फेरी लगाने वालों को पीएम स्वनिधि योजना के तहत 31,422 करोड़ रूपये वितरित किए गए : सरकार
नयी दिल्ली । सरकार ने सोमवार को कहा कि केंद्रीय आवासन एवं शहरी शहरी कार्य मंत्रालय ने पीएम स्वनिधि योजना के तहत आठ दिसंबर तक फेरी लगाने वाले विक्रेताओं को 13,422 करोड़ रूपये के 94.31 लाख ऋण वितरित किए गए। आवासन एवं शहरी शहरी कार्य राज्यमंत्री तोखन सिंह ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में राज्यसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन 94.31 लाख ऋणों में फेरी लगाने वाले लाभार्थियों ने 40.36 लाख ऋण चुका दिये हैं। नरेन्द्र मोदी सरकार ने 2020 में कोविड महामारी के दौरान शहरों में फेरी लगाने वाले लोगों को 50 हजार रूपये तक का गिरवी रहित ऋण देने की योजना शुरू की थी। मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री सड़कों पर फेरी लगाने वाले विक्रेता आत्मनिर्भर निधि (स्वनिधि) योजना के तहत ऋण वितरित करने वाली किसी एजेंसी या कंपनियों में से किसी के विरुद्ध धोखाधड़ी का कोई आरोप नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि 8 दिसंबर 2024 तक पीएम स्वनिधि योजना के तहत 13,422.16 करोड़ रूपये के 94.13 लाख ऋण वितरित किए गये। उन्होंने कहा कि इनमें से 40.36 लाख ऋणों को चुका दिया गया है।

.jpg)








Leave A Comment