- Home
- देश
-
पणजी. केंद्रीय पर्यटन राज्यमंत्री श्रीपाद नाईक ने रविवार को कहा कि नागरिकों और पर्यटन उद्योग को कोविड-19 की नयी लहर को लेकर चिंतिंत होने की जरूरत नहीं है क्योंकि देश पहले इस बीमारी का मुकाबला कर चुका है। वह दक्षिण गोवा में साप्ताहिक पत्रिका ‘पांचजन्य' द्वारा आयोजित ‘सागर मंथन 2.0' कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। नाईक से जब पूछा गया कि क्या देश में महामारी फैलने पर फिर लॉकडाउन लगया जा सकता है तो उन्होंने कहा, ‘‘ घबराने की जरूरत नहीं है। यदि वह फिर आती है तो भी हम उसका मुकाबला कर सकते हैं। हमने पहले भी उसका मुकाबला किया है।'' केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार को जारी किये गये अद्यतन आंकड़े के अनुसार देश में कोविड-19 के 656 नये मामले सामने आये हैं और उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3742 हो गयी है। भारत में 21 दिसंबर तक कोविड के जेएन.1 उपस्वरूप से संक्रमण के 22 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें 21 मामले अकेले गोवा से आए हैं जबकि एक मामला केरल का है। नाईक ने कहा कि कोविड-19 महामारी के बाद भारतीय अर्थव्यवस्था ने केंद्र सरकार की प्रगतिशील नीतियों के कारण जबर्दस्त वापसी की। उन्होंने कहा कि केंद्र की नीतियों ने पर्यटन क्षेत्र को पारंपरिक क्षेत्रों से परे जाने में मदद की तथा स्थानीय लोगों के वास्ते नये अवसर सृजित किये।
-
काठमांडू. नेपाल अगले महीने अध्योध्या में राम मंदिर के उद्घाटन समारोह के लिए विभिन्न प्रकार के आभूषण, बर्तन, कपड़े और मिठाइयां भेजेगा। रविवार मीडिया में आई खबर में यह जानकारी दी गई है। ‘माय रिपब्ल्किा' समाचार पत्र की खबर के अनुसार ये वस्तुएं भेजने के लिए जनकपुर धाम-अयोध्या धाम यात्रा आयोजित की जाएगी। जानकी मंदिर रामरोशन दास वैष्णव के संयुक्त महंत ने कहा कि यात्रा 18 जनवरी को शुरू होकर 20 जनवरी को संपन्न होगी और इसके साथ लाई गईं वस्तुएं उसी दिन श्रीराम मंदिर न्यास को प्रदान की जाएंगी। मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी होगा।
जनकपुरधाम से आरंभ होने वाली यात्रा जलेश्वर नाथ, मलंगवा, सिमरौनगढ़, गढ़ीमाई, बीरगंज से होते हुए बेतिया, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर, गोरखपुर होते हुए उत्तर प्रदेश के अयोध्या पहुंचेगी। अखबार में कहा गया है कि इससे पहले, नेपाल में कालीगंडकी नदी के किनारे से एकत्र शालिग्राम पत्थरों को भगवान राम की मूर्ति बनाने के लिए अयोध्या भेजा गया था, जिसे उद्घाटन के दिन मंदिर में स्थापित किया जाएगा। -
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान ड्रोन की सराहना की है। ये ड्रोन फसलों पर प्रभावी और कुशल तकनीक से उर्वरकों का छिडकाव करते हैं। केन्द्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया के सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर संदेश को साझा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि किसान ड्रोन की उपलब्धता से किसानों की आय बढ रही है और उनके जीवन स्तर में सुधार हो रहा है।
डॉ. मनसुख मांडविया ने सोशल मीडिया पर अंग्रेजी समाचार पत्र में लिखे अपने लेख को साझा करते हुए कहा था कि कृषि ड्रोन तकनीक देश में कृषि क्षेत्र के आधुनिकीकरण और इसमें बदलाव लाने के लिए वास्तविक रूप से महत्वपूर्ण खोज है। डॉ. मांडविया ने किसानों द्वारा ड्रोन के इस्तेमाल को देश के कृषि क्षेत्र के लिए ड्रोन आन्दोलन बताया। -
सूरत. गुजरात के सूरत में शनिवार शाम ‘बस रैपिड ट्रांजिट सिस्टम'(बीआरटीएस) की दो बसों के बीच चार दोपहिया वाहनों के आने की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि छह अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस उपायुक्त पिनाकिन परमार ने बताया कि एक बस चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया, जिससे उसके पीछे आ रहे चार दो-पहिया वाहनों की उससे टक्कर हो गई। तभी पीछे आ रही एक अन्य बस ने भी उन्हें टक्कर मार दी। परमार ने बताया कि दूसरी बस के चालक को हिरासत में ले लिया गया है और घायलों को पास के दो अस्पतालों में भर्ती कराया गया है । उन्होंने बताया कि इस हादसे में अब तक एक व्यक्ति की मौत हुयी है । उन्होंने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है।
-
नोएडा (उत्तर प्रदेश). गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा और ग्रेटर नोएडा में क्रिसमस डे और नववर्ष उत्सव को ध्यान में रखते हुए 24 दिसंबर और 31 दिसंबर को शराब की दुकानों को सुबह 10 बजे से रात 11 बजे तक खोलने का निर्णय लिया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि अभी तक शराब की दुकान खोलने का समय सुबह 10 से रात 10 बजे तक है। उत्तर प्रदेश के आबकारी आयुक्त सेंथिल पांडियन सी के आदेश के बाद यह कदम उठाया गया है।
गौतमबुद्ध नगर जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया, ‘‘आदेश के अनुपालन में, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में अधिकृत शराब की दुकानें 24 और 31 दिसंबर को सुबह 10 बजे से रात 11 बजे तक खुली रहेंगी।'' आबकारी विभाग ने इस सप्ताह की शुरुआत में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के निवासियों से कहा था कि यदि वे ऐसे समारोह आयोजित करना चाहते हैं, जिसमें शराब परोसी जाएगी तो उसके लिए एक अलग श्रेणी के तहत बार लाइसेंस के वास्ते आवेदन करना होगा। श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘यह लाइसेंस सिर्फ एक दिन ही वैध रहेगा और समारोह में अन्य राज्यों की शराब नहीं परोसी जा सकती।'' अधिकारियों ने चेतावनी दी कि शराब परोसने के लिए वैध लाइसेंस नहीं होने पर जुर्माना और गिरफ्तारी सहित अन्य कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। -
शहडोल . मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में शनिवार को एक ट्रैक्टर के तालाब में गिर जाने से दो किसानों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। ब्यौहारी के थाना प्रभारी मुन्नालाल रहांगडाले ने बताया कि यह घटना बिजहा गांव में उस समय हुई जब किसान बुआई के लिए अपने खेतों की ओर जा रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया, ट्रैक्टर चालक ने वाहन पर अपना नियंत्रण खो दिया, जिससे दुर्घटना हुई। उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति ने ट्रैक्टर से कूदकर अपनी जान बचाई जबकि दूसरा घायल हो गया।
पुलिस के अनुसार मृतक किसानों की पहचान प्रमोद पटेल (48) और राकेश पटेल (48) के रूप में की गई है। -
भरूच. केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री मनसुख मांडविया ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार किसानों और गरीबों का समर्थन करने के साथ उद्योग समर्थक भी है। वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन 2024 से पहले एक कार्यक्रम के दौरान यहां रासायनिक क्षेत्र के कारोबारियों की एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार भारत की विशाल बाजार क्षमता और इसके प्रतिभाशाली लोगों का सदुपयोग करने के लिए उद्योग का समर्थन कर रही है। प्राचीन भारतीय दार्शनिक और राजनेता चाणक्य का हवाला देते हुए मांडविया ने कहा कि जो लोग धन और रोजगार पैदा करते हैं उनका सम्मान किया जाना चाहिए क्योंकि धन सृजन से सरकारी खजाने में कर आता है जिसका उपयोग किसानों और गरीबों के कल्याण के लिए किया जा सकता है। उन्होंने कहा, “हमारी सरकार गरीब समर्थक, किसान समर्थक लेकिन उद्योग-अनुकूल भी है। हम जानते हैं कि किसी राज्य की प्रगति के लिए कारोबारियों को उचित सम्मान दिया जाना चाहिए। हम इस संस्कृति के समर्थक हैं। इसलिए प्रधानमंत्री ने लाल किले की प्राचीर से लोगों से धन-सृजन करने वालों का सम्मान करने की अपील की।” मांडविया ने कहा कि जब मोदी राज्य के मुख्यमंत्री थे तब इस विचार ने गुजरात के निर्माण में उनका मार्गदर्शन किया था, और अब वही विचार राष्ट्र-निर्माण के प्रयास में उनका मार्गदर्शन करता है।
-
जौनपुर (उप्र) . जौनपुर में बख्शा थाना क्षेत्र के फतेहगंज बाजार में शनिवार शाम को बाइक सवार दो बदमाशों ने एक सराफा व्यापारी की कथित रूप से गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक (देहात) शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि आज शाम करीब छह बजे फतेहगंज बाजार में आभूषण की अपनी दुकान बंद कर बढ़ौना गांव के उमेश सेठ (45) अपने घर जा रहे थे और जैसे ही वह लखौवा मोड़ के पास पहुंचे कि पीछे से मोटरसाइकिल से आये बदमाश सोने-चांदी के गहनों से भरा बैग छीनने लगे। सिंह के अनुसार विरोध करने पर बदमाशों ने उसे गोली मार दी और फरार हो गये। उन्होंने बताया कि गोली लगने से उमेश की मौत हो गयी जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने जौनपुर-प्रयागराज मार्ग को जाम करने का प्रयास किया, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने समझा-बुझाकर रास्ता साफ करा दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद हत्यारों को गिरफ्तार करने में जुट गयी है।
-
नयी दिल्ली. कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव से कुछ महीने पहले शनिवार को अपने राष्ट्रीय संगठन में बड़ा फेरदबदल करते हुए 12 महासचिवों की नियुक्ति की जिनमें प्रियंका गांधी वाद्रा और सचिन पायलट समेत कई प्रमुख नेता शामिल हैं। कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की नई टीम में प्रियंका गांधी बतौर महासचिव बरकरार हैं, हालांकि उन्हें फिलहाल किसी प्रदेश का प्रभार या कोई अन्य जिम्मेदारी नहीं दी गई है। वह पिछले करीब पांच वर्षों से उत्तर प्रदेश की प्रभारी की भूमिका निभा रही थीं।
प्रियंका गांधी के स्थान पर पार्टी महासचिव अविनाश पांडे को उत्तर प्रदेश का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है। इससे पहले पांडे झारखंड का प्रभार देख रहे थे। राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री पायलट पहली बार कांग्रेस महासचिव बने हैं। उन्हें छत्तीसगढ़ का प्रभार सौंपा गया है। अब तक महासचिव कुमारी सैलजा छत्तीसगढ़ प्रभारी की जिम्मेदारी निभा रही थीं। अब उन्हें उत्तराखंड का प्रभार सौंपा गया है। खरगे ने अपनी टीम में बदलाव करते हुए चार नए महासचिव नियुक्त किए हैं। इनमें पायलट के अलावा दीपा दासमुंशी, गुलाम अहमद मीर और दीपक बाबरिया शामिल हैं। इन चारों नेताओं में बाबरिया पहले महासचिव रह चुके हैं। तारिक अनवर को महासचिव पद से मुक्त किया गया है। अब अल्पसंख्यक चेहरे के तौर पर जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर को महासचिव की जिम्मेदारी दी गई है। कांग्रेस संगठन में नए बदलाव के साथ अब पार्टी महासचिवों की संख्या नौ से बढ़कर 12 हो गई है। कांग्रेस महासचिव पार्टी की कार्य समिति का स्वत: सदस्य होता है। वेणुगोपाल को कांग्रेस का संगठन महासचिव के पद पर बरकरार रखा गया है तथा पार्टी महासचिव जयराम रमेश संचार विभाग के प्रभारी की जिम्मेदारी निभाते रहेंगे।
खरगे ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम के प्रभारियों को बदला है तो राजस्थान के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा को बरकरार रखा है। हाल ही में संपन्न हुए इन राज्यों के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को सिर्फ तेलंगाना में जीत हासिल हुई थी। कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला से मध्य प्रदेश का अतिरिक्त प्रभार वापस लिया गया है और वह अब सिर्फ कर्नाटक के प्रभारी बने रहेंगे। उनके स्थान पर महासचिव जितेंद्र सिंह को मध्य प्रदेश के प्रभारी की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। सिंह पहले से ही असम के प्रभारी की भूमिका निभा रहे हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत प्रियरंजन दासमुंशी की पत्नी तथा पूर्व सांसद दीपा दासमुंशी को केरल और लक्षद्वीप का प्रभारी बनाने के साथ ही तेलंगाना का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। हालिया विधानसभा चुनाव के समय तेलंगाना के प्रभारी रहे माणिक राव ठाकरे को गोवा का प्रभारी बना दिया गया है। महासचिवों में मुकुल वासनिक पहले की तरह गुजरात का प्रभार देखते रहेंगे। दीपक बाबरिया दिल्ली के प्रभारी बने रहेंगे तथा उनके पास हरियाणा का अतिरिक्त प्रभार होगा। कांग्रेस के नवनियुक्त महासचिव गुलाम अहमद मीर को झारखंड का प्रभारी बनाया गया है। उनके पास पश्चिम बंगाल का अतिरिक्त प्रभार भी होगा।
अजय माकन पार्टी कोषाध्यक्ष की भूमिका निभाते रहेंगे। उनके साथ दो नेताओं मिलिंद देवरा और विजय इंदर सिंघला को संयुक्त कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। खरगे ने अपनी नई टीम से चार प्रदेश प्रभारियों भक्त चरण दास, हरीश चौधरी, रजनी पाटिल और मनीष चतरथ को कार्यमुक्त किया है। दास बिहार, मिजोरम और मणिपुर के प्रभारी थे। चौधरी पंजाब, रजनी पाटिल जम्मू-कश्मीर और चतरथ अरुणाचल प्रदेश तथा मेघालय के प्रभारी की भूमिका निभा रहे थे। कांग्रेस के 11 नियुक्त प्रदेश प्रभारियों में शामिल रमेश चेन्निथला को महाराष्ट्र का प्रभार सौंपा गया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहन प्रकाश को बिहार का प्रभारी बनाया गया है। कभी जनता दल का हिस्सा रहे प्रकाश को संभवत: उनकी पुरानी पृष्ठभूमि को देखते हुए यह प्रभार दिया गया है क्योंकि बिहार में दो प्रमुख सहयोगी राजद और जद(यू) हैं। ए. चेल्लाकुमार को मेघालय, मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश का प्रभारी बनाया गया है। अजय कुमार को ओडिशा का प्रभार तथा तमिलनाडु एवं पुडुचेरी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। ये दोनों नेता पहले भी अलग-अलग राज्यों में प्रभारी की भूमिका निभा रहे थे। गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी को जम्मू-कश्मीर और पार्टी की गोवा इकाई के पूर्व अध्यक्ष गिरीश चोडानकर को त्रिपुरा, सिक्किम, मणिपुर और नगालैंड का प्रभारी बनाया गया है। राजीव शुक्ला पहले की तरह हिमाचल प्रदेश के प्रभारी बने रहेंगे और अब उन्हें चंडीगढ़ का भी प्रभार सौंपा गया है। देवेंद्र यादव को उत्तराखंड से हटाकर पंजाब तथा मणिकम टैगोर को गोवा से हटाकर आंध्र प्रदेश एवं अंडमान निकोबार का प्रभारी बनाया गया है। गुरदीप सप्पल को पार्टी में प्रभारी (प्रशासन) बनाया है। राज्यसभा सदस्य सैयद नासिर हुसैन को कांग्रेस अध्यक्ष कार्यालय का प्रभारी तथा प्रणव झा को कांग्रेस अध्यक्ष कार्यालय का संचार प्रभारी नियुक्त किया गया है। सप्पल, हुसैन और झा अब तक कांग्रेस अध्यक्ष के कार्यालय के साथ बतौर समन्वयक संबद्ध थे। -
नयी दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नजरें 2024 के लोकसभा चुनाव में 'भारी' जीत हासिल करने पर टिकी हैं और इसके मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संगठन के प्रमुख नेताओं से पार्टी का वोट प्रतिशत 10 प्रतिशत बढ़ाने की दिशा में काम करने को कहा है। सूत्रों ने बताया कि शनिवार को दो दिवसीय मंथन बैठक के समापन के दिन भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों और प्रदेश अध्यक्षों को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि भाजपा का प्रदर्शन ऐसा होना चाहिए कि विपक्ष 'स्तब्ध' हो जाए। विपक्षी गठबंधन 'इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस' और भाजपा के बीच सीधी लड़ाई की संभावना के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से आगामी लोकसभा चुनाव में 2019 के चुनावों की तुलना में भाजपा के वोट प्रतिशत में 10 प्रतिशत की वृद्धि करने का आह्वान किया। साल 2019 के चुनाव में सत्तारूढ़ पार्टी को 37 प्रतिशत से अधिक वोट मिले थे जबकि उसके नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को करीब 45 प्रतिशत वोट मिले थे। साल 2014 में केंद्र में सत्ता में आने के बाद से, भाजपा ने विधानसभा चुनावों में अपने वोट प्रतिशत को 50 प्रतिशत तक बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किया है और कुछ चुनावों में उसे सफलता भी मिली। शाह ने हाल ही में मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रदर्शन का उल्लेख किया और 50 प्रतिशत वोट हासिल करने के लक्ष्य के लिए राज्य संगठन की सराहना की। सूत्रों ने बताया कि मोदी की तरह शाह ने भी चुनावों में संगठन की प्रमुखता को रेखांकित किया और कहा कि पार्टी को इतनी 'भारी' जीत मिलनी चाहिए कि विपक्ष उसे चुनौती देने से पहले कई बार सोचे। शाह ने बाद में बैठक में अपने संबोधन के बारे में 'एक्स' पर एक पोस्ट कहा, "प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के करिश्माई नेतृत्व में अभी तीन राज्यों में भाजपा को मिली प्रचंड विजय बताती है कि हर वर्ग और हर क्षेत्र की जनता का विश्वास सिर्फ और सिर्फ मोदी जी के साथ है।" उन्होंने कहा, "हमें अपनी विचारधारा और भाजपा सरकारों के ऐतिहासिक कार्यों को लेकर देश के हर घर में जाना है और 2024 में अभूतपूर्व बहुमत के साथ मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनवाना है।" सूत्रों ने बताया कि बैठक के पहले दिन प्रधानमंत्री ने महिलाओं, युवाओं, किसानों और गरीबों तक पहुंचने की आवश्यकता पर जोर दिया, जिन्हें वह अक्सर चार सबसे बड़ी 'जातियां' बताते रहे हैं। उन्होंने पार्टी नेताओं से कहा कि वे अधिक से अधिक संख्या में इन लोगों को 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' से जोड़ें, जिसका उद्देश्य उनकी सरकार की प्रमुख कल्याणकारी योजनाओं को शत प्रतिशत पूरा करना है। सूत्रों ने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने जीत के लिए सीट संख्या का कोई विशिष्ट लक्ष्य निर्धारित नहीं किया, लेकिन ऐसी जीत सुनिश्चित करने पर जोर दिया जो 2019 के प्रदर्शन से बड़ी हो। भाजपा ने पिछले आम चुनावों में 543 सदस्यीय लोकसभा में से 303 सीटें जीती थीं। उन्होंने विपक्ष पर झूठ का सहारा लेने और फर्जी विमर्श फैलाने का आरोप लगाया लेकिन विश्वास जताया कि लोग मोदी को ही चुनेंगे और केंद्र में लगातार तीसरा कार्यकाल सौंपेंगे। पार्टी के शीर्ष नेताओं ने अपने भाषणों में भाजपा पदाधिकारियों से हर जगह अपनी बूथ समितियों को मजबूत करने के लिए कहा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उसके स्थानीय कार्यकर्ता अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सकें। बैठक में हाल के विधानसभा चुनावों में भाजपा की बड़ी जीत की भी प्रशंसा की गई। राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के अध्यक्ष अध्यक्षों ने जीत पर अपने विचार रखे। सूत्रों के मुताबिक इन चुनावों में जीत के प्रमुख कारणों में मोदी का नेतृत्व, उनकी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की अपील और इसके संगठनात्मक तंत्र की ताकत को बताया गया। भाजपा की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "नयी दिल्ली में आयोजित भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय पदाधिकारी बैठक में सम्मिलित हुआ। इस अवसर पर मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भाजपा संगठन द्वारा किए गये विभिन्न नवाचारों व प्रत्येक बूथ पर 51 प्रतिशत वोट पाने की गतिविधियों के बारे में जानकारी साझा की।" बैठक में अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर भी चर्चा हुई। पार्टी को विश्वास है कि चुनाव में यह उसके पक्ष में एक बड़ा मुद्दा होगा। सूत्रों के मुताबिक पार्टी पदाधिकारियों को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के संबंध में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और विश्व हिन्दू परिषद की ओर से चलाए जा रहे कार्यक्रमों में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा गया। साथ ही उन्हें यह भी कहा गया कि वह जनता के बीच इस बात को जरूर बताएं कि विपक्षी दलों ने दशकों से कानूनी विवाद में फंसे इस मुद्दे को हल करने में कई बाधाएं पैदा कीं। सूत्रों के मुताबिक पार्टी की ओर से सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं को यह भी निर्देश दिया गया कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह में वही शामिल हो जिन्हें निमंत्रण मिला है, शेष अपने संसदीय क्षेत्र में स्थित मंदिर में आम जन के साथ समारोह का प्रसारण देखें। पार्टी के विभिन्न 'मोर्चों' ने चुनाव से पहले अपने आगामी कार्यक्रमों के बारे में विचार रखे।
सूत्रों के मुताबिक भाजपा युवा मोर्चा को युवा व पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं को साथ जोड़ने के लिए सम्मेलन करने का सुझाव दिया गया। सूत्रों ने यह भी बताया कि जनवरी मध्य में पार्टी की ओर से जनसभा और अन्य कार्यक्रम शुरू किए जा सकते हैं। -
हजारीबाग. झारखंड के हजारीबाग जिले में एक 14 वर्षीय लड़के की उसी के सहपाठी ने चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया, जब पीड़ित अपना जन्मदिन मना रहा था।
लोहसिंघना थाने के प्रभारी बिपिन कुमार यादव ने बताया कि घटना शुक्रवार शाम को हजारीबाग झील क्षेत्र में हुई। हालांकि, घटना के कारण का पता नहीं चल पाया है। अधिकारी ने बताया कि घटना में लड़के के पेट पर चाकू से गंभीर चोटें आईं थीं और उसे शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए रांची स्थित राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) स्थानांतरित कर दिया गया लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। यादव ने बताया कि मृतक के पिता ने शनिवार को मुख्य आरोपी और चार अन्य लड़कों के खिलाफ अपने बेटे की हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई, जिसके बाद मुख्य आरोपी को निरुद्ध कर लिया गया। -
जम्मू. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने शनिवार को कहा कि इस साल कश्मीर में करीब दो करोड़ पर्यटक आये, जो घाटी में बेहतर सुरक्षा स्थिति का संकेत देता है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा एजेंसियां आतंकवादी गतिविधियों से निपटने के लिए आवश्यक कदम उठा रही हैं। कठुआ जिले में एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि यह कहना सही नहीं है कि सुरक्षा स्थिति बिगड़ रही है। पुंछ जिले में आतंकवादियों ने बृहस्पतिवार को सेना के दो वाहनों को निशाना बनाकर हमला किया था जिसमें पांच सैनिक शहीद हो गए और दो अन्य घायल हो गए। इस बारे में पूछे जाने पर सिंह ने कहा, ‘‘हम इस प्रकार की घटनाओं को नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं और संबंधित एजेंसियां इनका मुकाबला करने के लिए आवश्यक कदम उठा रही हैं।'' मंत्री ने कहा, ‘‘ इस साल लगभग दो करोड़ पर्यटक कश्मीर आए... यह संख्या घाटी में बेहतर सुरक्षा स्थिति के बारे में खुद बयां करती है। पर्यटक किसी भी स्थान पर यह सुनिश्चित करने के बाद ही जाते हैं कि वह उनके और उनके परिवार के लिए सुरक्षित है।
-
कानपुर . भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर के मैकेनिकल इंजीनियरिंग के 53 वर्षीय वरिष्ठ वैज्ञानिक समीर खांडेकर का एक पूर्व छात्र सम्मेलन के दौरान व्याख्यान देते समय दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। आईआईटी के अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। आईआईटी के अधिकारियों ने बताया कि छात्र मामलों के अधिष्ठाता (डीन) व मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रमुख खांडेकर सभा को संबोधित करते समय मंच पर गिर पड़े। अधिकारियों ने बताया कि उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
आईआईटी-कानपुर के निदेशक अभय करंदीकर ने फोन पर बताया कि जब से उन्होंने संस्थान में एक पूर्व छात्र सम्मेलन के दौरान एक उत्कृष्ट शिक्षक और शोधकर्ता समीर खांडेकर के आकस्मिक निधन के बारे में सुना, तब से वह पूरी तरह सदमे में हैं। उन्होंने बताया कि खांडेकर एक व्याख्यान दे रहे थे, तभी उन्हें सीने में तेज दर्द हुआ और पसीना आने लगा। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता खांडेकर मंच पर गिर पड़े। करंदीकर ने पुष्टि की कि शव को संस्थान के स्वास्थ्य केंद्र में रखा गया है और अंतिम संस्कार उनके इकलौते बेटे प्रवाह खांडेकर के आने के बाद ही किया जाएगा, जो लंदन में कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में पढ़ रहे हैं। उपस्थित लोगों ने कहा कि प्रोफेसर खांडेकर के अंतिम शब्द थे ‘‘अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें।'' -
झांसी (उप्र). झांसी जिला मुख्यालय के शिवाजी नगर स्थित एक निजी विद्यालय में दसवीं कक्षा के करीब 16 वर्षीय नाबालिग छात्र की उसके सहपाठियों ने पैसों के लेन-देन और पुरानी रंजिश के विवाद में कथित रूप से कपड़े उतारकर पिटाई की। पुलिस ने यह जानकारी दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर ‘वायरल' हो गया। पुलिस ने शनिवार को बताया कि उसने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार यह घटना पिछले सोमवार की बताई जा रही है जिसका वीडियो बाद में ‘वायरल' किया गया।
पीड़ित छात्र ने दो दिन पूर्व पुलिस को बताया कि पिछले दिनों वह घर के पास स्थित लेबर चौराहे के निकट एक पार्क में बैठा था तभी उसके कुछ स्कूली साथियों ने सेना की फायरिंग देखने जाने की बात कह कर अपने साथ गाड़ी में बिठा लिया तथा कानपुर रोड स्थित रिसाला चुंगी के पास सुनसान जंगल में ले गए। पीड़ित छात्र का आरोप है कि वहां उसके सहपाठियों ने कपड़े उतार कर उसके साथ मारपीट की तथा उसका उसका वीडियो बनाकर बाद में उसे सार्वजनिक कर दिया। पुलिस ने बताया कि इससे कुछ दिन पहले आरोपियों में से एक युवक की उपरोक्त किशोर एवं उसके साथियों ने स्कूल से लौटते समय पिटाई कर दी थी, जिसका बदला लेने के लिए ही इस घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस के मुताबिक साथ ही इन छात्रों के बीच दो रुपये की उधारी को लेकर भी विवाद चल रहा था। घटना के संबंध में शहरी क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) राजेश राय ने बताया कि इस मामले में नबाबाद थाना में पांच आरोपियो के खिलाफ सुसंगत धाराओं प्राथमिकी दर्ज की गयी है। सीओ के अनुसार एक बालिग आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है एवं अन्य नाबालिग आरोपियों की तलाश की जा रही है। नाबालिग आरोपियों की उम्र 15-16 वर्ष बताई गई है एवं वे सभी एक निजी स्कूल के छात्र बताए गए हैं। -
ठाणे. महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने 40 लाख रुपये का गुटखा जब्त कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने यहां यह जानकारी दी। महाराष्ट्र में गुटखे का निर्माण और बिक्री दोनों प्रतिबंधित है।
निरीक्षक डी.टी. सोंके ने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बृहस्पतिवार को गणेशपुरी थाना क्षेत्र में एक टेम्पो को रोका और भारी मात्रा में गुटखा बरामद किया। अधिकारी ने बताया कि प्रतिबंधित वस्तु को ले जा रहे 28 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया गया और मजिस्ट्रेट की अदालत ने उसे पांच दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया। अधिकारी ने बताया कि टेम्पो को भी जब्त कर लिया गया और मामले की जांच जारी है। -
जयपुर. राजस्थान के खैरथल-तिजारा जिले में एक मकान के कमरे में हीटर से लगी आग के कारण एक व्यक्ति और उसकी तीन महीने की बेटी की आग में जिंदा झुलसकर मौत हो गयी और घटना में उसकी पत्नी घायल हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना शुक्रवार रात शेखपुर थाना क्षेत्र की है। उन्होंने बताया कि हीटर से रजाई में आग लग गयी और दीपक यादव और उनकी तीन माह की बेटी निशिका जिंदा झुलसकर मारे गये। हादसे में दीपक की पत्नी संजू भी झुलस गई। उन्होंने बताया कि कमरे से चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी उन्हें बचाने के लिए दौड़े और आग बुझाने का प्रयास किया। पीड़ितों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां दीपक और निशिका को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि संजू का गंभीर हालत में अस्पताल में इलाज जारी है। दीपक चालक का काम करता था।
-file photo
-
जम्मू. भगवान शिव और देवी इंद्राणी की मूर्तियों की 12वीं शताब्दी ईस्वी की एक जोड़ी यहां खुदाई में मिली है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने कहा कि प्राचीन मूर्तियां जम्मू के बाहरी इलाके में भौर शिविर में खुदाई के दौरान मिलीं और बाद में उन्हें अभिलेखागार, पुरातत्व और संग्रहालय विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया। प्रारंभिक निष्कर्षों का हवाला देते हुए, अधिकारियों ने कहा कि यह पाया गया है कि 12वीं शताब्दी ईस्वी की मूर्तियां बहुत दुर्लभ हैं। अधिकारियों ने कहा कि ये मूर्तियां देवी इंद्राणी के मानव रूपों को दर्शाती हैं, जिनका माप 28 गुणा 13.5 इंच व वजन 55 किलोग्राम है। उन्होंने बताया कि भगवान शिव की मूर्ति का माप 21 गुणा 14 इंच है और इसका वजन 40 किलोग्राम है। उन्होंने कहा कि पुरातत्व विभाग की सहायक निदेशक संगीता शर्मा के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम ने भौर शिविर का दौरा किया और संरक्षण के लिए मूर्तियों को अपने कब्जे में ले लिया।
-
नयी दिल्ली. भारत में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 752 नए मामले दर्ज किए गए और उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,420 हो गई है। देश में 21 मई 2023 के बाद से एक दिन में सामने आए कोरोना वायरस संक्रमण के ये सबसे अधिक मामले हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक सामने आए कोविड-19 के मामलों की कुल संख्या 4.50 करोड़ (4,50,07,964) है। देश में बीते 24 घंटे में संक्रमण से चार लोगों की मौत होने के कारण इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,33,332 हो गई है। मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में केरल में दो तथा राजस्थान और कर्नाटक में कोविड-19 से एक-एक मरीज की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,44,71,212 हो गई है। स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत है, वहीं मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। मंत्रालय के अनुसार, देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत 220.67 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।
-
मुंबई. मुंबई विश्वविद्यालय ने कहा है कि उसने मंदिर प्रबंधन पर एक पाठ्यक्रम पेश करने के लिए ऑक्सफोर्ड सेंटर फॉर हिंदू स्टडीज के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। समझौते के तहत यह पाठ्यक्रम ऑफलाइन (प्रत्यक्ष) और ऑनलाइन माध्यम से पेश किए जाने वाले विभिन्न डिप्लोमा और प्रमाणपत्र-स्तर के पाठ्यक्रमों में से एक होगा। विश्वविद्यालय द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि विश्वविद्यालय के ‘सेंटर फॉर हिंदू स्टडीज' और संस्कृत विभाग ने ‘ऑक्सफोर्ड सेंटर फॉर हिंदू स्टडीज' के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। यह पाठ्यक्रम डिग्री और प्रमाणपत्र पाठ्यक्रमों के साथ हिंदू दर्शन के समग्र अध्ययन पर केंद्रित होगा।
- नई दिल्ली। केंद्र ने शुक्रवार को राज्यों को अतिरिक्त कर के रूप में 72,961.21 करोड़ रुपये जारी करने का ऐलान किया है। वित्त मंत्रालय ने बयान जारी कर यह जानकारी दी और बताया कि राज्यों को किस मद के लिए ये रकम जारी की गई है।मंत्रालय ने बताया कि राज्यों को ये रकम आगामी त्योहारों और नए साल के मद्देनजर सामाजिक कल्याण के कार्यों और इन्फ्रास्ट्रक्चर की बेहतरी के लिए जरूरी रकम जुटाने के लिए जारी की गई है।कब मिलेगा पैसा? क्या है कर हस्तांतरण का नियम?नियमों के अनुसार, राज्यों के केंद्रीय पूल से मिलने वाले टैक्स का हस्तांतरण 14 किस्तों में होता है। 11 किस्तें 11 महीने में हर महीने जारी की जाती है जबकि, 3 किस्त मार्च महीने में जारी की जाती है। केंद्र की तरफ से जारी यह रकम राज्यों को मिलने वाले रेगुलर टैक्स के अतिरिक्त है।मंत्रालय ने कहा कि अतिरिक्त किस्त 10 जनवरी, 2023 को राज्यों को देय कर हस्तांतरण (due tax devolution) और इस साल 11 दिसंबर को जारी 72,961.21 करोड़ रुपये के अतिरिक्त है।किस राज्य को मिलेगी सबसे ज्यादा रकम?केंद्र की तरफ से जारी इस किस्त में सबसे बड़ा हिस्सा उत्तर प्रदेश के हाथ में जाएगा। उत्तर प्रदेश को अतिरिक्त कर के रूप में 13088.51 रुपये मिलेंगे। इसके बाद बिहार को 7,338 करोड़ रुपये और पश्चिम बंगाल को 5488.88 करोड़ रुपये मिलेंगे। सबसे कम जिस राज्य को रकम मिलेगी वह है गोवा और सिक्किम। गोवा को 281 करोड़ रुपये और सिक्किम को 283 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।
- नई दिल्ली।फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों अगले साल जनवरी में भारत के 75वें गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। मैक्रों इस साल सितंबर में नई दिल्ली में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन के लिए भी भारत आए थे।शुक्रवार को विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘रणनीतिक साझेदार के रूप में, भारत और फ्रांस क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर साझा राय रखते हैं। इस साल दोनों देश, भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी की 25वीं वर्षगांठ मना रहे हैं।’ फ्रांस के राष्ट्रपति कार्यालय ने भी इस यात्रा की पुष्टि की है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 जुलाई, 2023 को पेरिस में आयोजित हुए बैस्टिल डे परेड में विशेष रूप से सम्मानित अतिथि थे। मोदी की यात्रा के दौरान ‘होराइजन 2047’ रोडमैप, हिंद-प्रशांत रोडमैप और अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई थी और आगामी यात्रा के दौरान भी ये संदर्भ बिंदु वार्ता के लिए कारगर होंगे।जी20 के दौरान हुई बैठक में दोनों पक्षों ने रक्षा सहयोग को मजबूत करने की प्रतिबद्धता जताते हुए आधुनिक रक्षा तकनीकों के निर्माण, डिजाइन तैयार करने, उसके परीक्षण पर जोर देने का वादा किया। उन्होंने हिंद-प्रशांत और इससे इतर भी अविकसित देशों के लिए भारत में उत्पादन बढ़ाने की योजना की बात दोहराई।जून में, मोदी की फ्रांस यात्रा के दौरान परमाणु सहयोग पर भी चर्चा हुई और विशेष रूप से जैतपुर परमाणु संयंत्र परियोजना के लिए चर्चा हुई। इसमें कहा गया है कि दोनों पक्ष छोटे मॉड्यूलर रिएक्टर (एसएमआर) और उन्नत मॉड्यूलर रिएक्टर (एएमआर) प्रौद्योगिकियों को मिलकर तैयार करने के लिए साझेदारी करेंगे।एसएमआर परमाणु रिएक्टर आमतौर पर 300 मेगावॉट या उससे कम के होते हैं जिन्हें मॉड्यूलर फैक्टरी फैब्रिकेशन का इस्तेमाल कर मॉड्यूलर तकनीक के साथ डिजाइन किया जाता है। इनमें किफायती उत्पादन होता है और इसमें वक्त भी कम लगता है। भारत और फ्रांस ने एक आशय पत्र की घोषणा पर हस्ताक्षर करने की तैयारी भी कर रहे हैं।मुख्य अतिथि की खोजऐसा छठीं बार होगा जब फ्रांस के नेता राष्ट्रीय राजधानी में गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। भारत ने अगले साल के गणतंत्र दिवस समारोह के लिए पहले सभी तीन क्वाड देशों, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के नेताओं को आमंत्रित करने में दिलचस्पी दिखाई थी। दरअसल भारत ने इन यात्राओं की योजना, चौथे क्वाड शिखर सम्मेलन के साथ ही बनाने का इरादा किया था जिसकी मेजबानी भारत 2024 में करेगा। हालांकि, सभी तीन नेताओं की पहले से ही घरेलू स्तर की व्यस्तताएं थीं।ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंटनी अल्बनीज 26 जनवरी को सार्वजनिक समारोहों में व्यस्त रहेंगे क्योंकि उस दिन ऑस्ट्रेलिया का राष्ट्रीय दिवस भी है। वहीं, जापान आमतौर पर जनवरी के अंतिम सप्ताह में अपने संसद सत्र की शुरुआत करता है और प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा 23 जनवरी से शुरू होने वाले बजट सत्र के शुरुआती हफ्ते से ही मौजूद रहेंगे।अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन को अपनी अन्य व्यस्तताओं के कारण यह आमंत्रण टालना पड़ा। 2023 में भारत ने मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी को गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया था।
-
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि संसद में हाल में पारित तीन आपराधिक कानूनों को लागू करने के लिए दिसंबर 2024 तक सभी केंद्र शासित प्रदेशों में बुनियादी ढांचे, सॉफ्टवेयर, मानव संसाधनों का प्रशिक्षण और अदालतों के पूर्ण कम्प्यूटरीकरण का काम पूरा हो जाएगा। उन्होंने कल चंडीगढ़ में साइबर ऑपरेशन एंड सिक्योरिटी सेंटर (CENCOPS) का उद्घाटन करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने क्राइम एण्ड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एण्ड सिस्टम - सीसीटीएनएस और इंटर-ऑपरेबल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम-आईसीजेएस के जरिए यह कानून लागू करने का काम शुरू भी कर दिया है। श्री शाह ने कहा कि आतंकवाद और संगठित अपराध की परिभाषा लागू करने, अभियोजन निदेशालय के गठन और आईसीजेएस और सीसीटीएनएस में खामियाँ दूर करने के लिए एक समयबद्ध कार्यक्रम तैयार किया जाएगा।
श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की संसद ने तीन ऐतिहासिक विधेयकों को कानून में बदल दिया है जो देश की आपराधिक न्याय प्रणाली में बदलाव लाएंगे। उन्होंने कहा कि पूरे देश की न्याय व्यवस्था भारत के संविधान की भावना के अनुरूप चलनी चाहिए। गृह मंत्री ने कहा कि हमारे कानूनों को नवीनतम तकनीक स्वीकार करने के लिए स्वयं को तैयार करना चाहिए।उन्होंने कहा कि जब आपराधिक न्याय प्रणाली में महत्वपूर्ण बदलाव लाने के लिए संसद में चर्चा हो रही थी तब विपक्षी दल उपराष्ट्रपति की नकल उतारने का निंदनीय कार्य कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस देश में कई सरकारें आई और चली गई लेकिन संवैधानिक पदों के प्रति हमेशा सम्मान दिया जाता रहा है।गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत अपनी आपराधिक न्याय प्रणाली को भारतीय सोच के साथ चलाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि भारत की आपराधिक न्याय प्रणाली भी 19वीं सदी से सीधे 21वीं सदी में जाने के लिए तैयार है। श्री शाह ने कहा कि इन कानूनों के लागू होने के बाद हमारी आपराधिक न्याय प्रणाली दुनिया की सबसे आधुनिक आपराधिक न्याय प्रणाली बन जाएगी। -
नई दिल्ली। केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा है कि जनजातीय विद्यार्थियों के विकास के लिए देशभर में 740 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय बनाए जाएंगे। श्री मुंडा संथाली भाषा को संविधान में मान्यता मिलने की वर्षगांठ के अवसर पर पश्चिम बंगाल में झारग्राम के बेटकुंदरी मैदान में एक समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जनजातीय मामलों के मंत्रालय ने इस दिशा में काम करना पहले ही शुरू कर दिया है।
पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि इन विद्यालयों में छठी से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी। देशभर में एकलव्य मॉडल विद्यालयों में दस हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए जल्दी ही विज्ञापन दिए जाएंगे। इस समय देशभर में करीब 200 ऐसे विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं। -
नई दिल्ली। इसरो के अध्यक्ष एस सोमनाथ ने कहा है कि अमृत काल के दौरान भारत का अपना अंतरिक्ष केंद्र होगा। कल अहमदाबाद के विज्ञान नगर में आयोजित भारतीय विज्ञान सम्मेलन में युवा वैज्ञानिकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय वैज्ञानिक अगले 25 वर्षों में चंद्रमा पर पहुँच जाएगे। 21 दिसंबर से 24 दिसंबर तक चलने वाले इस सम्मेलन का आयोजन विज्ञान भारती और गुजरात सरकार संयुक्त रूप से कर रहे हैं। उन्होंने वैज्ञानिक विद्यार्थियों से अपने ज्ञान और क्षमता का उपयोग करते हुए भारत को विकसित देश बनाने की दिशा में योगदान करने का आह्वान किया।
श्री सोमनाथ ने कहा कि शैक्षिक संस्थाओं और उद्योग के बीच समन्वय और आदान-प्रदान यह सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक है कि शोध का उपयोग समाज के कल्याण के लिए होता है। उन्होंने कहा कि विकसित और आत्मनिर्भर भारत का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रौद्योगिकी की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। जाने माने वैज्ञानिक, विद्यार्थी और देश के शोधकर्ता इस सम्मेलन में हिस्सा ले रहे हैं। -
मुंबई। मशहूर कवि और चित्रकार इमरोज शुक्रवार को दुनिया को अलविदा कह गए हैं। अमृता और इमरोज की प्रेम कहानी विश्वप्रसिद्ध है। पंजाब के पठानकोट से शुरू हुई यह कहानी समाप्त हो गई है। अब यह लव स्टोरी लोगों के दिलों में जिंदगी भर के लिए अमर हो गई है। बता दें इमरोज का जन्म 26 जनवरी 1926 को पंजाब में हुआ था। इमरोज को इंद्रजीत के नाम से भी जाना जाता है। वह 97 साल के थे। इमरोज पिछले कुछ समय से उम्र संबंधी बीमारियों का सामना कर रहे थे और एक महीने पहले भी उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अमृता प्रीतम की पुत्रवधू अलका क्वात्रा ने इमरोज के निधन की पुष्टि की। क्वात्रा ने बताया कि सुबह लगभग साढ़े पांच बजे इमरोज ने मुंबई में अपने घर पर अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार दोपहर बाद परिजनों की मौजूदगी में किया गया।
अलका, अमृता प्रीतम के पूर्व पति प्रीतम सिंह से पैदा हुए बेटे नवराज की पत्नी हैं। नवराज का भी निधन हो चुका है। इमरोज के परिवार में पुत्रवधू अलका क्वात्रा के अलावा एक पोता और एक पोती हैं।कहा जाता है कि अमृता को अपनी कविता संग्रह 'नगमानी' के कवर डिजाइन के लिए एक कलाकार की तलाश थी और इसी तलाश के दौरान उनकी चित्रकार इमरोज़ से मुलाकात हुई थी।अमृता और इमरोज 40 साल तक एक-दूसरे के साथ रहे, लेकिन कभी अपने रिश्ते को शादी के बंधन में बांधने की कोशिश नहीं की। अमृता उन्हें प्यार से जीत कहकर बुलाती थीं। अमृता की जिंदगी के अंतिम दिनों में इमरोज साए की तरह उनके साथ नजर आते थे।इमरोज, अमृता से इतनी मोहब्बत करते थे कि उन्होंने उनके लिए 'अमृता के लिए नज्म जारी है' नाम की किताब भी लिखी थी, जिसे 2008 में प्रकाशित किया गया था। जब अमृता बीमार थीं, तब ये कविता इमरोज के लिए लिखी थी :मैं तैनू फ़िर मिलांगीकित्थे ? किस तरह पता नईशायद तेरे ताखियल दी चिंगारी बण केतेरे केनवास ते उतरांगी।अमृता प्रीतम ने अपनी आत्मकथा 'रसीदी टिकट' में साहिर लुधियानवी के अलावा अपने और इमरोज़ के बीच के आत्मिक रिश्तों को भी बेहतरीन ढंग से क़लमबंद किया। इस किताब में अमृता ने अपनी ज़िंदगी कई परतों को खोलने की कोशिश की है।'रसीदी टिकट' में अमृता ख़ुद से जुड़े हुए कई ब्योरे यहां खुलकर बताती हैं। इमरोज़, अमृता की जिंदगी में आए तीसरे पुरुष थे। हालांकि वह पूरे जीवन साहिर से प्यार करती रहीं। अमृता कई बार इमरोज़ से कहतीं- "अजनबी तुम मुझे जिंदगी की शाम में क्यों मिले, मिलना था तो दोपहर में मिलते।" अमृता इमरोज़ से अक्सर इस तरह के सवाल पूछती थीं, क्योंकि इमरोज़ अमृता की ज़िंदगी में बहुत देर से आये थे। मगर वो दोनों एक ही घर में एक ही छत के नीचे दो अलग-अलग कमरे में रहते थे।मैं रात को शांति में लिखती थीं, तब धीरे से इमरोज़ चाय रख जाते थे...अमृता के संग रहने के लिए इमरोज़ ने उनसे कहा था इस पर अमृता ने इमरोज़ से कहा कि "पूरी दुनिया घूमकर आओ फिर भी तुम्हें लगे कि साथ रहना है तो मैं यहीं तुम्हारा इंतज़ार करती मिलूंगी। उस समय इमरोज़ ने अपने कमरे के साथ चक्कर लगाने के बाद उन्होंने अमृता से कहा कि घूम लिया दुनिया, मुझे अभी भी तुम्हारे ही साथ रहना है।" अमृता ने इमरोज़ का ज़िक्र करते हुए कहा कि जब मैं रात को शांति में लिखती थीं, तब धीरे से इमरोज़ चाय रख जाते थे।ये सिलसिला सालों साल चला। इमरोज़ जब भी अमृता को स्कूटर पर ले जाते तो अमृता अक्सर उंगलियोंं से हमेशा उनकी पीठ पर कुछ लिखती रहती थीं। इमरोज़ भी इस बात से अच्छे से वाक़िफ़ थे कि उनकी पीठ पर वो जो शब्द लिख रहीं हैं वो साहिर हैं।मेरा इश्क़ यह किस मुकाम पर आ गया है...अमृता को जब राज्यसभा का मनोनीत सदस्य बनाया गया तो इमरोज़ उनके साथ संसद भवन जाते और घंटों बाहर बैठ कर अमृता के लौटने का इंतज़ार करते। अक्सर वहीं पर मौजूद लोग इमरोज़ को ड्राइवर मान लेते। इमरोज़ ने भी अमृता के लिए अपने करियर के साथ समझौता किया। उन्हें बहुत जगह अच्छी नौकरी के अवसर मिले मगर अमृता की ख़ातिर उन्होंने ये अवसर ठुकरा दिये।क़लम ने आज गीतों का क़ाफ़िया तोड़ दियामेरा इश्क़ यह किस मुकाम पर आ गया है
देख नज़र वाले, तेरे सामने बैठी हूंमेरे हाथ से हिज्र का कांटा निकाल दे
जिसने अंधेरे के अलावा कभी कुछ नहीं बुनावह मुहब्बत आज किरणें बुनकर दे गयी
उठो, अपने घड़े से पानी का एक कटोरा दोराह के हादसे मैं इस पानी से धो लूंगी...
(अमृता प्रीतम की एक गज़ल)




















.jpg)
.jpg)



.jpg)
.jpg)
