- Home
- देश
-
हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश) .भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की युवा शाखा भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) ने केंद्र सरकार की विकास संबंधी और कल्याणकारी योजनाओं को लेकर जागरूकता पैदा करने के लिए हमीरपुर जिले के सभी पांच विधानसभा क्षेत्रों में ‘नमो' चाय की दुकानें खोली हैं। एक प्रवक्ता ने मंगलवार को यह जानकारी दी। भाजयुमो ने यहां जारी एक बयान में कहा कि ‘‘वर्तमान भारत के निर्माता'' प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम पर ‘नमो' चाय की दुकान लोकसभा चुनाव से पहले हमीरपुर के गांधी चौक, नदौन के इंद्रपाल चौक, भोरंज के मुख्य बाजार, बड़सर बाजार और सुजानपुर बाजार में स्थापित की गई हैं। भाजयुमो की जिला इकाई के एक प्रवक्ता ने कहा कि इसका मकसद कमजोर वर्गों के कल्याण के लिए शुरू की गई विकास योजनाओं और पहलों को लेकर चाय के साथ ‘गप-शप' करना है। भाजयुमो की जिला इकाई के एक अन्य पदाधिकारी ने कहा कि ‘नमो' चाय की दुकानें 2024 के लोकसभा चुनावों में एक प्रमुख भूमिका निभाएंगी। उन्होंने कहा कि भाजपा की युवा शाखा इन दुकानों में कई गतिविधियों का आयोजन करेगी। भाजपा ने 2014 के आम चुनावों से पहले मतदाताओं तक पहुंचने के लिए ‘चाय पे चर्चा' कार्यक्रम शुरू किया था, जिसमें प्रधानमंत्री पद के तत्कालीन उम्मीदवार मोदी सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने पूरे देश में एक साथ सैकड़ों स्थानों पर लोगों के साथ चाय पीते हुए बैठकें की थीं, ताकि पार्टी का मत प्रतिशत बढ़ सके।
-
नयी दिल्ली. कांग्रेस नेतृत्व ने मंगलवार को अपनी बिहार इकाई के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की, जिसमें सहयोगी दलों के साथ सीट बंटवारे को लेकर सामंजस्य बैठाने पर जोर देने के साथ ही एक कार्य योजना के साथ आगे बढ़ने का फैसला किया गया। बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेता 29 दिसंबर को पार्टी की राष्ट्रीय गठबंधन समिति की बैठक में अपनी बात रखेंगे और उसके आधार पर यह समिति राष्ट्रीय जनता दल और जनता दल (यूनाइटेड) के साथ सीट बंटवारे को लेकर बातचीत करेगी। कांग्रेस मुख्यालय में हुई इस बैठक में बिहार में संगठन की स्थिति, चुनाव की तैयारियों और सीट बंटवारे को लेकर चर्चा हुई। बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, बिहार प्रभारी मोहन प्रकाश, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह और कई अन्य नेता मौजूद थे। बैठक के बाद खरगे ने ‘एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘लोकसभा चुनाव संबंधी तैयारियों को लेकर कांग्रेस की बिहार इकाई के नेताओं से चर्चा हुई। बिहार में महागठबंधन सरकार मज़बूती से बिहार के लोगों की आशा के अनुरूप काम कर रही है।'' उन्होंने कहा, ‘‘हम सामाजिक न्याय के प्रति प्रतिबद्ध हैं। बिहार की तरक़्क़ी, ख़ुशहाली और अमन-चैन के लिए कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता पूरी मेहनत से जन-जन तक जाने और बिहार के लोगों की आकांक्षाओं के अनुरूप खरा उतरने को तत्पर है।'' बैठक के बाद अखिलेश प्रसाद सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘पहले से स्पष्ट है कि कांग्रेस बिहार में गठबंधन में चुनाव लड़ेगी। एक कार्य योजना बनायी गई है, उसे विस्तृत रूप देकर आगे बढ़ेंगे।'' उन्होंने बताया कि 29 दिसंबर को गठबंधन समिति की बैठक में सीटों को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से अपनी बात रखी जाएगी। सिंह ने कहा, ‘‘खरगे और राहुल गांधी ने विस्तार से बात सुनी। उन्होंने कुछ बातें बताई, हम इस पर रूपरेखा तैयार करके आगे बढ़ेंगे।'' यह पूछे जाने पर कांग्रेस कितनी सीट पर चुनाव लड़ेगी, तो उन्होंने कहा, ‘‘पिछली बार हम राष्ट्रीय जनता दल और वाम दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़े थे। इस बार जनता दल (यू) भी है। एक दो सीट आगे-पीछे होने में कोई तकलीफ नहीं है। हम सामंजस्य बनाकर लड़ेंगे और भाजपा को हराएंगे।'' उन्होंने कहा कि जब गठबंधन होता है, तो रुख में लचीलापन दिखाना होता है। सिंह ने कहा, हम गठबंधन समिति के समक्ष अपनी बात रखेंगे और वह दूसरे दलों के साथ बातचीत करेगी।''
कांग्रेस ने गत 19 दिसंबर को पांच सदस्यीय राष्ट्रीय गठबंधन समिति का गठन किया था। यह समिति सीट बंटवारे को लेकर सहयोगी दलों के साथ बातचीत करेगी। इस समिति में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पार्टी के वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक, सलमान खुर्शीद और मोहन प्रकाश शामिल हैं। कांग्रेस 2019 के विधानसभा चुनाव में बिहार की नौ लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ी थी और उसे सिर्फ किशनगंज लोकसभा क्षेत्र में सफलता मिली थी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली बिहार की महागठबंधन की सरकार में कांग्रेस साझेदार है। महागठबंधन के सभी घटक राष्ट्रीय जनता दल, जनता दल (यूनाइटेड), कांग्रेस और वाम दल राष्ट्रीय स्तर पर बने विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया' का हिस्सा हैं। -
जम्मू. इस वर्ष अभी तक 93.50 लाख श्रद्धालु वैष्णो देवी मंदिर में देवी माता के दर्शन कर चुके हैं, जो एक दशक में सबसे अधिक संख्या है। मंदिर पदाधिकारियों के मुताबिक, सोमवार तक कुल 93.50 लाख लोगों ने जम्मू के रियासी जिले में त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित मंदिर के दर्शन किए, जिसके साथ ही 2013 में 93.24 लाख श्रद्धालुओं का रिकॉर्ड टूट गया। श्री माता वैष्णो देवी मंदिर बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंशुल गर्ग ने बताया, ''93.24 लाख श्रद्धालुओं से ज्यादा का नया रिकॉर्ड पिछले 10 वर्षों में सबसे अधिक है।'' वर्ष 2012 में सबसे अधिक 1,04,09,569 श्रद्धालुओं ने मंदिर में दर्शन किए थे। वहीं 2011 में 1,01,15,647 श्रद्धालु वैष्णो माता के दर्शन करने पहुंचे थे। गर्ग ने कहा कि प्रतिदिन 37 हजार से 44 हजार श्रद्धालु दर्शन के लिए यहां आ रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि साल के अंत तक यह आंकड़ा 50 हजार तक पहुंच जाएगा। उन्होंने कहा कि इस साल अनुमान है कि दर्शन के लिए आने वाले भक्तों की संख्या 95 लाख से अधिक हो जाएगी। मंदिर में तीर्थयात्रियों के लिए कई सुविधाएं बढ़ाई गई हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अक्टूबर में 'स्काईवॉक' और पुनर्निर्मित पार्वती भवन का उद्घाटन किया था। इसके अलावा कटरा स्थित तीर्थस्थल आधार शिविर में अब एक अत्याधुनिक कॉल सेंटर काम कर रहा है, जहां दुनिया भर से तीर्थयात्रियों के हर दिन लगभग 2,500 कॉल प्राप्त होती हैं। अक्टूबर में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भक्तों के लिए 'लाइव दर्शन' सुविधा भी शुरू की थी।
-
पालघर. महाराष्ट्र के पालघर जिले के वसई से फिरौती के लिए अगवा किये गये भाई-बहन का पुलिस ने शिकायत मिलने के दो घंटे के अंदर पता लगाकर उन्हें बचा लिया। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी और कहा कि अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया है। अधिकारी ने संवाददाताओं को बताया कि अपराध में शामिल दो लोगों को 23 और 24 दिसंबर की दरमियानी रात को प्राथमिकी दर्ज कराने के पांच घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया। जोन दो के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) पूर्णिमा चौगुले-शिंगे ने कहा, ‘‘23 दिसंबर की शाम को वसई के नायगांव से 17 वर्षीय एक लड़की और उसके आठ वर्षीय भाई का अपहरण कर लिया गया था। अपहरणकर्ताओं ने उनके (अपहृत भाई-बहन) पिता को फोन किया और 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी। उन्होंने धमकी दी कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं हुई, तो वे बम विस्फोट करके बच्चों को मार देंगे।'' दोनों अपहरणकर्ताओं के वसई के वाकीपाड़ा इलाके में होने का पता चलने पर उन्हें सोमवार देर रात करीब एक बजे पकड़ लिया गया। पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने शिकायत दर्ज कराने के दो घंटे के भीतर बच्चों का पता लगाया और उन्हें बचाया। अपहरणकर्ताओं को पांच घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया।'' एक स्थानीय अदालत ने दोनों आरोपियों को 29 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने अपहरण और आपराधिक साजिश के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर ली है और आगे की जांच जारी है।
-
नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जल्द ही ‘पुश-पुल' तकनीक वाली पहली अमृत भारत ट्रेन को अयोध्या से हरी झंडी दिखाएंगे। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को नयी दिल्ली स्टेशन पर इसके कोच और इंजन का निरीक्षण करने के बाद यह जानकारी दी। वैष्णव ने प्लेटफॉर्म पर करीब आधे घंटे का वक्त बिताया और ट्रेन के इंजन व कुछ डिब्बों का निरीक्षण किया। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ''प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बहुत जल्द अयोध्या से इसे हरी झंडी दिखाएंगे।
वैष्णव ने नयी ‘पुश-पुल' तकनीक की जानकारी दी, जो उनके मुताबिक ट्रेन के संचालन को अधिक सुरक्षित बनाती है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा और आराम के लिए कई नयी सुविधा शामिल की गई हैं। रेल मंत्री ने कहा कि ट्रेनों को चलाने में दुनिया भर में दो तरह की तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है पहली ‘‘वितरित बिजली प्रौद्योगिकी और दूसरी पुश-पुल तकनीक।'' वैष्णव ने कहा, '' वितरित बिजली प्रौद्योगिकी में हर दूसरे या तीसरे डिब्बे में एक मोटर होती है, जो ट्रेन के ऊपर लगे उपकरण के जरिए बिजली की आपूर्ति से चलती है। वंदे भारत ट्रेन वितरित बिजली प्रौद्योगिकी पर आधारित हैं।'' उन्होंने कहा, ''वहीं पुश-पुल तकनीक का मतलब है कि ट्रेन में दो इंजन होते हैं, एक आगे और दूसरा आखिर में। आगे वाला इंजन ट्रेन को खींचता है तो वहीं पीछे वाला इंजन ट्रेन को आगे की तरफ धकेलता है।'' वैष्णव ने कहा कि ट्रेन में ‘पुश-पुल' तकनीक को शामिल करने के लिए कई बदलाव किए गए हैं, जो गति को तेज करने और गति को कम करने में मदद करती हैं।
उन्होंने कहा, ''ट्रेन की गति को बेहतर तरीके से बढ़ाना और घटाना उन पुलों, मोड़ों और अन्य स्थानों पर समय बचाने में मदद करेगा, जहां ट्रेनों की गति कम होती है।'' उन्होंने कहा कि अगर अमृत भारत ट्रेन दिल्ली से कोलकाता के बीच चलती है तो दूरी तय करने में पारंपरिक ट्रेन की तुलना में लगभग दो घंटे कम समय लगेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद रेलवे चार से पांच महीने तक ट्रेन का सामान्य परिचालन करेगा और देखेगा कि कहीं कोई तकनीकी दिक्कत तो नहीं है। वैष्णव ने कहा, ''इसके बाद हर महीने इस मॉडल की 20 से 30 ट्रेन तैयार की जाएंगी। हमने वंदे भारत के साथ भी यही किया। हमने एक साल तक ट्रेन चलाई और फिर उत्पादकता बढ़ाते हुए इसमें सुधार किया।'' उन्होंने कहा कि बाद में चलाई जाने वाली ट्रेनों में सामान्य श्रेणी से लेकर वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी तक की व्यवस्था होगी।
-
गुरुग्राम। गुरुग्राम के सेक्टर 53 में ‘नकली पुलिसकर्मियों' का एक गिरोह उज्बेकिस्तान के एक नागरिक से 16,000 अमेरिकी डॉलर लेकर फरार हो गया। यह जानकारी पुलिस ने सोमवार को दी। पुलिस ने कहा कि उज्बेकिस्तान का मूल निवासी सोबिरॉय बोतिर अपने दो भाइयों के साथ आर्टेमिस अस्पताल में गुर्दा प्रतिरोपण कराने के लिए गुरुग्राम में है। बोतिर ने अपने होटल के प्रबंधक मोहित सहरावत के माध्यम से दर्ज करायी गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि यह घटना शनिवार रात करीब 9 बजे हुई, जब वह और उसके भाई एक मॉल से अपने होटल लौट रहे थे। उसने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि रास्ते में होटल से करीब 100 मीटर पहले उन्हें कार सवार कुछ लोगों ने रोक लिया। बोतिर ने अपनी शिकायत में कहा, "कार सवारों ने कहा कि वे पुलिसकर्मी हैं और उन्होंने अपना पहचानपत्र भी दिखाया और हमारे बैग की जांच कराने के लिए कहा।'' पुलिस ने बताया कि उनके पासपोर्ट की जांच करने के बाद, उनमें से एक व्यक्ति ने जांच के लिए बोतिर का बैग लिया और उसमें से 16,000 अमेरिकी डॉलर चुपचाप निकाल लिए और बाद में वे कार में बैठकर भाग गए। पुलिस ने कहा कि शिकायत के बाद, रविवार को सेक्टर 53 पुलिस थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 379 ए, 419 और 34 के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इलाके के सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
-
भोपाल. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सोमवार को 99वें अंतरराष्ट्रीय तानसेन समारोह में प्रदर्शन करने वाले लगभग 1,300 तबला वादकों ने ‘‘सबसे बड़े तबला समूह'' का खिताब हासिल करने के लिए ‘गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स' में अपना नाम दर्ज कराया। ‘गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स' का प्रमाणपत्र मुख्यमंत्री मोहन यादव को सौंपा गया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार इस उपलब्धि को मनाने और सभी संगीतकारों को सम्मानित करने के लिए 25 दिसंबर को ‘तबला दिवस' के रूप में मनाएगी। प्रमाण पत्र में लिखा गया, ‘‘भारत के ग्वालियर में 25 दिसंबर 2023 को 99वें अंतरराष्ट्रीय तानसेन समारोह के दौरान मध्य प्रदेश सरकार (भारत) के संस्कृति विभाग द्वारा सबसे बड़ा तबला समूह का दर्जा हासिल किया गया है।'' यादव ने कार्यक्रम में कहा, तबला वादकों ने इस आयोजन को ‘‘संगीत का कुंभ'' बना दिया।
राज्य के संस्कृति विभाग के प्रधान सचिव शिव शेखर शुक्ला ने कहा कि तबला वादकों की तीन पीढ़ियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया, जिनमें सबसे छोटा तबला वादक चार वर्ष का था। -
श्योपुर. मध्यप्रदेश के श्योपुर के कुनो राष्ट्रीय उद्यान में हाल ही में छोड़ा गया चीता राजस्थान के बारां जिले की सीमा में घुस गया, जिसके बाद उसे बेहोश कर वापस लाया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि मादा चीता, अग्नि को रविवार को पारोंड वन रेंज में वायु नामक एक अन्य चीते के साथ जंगल में छोड़ा गया था, यह रेंज कुनो राष्ट्रीय उद्यान के अहेरा पर्यटन क्षेत्र का हिस्सा है। कुनो वन प्रभाग के अधिकारी ने बताया, ‘‘अग्नि पड़ोसी राज्य राजस्थान के बारां जिले के जंगल में पहुंच गया। मादा चीता को सोमवार को बेहोश किया गया और कुनो राष्ट्रीय उद्यान वापस लाया गया। इसे एक बाड़े में स्थानांतरित किया जा रहा है।'' सितंबर 2022 में नामीबिया से आठ चीतों को यहां लाया गया था, जबकि इस साल फरवरी में 12 चीतों को दक्षिण अफ्रीका से लाया गया था। इस साल मार्च में चार शावकों का जन्म हुआ। इस साल मार्च से अब तक तीन शावकों समेत नौ चीतों की मौत हो चुकी है। बाकी 15 चीते अगस्त से ‘बोमास' (विशेष बाड़े) में हैं। अब तक चार चीतों को जंगल में छोड़ा जा चुका है, जिससे पर्यटक उनका दीदार कर सकते हैं।
- जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने सोमवार को कहा कि नयी प्रदेश सरकार के अंतर्गत काम और जिम्मेदारी से किसी तरह का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।चिकित्सा विभाग ने मुख्यमंत्री के सवाईमान सिंह चिकित्सालय (एसएमएस) के औचक निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये गये अस्पताल के तीन कर्मचारियों को निलंबित कर दिया।विभाग के निदेशक (अराजपत्रित) सुरेश नवल की ओर से जारी आदेश में अस्पताल के वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी मुकेश बाबू, आलम अली खान, नर्सिंग अधिकारी मुकेश कुमार को निलंबित कर दिया गया और निलंबन काल में उनका मुख्यालय कार्यालय संयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अजमेर जोन किया गया है।मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी चिकित्सक, अधिकारी एवं कार्मिक समयनिष्ठा के साथ अपना कार्य करें। देर से आने वाले एवं नदारद रहने वाले लोगों के विरूद्ध सख्त कदम उठाए जाएं।शर्मा सोमवार को एसएमएस अस्पताल के औचक निरीक्षण के उपरांत ओटीएस में अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सीय एवं प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।उन्होंने बताया कि अस्पताल में सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से नियमित एवं प्रभावी निगरानी की जाए और इस हेतु अस्पताल के एक अधिकारी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया जाए।उन्होंने कहा कि बारी-बारी से अस्पताल के कर्मचारियों की तैनाती ओपीडी, आईसीयू आदि सभी वार्ड में की जाये, ताकि कहीं भी स्टाफ की कमी नहीं हो। रात्रि में भी पर्याप्त स्टाफ की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। अस्पताल परिसर में प्रवेश एवं निकास की व्यवस्था को और अधिक सुगम बनाया जाए।शर्मा ने कहा कि एसएमएस प्रदेश का प्रतिष्ठित राजकीय अस्पताल है, यहां देश-प्रदेश से मरीज आते हैं, यहां आने वाले मरीजों एवं परिवारजनों की सुगमता हेतु व्यवस्थाएं दुरुस्त करना हमारी प्राथमिकता है।उन्होंने चिकित्सकों को निर्देशित करते हुए कहा कि तुरंत प्रभाव से अस्पताल परिसर में सफाई व्यवस्था बेहतर होनी चाहिए और इसके लिए जिम्मेदार लोगों की जवाबदेही सुनिश्चित की जाए। लापरवाही करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाये।उन्होंने कहा कि मरीजों को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं एवं समुचित देखभाल सुलभ होनी चाहिए। उन्हें एवं उनके परिजनों को स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण मिले, यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए। मरीजों के स्वास्थ्य-सुधार में वातावरण का भी अहम योगदान होता है।उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रशासन के अधिकारियों को इसमें विशेष रूचि लेकर अपने आवास के समान ही अस्पताल में स्वच्छता का ध्यान रखना चाहिए।इस दौरान एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य राजीव बगरहट्टा, एसएमएस अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अचल शर्मा समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
-
नई दिल्ली। जनजातीय कार्य मंत्रालय ने सोमवार को प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा-अभियान पर सूचना, शिक्षा और संचार अभियान की पहल की है। इस अभियान का उद्देश्य आदिवासी बहुल क्षेत्रों में विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों-पीवीटीजी में सरकारी योजनाओं की शतप्रतिशत पहुंच सुनिश्चित करना और जागरुकता बढाना है।
इस अभियान का उद्देश्य देशभर के दो सौ जिलों के 22 हजार पीवीटीजी आदिवासी निवास स्थानों तक कल्याणकारी सरकारी योजनाओं की पहुंच बनाना भी है। मंत्रालय ने बताया कि यह पहल प्रत्येक कमजोर जनजातीय समूहों के घरों तक पहुंचेगी। वे घर जो अब तक दूरी, सडक और डिजिटल संपर्क की कमी के कारण वंचित रहे हैं। इसके जरिये सरकार इस तरह के प्रत्येक घर के द्वार तक सुविधाएं प्रदान करेगी।मंत्रालय ने बताया कि अभियान अवधि के दौरान इन समूहों को आधार कार्ड, समुदाय प्रमाण पत्र और जन-धन खाते दिये जायेंगे, जो आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवश्यक है। इन कार्यक्रमों को आयोजित करने के लिए हाट बाजार, जन सेवा केन्द्र, ग्राम पंचायत, आंगनवाडी, वन-धन विकास केन्द्र और कृषि विकास केन्द्रों का इस्तेमाल किया जायेगा। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस वर्ष 15 नवम्बर को झारखण्ड के खूंटी जिले से जनजातीय गौरव दिवस पर प्रधानमंत्री जन मन योजना का शुभारंभ किया था। -
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने सोमवार को वर्चुअल माध्यम से मेडटेक मित्र की शुरूआत की। यह केंद्र सरकार की मेडटेक इनोवेटर्स और एडवांस हेल्थकेयर सॉल्यूशंस को सशक्त बनाने की रणनीतिक पहल है। उन्होंने कहा कि ये पहल भारतीय उद्योग के लिए गेमचेंजर साबित होगी और किफायती, गुणवत्ता वाले मेडटेक उपकरणों तथा डायग्नोस्टिक्स के स्वदेशी विकास की सुविधा प्रदान करेगी।
इस अवसर पर डॉ. मांडविया ने कहा कि चिकित्सा उपकरण क्षेत्र स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र का एक अभिन्न अंग है। उन्होंने कहा कि भारत 2047 तक देश में स्वास्थ्य परिदृश्य को बदलने की दृष्टि से समग्र दृष्टिकोण अपना रहा है। -
नई दिल्ली। भारतीय नौसेना अपने बेड़े में नवीनतम स्टील्थ गाइडेड मिसाइल विध्वंसक युद्धपोत-इंफाल को शामिल करेगी। इस अवसर पर मुंबई में आयोजित समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मुख्य अतिथि होंगे। बंदरगाह और समुद्र में व्यापक परीक्षण के बाद इस वर्ष अक्टूबर में स्वदेश निर्मित यह युद्धपोत भारतीय नौसेना को सौंपा गया था।
आईएनएस इंफाल विध्वंसक पहला युद्धपोत है जिसे पूर्वोत्तर के किसी शहर का नाम दिया गया है। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में मणिपुर के बलिदान और योगदान के प्रति यह एक सच्ची श्रद्धांजलि है। -
नयी दिल्ली. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद द्वारा पिछले सप्ताह पारित किए गए तीन नए आपराधिक न्याय विधेयकों को सोमवार को स्वीकृति प्रदान कर दी। तीन नए कानून - भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य कानून औपनिवेशिक काल के तीन कानूनों- भारतीय दंड संहिता, दंड प्रक्रिया संहिता और 1872 के भारतीय साक्ष्य अधिनियम का स्थान लेंगे। एक आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, ‘‘कानून उस तारीख से लागू होंगे जब केंद्र सरकार आधिकारिक राजपत्र में अधिसूचना जारी करेगी और इस संहिता के अलग-अलग प्रावधानों के लिए अलग-अलग तारीखें तय की जा सकती हैं।'' संसद में तीनों विधेयकों पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि इन विधेयकों का जोर पूर्ववर्ती कानूनों की तरह दंड देने पर नहीं, बल्कि न्याय मुहैया कराने पर है। उन्होंने कहा कि इन कानूनों का उद्देश्य विभिन्न अपराधों और उनकी सजा को परिभाषित करके देश में आपराधिक न्याय प्रणाली में आमूल-चूल बदलाव लाना है। इनमें आतंकवाद की स्पष्ट परिभाषा दी गयी है, राजद्रोह को अपराध के रूप में खत्म कर दिया गया है और ‘‘राज्य के खिलाफ अपराध'' शीर्षक से एक नया खंड जोड़ा गया है। ये विधेयक सबसे पहले अगस्त में संसद के मॉनसून सत्र में पेश किए गए थे। गृह मामलों पर स्थायी समिति द्वारा कई सिफारिशें किए जाने के बाद सरकार ने विधेयकों को वापस लेने का फैसला किया और पिछले सप्ताह उनका नया संस्करण पेश किया था। शाह ने कहा था कि तीनों विधेयकों को व्यापक विचार-विमर्श के बाद तैयार किया गया है और उन्होंने इन्हें सदन में पेश किए जाने से पहले मसौदा विधेयक के प्रत्येक अल्पविराम और पूर्णविराम पर गौर किया है। भारतीय न्याय संहिता अलगाववाद के कृत्यों, सशस्त्र विद्रोह, विध्वंसक गतिविधियां, अलगाववादी गतिविधियां या संप्रभुता या एकता को खतरे में डालने जैसे अपराधों को देशद्रोह कानून के नए अवतार में सूचीबद्ध किया गया है। कानूनों के अनुसार, कोई भी व्यक्ति यदि शब्दों या संकेतों या दृश्य प्रतिनिधित्व या इलेक्ट्रॉनिक संचार या वित्तीय या अन्य माध्यम से जानबूझकर अलगाववाद या सशस्त्र विद्रोह या विध्वंसक गतिविधियां भड़काता या भड़काने की कोशिश करता है या अलगाववादी गतिविधियों की भावना या संप्रभुत्ता व एकता और भारत की अखंडता को खतरे में डालने के लिए उकसाता है, तो ऐसे कृत्य के लिए उम्रकैद की सजा हो सकती है या सात साल तक की सजा हो सकती है, साथ ही उस पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है। देशद्रोह से जुड़ी भारतीय दंड संहिता की धारा 124ए के अनुसार, अपराध में शामिल व्यक्ति को उम्रकैद की सजा या तीन साल की जेल की सजा का प्रावधान है। नए कानूनों के अनुसार, ‘राजद्रोह' के स्थान पर ‘देशद्रोह' शब्द लाया गया है। साथ ही पहली बार भारतीय न्याय संहिता में आतंकवाद शब्द की व्याख्या की गयी है। भारतीय दंड संहिता में इसे परिभाषित नहीं किया गया था। नए कानूनों के तहत जुर्माना लगाने के साथ ही किसी को घोषित अपराधी ठहराने की मजिस्ट्रेट की शक्तियां बढ़ा दी गयी हैं।
-
नयी दिल्ली. देश में रविवार तक कोरोना वायरस के उप-स्वरूप ‘जेएन.1' के 63 मामले सामने आए जिनमें से 34 मामले गोवा में पाए गए। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र से नौ, कर्नाटक से आठ, केरल से छह, तमिलनाडु से चार और तेलंगाना में दो मामले सामने आए हैं। नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ वी के पॉल ने पिछले हफ्ते कहा था कि भारत में वैज्ञानिक समुदाय कोरोना वायरस के नए उप-स्वरूप की बारीकी से पड़ताल कर रहा है और राज्यों को परीक्षण बढ़ाने तथा अपनी निगरानी प्रणालियों को मजबूत करने की आवश्यकता है। अधिकारियों ने कहा था कि भले ही मामलों की संख्या बढ़ रही है और देश में ‘जेएन.1' उप-स्वरूप का पता चला है, लेकिन तत्काल चिंता का कोई कारण नहीं है क्योंकि संक्रमित लोगों में से 92 प्रतिशत लोग घर में रहकर ही उपचार का विकल्प चुन रहे हैं, जिससे पता चलता है कि नए उप-स्वरूप के लक्षण हल्के हैं। उन्होंने कहा था कि अस्पताल में भर्ती होने की दर में भी कोई वृद्धि नहीं हुई है और अन्य चिकित्सकीय स्थितियों के कारण अस्पताल में भर्ती होने वालों में कोविड-19 पाया जाना आकस्मिक मामला है। राज्यों से केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा साझा की गई संशोधित कोविड निगरानी रणनीति के लिए विस्तृत दिशानिर्देशों का प्रभावी अनुपालन सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 628 नए मामले सामने आए हैं और उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4,054 है। सोमवार सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 5,33,334 हो गई है। केरल में पिछले 24 घंटे की अवधि एक मरीज की मौत दर्ज की गई। कोरोना वायरस का जेएन.1 (बीए.2.86.1.1) उप-स्वरूप अगस्त में लक्ज़मबर्ग में सामने आया। यह सार्स कोव-2 के बीए.2.86 (पिरोला) का वंशानुगत घटक है। -
नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को स्वतंत्रता सेनानी पंडित मदन मोहन मालवीय की संकलित रचनाओं के 11 खंडों की प्रथम श्रृंखला का विमोचन किया और कहा कि उनके जैसे व्यक्तित्व सदियों में एक बार जन्म लेते हैं तथा आने वाली कई सदियां उनसे प्रभावित होती हैं। महामना मालवीय की 162वीं जयंती के अवसर पर यहां स्थित विज्ञान भवन में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘भारत की कितनी ही पीढ़ियों पर महामना का ऋण है। वो शिक्षा और योग्यता में उस समय के बड़े से बड़े विद्वानों की बराबरी करते थे। वो आधुनिक सोच और सनातन संस्कारों का संगम थे।'' मोदी ने कहा कि पंडित मालवीय जिस भूमिका में रहे, उन्होंने 'राष्ट्र प्रथम' के संकल्प को सर्वोपरि रखा और इसके लिए बड़ी से बड़ी ताकत से टकराए तथा मुश्किल से मुश्किल माहौल में भी देश के लिए संभावनाओं के नए बीज बोए। उन्होंने कहा कि यह उनकी ही सरकार का सौभाग्य है कि उन्हें ‘भारत रत्न' दिया गया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि उनके लिए पंडित मालवीय एक और वजह से बहुत खास हैं क्योंकि उनकी ही तरह उन्हें भी काशी की सेवा का मौका मिला। उन्होंने कहा, ‘‘मेरा ये भी सौभाग्य है कि 2014 में चुनाव लड़ने के लिए जब मैंने नामांकन भरा, तो प्रस्तावकों में मालवीय जी के परिवार के सदस्य भी थे।'' आजादी के ‘अमृतकाल' में गुलामी की मानसिकता से मुक्ति पाने और अपनी विरासत पर गर्व करने के सरकार के अभियान का उल्लेख करते हुए मोदी ने कहा कि उनकी सरकार के कार्यों में भी कहीं न कहीं पंडित मालवीय के विचारों की महक महसूस होगी। ये द्विभाषी रचनाएं (अंग्रेजी और हिंदी) 11 खंडों में लगभग 4,000 पृष्ठों में हैं, जो देश के हर कोने से एकत्र किए गए पंडित मदन मोहन मालवीय के लेखों और भाषणों का संग्रह है। इन खंडों में उनके अप्रकाशित पत्र, लेख और ज्ञापन सहित भाषण, वर्ष 1907 में उनके द्वारा शुरू किए गए हिंदी साप्ताहिक 'अभ्युदय' की संपादकीय सामग्री, समय-समय पर उनके द्वारा लिखे गए लेख, पैम्फलेट एवं पुस्तिकाएं शामिल हैं। इसमें वर्ष 1903 और वर्ष 1910 के बीच आगरा और अवध के संयुक्त प्रांतों की विधान परिषद में दिए गए उनके सभी भाषण, रॉयल कमीशन के समक्ष दिए गए वक्तव्य, वर्ष 1910 और वर्ष 1920 के बीच इंपीरियल विधान परिषद में विभिन्न विधेयकों को प्रस्तुत करने के दौरान दिए गए भाषण, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना से पहले और उसके बाद लिखे गए पत्र, लेख एवं भाषण तथा वर्ष 1923 से लेकर वर्ष 1925 के बीच उनके द्वारा लिखी गई एक डायरी शामिल है। पंडित मदन मोहन मालवीय द्वारा लिखित और बोले गए विभिन्न दस्तावेजों पर शोध एवं उनके संकलन का कार्य महामना मालवीय मिशन द्वारा किया गया, जो महामना पंडित मदन मोहन मालवीय के आदर्शों और मूल्यों के प्रचार-प्रसार के लिए समर्पित एक संस्था है। प्रख्यात पत्रकार राम बहादुर राय के नेतृत्व में इस मिशन की एक समर्पित टीम ने इन सभी रचनाओं की भाषा और पाठ में बदलाव किए बिना ही पंडित मदन मोहन मालवीय के मूल साहित्य पर कार्य किया है। इन पुस्तकों का प्रकाशन सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अधीनस्थ प्रकाशन प्रभाग द्वारा किया गया है। आधुनिक भारत के निर्माताओं में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक पंडित मदन मोहन मालवीय का अग्रणी स्थान है। पंडित मदन मोहन मालवीय को एक उत्कृष्ट विद्वान और स्वतंत्रता सेनानी के रूप में याद किया जाता है जिन्होंने लोगों के बीच राष्ट्रीय चेतना जगाने के लिए अथक मेहनत की थी।
-
- -मध्यप्रदेश में 18 मंत्री, 6 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और 4 राज्यमंत्रियों ने ली शपथ-राजभवन में आयोजित हुआ गरिमामय समारोहभोपाल। राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने आज 28 विधायकों को मंत्री पद की को शपथ दिलाई। मंत्रिमंडल शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन राजभवन के सांदीपनि सभागार में किया गया था। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी मौजूद थे।शपथ ग्रहण कार्यक्रम में 18 मंत्री, 6 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और 4 राज्यमंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण की। मंत्री के रूप में श्री कुंवर विजय शाह, श्री कैलाश विजयवर्गीय, श्री प्रह्लाद सिंह पटेल, श्री राकेश सिंह, श्री करण सिंह वर्मा, श्री उदय प्रताप सिंह, श्रीमती सम्पतिया उइके, श्री तुलसीराम सिलावट, श्री एदल सिंह कंषाना, सुश्री निर्मला भूरिया, श्री गोविन्द सिंह राजपूत, श्री विश्वास सारंग, श्री नारायण सिंह कुशवाह, श्री नागर सिंह चौहान, श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, श्री राकेश शुक्ला, श्री चैतन्य काश्यप "भैया जी" और श्री इन्दर सिंह परमार ने शपथ ली।राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के रूप में श्रीमती कृष्णा गौर, श्री धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी, श्री दिलीप जायसवाल, श्री गौतम टेटवाल, श्री लखन पटैल और श्री नारायण सिंह पंवार ने शपथ ली।राज्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वालों में श्री नरेद्र शिवाजी पटेल, श्रीमती प्रतिमा बागरी, श्री अहिरवार दिलीप और श्रीमती राधा सिंह शामिल है।राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा, उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल, सांसद एवं प्रदेश अध्यक्ष भाजपा श्री वी.डी. शर्मा एवं अन्य जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।शपथ विधि का संचालन मुख्य सचिव श्रीमती वीरा राणा ने किया।
- हैदराबाद. तेलंगाना के नारायणपेट जिले में रविवार को एक सड़क दुर्घटना में पांच व्यक्तियों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। यह जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस ने बताया कि रविवार शाम जिले में मकतल के पास राजमार्ग पर दो कारें एक-दूसरे से टकरा गईं। पुलिस ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि कारों में से एक ने दूसरे वाहन से आगे निकलने की कोशिश की, लेकिन विपरीत दिशा से आ रही एक कार से टकरा गई। पुलिस ने बताया कि एक कार में चार व्यक्ति और दूसरे वाहन में तीन व्यक्ति सवार थे। पुलिस ने बताया कि सात व्यक्तियों में से पांच व्यक्तियों की मौत हो गई और दो घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर बतायी गई है।
- मुंबई. मुंबई के 37 वर्षीय एक पुलिस कांस्टेबल की रविवार दोपहर को पतंग के मांझे से गला कट जाने से मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हादसे के वक्त पुलिसकर्मी समीर सुरेश जाधव वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे के वकोला पुल पर थे। अधिकारी ने कहा, ''जाधव गोरेगांव के दिंडोशी थाने में तैनात थे और मोटरसाइकिल से वर्ली स्थित अपने घर वापस जा रहे थे। पतंग की डोर से गला कटने के बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।'' अधिकारी ने बताया कि जांच के सिलसिले में खेरवाड़ी पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। जाधव के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।
- बहराइच (उप्र): बहराइच जिले के कोतवाली देहात इलाके में बहराइच-श्रावस्ती मार्ग पर सोमवार को सुबह एक डबल डेकर बस और चावल से लदे ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो जाने से तीन यात्रियों की मौत हो गयी और कई यात्री घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे में करीब 20 यात्री घायल हो गए।बहराइच की जिलाधिकारी मोनिका रानी और पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्रशांत वर्मा ने घटनास्थल तथा जिला अस्पताल पहुंच कर राहत-बचाव कार्य एवं घायलों के उपचार की जानकारी ली। एसपी ने पत्रकारों को बताया कि आज सुबह चावल से लदा एक ट्रक श्रावस्ती से बहराइच आ रहा था। इसी दौरान एक निजी यात्री बस गुजरात के राजकोट से बलरामपुर की ओर जा रही थी। कोतवाली देहात क्षेत्र में बहराइच-श्रावस्ती मार्ग पर धरसवां गांव के निकट दोनों वाहनों की आमने सामने टक्कर हो गयी।अभी तक मिली सूचना के अनुसार, इस हादसे में तीन लोगों की मृत्यु हुई है। जेसीबी की मदद से वाहनों को सीधा किया गया है। घायलों का अस्पतालों में इलाज कराया जा रहा है। मृतकों में दो बस सवार शामिल हैं। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान की जा रही है। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बहराइच जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं। डीएम ने पत्रकारों को बताया कि श्रावस्ती जिले की गिलौला सीएचसी घटनास्थल से नजदीक होने के कारण कुछ घायल वहां भर्ती कराए गए हैं।
- नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के 628 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें ज्यादातर मामले कोविड-19 के सब वेरिएंट J.1 के हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में 628 नए कोविड-19 मामलों की वृद्धि दर्ज की गई, जबकि एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 4054 तक पहुंच गई है। सोमवार को सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में केरल में एक नई मौत के साथ कुल मौतें 5,33,334 (5.33 लाख) दर्ज की गईं। देश में वर्तमान में कोविड मामलों की संख्या 4,50,09,248 (4.50 करोड़) है।स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,44,71,860 (4.44 करोड़) हो गई है, जबकि राष्ट्रीय रिकवरी दर 98.81 प्रतिशत है। मामले की मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, 220.67 करोड़ कोविड वैक्सीन खुराक दी जा चुकी हैं।
- नयी दिल्ली। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सभापति जगदीप धनखड़ को लिखे एक पत्र में भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा है कि सत्तापक्ष ‘‘लोकतंत्र को कमजोर करने, संसदीय परंपराओं को नष्ट करने और संविधान का गला घोंटने’’ के लिए सांसदों के निलंबन को हथियार की तरह इस्तेमाल कर रहा है। धनखड़ को लिखे जवाबी पत्र में खरगे ने यह भी कहा कि सभापति का पत्र ‘‘दुर्भाग्य से संसद के प्रति सरकार के निरंकुश और अहंकारी रवैये को उचित ठहराता है।’’पत्र में सभापति द्वारा उल्लेखित कुछ बिंदुओं का जवाब देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने उनसे ‘‘राज्यसभा के सभापति के रूप में निष्पक्षता और तटस्थता के साथ’’ विपक्ष की चिंताओं पर विचार करने का आग्रह किया। उन्होंने पत्र में दावा किया, ‘‘सत्तारूढ़ दल ने वास्तव में लोकतंत्र को कमजोर करने, संसदीय प्रथाओं को नुकसान पहुंचाने और संविधान का गला घोंटने के लिए सदस्यों के निलंबन को एक सुविधाजनक हथियार बना दिया है।’’खरगे का कहना था, ‘‘विपक्ष की आवाज़ को दबाने के लिए विशेषाधिकार प्रस्तावों को भी हथियार बनाया गया है। यह संसद को कमजोर करने के लिए सत्तापक्ष द्वारा जानबूझकर तैयार की गई रणनीति है। सांसदों को निलंबित करके सरकार कुल मिलाकर 146 सांसदों के क्षेत्रों के मतदाताओं की आवाज़ को चुप करा रही है।’’उन्होंने पत्र में कहा, ‘‘आपने यह भी उल्लेख किया है कि सदन में अव्यवस्था इरादतन और पूर्व निर्धारित थी। मैं यह कहना चाहूंगा कि संसद के दोनों सदनों से विपक्षी सांसदों का सामूहिक निलंबन सरकार द्वारा पूर्व निर्धारित और पूर्व नियोजित प्रतीत होता है। मुझे यह कहते हुए बहुत दुख हो रहा है कि बिना सोचे-समझे इसे अंजाम दे दिया गया। ‘इंडिया’ गठबंधन से संबंधित एक सदस्य को निलंबित कर दिया गया जबकि वह सदन में मौजूद भी नहीं थे।’’
- जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने सोमवार को कहा कि राज्य में पिछली सरकार की कोई भी योजना बंद नहीं की जायेगी।शर्मा ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘कांग्रेस के लोग कह रहे हैं कि हमारे काम, हमारी योजनाएं… बंद कर दी जाएंगी। मैं आपसे कहना चाहता हूं कि कोई भी योजना हम बंद नहीं करेंगे।’’शर्मा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती ‘सुशासन दिवस’ के अवसर पर पार्टी द्वारा आयोजित एक समारोह में बोल रहे थे।उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में नि:शुल्क दवाएं आगे भी उपलब्ध करायी जाती रहेंगी तथा आवश्यक दवाओं की संख्या भी बढ़ाई जायेगी। शर्मा ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने गरीब कल्याण के लिए योजनाएं बनाईं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें आगे बढ़ाया।इस मौके पर उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और पार्टी के अन्य नेता भी मौजूद थे। इन नेताओं ने वाजपेयी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी।मुख्यमंत्री ने इससे पहले सवाई मानसिंह अस्पताल का निरीक्षण किया। शर्मा ने इसके बारे में सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘स्वस्थ व समृद्ध राजस्थान की संकल्पना को साकार करने की दिशा में प्रदेश सरकार पूरी तन्मयता से प्रति क्षण प्रयत्नशील है। आज जयपुर स्थित सवाई मानसिंह अस्पताल जाकर औचक निरीक्षण किया, स्वास्थ्य व्यवस्थाओं सहित आवश्यक चिकित्सकीय व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।’’उन्होंने लिखा, ‘‘हमारे प्रेरणा स्रोत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को ‘सुशासन दिवस’ के रूप में मनाते हुए प्रदेश सरकार वीर भूमि राजस्थान के प्रत्येक नागरिक की स्वास्थ्य सुरक्षा को सुनिश्चित करने हेतु कृतसंकल्पित है।’’
- ठाणे. महाराष्ट्र के ठाणे शहर में एक विवाद को लेकर 17 वर्षीय एक लड़के पर कथित तौर हमला करने और उसे घायल करने के आरोप में कॉलेज के सात छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने एक शिकायत के आधार पर शनिवार को कथित आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 307 (हत्या का प्रयास) तथा अन्य प्रासंगिक प्रावधानों और महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि नाबालिग 12वीं कक्षा का छात्र है और 22 दिसंबर को कॉलेज से घर लौट रहा था। इसी दौरान आरोपियों ने उसे रोक लिया और उस पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। अधिकारी ने बताया कि इसके बाद आरोपी लड़के को दोपहिया वाहन पर बिठाकर एक सुनसान जगह पर ले गए और वहां लोहे की छड़ों से उसकी पिटाई की तथा चाकू से भी वार किया। उन्होंने बताया कि पीड़ित अस्पताल में गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती है।अधिकारी ने बताया कि आरोपियों का इस महीने की शुरुआत में पीड़ित से मामूली बात को लेकर विवाद हुआ था। उन्होंने बताया कि इस मामले में अभी तक किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है।
-
नयी दिल्ली. केंद्र सरकार सोमवार को सुशासन दिवस पर सरकारी कर्मचारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू करेगी। रविवार को जारी बयान में कहा गया है कि कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) 25 दिसंबर को सुशासन दिवस मनाएगा। बयान के अनुसार केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह आईजीओटी (एकीकृत सरकारी ऑनलाइन प्रशिक्षण) ‘कर्मयोगी' मंच पर तीन नयी सुविधाएं माय आईजीओटी, मिश्रित कार्यक्रम और क्यूरेटेड कार्यक्रम शुरू करेंगे। कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि मंच से अब तक 28 लाख से अधिक उपयोगकर्ता जुड़ चुके हैं और लगभग 830 उच्च गुणवत्ता वाले ई-लर्निंग पाठ्यक्रम मंच पर उपलब्ध कराए गए हैं।
-
नयी दिल्ली. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने दक्षिण-पूर्व एशिया के देशों से कोविड-19 और इसके नए उप-स्वरूप जेएन.1 तथा इन्फ्लूएंजा सहित श्वसन रोगों के बढ़ते मामलों को देखते हुए निगरानी व्यवस्था को मजबूत करने का आग्रह किया है। डब्ल्यूएचओ ने लोगों से भी ऐहतियाती कदम उठाने की अपील की है।
डब्ल्यूएचओ दक्षिण-पूर्व एशिया की क्षेत्रीय निदेशक डॉ. पूनम खेत्रपाल सिंह ने कहा, “कोविड-19 वायरस विश्व स्तर पर सभी देशों में फैलता, परिवर्तित और प्रसारित होता रहता है। वर्तमान साक्ष्य से पता चलता है कि जेएन.1 द्वारा उत्पन्न अतिरिक्त सार्वजनिक स्वास्थ्य जोखिम कम है। इसके विकास के अनुसार हमें अपनी प्रतिक्रिया तय करनी चाहिए और लगातार नजर रखनी चाहिए।” उन्होंने कहा, “इसके लिए देशों को निगरानी और अनुक्रमण को मजबूत करना होगा और आंकड़ों को साझा करना सुनिश्चित करना होगा।” डब्ल्यूएचओ ने जेएन.1 को इसके तेजी से वैश्विक प्रसार के बाद इसे निगरानी में रखे जाने वाले स्वरूप के रूप में वर्गीकृत किया है। हाल के सप्ताहों में, जेएन.1 के मामले कई देशों में सामने आए हैं और इसका प्रसार विश्व स्तर पर तेजी से बढ़ रहा है। सिंह ने कहा, सीमित उपलब्ध साक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए जेएन.1 द्वारा उत्पन्न अतिरिक्त सार्वजनिक स्वास्थ्य जोखिम को वर्तमान में वैश्विक स्तर पर कम आंका गया है। यह आशंका है कि यह स्वरूप अन्य वायरल और बैक्टीरियल संक्रमणों के बीच कोविड-19 के मामलों में वृद्धि कर सकता है खासकर उन देशों में जहां सर्दियों का मौसम शुरू हो रहा है। डॉ. खेत्रपाल सिंह ने कहा, “चूंकि लोग छुट्टियों के मौसम में यात्रा करते हैं और उत्सव मनाने के लिए इकट्ठा होते हैं, घर के अंदर बहुत सारा समय एक साथ बिताते हैं, जहां खराब वायु संचरण (वेंटिलेशन) श्वसन रोगों का कारण बनने वाले वायरस के संचरण की मदद करता है, इसलिए उन्हें सुरक्षात्मक उपाय करने चाहिए और अस्वस्थ होने पर समय पर इलाज कराना चाहिए।” क्षेत्रीय निदेशक ने विशेष रूप से उच्च जोखिम वाले लोगों के लिए कोविड-19 और इन्फ्लूएंजा के खिलाफ टीकाकरण के महत्व पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा, “डब्ल्यूएचओ द्वारा अनुमोदित सभी कोविड-19 टीके जेएन.1 सहित सभी प्रकारों से होने वाली गंभीर बीमारियों और मौत से रक्षा करते रहेंगे।”









.jpg)










.jpg)
.jpg)
.jpg)



.jpg)
