ब्रेकिंग न्यूज़

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 11 फरवरी को ‘इन्वेस्ट कर्नाटक 2025’ का करेंगे उद्घाटन, 10 लाख करोड़ रुपये की निवेश की उम्मीद

 नई दिल्ली।  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 11 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट – इन्वेस्ट कर्नाटक 2025 का उद्घाटन करेंगे। यह आयोजन 11 से 14 फरवरी तक चलेगा। इसका उद्देश्य कर्नाटक में बड़े पैमाने पर निवेश और औद्योगिक विकास को बढ़ावा देना है। कर्नाटक के उद्योग मंत्री एम.बी. पाटिल ने बताया कि इस आयोजन के दौरान 10 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिलने की उम्मीद है जिसमें से कम से कम 70% निवेश को साकार करने का लक्ष्य रखा गया है।

इस सम्मेलन के दौरान विभिन्न उद्योगों के लिए नए औद्योगिक पार्कों की स्थापना की जाएगी। इनमें कोलार जिले के सिनिवासपुरा में एडवांस्ड फार्मा पार्क, विजयपुरा में सोलर सेल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट और फूड पार्क, चित्रदुर्ग में ड्रोन पार्क, जंगमणकोटे में डीप-टेक पार्क, हनुमंथपुर (दबासपेट के पास) में मेगा लॉजिस्टिक्स पार्क और चिक्कबल्लापुर व धारवाड़ में इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) क्लस्टर शामिल हैं। इसके अलावा, हुबली एयरपोर्ट के पास 200 एकड़ में एक स्टार्टअप पार्क विकसित किया जाएगा जहां 400 से अधिक स्टार्टअप को जगह मिलेगी और विजयपुरा के तिदागुंडी में 1,200 एकड़ में सोलर सेल मैन्युफैक्चरिंग और एग्रो-टेक पार्क स्थापित किया जाएगा।
इस आयोजन की शुरुआत कर्नाटक के राज्यपाल थावर चंद गहलोत करेंगे जबकि मुख्यमंत्री सिद्धारमैया 11 फरवरी को शाम 4 बजे उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता करेंगे। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी इस अवसर पर सिंगल विंडो सिस्टम की शुरुआत करेंगे जिससे निवेशकों को आवश्यक अनुमतियां और सुविधाएं एक ही प्लेटफॉर्म पर मिलेंगी। इस कार्यक्रम में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव, कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी, एचडी कुमारस्वामी, शोभा करंदलाजे और सोमन्ना जैसे कई केंद्रीय मंत्री भी शामिल होंगे। इसके अलावा, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समापन समारोह में भाग लेंगे।
इस आयोजन में 60 से अधिक स्टार्टअप और प्रमुख उद्योगपति अपने नए इनोवेशन और तकनीकों का प्रदर्शन करेंगे। इनमें ऑटोनॉमस सिस्टम, कार्बन नैनोट्यूब, मानव रहित हवाई वाहन (यूएवी) और अत्याधुनिक रोबोटिक्स जैसी तकनीकें शामिल हैं। इस कार्यक्रम में 19 देशों के निवेशक भाग लेंगे जिनके लिए 9 विशेष देश-विशिष्ट पवेलियन बनाए गए हैं। इस दौरान 10 से अधिक सत्रों में सस्टेनेबल इकोनॉमिक ग्रोथ, कर्नाटक की ग्लोबल सप्लाई चेन में भूमिका, नवीकरणीय ऊर्जा और हेल्थकेयर जैसे विषयों पर चर्चा होगी।
इस बार इन्वेस्ट कर्नाटक 2025 में विभिन्न श्रेणियों में उद्योगों, छोटे और मध्यम उद्यमों (एसएमई) और नवाचार करने वाले स्टार्टअप्स को सम्मानित किया जाएगा। 12 फरवरी को इन्वेस्ट कर्नाटक अवार्ड्स में 14 बेहतरीन उद्योगों को सम्मानित किया जाएगा। सनराइज सेक्टर अवार्ड्स को एयरोस्पेस और डिफेंस, इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी), बायोटेक और लाइफ साइंसेज में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली कंपनियों को दिया जाएगा।
13 फरवरी को एसएमई अवार्ड्स के तहत 35 छोटे और मध्यम उद्योगों (एसएमई) को नवाचार और रोजगार सृजन में योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा, सबसे बड़ा एकमुश्त निवेश और वैश्विक अनुसंधान और विकास (आरएंडडी) में अग्रणी कंपनियों को भी विशेष पुरस्कार दिए जाएंगे। वेंचराइज स्टार्टअप अवार्ड्स के तहत कुल ₹2.5 करोड़ के पुरस्कार दिए जाएंगे, जिसमें पहले स्थान को ₹41 लाख, दूसरे स्थान को ₹25 लाख और तीसरे स्थान को ₹16.5 लाख मिलेंगे।
कर्नाटक के उद्योग मंत्री एम.बी. पाटिल ने बताया कि इस बार इन्वेस्ट कर्नाटक 2025 का आयोजन अब तक का सबसे बड़ा निवेश सम्मेलन बनने जा रहा है, जिसमें निवेश, औद्योगिक विकास और नवाचार पर विशेष जोर दिया जाएगा।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english