भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र विधान परिषद के चुनाव में पांच सीटें जीतीं, सत्तारूढ महाविकास अघाडी को भी पांच सीटें मिलीं
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने कल हुए महाराष्ट्र विधान परिषद-एम.एल.सी. के चुनावों में पांच सीटें जीती हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-एनसीपी और शिवसेना ने एक-एक सीट जीती, जबकि कांग्रेस कुल 10 सीटों में से सिर्फ एक सीट जीत सकी। एम.एल.सी. की दस सीटों के लिए 11 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। भारतीय जनता पार्टी के सभी पांचों उम्मीदवार- प्रवीन दरेकर, राम शिंदे, श्रीकांत भारतीय, उमा खापरे और प्रसाद लाड चुनाव जीत गए। एन.सी.पी. के उम्मीदवार- राम राजे निम्बालकर और एकनाथ खड़से तथा शिवसेना के आमश्या पडवी और सचिन अहीर भी अपनी-अपनी सीटों से चुनाव जीत गए। कांग्रेस के दो उम्मीदवारों में से भाई जगताप चुनाव जीत गए, लेकिन चंद्रकांत हंडोरे चुनाव हार गए।









.jpg)
Leave A Comment