केंद्र राज्य जल मंत्रियों के दूसरे सम्मेलन का आयोजन उदयपुर में करेगा
नयी दिल्ली/ केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय देशभर के राज्य जल मंत्रियों के दूसरे सम्मेलन का आयोजन राजस्थान के उदयपुर में करेगा। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मंगलवार से शुरू हो रहे दो दिवसीय सम्मेलन का विषय ‘भारत-2047 - जल सुरक्षित राष्ट्र' है और इसका उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित और जल सुरक्षित भारत के दृष्टिकोण के अनुरूप देश के जल सुरक्षा एजेंडे को आगे बढ़ाना है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि जनवरी 2023 में भोपाल में आयोजित पहले सम्मेलन में रखी गई नींव पर आधारित यह कार्यक्रम ‘वाटर विजन-2047' को लागू करने के लिए ठोस उपायों पर ध्यान केंद्रित करेगा। भोपाल सम्मेलन में पांच प्रमुख क्षेत्रों (जल सुरक्षा, जल उपयोग दक्षता, शासन, जलवायु लचीलापन और जल गुणवत्ता) की पहचान की गई थी जिसके परिणामस्वरूप 22 कार्रवाई योग्य सिफारिशें सामने आईं, जिन्होंने तब से राज्य-स्तरीय जल प्रबंधन रणनीतियों का मार्गदर्शन किया है।










Leave A Comment