एनएमए कुतुब मीनार के इर्द-गिर्द सूर्य की गति का खगोल भौतिकी अध्ययन कराएगा
नयी दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मंगलवार को राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण (एनएमए) विज्ञान एवें प्रौद्योगिकी मंत्रालय की मदद से कुतुब मीनार के इर्द-गिर्द सूर्य की गति का खगोल भौतिकी विश्लेषण करेगा। संस्कृति मंत्रालय ने यह जानकारी दी। संस्कृति मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि अध्ययन यह निर्धारित करेगा कि क्या कुतुब मीनार एक निश्चित कोण पर झुकी हुई है, क्या इसका कोई खगोलीय महत्व है, और 21 जून को दोपहर में मीनार की छाया बनती है या नहीं। इस अध्ययन के लिए राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण के अनुरोध पर वरिष्ठ वैज्ञानिकों की एक टीम बनायी गयी है, जिसमें राष्ट्रीय ताराभौतिकी संस्थान के वैज्ञानिक संचार प्रमुख डॉ. नेरूज मोहन रामानुजम, आर्यभट्ट पर्यवेक्षण विज्ञान अनुसंधान संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. वीरेंद्र यादव तथा सर्वे ऑफ इंडिया के राजीव ध्यानी शामिल हैं। बयान के अनुसार टीम अध्ययन करेगी और एनएमए अध्यक्ष तरूण विजय को रिपोर्ट सौंपेगी। यह टीम साढ़े 11 बजे से हर दस मिनट पर करीब डेढ बजे तक छाया की लंबाई मापने का प्रयास करेगी। इस अध्ययन से पहले वहां विष्णु गरुड़ ध्वज (लौह स्तंभ) के पास एक योग कार्यक्रम होगा।









.jpg)
Leave A Comment