम पंचायत प्लान के सभी कार्यों को विकसित भारत नेशनल रूरल इन्फ्रास्ट्रक्चर स्टेक में एकीकरण किया जाएगा। इसके साथ ही पारदर्शिता एवं जवाबदेही सुनिश्चित करने हेतु बायोमीट्रिक प्रमाणीकरण, स्थानिक प्रौद्योगिकी आधारित (स्पैटियल टेक्नालॉजी) आयोजना, मोबाइल एवं डैशबोर्ड आधारित निगरानी तथा साप्ताहिक सार्वजनिक प्रकटीकरण प्रणालियों के माध्यम से प्रावधान किए जाएंगे। इसके अलावा सामाजिक अंकेक्षण तंत्र को और अधिक सुदृढ़ किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत भेजा मैदानी में ’वीबी जी राम जी’ योजना के अंतर्गत चल रहे तालाब गहरीकरण के कार्य में कुल 282 मजदूरों को रोजगार प्राप्त हो रहा है। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी संबंधित तकनीकी सहायक और ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक उपस्थित थे।




.jpg)








Leave A Comment