दिल्ली-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार और ट्रक की टक्कर, छह लोगों की मौत
मुजफ्फरनगर (उप्र). उत्तर प्रदेश में दिल्ली-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामपुर तिराहे पर मंगलवार सुबह एक कार और ट्रक के बीच टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक कार ने ट्रक में पीछे से टक्कर मारी और हादसा संभवत: तेज गति के कारण हुआ ।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (सदर) विनय गौतम ने बताया कि कार में सवार लोग हरिद्वार जा रहे थे। पुलिस के मुताबिक, मृत व्यक्तियों की पहचान दिल्ली के कुणाल (23), शिवम त्यागी (22), पारस शर्मा (18) , धीरज (22), विशाल (20) और मेरठ के अमन (22) के रूप में हुई है। गौतम ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गयी है। उन्होंने कहा कि हादसे के बाद पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है जबकि उसका चालक फरार हो गया।
गौतम ने घटना के बारे में विस्तार से बताया, " कार में सवार लोग दर्शनीय स्थलों की यात्रा के लिए हरिद्वार जा रहे थे। सभी युवा थे। यह दुर्घटना तेज गति से वाहन चलाने का मामला हो सकता हैं और यह भी संभव है कि कार चला रहे व्यक्ति को झपकी आ गयी और इसी वजह से कार पीछे से पंजाब नंबर वाले ट्रक में घुस गयी ।" उन्होंने बताया, "हादसा सुबह करीब चार बजे हुआ और दुर्घटना इतनी भीषण थी कि पूरी कार ट्रक के नीचे फंस गई। पुलिस ने स्थानीय निवासियों और क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला । कार में सवार सभी लोग मृत पाए गए, फिर भी उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।" उधर, एक प्रत्यक्षदर्शी योगेश कुमार ने भी बताया कि सुबह करीब चार बजे यह हादसा हुआ और कार में सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी।










Leave A Comment