नमस्ते योजना के तहत 66,961 सीवर, सेप्टिक टैंक कर्मियों को मान्यता दी गई: सरकार
नयी दिल्ली/ सरकार ने मंगलवार को संसद में बताया कि मशीनीकृत स्वच्छता पर राष्ट्रीय कार्य योजना (नमस्ते) के तहत लाभार्थी के रूप में 34 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के लगभग 66,961 सीवर और सेप्टिक टैंक श्रमिकों का चयन किया गया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि ओडिशा और तमिलनाडु, उपलब्ध आंकड़ों को केंद्रीय ‘नमस्ते' डाटाबेस में एकीकृत करने की प्रक्रिया में हैं। उन्होंने कहा, ‘‘34 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में 66,961 सीवर और सेप्टिक टैंक कर्मियों (एसएसडब्ल्यू) को मान्यता दी गई है। आपातकालीन प्रतिक्रिया स्वच्छता इकाइयों के लिए कुल 45,292 पीपीई किट और 354 सुरक्षा उपकरण किट की आपूर्ति की गई है।'' सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय के साथ मिलकर सफाई कर्मियों की सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करने के लिए जुलाई 2023 में यह योजना शुरू की थी।










Leave A Comment