विवेकानंद के बाद मोदी भारत की संस्कृति को विश्व मंच पर नयी पहचान दिलाने वाले पहले नेता: वैष्णव
नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वामी विवेकानंद के बाद भारत की संस्कृति और विरासत को विश्व मंच पर नयी पहचान दिलाने वाले पहले नेता हैं। सूचना एवं प्रसारण मंत्री वैष्णव ने यह टिप्पणी तब की जब उन्होंने और संस्कृति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने मीडिया और मनोरंजन उद्योग के लिए ई-मार्केटप्लेस ‘वेव्स बाजार' की शुरुआत की। यह कंटेंट निर्माताओं को बाजार से जोड़ने, सहयोग करने और विकास करने के लिए एक मंच प्रदान करता है। ई-मार्केटप्लेस की शुरुआत ऐसे समय में की गई है जब भारत इस साल पहली बार ‘वर्ल्ड ऑडियो वीडियो एंड इंटरटेनमेंट समिट' (वेव्स) की मेजबानी करने जा रहा है। वैष्णव ने कहा कि आर्थिक मामलों के लिए दावोस जिस तरह का मंच है, प्रधानमंत्री मोदी ने रचनात्मक अर्थव्यवस्था के लिए उसी तरह ‘वेव्स' की शुरुआत की है। वैष्णव ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के बाद मोदी पहले ऐसे नेता हैं जिन्होंने भारत की संस्कृति और विरासत को विश्व मंच पर नयी पहचान दिलाई है। उन्होंने कहा, ‘‘विवेकानंद के बाद पहली बार भारत से ऐसा नेतृत्व उभरा जो अपनी संस्कृति पर गर्व करता है और इसे विश्व मंच पर पेश कर रहा है।'' इससे पहले, वैष्णव और शेखावत ने ‘वेव्स बाजार' की शुरुआत की। दोनों मंत्रियों ने ‘वेव्स सीआईसी-वाह उस्ताद चैलेंज' का भी आरंभ किया, जो शास्त्रीय और अर्द्ध-शास्त्रीय संगीत में भारत की सबसे असाधारण गायन प्रतिभाओं की खोज और प्रचार के लिए समर्पित है। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली घराने द्वारा संस्कृति मंत्रालय और दूरदर्शन के सहयोग से आयोजित वाह उस्ताद प्रतियोगिता शास्त्रीय रूप से प्रशिक्षित गायकों को अपना कौशल दिखाने के लिए एक प्रतिष्ठित मंच प्रदान करती है। शेखावत ने कहा, ‘‘सांस्कृतिक विरासत भारत की सबसे बड़ी संपत्ति है। वेव्स इस क्षमता को विश्व मंच पर ले जाने के लिए एक मंच होगा और सभी उभरते कलाकारों के लिए अपने कौशल का प्रदर्शन करने का एक अवसर होगा।''

.jpg)








Leave A Comment