ब्रेकिंग न्यूज़

 देश के वृद्ध समस्या नहीं समाधान हैं: संदीप अखिल

- महाराष्‍ट्र मंडल के सियान गुड़ी में राम रसायन का आयोजन, प्रखर वक्‍ता ने कहा- प्रभु श्रीराम ने वृद्ध जामवंत को बनाया था मंत्री
 रायपुर। महाराष्ट्र मंडल के प्रांगण में सियान गुड़ी का संचालन किया जा रहा है, जहां बुजुर्ग दिनभर आकर अपना समय व्यतीत कर सकते हैं। देश के वृद्ध समस्या नहीं, समाधान हैं। उनके पास बैठकर हम बड़ी से बड़ी समस्या का समाधान पा सकते हैं। यह संस्कार हमें हमारी सनातन परंपरा से मिला। है। तभी तो त्रेता युग में भगवान श्रीराम ने सबसे वृद्ध जामवंत को अपना मंत्री बनाया था। उक्ताशय के विचार देश के प्रसिद्ध पत्रकार, आध्यात्मिक चिंतक और प्रखर वक्ता संदीप अखिल ने 'राम रसायन' कार्यक्रम में व्यक्त किए।गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्‍या पर यह आयोजन मंडल के दिव्‍यांग बालिका विकास गृह- सियान गुड़ी में किया गया।
इस भक्तिमय आयोजन के मुख्‍य अतिथि 90 वर्षीय लेफ्टिनेंट कर्नल गोविंद राव घाटगे और उनकी पत्नी भारती घाटगे थे। संदीप अखिल ने कहा कि घाटगे ने देश की सेवा के साथ समाजसेवा में अपना जीवन लगा दिया। वहीं आज सियान गुड़ी को उन्‍होंने दान स्‍वरूप ई-रिक्शा दिया। हमें उनके पास बैठना चाहिए, हमारी सारी समस्याओं का समाधान उनके पास मिलेगा।
संदीप ने आगे कहा कि ‘राम रसायन’ को राम नाम का रस भी कहा जाता है। रामायण के जटायु, अरुण देव के पुत्र और राजा दशरथ के मित्र थे। उन्होंने माता सीता को बचाने के लिए रावण के साथ युद्ध किया। युद्ध में घायल होने के बाद मरणासन्‍न जटायु  प्रभु श्रीराम की प्रतीक्षा करते रहे। श्रीराम की गोद में उन्होंने अपने प्राण त्‍यागे। प्रभु ने उनका अंतिम संस्कार पुत्र की भांति किया। 
समाज में बढ़ रहा है रावणत्‍व
प्रखर वक्‍ता ने कहा कि आज हमारे आसपास दशहरे में रावण के पुतले का आकार बढ़ रहा है, कहीं 50-60 फीट तो, कहीं 100- 110 फीट। दरअसल रावण पुतले का आकार नहीं, बल्कि हमारे समाज में रावणत्‍व बढ़ रहा है। लोग राष्‍ट्रीय पर्व को अवकाश की तरह एंजॉय कर रहे हैं। मॉल में इस दिन जबर्दस्‍त भीड़ रहती है। नई फिल्‍में भी स्‍वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस को दिमाग में रखकर रिलीज की जा रहीं हैं, ताकि लंबे वीक एंड का ज्यादा फायदा मिले। 
उन्‍होंने कहा कि अब देश का स्वभाव बदल रहा है। पिछले कुछ वर्षों तक लोग नया साल मनाने के लिए गोवा और कश्मीर जाते थे, लेकिन आज वृंदावन, अयोध्या और मथुरा में जाने लगे हैं। आज की जनरेशन जिसे हम जेन-जी कहते है, उनका ध्यान आध्यात्म की ओऱ बढ़ रहा है। 
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अजय मधुकर काले, उपाध्‍यक्ष गीता श्‍याम दलाल, सचिव चेतन गोविंद दंडवते, मुख्य समन्वयक और सियान गुड़ी के प्रभारी श्याम सुंदर खंगन, स्‍कूल प्रभारी परितोष डोनगांवकर, भवन प्रभारी निरंजन पंडित, महिला प्रमुख विशाखा तोपखानेवाले, आध्‍यात्मिक समिति प्रभारी आस्‍था काले, शंकरनगर बाल वाचनालय प्रभारी रेणुका पुराणिक, बृहन्‍महाराष्‍ट्र मंडल के छत्‍तीसगढ़ प्रभारी सुबोध टोले सहित कार्यकारिणी सदस्य, विभिन्न समितियों के पदाधिकारी और सभासद उपस्थित थे।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english