सड़क हादसे में महाराष्ट्र के एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत
जयपुर. राजस्थान के बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना थाना क्षेत्र में सोमवार शाम एक ट्रक की चपेट में आने से कार में सवार महाराष्ट्र के एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। धोरीमन्ना के थाना प्रभारी सुखराम विश्नोई ने बताया कि बूरते की बेरी के पास हुए हादसे में तीन बच्चों सहित परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान धनराज (45), स्वरांजलि (पांच), प्रशांत (पांच), भाग्य लक्ष्मी (एक), गायत्री (26) के रूप में हुई है। वहीं एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। उन्होंने बताया कि कार सवार सभी छह लोग महाराष्ट्र के भलगांव के निवासी थे और जैसलमेर की तरफ जा रहे थे। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिये धोरीमन्ना अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है और घायल को उपचार के लिये सांचौर रेफर किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।










Leave A Comment