सुमन बेरी को प्रधानमंत्री आर्थिक सलाहकार परिषद के चेयरमैन का अतिरिक्त प्रभार
नयी दिल्ली। नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी को प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (ईएसी-पीएम) के चेयरमैन के रूप में अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। उन्हें यह जिम्मेदारी लगभग एक महीने पहले दी गयी। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बिबेक देबरॉय का स्थान लिया। देबरॉय का एक नवंबर को निधन हो गया था। प्रधानमंत्री के एक प्रमुख आर्थिक सलाहकार रहे देबरॉय को 31 अक्टूबर को एम्स में भर्ती कराया गया था। अधिकारी ने कहा, ‘‘लगभग एक महीने पहले बेरी को ईएसी-पीएम के चेयरमैन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।'' ईएसी-पीएम भारत सरकार, विशेषकर प्रधानमंत्री को आर्थिक और संबंधित मुद्दों पर सलाह देने के लिए गठित एक स्वतंत्र निकाय है। वर्तमान में, ईएसी-पीएम में संजीव सान्याल (सदस्य), शमिका रवि (सदस्य), राकेश मोहन (अंशकालिक सदस्य), साजिद चिनॉय (अंशकालिक सदस्य), नीलकंठ मिश्रा (अंशकालिक सदस्य), नीलेश शाह (अंशकालिक सदस्य), टी टी राम मोहन (अंशकालिक सदस्य) और पूनम गुप्ता (अंशकालिक सदस्य) शामिल हैं।










Leave A Comment