स्टार्टअप्स के लिए 10 हजार करोड़ का फंड, किसानों को 5 लाख का KCC लोन, जानें 10 बड़े ऐलान
नई दिल्ली। आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में Budget 2025 पेश किया, जिसमें शिक्षा, रोजगार, स्टार्टअप्स, कृषि और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में बड़े ऐलान किए गए। ये बजट न केवल देश की अर्थव्यवस्था को नई रफ्तार देने वाला है, बल्कि आम लोगों की जिंदगी में बड़ा बदलाव लाने का वादा करता है। IITs का विस्तार, किसानों को सस्ता लोन, फुटवियर और लेदर इंडस्ट्री में लाखों नौकरियां और हर जिले में कैंसर सेंटर जैसी घोषणाएं इस बजट की खास बातें हैं। आइए जानते हैं इस बजट की कुछ अहम बातें।
IITs और नेशनल स्किलिंग सेंटर से पढ़ाई और रोजगार को नई उड़ान
देश में 5 नेशनल स्किलिंग सेंटर बनाए जाएंगे, जहां युवाओं को ग्लोबल स्तर की ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके अलावा 2014 के बाद शुरू हुए 5 बड़े IITs में नई फैसिलिटी जोड़ी जाएंगी, जिससे 6,500 और छात्रों को पढ़ाई का मौका मिलेगा। IIT पटना का भी विस्तार किया जाएगा। डिजिटल कनेक्टिविटी के लिए सभी सेकेंडरी स्कूलों और स्वास्थ्य केंद्रों (PHCs) को ब्रॉडबैंड कनेक्शन से जोड़ा जाएगा।
बिहार को मिला बड़ा तोहफा: फूड टेक्नोलॉजी संस्थान
बिहार में फूड टेक्नोलॉजी, एंटरप्रेन्योरशिप और मैनेजमेंट के लिए एक राष्ट्रीय संस्थान स्थापित होगा। इससे स्टार्टअप्स और स्थानीय उद्यमियों को बढ़ावा मिलेगा और राज्य में रोजगार के नए अवसर बनेंगे।
भारत बनेगा खिलौनों का ग्लोबल हब
अब भारत खिलौनों के निर्माण में पूरी दुनिया में अपनी पहचान बनाएगा। इसके लिए क्लस्टर डेवलपमेंट, मैन्युफैक्चरिंग हब और स्किल डेवलपमेंट पर काम किया जाएगा ताकि भारतीय खिलौने ग्लोबल बाजार में छा जाएं।
किसानों को बड़ा फायदा: KCC की सीमा बढ़ी
किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) की लोन सीमा को 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया गया है। इससे 77 मिलियन किसानों, मछुआरों और डेयरी किसानों को आसान और सस्ता कर्ज मिलेगा, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
ऊर्जा क्षेत्र में बड़ा लक्ष्य: 100 गीगावाट न्यूक्लियर एनर्जी
सरकार ने 2047 तक 100 गीगावाट न्यूक्लियर एनर्जी विकसित करने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए निजी कंपनियों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए कानूनी बदलाव किए जाएंगे।
उड़ान योजना का विस्तार: अब 120 नए डेस्टिनेशन जुड़ेंगे
उड़ान योजना के तहत 120 नए डेस्टिनेशन जोड़े जाएंगे, खासतौर पर पहाड़ी और उत्तर-पूर्वी क्षेत्रों में। इस योजना से अब तक 1.5 करोड़ लोग सस्ते और तेज हवाई सफर का लाभ उठा चुके हैं। अब इसका दायरा और बढ़ेगा।
हर जिले में डे-केयर कैंसर सेंटर
अगले तीन सालों में हर जिले के अस्पताल में डे-केयर कैंसर सेंटर स्थापित किए जाएंगे, जिससे कैंसर के मरीजों को समय पर इलाज मिल सकेगा और उनका सफर आसान होगा।
जल जीवन मिशन का विस्तार और नई योजनाएं
सरकार ने जल जीवन मिशन को 2028 तक बढ़ाने का ऐलान किया है। इसके लिए बड़े स्तर पर फंडिंग की जाएगी ताकि हर घर तक साफ पानी पहुंच सके।
फुटवियर और लेदर सेक्टर में 22 लाख रोजगार
फोकस प्रोडक्ट स्कीम के तहत फुटवियर और लेदर इंडस्ट्री में 22 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। इसके साथ ही 4 लाख करोड़ रुपये का उत्पादन और 1.1 लाख करोड़ रुपये का निर्यात होगा।
स्टार्टअप्स को नई ताकत: 10,000 करोड़ का नया फंड
स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने 10,000 करोड़ रुपये का नया फंड आवंटित किया है। इससे नए बिजनेस आइडियाज को पंख मिलेंगे और उद्यमिता को रफ्तार मिलेगी।










Leave A Comment