गुजरात से वाटर एंबुलेंस महाकुम्भ नगर लेकर आया एनडीआरएफ
महाकुम्भ . महाकुम्भ में स्नान के दौरान किसी अनहोनी से श्रद्धालुओं को बचाने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) गुजरात से एक ‘वाटर एंबुलेंस' लेकर मंगलवार को महाकुम्भ नगर पहुंच गया। एनडीआरएफ के उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) मनोज शर्मा ने बताया कि यह ‘वाटर एंबुलेंस' मेले के दौरान जल में भ्रमणशील रहेगा और किसी तरह की अनहोनी की स्थिति में श्रद्धालुओं का मौके पर ही इलाज शुरू किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि इस ‘वाटर एंबुलेंस' को गुजरात से यहां लाया गया है और इसे चलता फिरता एक अस्पताल मान सकते हैं। उन्होंने बताया कि मेला संपन्न होने के बाद इसे एनडीआरएफ के वाराणसी केंद्र भेज दिया जाएगा। शर्मा ने बताया कि इस ‘वाटर एंबुलेंस' में ऑक्सीजन सिलेंडर, इमरजेंसी दवाइयां आदि मौजूद हैं और इसमें एमबीबीएस डाक्टरों को तैनात किया जाएगा। शर्मा ने बताया कि इस एंबुलेंस को गुजरात से ट्रक पर लादकर लाया गया है।










Leave A Comment