रजत जयंती का उजियारा: छत्तीसगढ़ के 25 वर्ष पूर्ण होने पर दुर्ग, बालोद और बेमेतरा में सजेगा बिजली उत्सव का मंच
कार्यक्रम के माध्यम से घर-घर पहुंचेगी शासन की जनकल्याणकारी योजनाएं
बालोद/छत्तीसगढ़ राज्य के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा दुर्ग क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तीन जिलों दुर्ग, बालोद और बेमेतरा में भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 30 जनवरी से शुरू होकर 06 फरवरी 2026 तक चलेंगे, जिसमें संभागीय और वितरण केंद्र स्तर पर विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी और उपभोक्ताओं का सम्मान किया जाएगा। इन आयोजनों का मुख्य उद्देश्य बिजली विभाग की सेवाओं को जनता तक पहुंचाना है। जिसके अंतर्गत बीपीएल कनेक्शन, कृषक जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना, पीएम कुसुम योजना, केन्द्रीकृत विद्युत कॉल सेंटर, मोर बिजली एप और ऑनलाइन उपभोक्ता सेवाओं की प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के लिए मौके पर ही रजिस्ट्रेशन और सहायता हेतु ऑन-स्पॉट हेल्प डेस्क उपलब्ध होगा। डिजिटल जागरूकता अंतर्गत ऊर्जा विकास पर आधारित लघु फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। पीएम सूर्यघर योजना, बीपीएल कनेक्शनधारी, महिला उपभोक्ता, कृषि पंप और जन-मन योजना के लाभार्थियों को प्रमाण-पत्रों का वितरण किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि बालोद जिला में 30 जनवरी को वितरण केंद्र बालोद टाउन, पॉलीटेक्निक कॉलेज बालोद, दल्लीराजहरा टाउन, डौंडी लोहारा, गुरूर, 31 जनवरी को वितरण केंद्र दल्लीराजहरा ग्रामीण, पुरुर, सुरेगांव, 02 फरवरी को वितरण केंद्र देवरी, डौंडी, जेवरतला, झलमला, करहीभदर, 03 फरवरी को वितरण केंद्र भर्रीटोला, खपरी, पलारी, रेंगाडबरी एवं सेजस स्कूल बालोद में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह संभागीय स्तर पर 30 जनवरी को संचारण-संधारण संभाग बालोद में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड बिजली विभाग के मुख्य अभियंता श्री संजय खंडेलवाल ने समस्त नागरिकों और उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे उक्त आयोजनों में भाग लेकर शासन की योजनाओं का लाभ उठाएं और अपनी समस्याओं का त्वरित समाधान प्राप्त करें।

.jpeg)









.jpg)

Leave A Comment