एक्टर सैफ अली खान पर हमला
मुंबई। एक्टर सैफ अली खान पर गुरुवार तड़के करीब 2:30 बजे के आस-पास एक चोर ने घर में घुसकर चाकू से अटैक किया। वारदात में सैफ घायल हो गए जिसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी के मुताबिक, सैफ की सर्जरी हो गई है। अब वे खतरे से बाहर हैं। मुंबई पुलिस का कहना है कि सैफ अली खान पर हमला करने वाला व्यक्ति उनके ही हाउसहेल्प से मिला हुआ था।
डॉक्टर ने दिया अपडेट
लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने बताया कि सैफ अली खान को आईसीयू में शिफ्ट किया गया है। वह आईसीयू में डॉक्टर्स की निगरानी में रहेंगे।
अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा मिले- मनोज तिवारी
मनोज तिवारी ने सैफ अली खान पर हुए हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, यह घटना बेहद दुखद और चौंकाने वाली है। यह भयावह है कि सैफ अली खान को उनके ही घर में चाकू मार दिया गया। सबसे पहले मैं ईश्वर से सैफ की सुरक्षा और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। यह खबर सुनकर मैं बहुत व्यथित हूं।










Leave A Comment