महिलाओं को किस दिशा में पैर करके सोना माना गया है अच्छा..!
-पं. प्रकाश उपाध्याय
वास्तु में दिशाओं का बड़ा महत्व है. वास्तु में बताई गई 8 दिशाएं हमारी जीवन की दशा को बदल सकती है. यही वजह है कि हम घर निर्माण, पूजा स्थल, रसोई आदि में दिशा को लेकर बेहद सावधानी रखते हैं.
वास्तु के अनुसार महिलाओं को किस दिशा में पैर करके सोना चाहिए, ये भी बताया गया है. इसका पालन करने वालों के करियर में बाधाएं नहीं आती हैं, सुख-समृद्धि धन की कमी नहीं होती. स्वास्थ भी अच्छा रहता है. सोते समय किस दिशा की तरफ मुंह और किस तरफ पैर होना चाहिए. आइए जानें.
महिलाएं को किस दिशा में पैर रखकर सोना चाहिए ?
उत्तर-दक्षिण - महिलाओं को घर की लक्ष्मी कहा जाता है. वास्तु में कहा गया है कि सोते वक्त स्त्रियों के पैर उत्तर दिशा में और सिर दक्षिण दिशा में होना चाहिए. इससे जीवन सुखमय होता है, घर में लक्ष्मी जी का वास होता है. बरकत बनी रहती है. घर में सुख समृद्धि की कमी नहीं होती.
पूर्व-पश्चिम - वहीं अगर उत्तर-दक्षिण दिशा में बैड नहीं रख पा रहे हैं तो फिर पूर्व दिशा में सिर और पश्चिम दिशा में पैर करके सोना चाहिए. पूर्व दिशा से सूर्योदय होता है. इससे आपके जीवन में सकारात्मकता बनी रहती है. ज्ञान में वृद्धि होती है. स्वास्थ लाभ मिलता है.
किस दिशा में नहीं सोना चाहिए
कभी भी पूर्व या दक्षिण दिशा में पैर करके नहीं सोना चाहिए, अगर आप ऐसे सोते हैं तो आपको स्वास्थ्य संबंधी गंभीर बीमारियां हो सकती हैं और नकारात्मक विचार मन में घर करने लगते हैं. मंगल दोष उत्पन्न हो सकता है.
सोने का सही समय
शास्त्रों के अनुसार व्यक्ति को सूर्योदय से पूर्व उठ जाना चाहिए. सूरज निकलने के बाद देर तक न सोएं, इससे न सिर्फ सेहत पर बुरा असर पड़ता है बल्कि धन समृद्धि भी रुक जाती है. शाम के समय भी सोना शुभ नहीं माना जाता.
Leave A Comment