हाइवा की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार की मौत, एक अन्य घायल
- घटना के बाद करीब 11 कि.मी.तक मोटरसाइकिल घसीटता रही हाइवा
-चंदखुरी फार्म मुख्य मार्ग की घटना, मृतक टेकारी ग्राम का निवासी
रायपुर। चंदखुरी फार्म मुख्य मार्ग पर हाइवा की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार टेकारी (कुंडा) निवासी अनिकेत उर्फ मंगल पटेल की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना में टेकारी का ही एक अन्य युवक तोरन साहू घायल हो गया है।
घटना में बाल - बाल बचे मृतक के साथी तोरन साहू द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार घटना गुरुवार- शुक्रवार की दरम्यानी रात की है। दोनों युवक रात टेकारी से मंदिरहसौद की ओर जा रहे थे। तभी सामने से अनियंत्रित गति से आ रहे एक हाइवा ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। जिससे अनिकेत की मौके पर ही मौत हो गई। घटना घटित करने के बाद भी हाइवा चालक रुका नहीं वरन् हाइवा में फंसी हुई मोटरसाइकिल को लगभग 11 किलोमीटर तक घसीटता रहा और मृतक अनिकेत पटेल के ही ग्राम टेकारी तक पहुंच गया। उसी दौरान सडक़ पर बने स्पीड ब्रेकर में उछलने से मोटरसाइकिल हाइवा से अलग हो गई। उसके बाद हाइवा चालक वाहन को लेकर खम्हरिया - नारा की ओर भाग निकला ।














Leave A Comment