सीएए के समर्थन में मुंबई, नागपुर और ठाणे में निकली रैलियां
मुंबई। नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में मुंबई के दादर रेलवे स्टेशन के बाहर सैकड़ों लोग एकत्रित हुए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए नारे लगाए. रैली का आयोजन ‘संविधान सम्मान मंच’ संस्था द्वारा किया गया था. संस्था ने लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से सीएए और प्रस्तावित एनआरसी का समर्थन करने की अपील की है. रैली में शामिल लोगों ने हाथ में तिरंगा और तख्तियां ली हुई थीं, जिन पर लिखा था- हमें एनआरसी चाहिए, हम सीएए का समर्थन करते हैं.
संविधान सम्मान मंच के सलाहकार उमेश गायकवाड़ ने कहा, हम यहां सीएए और एनआरसी का विरोध नहीं, बल्कि समर्थन करने आए हैं. हम आने वाले दिनों में मुंबई के हर रेलवे स्टेशन के बाहर ऐसी रैलियां निकालेंगे. इस दौरान रैली में शामिल लोगों को बाहर निकालो, बाहर निकालो, घुसपैठियों को बाहर निकालो के नारे लगाते देखा गया. साथ ही वे लोग सीएए तो झांकी है, एनआरसी अभी बाकी है के नारे भी लगाए.
तिरंगा लेकर सड़कों पर उतरे नागपुर में सीएए के समर्थन में विशाल रैली निकाली गई. लोग हजारों की संख्या में तिरंगा लेकर सड़कों पर उतरे और सीएए का समर्थन किया. यह रैली लोक अदालत मंच और अन्य संगठनों द्वारा आयोजन किया गया था. इसके अलावा ठाणे में भी सैकड़ों लोगों ने सीएए के समर्थन में चिंतामणि चौक से घंटाली मैदान तक जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया. जुलूस का नेतृत्व पूर्व भाजपा सांसद किरीट सोमैया और भाजपा के ठाणे प्रमुख संदीप लेले ने किया. प्रदर्शन का आयोजन राष्ट्रीय मतदाता मंच, विश्वास सामाजिक संस्था और अन्य गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा किया गया था.
Leave A Comment