घर में आग लगने से 10 कुत्तों की मौत
जबलपुर. मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में सुनसान पड़े एक घर में आग लगने से कम से कम दस कुत्तों की जलकर मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि घटना रविवार शाम संजीवनी नगर इलाके में हुई।
संजीवनी नगर थाने के सहायक उपनिरीक्षक राजेंद्र पटेल ने कहा कि आग में दस कुत्तों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य को बचा लिया गया। उन्होंने बताया कि आग जब लगी, तो घर में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था।
संजीवनी नगर थाना प्रभारी बीडी द्विवेदी ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है।










Leave A Comment