प्रधानमंत्री मोदी जनवरी में केरल का दौरा करेंगे, राजग के कार्यक्रम में भाग लेंगे
कोट्टयम (केरल)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केरल इकाई के प्रमुख के. सुरेंद्रन ने शनिवार को यहां कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जनवरी में केरल का दौरा करेंगे और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि मोदी के अलावा, गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा और पार्टी के अन्य नेता भी आगामी लोकसभा चुनाव से पहले आगामी महीनों में केरल में राजग के विभिन्न प्रचार अभियान कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। वह यहां भाजपा के नेतृत्व वाले राजग के राज्य नेतृत्व की बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पार्टी के नेता और कार्यकर्ता जनवरी में राज्यभर के सभी लोकसभा क्षेत्रों में पैदल मार्च निकालेंगे। सुरेंद्रन ने कहा, ‘‘केवल भाजपा के नेता ही नहीं, बल्कि राजग के सभी नेता प्रधानमंत्री के संदेश के साथ राज्यभर में ईसाई लोगों के घरों में जायेंगे।'' उन्होंने कहा कि वे इस अवसर का इस्तेमाल कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेतृत्व वाले वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) की कथित सांप्रदायिक तुष्टिकरण की नीति को उजागर करने के लिए करेंगे। सुरेंद्रन ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी ने जनवरी के पहले सप्ताह में केरल में राजग के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए सहमति दे दी है।'' राज्य में पिनराई विजयन के नेतृत्व वाली एलडीएफ सरकार की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि वह केंद्र की ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा' में सहयोग नहीं कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि वामपंथी सरकार इस बात पर अड़ी हुई है कि केंद्र के विकास कार्यक्रम इस राज्य के लोगों तक नहीं पहुंचें।








.jpg)

Leave A Comment