महिला ने पति की हत्या के लिए प्रेमी और सहयोगी की मदद ली...!, तीनों गिरफ्तार
शाजापुर, मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले में एक महिला ने अपने प्रेमी और एक सहयोगी के साथ कथित तौर पर अपने पति की हत्या कर दी। यह जानकारी शुक्रवार को एक पुलिस अधिकारी ने दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना बुधवार को मोहन बड़ोदिया थाना क्षेत्र के फरत खेड़ी गांव में हुई।
पुलिस अधीक्षक यशल सिंह राजपूत ने संवाददाताओं को बताया, "आरोपी ममता ने अपने पति मुकेश मालवीय (38) की हत्या करने के इरादे से अपने घर का दरवाजा खुला छोड़ दिया, ताकि उसका प्रेमी आरोपी राहुल मालवीय और उसका दोस्त आरोपी सुनील मालवीय अंदर आ सकें। उन्होंने मुकेश का गला रेत दिया।" एसपी ने बताया, "हत्या करते समय आरोपी राहुल मालवीय की एक उंगली कट गई थी, जो घटनास्थल पर पड़ी हुई थी। साइबर सेल और एक मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर तीनों आरोपी ममता, राहुल और सुनील को उसी रात गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने अपना अपराध कबूल कर लिया है।










Leave A Comment