सोशल मीडिया पर छाया रहा ‘एकता का महाकुंभ' हैशटैग
महाकुंभ नगर.। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 को सोमवार को “एकता का महाकुंभ” करार दिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर ‘एकता का महाकुंभ' हैशटैग तेजी से लोकप्रिय होने लगा और बड़ी संख्या में उपयोगकर्ताओं ने इसके तहत पोस्ट किए। सोमवार को महाकुंभ के पहले स्नान पर्व पौष पूर्णिमा के अवसर पर सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' और इंस्टाग्राम पर ‘एकता का महाकुंभ' हैशटैग छाया रहा। उपयोगकर्ता सुबह से ही इस हैशटैग के तहत इस भव्य आयोजन के आध्यात्मिक और सांस्कृति महत्व को बयां करने वाले पोस्ट साझा करने लगे। उन्होंने बड़े पैमाने पर तस्वीरें और वीडियो भी पोस्ट किए। ‘एक्स' और इंस्टाग्राम पर महाकुंभ को लेकर कई हैशटैग के तहत फोटो, वीडियो और लिखित सामग्री साझा की गई, लेकिन इस दौरान ‘एकता का महाकुंभ' हैशटैग सबसे ज्यादा लोकप्रिय रहा। दोपहर 3.30 बजे तक 70 हजार से अधिक उपयोगकर्ताओं ने इस हैशटैग के तहत महाकुंभ में भारी भीड़, संगम स्नान और सनातन आस्था को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। प्रतिक्रिया देने वालों में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल थे। अमेठी की पूर्व लोकसभा सांसद और वरिष्ठ भाजपा नेता स्मृति ईरानी, गोरखपुर के सांसद रवि किशन, उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री सूर्य प्रताप शाही और संदीप सिंह समेत कई प्रमुख हस्तियों और संस्थाओं ने भी अपने पोस्ट में इस हैशटैग का इस्तेमाल किया।










Leave A Comment