ब्रेकिंग न्यूज़

 प्रधानमंत्री मोदी 23-25 फरवरी तक मध्य प्रदेश, बिहार और असम का करेंगे दौरा

 नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 से 25 फरवरी 2025 तक मध्य प्रदेश, बिहार और असम का दौरा करेंगे। इस दौरान वे कई महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और आधारशिला रखेंगे। पीएम 23 फरवरी को मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में बागेश्वर धाम मेडिकल और साइंस रिसर्च इंस्टीट्यूट की आधारशिला रखेंगे। 200 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह अत्याधुनिक कैंसर अस्पताल होगा जहां गरीब मरीजों को मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी।

इसके बाद, वे भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 का उद्घाटन करेंगे। इस दो दिवसीय समिट का उद्देश्य मध्य प्रदेश को वैश्विक निवेश केंद्र के रूप में स्थापित करना है। इसमें फार्मा, लॉजिस्टिक्स, उद्योग, पर्यटन और एमएसएमई जैसे क्षेत्रों पर चर्चा होगी। इसके अलावा, इस समिट में “ऑटो शो”, “टेक्सटाइल और फैशन एक्सपो” और “वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट” विलेज जैसी प्रमुख प्रदर्शनियों का आयोजन भी किया जाएगा। इसमें 60 से अधिक देशों के प्रतिनिधि और 300 से अधिक उद्योग जगत के प्रमुख शामिल होंगे।
प्रधानमंत्री बिहार के भागलपुर में PM-KISAN की 19वीं किस्त करेंगे जारी
वहीं 24 फरवरी को प्रधानमंत्री बिहार के भागलपुर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) की 19वीं किस्त जारी करेंगे। इससे देशभर के 9.7 करोड़ किसानों को 21,500 करोड़ रुपये की सीधी आर्थिक सहायता मिलेगी। इसके अलावा, वे मोतिहारी में स्वदेशी पशु नस्लों के लिए ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ का उद्घाटन करेंगे जो पशुपालन में अत्याधुनिक इन-विट्रो फर्टिलाइजेशन (IVF) तकनीक को बढ़ावा देगा। प्रधानमंत्री बरौनी में एक बड़े डेयरी प्लांट का भी उद्घाटन करेंगे जिससे लगभग 3 लाख दूध उत्पादकों को लाभ मिलेगा।
इसके साथ ही, वे वॉरिसलीगंज-नवादा-तिलैया रेलवे लाइन दोहरीकरण और इस्माइलपुर-रफीगंज रोड ओवर ब्रिज को राष्ट्र को समर्पित करेंगे जिससे बिहार में रेलवे और सड़क कनेक्टिविटी को मजबूती मिलेगी। 24 फरवरी की शाम प्रधानमंत्री असम के गुवाहाटी में “झुमैर बिनंदिनी” (मेगा झुमैर) कार्यक्रम में शामिल होंगे।
इस भव्य सांस्कृतिक आयोजन में 8,000 कलाकार पारंपरिक झुमैर नृत्य प्रस्तुत करेंगे, जो असम की चाय जनजाति और आदिवासी समुदायों की सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है। यह आयोजन असम में चाय उद्योग के 200 वर्ष पूरे होने का भी उत्सव मनाएगा। अगले दिन, 25 फरवरी को प्रधानमंत्री गुवाहाटी में “एडवांटेज असम 2.0 इन्वेस्टमेंट और इन्फ्रास्ट्रक्चर समिट” का उद्घाटन करेंगे। इस समिट में असम के औद्योगिक विकास, वैश्विक व्यापार और एमएसएमई क्षेत्र पर चर्चा होगी। इसमें 14 थीम सेशन, 7 मंत्री स्तर की बैठकें और 240 से अधिक प्रदर्शकों की भागीदारी होगी।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english