देश में 43 हजार 856 किलोमीटर की राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएं निर्माणाधीन: गडकरी
नयी दिल्ली ।केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को कहा कि देश में कुल 43 हजार 856 किलोमीटर की राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं। उन्होंने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।
गडकरी ने लोकसभा में कहा कि इन राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण 9, लाख 60,हजार 103 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से किया जा रहा है। मंत्री द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, 31 अक्टूबर तक देश में राष्ट्रीय राजमार्गों की कुल लंबाई लगभग 1 लाख 46 हजार 145 किलोमीटर है, जो 31 मार्च 2014 तक 91 हजार 287 किलोमीटर थी। उन्होंने बताया कि निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की कुल संख्या 1,609 है।








.jpg)

Leave A Comment