वांछित माओवादी ने आत्मसमर्पण किया
हजारीबाग (झारखंड)। झारखंड के हजारीबाग में सोमवार को 28 वर्षीय एक माओवादी ने आत्मसमर्पण कर दिया जो 15 मामलों में वांछित था। यह जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस ने बताया कि भाकपा (माओवादी) का स्वयंभू क्षेत्र कमांडर अनिल भुइयां उर्फ अनिल रिखियासन ने अपनी .303 राइफल और बड़ी मात्रा में कारतूस के साथ उपायुक्त नेंसी सहाय और पुलिस अधीक्षक मनोज रत्न चोथे के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि भुइयां भाकपा (माओवादी) के स्वयंभू जोनल कमांडर दुर्योधन महतो उर्फ मिथिलेश के दस्ते का एक प्रमुख सदस्य था और उसने लातेहार और हजारीबाग जिलों में कई अपराध किए थे। उन्होंने बताया कि उसे पुनर्वास के लिए तीन लाख रुपये दिए जाएंगे, जिसमें से 50 हजार रुपये का चेक उसे दे दिया गया है।









.jpg)
Leave A Comment