- Home
- देश
-
नयी दिल्ली. संसद ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर और पुडुचेरी की विधानसभाओं में महिलाओं के लिए एक तिहाई सीटें आरक्षित करने के प्रावधान वाले दो अहम विधेयकों को मंजूरी प्रदान कर दी। राज्यसभा ने जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (दूसरा संशोधन) विधेयक, 2023 और संघ राज्य क्षेत्र शासन (सशोधन) विधेयक, 2023 को संक्षिप्त चर्चा के बाद ध्वनिमत से मंजूरी दी। सदन ने विपक्ष के हंगामे के बीच दोनों विधेयकों को मंजूरी दी। उस समय विपक्ष के सदस्य संसद की सुरक्षा में चूक मुद्दे पर तत्काल चर्चा कराने की मांग को लेकर हंगामा और नारेबाजी कर रहे थे। लोकसभा ने पिछले दिनों इन विधेयकों को मंजूरी दी थी।चर्चा में अधिकतर सदस्यों ने विधेयकों के प्रावधानों का स्वागत किया और कहा कि इससे महिलाएं अधिकार संपन्न होंगी। वहीं कुछ सदस्यों ने जम्मू कश्मीर में जल्दी चुनाव कराए जाने की मांग की। गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने दोनों विधेयकों को चर्चा एवं पारित करने के लिए सदन में पेश किया।सभापति जगदीप धनखड़ ने विधेयकों को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि ये महिलाओं के लिए आरक्षण एवं उनके सशक्तीकरण से जुड़े हैं। चर्चा में भाग लेते हुए बीजद के सस्मित पात्रा ने दोनों विधेयकों को अहम बताते हुए उनका समर्थन किया, वहीं वाईएसआर सीपी के वी विजय साई रेड्डी ने पिछड़ा वर्ग की महिलाओं को भी आरक्षण मुहैया कराने की मांग की। भाजपा की कविता पाटीदार ने कहा कि इन विधेयकों से महिलाएं अधिकारसंपन्न होंगी। भाजपा की ही एस फॉन्गनॉन कोन्याक ने भी विधेयक का समर्थन किया और कहा कि इससे महिलाओं के विकास को बल मिलेगा। अन्नाद्रमुक के एम थंबीदुरै और तेदेपा के कनकमेदला रवींद्रकुमार ने जम्मू कश्मीर में जल्दी चुनाव कराने की मांग की वहीं भाजपा नेता राकेश सिन्हा ने इन विधेयकों को क्रांतिकारी कदम बताते हुए कहा कि इन विधेयकों के जरिए जम्मू कश्मीर में महिलाओं को मध्ययुगीन दासता से मुक्त कराने के लिए क्रांतिकारी कदम उठाया गया है। भाजपा के कामाख्या प्रसाद तासा, एस सेल्वागणबेथी और समीर उरांव तथा अगप के बीरेंद्र प्रसाद बैश्य ने भी दोनों विधेयकों पर हुई संयुक्त चर्चा में भाग लिया। चर्चा के बाद गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने दोनों विधेयकों को पारित करने का प्रस्ताव किया और सदन ने दोनों विधेयकों को ध्वनिमत से मंजूरी प्रदान कर दी।
-
भुवनेश्वर. पूरे ओडिशा में शीतलहर का कहर जारी है तथा राज्य के कई हिस्सों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी। आईएमडी ने कहा कि कंधमाल जिले में जी. उदयगिरी और सुंदरगढ़ जिले में किरेई में न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक, कोरापुट में न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस, क्योंझर में नौ, दरिंगबाडी में नौ और अंगुल में नौ डिग्री सेल्सियस तथा भद्रक जिले के रानीताल में न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। विभाग ने बताया कि सुंदरगढ़ और राउरकेला में न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
इसके अलावा भुवनेश्वर और कटक भी शीतलहर की चपेट में हैं। यहां का न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने बताया कि अगले चार से पांच दिनों में पूरे ओडिशा में रात के तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। वहीं, आईएमडी ने राज्य के कुछ हिस्सों में मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे तक कोहरा छाए रहने की संभावना व्यक्त की। - वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को वाराणसी में दुनिया के सबसे बड़े ध्यान केंद्र ‘स्वर्वेद महामंदिर’ का उद्घाटन किया।उद्घाटन के बाद, प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ इस केंद्र का दौरा किया। यहां 20,000 से अधिक लोग एक साथ बैठकर ध्यान कर सकते हैं।सात मंजिला इस भव्य महामंदिर की दीवारों पर स्वर्वेद के छंद उकेरे गए हैं।स्वर्वेद महामंदिर प्राचीन दर्शन, आध्यात्मिकता और आधुनिक वास्तुकला का एक मिलाजुला रूप है।वाराणसी के उमरहा में नवनिर्मित स्वर्वेद महामंदिर का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि देश की स्वतंत्रता के दशकों बाद आर्थिक वृद्धि में नए रिकॉर्ड बनाने के साथ आध्यात्मिक स्थल अब विकास के साक्षी बन रहे हैं। कुछ ही सप्ताह में अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण भी पूरा होने जा रहा है।श्री मोदी अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र की दो दिन की यात्रा पर हैं।महामंदिर के श्रद्धालुओं से संबोधन में श्री मोदी ने लोगों से जीवन में नौ संकल्प लेने का आग्रह किया। इनमें शामिल हैं - जल संरक्षण, डिजिटल भुगतान को प्रोत्साहन, स्वच्छता, स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा, देश के विभिन्न स्थानों की यात्रा, प्राकृतिक खेती, मोटे अनाज को प्रोत्साहन, तंदुरूस्ती और कम-से-कम एक गरीब परिवार की सहायता करना। प्रधानमंत्री न ने कहा कि संतो के सानिध्य में काशी के लोगों ने मिलकर विकास और नवनिर्माण के कितने ही नए कीर्तिमान गढ़े हैं. सरकार, समाज और संतगण सब साथ मिलकर काशी के कायाकल्प के लिए कार्य कर रहे हैं. इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ मौजूद रहे. इस मंदिर की भव्यता देखते ही बनती है. इसमें एक साथ 20 हजार लोग योगाभ्यास कर सकते हैं.पीएम मोदी ने कहा, "आज स्वर्वेद मंदिर बनकर तैयार होना, इसी ईश्वरीय प्रेरणा का उदाहरण है. ये महामंदिर महृषि सदाफल देव जी की शिक्षाओं और उनके उपदेशों का प्रतीक है. इस मंदिर की दिव्यता जितना आकर्षित करती है, इसकी भव्यता हमे उतना ही अचंभित भी करती है.स्वर्वेद मंदिर भारत के सामाजिक और आध्यात्मिक सामर्थ्य का एक आधुनिक प्रतीक है. इसकी दीवारों पर स्वर्वेद को बड़ी सुंदरता के साथ अंकित किया गया है. वेद, उपनिषद, रामायण, गीता और महाभारत आदि ग्रन्थों के दिव्य संदेश भी इसमें चित्रों के जरिये उकेरे गए हैं. इसलिए ये मंदिर एक तरह से अध्यात्म, इतिहास और संस्कृति का जीवंत उदाहरण है."
-
चेन्नई/कन्याकुमारी। कन्याकुमारी, तिरुनेलवेल्ली, थूथुकुडी और तेनकासी सहित दक्षिणी तमिलनाडु के कई हिस्सों में हाल के दिनों में हुई मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचायी है तथा धान के खेत, सड़कें, रिहायशी इलाके तथा पुल जलमग्न हो गए है। मुख्य सचिव शिव दास मीणा ने सोमवार को संवाददाताओं को बताया कि बारिश और बाढ़ की वजह से सेना, नौसेना और वायु सेना की मदद मांगी गई है। उन्होंने कहा कि बचाव और राहत अभियान के लिए 84 नौकाएं तैनात की गई है तथा सरकार ने 18 दिसंबर को चारों जिलों में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है।
अधिकारी ने बताया कि थूथुकुडी और श्रीवैकुंटम और कयालपट्टिम जैसे क्षेत्रों के लिए अतिरिक्त नौकाएं तैनात की गई है।उन्होंने बताया कि कम से कम 7,500 लोगों को इलाके से सुरक्षित निकाला गया तथा उन्हें 84 राहत शिविरों में रखा गया है । अधिकारी ने बताया कि ‘कॉमन अलर्ट प्रोटोकॉल’ के जरिए 62 लाख लोगों को एसएमएस अलर्ट भेजे गए।राष्ट्रीय आपदा मोचन बल’ (एनडीआरएफ) और ‘राज्य आपदा मोचन बल’ (एसडीआरएफ) के कर्मियों, अग्निशमन और बचाव सेवा तथा पुलिस टीमों ने भारी बाढ़ वाले इलाकों से लोगों को सुरक्षित निकाला तथा उन्हें स्कूलों और विवाह स्थलों पर आश्रय दिया।दक्षिणी रेलवे ने कहा कि तिरुनेलवेल्ली-तिरुचेंदूर खंड में श्रीवैकुंटम और सेदुंगनल्लूर के बीच यातायात निलंबित कर दिया है। उसने बताया कि रेलवे ट्रैक से ‘गिट्टियां’ बह गईं तथा रेलवे पटरियों पर पानी बह रहा है।रेलवे ने बताया कि दक्षिणी क्षेत्रों से संचालित होने वाली कई ट्रेन सेवाओं को पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है, कुछ ट्रेनों को आशिंक रूप से निलंबित कर दिया गया है तथा कुछ ट्रेनों का मार्ग बदला गया है।अधिकारियों ने बताया कि ओट्टापिडारम के पास मदुरै की एक लिंक रोड पूरी तरह से कट गई है तथा कन्याकुमारी जिले के ओझुगिनचेरी में पानी का स्तर चार फुट से अधिक हो गया है, जिससे पजाहायरू नदी के उफान पर होने से धान के खेत डूब गए हैं। वहीं, नागरकोइल में मीनाक्षी गार्डन और रेलवे कॉलोनी जैसी आवासीय बस्तियां जलमग्न हो गई। उन्होंने बताया कि फंसे हुए लोगों को अग्नि और बचाव एवं आपदा मोचन बल के कर्मियों द्वारा तुरंत निकाला गया। - नयी दिल्ली। कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव से कुछ महीने, पहले सोमवार को ऑनलाइन चंदा एकत्र करने के लिए ‘डोनेट फॉर देश’ नाम से अभियान शुरू किया। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने यहां एक कार्यक्रम में इस अभियान की शुरुआत की। खरगे ने कहा कि ‘डोनेट फॉर देश’ अभियान के माध्यम से कांग्रेस आम जनता से मदद लेकर देश को आगे ले जाने के लिए काम करेगी।उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस को हमेशा ही आम जनता की मदद मिलती रही है। महात्मा गांधी ने भी देशवासियों की मदद लेकर देश को आजादी दिलाई थी…यह अभियान पूरे देश में एक मुहिम बन रहा है, जिसमें लोग आगे आकर देश के लिए डोनेट कर रहे हैं।’’खरगे ने कहा, ‘‘अगर सिर्फ अमीरों पर भरोसा करके काम करते जाएंगे तो आगे आपको उनके कार्यक्रम और नीतियों को मानना पड़ता है।’’उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश की इकलौती पार्टी है जो गरीबों के साथ है।देश की मुख्य विपक्षी पार्टी 28 दिसंबर को अपने 138वें स्थापना दिवस से पहले इस अभियान के माध्यम से लोगों से 138 रुपये, 1,380 रुपये, 13,800 रुपये या फिर इससे 10 गुना राशि चंदे के रूप में देने की अपील कर रही है।कांग्रेस सूत्रों ने कहा कि पार्टी धन की तंगी से जूझ रही है और ‘भाजपा की चुनाव मशीनरी’ से लड़ने के लिए पैसे की कमी का सामना कर रही है। कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा अधिकतर चुनावी बांड हासिल कर रही है, क्योंकि यह योजना इस तरह बनाई गई है जिससे सत्ताधारी दल को फायदा हो।कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने गत शनिवार को संवाददाताओं से कहा था, ‘‘यह अभियान मुख्य रूप से पार्टी के स्थापना दिवस 28 दिसंबर तक ऑनलाइन रहेगा, जिसके बाद हम जमीनी अभियान शुरू करेंगे। इसके तहत पार्टी से जुड़े स्वयंसेवी घर-घर जायेंगे और प्रत्येक बूथ में कम से कम 10 घरों को लक्षित करके हर घर से कम से कम 138 रुपये का अंशदान सुनिश्चित करेंगे।’’ कांग्रेस अपनी वेबसाइट और एक ऐप के माध्यम से यह अभियान चला रही है।
- पथनमथिट्टा (केरल) । यहां सबरीमला में पहाड़ी चोटी पर स्थित मंदिर में भक्तों के लिए सुविधाओं की कथित कमी को लेकर कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्षी गठबंधन यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की आलोचना के बाद त्रावणकोर देवस्वओम बोर्ड (टीडीबी) ने रविवार को बच्चों की सुचारू तीर्थयात्रा के लिए विशेष द्वार की व्यवस्था की है। टीडीबी द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि नयी व्यवस्था रविवार सुबह लागू की गई और इससे बच्चों को लंबी कतारों से बचते हुए अगली पंक्ति में भगवान अयप्पा के दर्शन करने की अनुमति मिलेगी। टीडीबी ने कहा कि यह एक बड़ी सफलता के रूप में सामने आया है और यह माता-पिता विशेषकर केरल के बाहर के माता-पिता के लिए बहुत खुशी और राहत की बात होगी। टीडीबी अध्यक्ष पीएस प्रशांत ने कहा कि इस प्रणाली के दुरुपयोग को रोकने के लिए देवस्वओम सुरक्षा गार्ड और पुलिस ड्यूटी पर हैं। उन्होंने कहा, ‘‘इससे उन्हें (माता पिता को) पम्पा से पहाड़ी क्षेत्र पर चढ़ाई के बाद बच्चों के साथ लंबे समय तक इंतजार करने की स्थिति से बचने में मदद मिलेगी।'' उन्होंने कहा, ‘‘देवस्वओम बोर्ड महिलाओं, बच्चों और दिव्यांग व्यक्तियों के लिए अधिकतम सुविधाएं प्रदान करने के सरकार के निर्देश को सख्ती से लागू करेगा।'' टीडीबी के बयान में यह भी कहा गया है कि भक्तों को अधिकतम संभव सुविधाएं प्रदान करने के तहत जल्द सबरीमला में मुफ्त वाई-फाई सेवा उपलब्ध होगी। इसमें कहा गया है कि यह एक श्रद्धालु के लिए अधिकतम 30 मिनट के लिए उपलब्ध होगा।
-
सोनीपत (हरियाणा),। सोनीपत जिले के गोहाना के रिंढाना गांव में एक व्यक्ति के खाते से साइबर ठग ने एक लाख रुपये निकाल लिये। थाना प्रभारी रमेश चंद्र ने बताया कि रिंढाणा गांव के रवींद्र को सात दिसंबर को किसी अनजान व्यक्ति ने अध्यापक होने का दावा करते हुए फोन किया और कहा कि उनकी बेटी के नाम पर 15 हजार रुपये आए हैं, ऐसे में इस राशि को उसके (रवींद्र के) खाते में डालने के लिए खातानंबर, आधारकार्ड, पैनकार्ड एवं अन्य कागजात की जरूरत है। पुलिस के अनुसार ठग ने रवींद्र को ये सारे कागजात व्हाट्सअप करने को कहा जिसके बाद रवींद्र ने उसे ये सारे दस्तावेज व्हाट्सअप पर भेज दिये। उसके कुछ समय बाद रवींद्र के खाते से 99638 रुपये निकल गए और उन्हें अहसास हुआ कि वह ठगी के शिकार हो गये हैं। रवींद्र के बच्चे सरकारी विद्यालय में पढ़ते हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि रवींद्र की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और उसकी जांच की जा रही है।
- राउरकेला (ओडिशा),। ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में रविवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी, जिससे ऑटो में सवार पांच लोगों की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, दुर्घटना तेलेंदिही गांव के समीप अपराह्न उस समय हुई, जब सात यात्री पिकनिक से लौट रहे थे। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायलों को सुंदरगढ़ कस्बे के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक, मृतकों और घायलों की पहचान होनी अभी बाकी है।
- ठाणे। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को ‘अक्षत मंगल कलश यात्रा' में हिस्सा लिया। यह यात्रा 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के सिलसिले में यहां आयोजित की जा रही है। शिंदे ने ‘पालकी' उठाई, जिसमें ‘कलश'रखा गया था। यहां गणेश गडकरी रंगायतन में आयोजित अनुष्ठान में मुख्यमंत्री शिंदे, विधायक निरंजन डावखरे और प्रताप सरनाईक और शिवसेना, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के पदाधिकारी मौजूद थे। एक आयोजक ने कहा, ‘‘कलश यात्रा शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए कौपिनेश्वर मंदिर में रुकी, जहां मुख्यमंत्री ने दुग्धाभिषेक किया। यह कलश यात्रा ठाणे जिले के हर इलाके में जाएगी और फिर राम मंदिर में भगवान रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अयोध्या रवाना होगी।'' शिंदे ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान राम मंदिर निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि इससे देश के करोड़ों लोगों को अपार खुशी मिली है। शिंदे ने कहा कि लोगों में खुशी की लहर है, क्योंकि उनका भव्य मंदिर का सपना साकार हो रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं 22 जनवरी को आयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में मौजूद रहूंगा।'
- भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लंबे समय से चली आ रही उस प्रथा को तोड़ दिया कि कोई भी राजा या शीर्ष राजनीतिक पदाधिकारी प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर के गृह स्थान उज्जैन में रात भर नहीं रुकता है। उन्होंने कहा कि यह परंपरा शाही सिंधिया परिवार के लोगों की एक ‘‘युक्ति'' हो सकती है। तेरह दिसंबर को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले उज्जैन दक्षिण से विधायक यादव शनिवार और रविवार की मध्यरात्रि में यहां से लगभग 190 किलोमीटर दूर पवित्र शहर में ठहरे थे। इससे पहले, सूत्रों ने कहा था कि उज्जैन दौरे के दौरान मुख्यमंत्री और अन्य वरिष्ठ राजनीतिक पदाधिकारी रात भर आसपास के इलाकों में रुकेंगे। यादव ने शनिवार रात यहां एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘किसी कारण से (सिंधिया राजघराने की) राजधानी 1812 में उज्जैन से ग्वालियर स्थानांतरित कर दी गई थी। उन्होंने यह किंवदंती छोड़ दी थी कि कोई भी राजा यहां रात में नहीं रुकता है। ऐसा इसलिए था ताकि कोई भी इस क्षेत्र पर कब्जा करने के लिए यहां न आए। यह उनकी राजनीतिक रणनीति थी।'' यादव ने कहा, ‘‘भगवान महाकाल सभी के राजा हैं और हम उनकी संतान हैं। क्या भगवान महाकाल केवल नगर निगम सीमा के भीतर ही दिव्य शक्तियों का प्रयोग करेंगे? यदि वह चाहें तो पूरे ब्रह्मांड में कोई बच नहीं सकता है।''
-
देहरादून। साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखंड पर्यटन द्वारा देश में पहली बार ‘जायरोकॉप्टर' के जरिए ‘हिमालय एयरसफारी' शुरू की जाएगी । उत्तराखंड पर्यटन विभाग के अनुसार, नई पहल के लिए शनिवार को हरिद्वार में ‘जायरोकॉप्टर' की पहली परीक्षण उड़ान सफलतापूर्वक आयोजित की गयी जिसमें हरिद्वार के जिलाधिकारी धीरज गरबियाल ने भी हिस्सा लिया । यह उड़ान बैरागी कैंप से भरी गयी । विभाग का कहना है कि जायरोकॉप्टर के संचालन के लिए नागर विमानन महानिदेशालय से आवश्यक मंजूरी प्राप्त कर ली गयी है । उसके मुताबिक जर्मनी से लाए गए नवीनतम तकनीक तथा सुरक्षा युक्त ‘जायरोकॉप्टर' उत्तराखंड के अनछुए गंतव्यों को जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा । इससे पर्यटकों को हिमालय के लुभावने दृश्यों के साथ रोमांच का भी एक अद्धितीय अनुभव प्राप्त होगा । उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड ने ‘रजस एयरोस्पोर्टस एंड एडवेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड' के सहयोग से ‘जायरोकॉप्टर' द्वारा अभूतपूर्व अनुभव प्रदान करने की योजना बनायी है। परीक्षण उड़ान का हिस्सा रहे उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी कर्नल अश्विनी पुंडीर ने कहा कि जल्द ही ‘जायरोकॉप्टर' के माध्यम से राज्य के विभिन्न पर्यटन स्थलों की हिमालय एयर सफारी योजना शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि 'ब्रेकफास्ट टूरिज्म' के तहत आरंभ की जाने वाली योजना के तहत पर्यटक हिमालय पर्वतमाला और शांत नदियों के दृश्यों का आनंद लेते हुए एक स्थान से दूसरे स्थान पर आसानी से जा सकेंगे । कर्नल पुंडीर ने कहा कि उत्तराखंड पर्यटन प्रदेश की सुंदरता का अनुभव कराने के लिए सुरक्षित और नवीन माध्यम प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है । उन्होंने बताया कि जर्मनी से खरीदे गए अत्याधुनिक ‘जायरोकॉप्टर' का शुरुआत में संचालन विशेष रूप से प्रशिक्षित जर्मन पॉयलट करेंगे। नागरिक उड्डयन विभाग और जिलाधिकारियों के सहयोग से विभिन्न दर्शनीय स्थानों पर ‘जायरोकॉप्टर' के लिए विशेष हवाई पटिटयां विकसित करने की योजनाएं चल रही हैं ।
-
नयी दिल्ली। भारतीय स्वास्थ्य देखभाल पेशेवरों के एक निकाय ने वैश्विक नैदानिक सर्वोत्तम प्रथाओं के अनुरूप देखभाल के मानक के रूप में हीमोफीलिया रोगियों में रक्तस्राव को रोकने के लिए उपचार की सिफारिश करने वाले दिशानिर्देश प्रस्तावित किए हैं। हीमोफीलिया एंड हेल्थ कलेक्टिव ऑफ नॉर्थ (एचएचसीएन) ने 16 राज्यों के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के प्रतिनिधियों के सहयोग से हीमोफीलिया से पीड़ित व्यक्तियों (पीडब्ल्यूएच) के इलाज के लिए अपनी तरह के पहले भारतीय दिशानिर्देशों का प्रस्ताव दिया है। एचएचसीएन दो दशकों से अधिक समय से हीमोफिलिया देखभाल के क्षेत्र में काम कर रहा है। एचएचसीएन ने पीडब्ल्यूएच के लिए व्यापक देखभाल की आवश्यकता पर भी प्रकाश डाला है और प्रत्येक राज्य और केंद्रीय प्रतिपूर्ति निकायों की बजटीय आवश्यकताओं को समझने के लिए भुगतानकर्ताओं और नीति निर्माताओं के लिए बजटीय गणना की सिफारिश की है। भारत में वर्तमान उपचार के तौर-तरीके मुख्य रूप से रक्तस्राव की घटनाओं का उपचार करने के लिए ऑन-डिमांड थेरेपी ‘एफ 8 बदलने' पर ध्यान केंद्रित करते हैं। नए दिशानिर्देश स्पष्ट रूप से पीडब्ल्यूएच के लिए समय पर निदान, फिजियोथेरेपी और बहु-विषयक देखभाल के महत्व सहित व्यापक देखभाल की आवश्यकता को स्पष्ट करते हैं।
-
नोएडा (उप्र):। रबूपुरा थाना क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस-वे पर रविवार को दो कारों की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। रबूपुरा के थाना प्रभारी निरीक्षक राघवेंद्र सिंह ने बताया कि बुलंदशहर जिले के निवासी गौरव अग्रवाल रविवार को अपनी बेटी और बेटे के साथ कार से यमुना एक्सप्रेसवे से होते हुए कहीं जा रहे थे कि रास्ते में आगे चल रही एक कार के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया जिससे दोनों कार आपस में टकरा गईं।
उन्होंने बताया कि इस घटना में गौरव अग्रवाल तथा उनके दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां चिकित्सकों ने गौरव अग्रवाल को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि गौरव अग्रवाल के भाई वैभव अग्रवाल की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। -
नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र संगठन में सुधार की आवश्यकता पर बल दिया है। आज बेंगलुरु में रोटरी संस्थान के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद एक पुराने क्लब की तरह है जहां स्थापित सदस्य नए सदस्यों को स्वीकार नहीं करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि संगठन में सुधार न होने के कारण संयुक्त राष्ट्र की प्रभावशीलता कम हो रही है। उन्होंने यह भी कहा कि मौजूदा चुनौतियों से निपटने के लिए बड़ी संख्या में देश संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधार का आग्रह कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि भारत लगातार वैश्विक मंच पर सुधारों का मुद्दा उठाता रहा है। भारत-चीन संबंधों के बारे श्री जयशंकर ने कहा कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध कठिन हो गए हैं और इसका कारण चीन द्वारा सीमा संबंधी समझौतों का पालन न किया जाना है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि भारत चीन के साथ बेहतर संबंध चाहता है। वर्ष 2047 तक भारत के विकसित देश बनने की आकांक्षा पर डॉ. जयशंकर ने कहा कि देश सुधारों की राह पर है और सभी आकांक्षाओं को पूरा किया जा सकता है। -
नई दिल्ली। तमिलनाडु के कई हिस्सों में तेज बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने यहां अगले सात दिनों के लिए तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। क्षेत्रीय मौसम विभाग ने तमिलनाडु के विरूधुनगर, मदुरै और थेनी जिलों में तेज बारिश जारी रहने का अनुमान व्यक्त किया है। थुटुकुडी, डिन्डीगुल, कन्याकुमारी, कोयम्बटूर, तिरूपुर और शिवगंगा जिलों में अगले 24 घंटों में मध्यम बारिश होगी। रामनाथपुरम, तिरूचिरापल्ली और सात अन्य जिलों में हल्की से मघ्यम बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है। लगातार बारिश के कारण राज्य सरकार ने तिरूनेलवेली, थिटुकुडी, कन्याकुमारी और तेनकासी के सभी कार्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश की घोषणा कर दी है। अगली घोषणा तक विश्वविद्यालय की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। लगातार बारिश के कारण जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। पापनासम सर्वलार बांध भर चुका है। तमिराभरणी नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। जल निकाय तेजी से भरने के कारण अत्यधिक पानी को छोड दिया गया है जिससे अचानक बाढ की स्थिति पैदा हो गई है। राज्य सरकार ने निचले स्थानों पर रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने की सलाह दी है। जिला प्रशासनों को स्थिति से निपटने के लिए तत्काल नैदानिक उपाय करने को कहा गया है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीमों को राहत और बचाव कार्य के लिए तैनात कर दिया गया है।
-
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा है कि चालू वित्त वर्ष के नौ महीनों के दौरान देश में स्पेस स्टार्टअप ने निजी क्षेत्र का 10 अरब रुपए से अधिक का निवेश आकर्षित किया है।
श्री सिंह ने कहा कि भारत की अंतरिक्ष अर्थव्यवस्था आज आठ अरब डॉलर की है लेकिन 2040 तक यह कई गुना बढ जाएगी। श्री सिंह ने कहा कि आर्थर डी. लिटिल रिपोर्ट के अनुसार 2040 तक भारतीय अंतरिक्ष अर्थव्यवस्था 100 अरब डॉलर की होने का अनुमान है।श्री सिंह ने कहा कि इसरो ने 430 से अधिक विदेशी उपग्रह प्रक्षेपित किए हैं। इस दौरान इसरो ने यूरोपीय उपग्रहों के प्रक्षेपण से 29 करोड़ यूरो और अमरीकी उपग्रहों के प्रक्षेपण से 17 करोड़ डॉलर की कमाई की। श्री सिंह ने कहा कि अंतरिक्ष के क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुधारों और सरकारी-निजी-भागीदारी शुरू होने से भारत में स्पेस स्टार्टअप की संख्या तेजी से बढ़ी है। उन्होंने कहा कि केवल 4 वर्ष के अंदर ही अंतरिक्ष क्षेत्र के स्टार्टअप की संख्या दो अंकों से बढ़कर 1,180 तक पहुंच गई है। -
जयपुर. राजस्थान के अजमेर जिले में शनिवार देर रात सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को बताया कि एक कार डिवाइडर से टकरा गई जिसके बाद उसमें आग लग गई, इसमें तीन लोग जिंदा जल गये। उन्होंने बताया कि लोहागल मार्ग पर हुई इस दुर्घटना में दो अन्य लोग गंभीर रूप से झुलस गए।
मृतकों की पहचान सोहेल खान, जय सांखला और शक्ति सिंह के रूप में हुई वहीं कृष्ण मुरारी और उमेश कुमार घायल हुए हैं। पुलिस के अनुसार ये सभी दोस्त थे और पुष्कर से लौट रहे थे तभी उनकी तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई और उसमें आग लग गई। आसपास मौजूद लोगों ने कार की खिड़की के शीशे तोड़कर दो लोगों को तो बाहर निकाल लिया लेकिन अन्य को बचाया नहीं जा सका। -
राउरकेला. ओडिशा के राउरकेला शहर में डायरिया फैलने से पांच लोगों की मौत हो गई और 120 से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती हैं। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। सुंदरगढ़ के मुख्य जिला चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य अधिकारी (सीडीएम एवं पीएचओ) धरणी रंजन सत्पति ने बताया कि पिछले तीन दिनों में राउरकेला शहर में फैले डायरिया से रविवार सुबह तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है और 120 से अधिक लोगों को राउरकेला राजकीय अस्पताल (आरजीएच) में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि डायरिया से 15 दिसंबर को दो लोगों की मौत हुई थी जबकि 16 दिसंबर को भी दो लोगों की जान चली गई थी। वहीं रविवार को एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। अस्पताल की प्रभारी निदेशक सुधारानी प्रधान ने बताया कि राउरकेला राजकीय अस्पताल में हर दिन 25-30 से अधिक डायरिया के मरीज आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मरीज बहुत खराब हालत में आए और सदमे में थे। उनपर इलाज का प्रभावी असर नहीं हुआ।
प्रधान ने कहा, हमें डायरिया फैलने का कोई सामान्य स्रोत नहीं मिला है। हमारे चिकित्सा विशेषज्ञ का मानना है कि यह वायरस से हो सकता है। यह बीमारी ज्यादातर झुग्गी-झोपड़ी वाले इलाकों और छेंड, तारकेरा, पानपोष, नाला रोड, प्लांट साइट, लेबर टेनेमेंट तथा बिरजापल्ली सहित राउरकेला के आसपास के इलाकों में फैली है। राउरकेला में ओडिशा जल निगम के महाप्रबंधक प्रताप मोहंती ने कहा, ‘‘हम सतर्क पर हैं और किसी भी शिकायत पर कार्रवाई करने के लिए दल बनाए गए हैं। हम जल आपूर्ति पाइपलाइन में किसी भी रिसाव का पता लगाने के लिए प्रत्येक स्थान पर जा रहे हैं। -
सूरत (गुजरात) .प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को यहां विशाल ‘सूरत डायमंड बोर्स' परिसर का उद्घाटन करने के बाद कहा कि उनके तीसरे कार्यकाल में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़े अर्थव्यवस्था बन जाएगा। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय हीरा और आभूषण कारोबार के लिए दुनिया का सबसे बड़ा और आधुनिक केंद्र ‘सूरत डायमंड बोर्स' नए भारत की ताकत और संकल्प का प्रतीक है। इस मौके पर एक सभा का संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि सूरत का हीरा उद्योग आठ लाख लोगों को रोजगार दे रहा है और नए बोर्स से 1.5 लाख और नौकरियां पैदा होंगी। दुनिया के सबसे बड़े कार्यालय परिसर वाली सूरत डायमंड बोर्स (एसडीबी) इमारत 67 लाख वर्ग फुट से अधिक के क्षेत्र में फैली है और सूरत शहर के समीप खजोद गांव में स्थित है। मोदी ने कहा, ‘‘सूरत की भव्यता में एक और हीरा जुड़ गया है- कोई छोटा-मोटा हीरा नहीं बल्कि दुनिया का सबसे बेहतरीन हीरा । इस हीरे की चमक के आगे दुनिया की बड़ी-बड़ी इमारतें तक फीकी पड़ जाती हैं। जब भी कोई दुनिया में इस डायमंड बोर्स की बात करेगा तो सूरत और भारत का जिक्र आएगा।'' प्रधानमंत्री ने कहा कि सूरत डायमंड बोर्स भारतीय डिजाइन, डिजाइनर, सामग्री और अवधारणा की क्षमता दिखाता है। उन्होंने कहा, ‘‘यह इमारत नए भारत की नयी ताकत और संकल्प का प्रतीक है।'' उन्होंने कहा, ‘‘आप सभी जानते हैं कि भारत पिछले 10 साल में 10वें स्थान से दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बन गया है। अब, मोदी गारंटी देता है कि अपने तीसरे कार्यकाल में भारत दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में से एक होगा।'' उन्होंने कहा, ‘‘सरकार ने अगले 25 वर्षों के लिए भी लक्ष्य तय किए हैं। हम 5-10 हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के साथ ही निर्यात को रिकॉर्ड उच्च स्तर पर रखने का लक्ष्य तय करने पर काम कर रहे हैं।'' मोदी ने कहा कि सूरत और उसके हीरा उद्योग ने कई गुना वृद्धि की है। उन्होंने कहा कि शहर को देश के निर्यात में अपना योगदान बढ़ाने का भी लक्ष्य तय करना चाहिए जो ‘‘हीरा और कीमती पत्थरों और आभूषण क्षेत्र के लिए एक चुनौती और अवसर'' दोनों है। उन्होंने कहा कि आज दुनिया का झुकाव भारत की ओर है और देश की साख ऊंची है तथा सभी जगह उसकी चर्चा की जा रही है। उन्होंने कहा, ‘‘मेड इन इंडिया एक मजबूत ब्रांड बन गया है। आपके कारोबार और आभूषण क्षेत्र को इससे लाभ मिलेगा। इसलिए मैं आपसे संकल्प लेने और इसे पूरा करने का अनुरोध करता हूं।'' प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे, मेट्रो रेल सेवा, हजीरा बंदरगाह, एलएनजी टर्मिनल और मल्टी कार्गो बंदरगाह के जरिए कारोबारों की क्षमता बढ़ाने के लिए सूरत के आधुनिक बुनियादी ढांचे को और बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सूरत बुलेट ट्रेन के नेटवर्क पर है और वेस्टर्न डेडिकेटिड फ्रेट कॉरिडोर पर कार्य प्रगति पर है जिससे क्षेत्र का उत्तरी और पूर्वी भारत से संपर्क और मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि ‘‘मोदी की गारंटी'' की इन दिनों काफी चर्चा की जा रही है और हाल में हुए विधानसभा चुनावों के कारण तो और भी चर्चा है। मोदी ने कहा, ‘‘लेकिन सूरत के लोग लंबे समय से मोदी की गारंटी के बारे में जानते हैं। सूरत के मेहनती लोगों ने मोदी की गारंटी को हकीकत बनते हुए देखा है और यह सूरत डायमंड बोर्स इसका एक उदाहरण है।'' एक आधिकारिक बयान के अनुसार, यह कच्चे और पॉलिश किए गए हीरों के साथ-साथ आभूषणों के व्यापार का एक वैश्विक केंद्र होगा। बयान में कहा गया है कि इसमें आयात और निर्यात के लिए एक अत्याधुनिक ‘सीमा शुल्क मंजूरी गृह', खुदरा आभूषण व्यवसाय के लिए आभूषण मॉल और अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग की सुविधा होगी। एसडीबी के मीडिया संयोजक दिनेश नवादिया ने हाल में एक बयान में कहा था कि मुंबई के हीरा व्यापारी समेत कई हीरा व्यापारियों ने पहले ही अपने कार्यालयों का कब्जा ले लिया था जो नीलामी के बाद प्रबंधन ने आवंटित किए थे। एसडीबी ‘डायमंड रिसर्च एंड मर्केंटाइल (ड्रीम) सिटी' का हिस्सा है।
गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने फरवरी 2015 में एसडीबी और ड्रीम सिटी परियोजना की नींव रखी थी। एक विज्ञप्ति के अनुसार, एसडीबी अब दुनिया का सबसे बड़ा कार्यालय भवन है जिसमें करीब 4,500 हीरा व्यापार कार्यालय हैं। यह विशाल इमारत ड्रीम सिटी के भीतर 35.54 एकड़ जमीन पर बनी है जिसमें 300 वर्ग फुट से लेकर एक लाख वर्ग फुट तक के कार्यालयों के साथ 15 मंजिल वाले नौ टावर हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि सूरत हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का आज उद्घाटन किया गया है और सूरत हवाई अड्डे को भी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का दर्जा मिल गया है जिससे शहर के लोगों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हो गयी है। मोदी ने कहा कि सूरत हवाई अड्डे के साथ ही गुजरात में अब तीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे हो गए हैं। उन्होंने कहा कि हीरा व्यापार के अलावा कपड़ा, पर्यटन, शिक्षा और कई अन्य क्षेत्रों को इससे लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि वह सूरत शहर से निकटता से जुड़े रहे हैं जिसने उन्हें यह सिखाया है कि सामूहिक प्रयास से सबसे बड़ी चुनौतियों का भी कैसे सामना किया जाए। उन्होंने कहा कि सूरत ने पूर्व में प्लेग और बाढ़ समेत कई उतार-चढ़ाव देखे हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि सूरत दुनिया के शीर्ष 10 सबसे तेजी से उभरते हुए शहरों में से एक है। उन्होंने कहा, ‘‘लाखों युवाओं के लिए आज सूरत सपनों का शहर है। यह शहर सूचना प्रौद्योगिकी में आगे बढ़ रहा है और डायमंड बोर्स के रूप में एक विशाल इमारत मिलना एक ऐतिहासिक घटना है। - मंगलूरु,। कर्नाटक लोकायुक्त कार्यालय में उपलोकायुक्त के एक पद समेत कुल 717 पद रिक्त हैं जिसके कारण 16,019 मामले लंबित हो गए हैं। कर्नाटक के लोकायुक्त न्यायमूर्ति बी एस पाटिल ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने साथ ही कहा कि इस समय मौजूद संसाधनों की मदद से लंबित मामलों का तेजी से निपटारा किए जाने का प्रयास किया जा रहा है। न्यायमूर्ति पाटिल ने शनिवार को यहां स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों से समीक्षा बैठक करने और लोकायुक्त को मिली शिकायतों की स्थिति जानने के बाद पत्रकारों को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उन्होंने उपलोकायुक्त के एक रिक्त पद एवं अन्य सभी 716 रिक्त पदों पर शीघ्र भर्ती के लिए राज्य सरकार को पत्र लिखा है लेकिन इस बारे में अभी कोई कार्रवाई नहीं की गयी है। उन्होंने बताया कि 716 पदों में 47 पद ‘क' वर्ग के अधिकारियों के और 43 पद ‘ख' वर्ग के अधिकारियों के हैं जबकि 532 पद तृतीय श्रेणी के कर्मियों के एवं 94 पद चतुर्थ श्रेणी के कर्मियों के पद रिक्त हैं। न्यायमूर्ति पाटिल ने बताया कि 5,805 मामले तो राज्य के एक उपलोकायुक्त के समक्ष लंबित हैं जिनका पद ही रिक्त है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि अत्यंत सीमित संसाधन होने के बावजूद लंबित मामलों को जल्द से जल्द निपटाने के प्रयास किये जा रहे हैं ताकि आम लोगों को भ्रष्टाचार से निजात मिल सके।
- इटावा (उप्र)। उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के इकदिल थाना इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग-दो पर एक तेज रफ़्तार ट्रक एक ढाबे में जा घुसा जिससे ढाबा मालिक समेत चार युवकों की मौत हो गयी और दो लोग घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।हादसे की सूचना मिलने पर जिलाधिकारी अवनीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार तथा अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार वर्मा ने बताया कि इटावा-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर इकदिल थाना क्षेत्र में शनिवार रात करीब 10:30 बजे कानपुर से तेज गति से आ रहा ट्रक अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे बने ढाबे में घुस गया। उन्होंने बताया कि इससे सूरज (32), तालिब(30), संजय कुमार (35) तथा ढाबा मालिक कुलदीप कुमार (35) की मौके पर ही मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि घटना में घायल फिरोजाबाद के नगला खंगर निवासी सौरभ कुमार और इकदिल निवासी राहुल कुमार को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
- श्रावस्ती (उप्र)। रतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राज्यसभा सदस्य सुधांशु त्रिवेदी ने यहां कहा कि देश ‘‘जल, थल, नभ और पाताल में भी अपने लोगों की रक्षा करने में सक्षम'' हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हमारा देश सीमा पार आतंकवादियों को मार कर देश को सुरक्षित करता है तो देश के अंदर सुरंग में फंसे अपने 41 नागरिकों को भी सुरक्षित बचा कर लाता है।" त्रिवेदी ने सिलक्यारा सुरंग से सकुशल वापस लौटे श्रावस्ती जिला निवासी छह श्रमिकों तथा उनके बचाव में लगाये गये राज्य समन्वयक को उनके साहस के लिए शनिवार को यहां सम्मानित किया। केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा' के तहत आयोजित चौपाल के मुख्य अतिथि के तौर पर त्रिवेदी शनिवार को जिले में नेपाल सीमा से सटे सिरसिया क्षेत्र के बभनी गांव पहुंचे थे।त्रिवेदी ने इस अवसर पर कहा, ‘‘अब हम जल, थल, नभ और पाताल में भी अपने लोगों की रक्षा में सक्षम हैं। हमारा देश सीमा पार आतंकवादियों को मार कर देश को सुरक्षित करता है और देश के अंदर सुरंग में फंसे अपने 41 नागरिकों को भी सुरक्षित बचा कर लाता है।" गौरतलब है कि उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बन रही सिलक्यारा सुरंग में काम कर रहे 41 मजदूर बीते माह सुरंग धंसने से मलबे के पीछे फंस गये थे। इन 41 में से छह श्रमिक सत्यदेव, अंकित, राम मिलन, संतोष, जय प्रकाश व रामसुंदर श्रावस्ती के मोतीपुर कलां गांव के हैं। केन्द्र एवं राज्य सरकार ने सफल राहत व बचाव अभियान चलाकर सभी 41 श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकाला था। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उत्तरकाशी भेजे गये राज्य समन्वयक अरुण मिश्र ने राज्य के सभी मजदूरों और उनके परिवारों के बीच समन्वय स्थापित किया और उन्हें हिम्मत बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया। त्रिवेदी ने कार्यक्रम में स्थानीय जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्रा, विधायक राम फेरन पांडेय, अन्य जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की मौजूदगी में विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को योजनाओं के प्रमाण पत्र एवं चेक आदि वितरित किए। पत्रकारों ने भाजपा नेता से सवाल किया कि विपक्ष संसद की सुरक्षा में हाल में हुई चूक को ‘‘बेरोजगारी से जोड़ रहा है'', ऐसे में उनकी क्या प्रतिक्रिया है। त्रिवेदी ने इसके जवाब में कहा, ‘‘देश में विकास की गंगा बह रही है।'' उन्होंने किसी नेता का नाम लिए बगैर कहा, ‘‘सवाल पूछने वाले नेता बताएं कि बेरोजगारी कहां है?'' उन्होंने कहा कि संसद की घटना पर बेरोजगारी की आड़ में राजनीति चमकाने की कोशिश की जा रही है और यह एक संवेदनशील मुद्दा है जिस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।
- नागपुर। महाराष्ट्र के नागपुर जिले में विस्फोटक बनाने वाली एक फैक्टरी में रविवार को विस्फोट होने से नौ लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘ बताया कि विस्फोट सुबह नौ बजे बाजारगांव इलाके में ‘सोलर इंडस्ट्रीज' की ‘कास्ट बूस्टर' इकाई में हुआ। उन्होंने बताया कि इसमें नौ लोगों की मौत हो गई है।कोंढाली पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना यहां से 40 किलोमीटर दूर स्थित फैक्टरी में हुई, जिससे इमारत को गंभीर नुकसान पहुंचा। उन्होंने बताया कि विस्फोट के समय फैक्टरी में 12 कर्मचारी मौजूद थे। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर एक पोस्ट साझा कर इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और नौ लोगों की मौत होने पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार मृतकों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि देगी और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस फैसले को मंजूरी दे दी है। फडणवीस ने कहा कि ‘सोलर इंडस्ट्रीज' में हुए विस्फोट में छह महिलाओं समेत नौ लोगों की मौत हो गई।उन्होंने कहा कि यह कंपनी सशस्त्र बलों के लिए ड्रोन और विस्फोटक बनाती है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस दुखद मौके पर पीड़ित परिवारों के साथ मजबूती से खड़ी है।सूत्रों ने बताया कि इस फैक्टरी में कोयला खनन में इस्तेमाल होने वाले विस्फोटक बनाए गए थे।एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान युवराज चारोडे, ओमेश्वर माचिरके, मीता उइके, आरती सहारे, स्वेताली मारबते, पुष्पा मनापुरे, भाग्यश्री लोनारे, रुमिता उइके और मौसम पटले के रूप में की गई है। अधिकारी ने बताया कि घायल श्रमिकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस अधीक्षक हर्ष पोद्दार ने कहा कि प्राधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि इस विस्फोट से कितना नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि विस्फोट के कारणों की गहन जांच की जा रही है और आसपास के क्षेत्रों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है।
- वाराणसी (उप्र)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे। वह अपने इस दौरे के दौरान काशी तथा आसपास के क्षेत्रों के विकास के लिए 19,000 करोड़ रुपये से अधिक की 37 परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे। काशी पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री के काफिले पर लोगों ने फूलों की पंखुड़ियों से वर्षा की। इसी दौरान उनका कारवां रोककर एक एम्बुलेंस को रास्ता दिया गया। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री करीब सवा तीन बजे विशेष विमान ने बाबतपुर हवाई अड्डे पर पहुंचे। इस दौरान उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनकी अगवानी की। इसके बाद प्रधानमंत्री का काफिला हवाई अड्डे से कटिंग मेमोरियल मैदान के लिये रवाना हुआ। इस दौरान मोदी के स्वागत में सड़क के दोनों किनारे खड़े लोगों ने उनके नारे लगाये। प्रधानमंत्री की इस यात्रा के दौरान एक ऐसा भी अवसर आया जब उनका काफिला रोककर एक एंबुलेंस को रास्ता दिया गया। एक अधिकारी ने बताया कि नदेसर स्थित कटिंग मेमोरियल पहुंचने पर उनके काफिले के सामने एक एम्बुलेंस आ गई। इस दौरान प्रधानमंत्री ने अपना काफिला रुकवाकर एम्बुलेंस को रास्ता दिया। प्रधानमंत्री ने कटिंग मेमोरियल मैदान में आयुष्मान योजना के लाभार्थियों से मुलाकात की। इसके अलावा उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने स्कूली बच्चों से भी भेंट की। आधिकारिक बयान के मुताबिक वाराणसी दौरे के पहले दिन प्रधानमंत्री मोदी शाम को नमो घाट से ‘काशी तमिल संगमम' के दूसरे संस्करण का शुभारंभ करेंगे। 17 से 31 दिसंबर तक आयोजित होने वाले ‘काशी तमिल संगमम' के दूसरे संस्करण के दौरान तमिलनाडु एवं पुडुचेरी के 1,400 लोग वाराणसी, प्रयागराज और अयोध्या की यात्रा करेंगे। मोदी यहां ‘काशी तमिल संगमम एक्सप्रेस' को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। बयान में कहा गया है कि ‘काशी तमिल संगमम' के दूसरे संस्करण में साहित्य, प्राचीन ग्रंथ, दर्शन, अध्यात्म, संगीत, नृत्य, नाटक, योग और आयुर्वेद पर व्याख्यान भी होंगे। इसके अतिरिक्त, "नवाचार, व्यापार, ज्ञान विनिमय, शिक्षा तकनीक और अगली पीढ़ी की प्रौद्योगिकी" पर संगोष्ठी कराने की योजना बनाई गई है।
-
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संसद की सुरक्षा में सेंध पर चिंता जताते हुए इसे गंभीर मामला बताया है। प्रधानमंत्री ने एक हिंदी समाचार पत्र को दिए इंटरव्यू में राजनीतिक दलों से इसका राजनीतिकरण न करने का आग्रह किया क्योंकि यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है। श्री मोदी ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष ने जांच के आदेश दिये हैं और साजिश का पर्दाफाश हो जायेगा। संसद सुरक्षा में सेंध को दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद बताते हुए उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियां मामले की गहराई से जांच कर रही हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि संसद में सेंध मामले की गहन जांच की जानी चाहिए ताकि ऐसी घटना दोबारा न हो सके। श्री मोदी ने कहा कि अपराधियों और घटना में शामिल तत्वों के इरादे जानना महत्वपूर्ण है।
प्रधानमंत्री ने विपक्षी दलों से संसद में रचनात्मक भूमिका निभाने का अनुरोध किया क्योंकि इस मुद्दे को लेकर संसद के चालू सत्र की कार्यवाही पिछले दो दिनों से स्थगित हुई है। इससे पहले बृहस्पतिवार को हुई बैठक में वरिष्ठ मंत्रियों को संसद की सुरक्षा में सेंध के मामले को गंभीरता से लेने का निर्देश दिया था। उन्होंने मुद्दे का राजनीतिकरण करने के प्रति आगाह किया था और भविष्य में सुरक्षा सेंध जैसी घटनाओं बचने के लिए सामूहिक एहतियाती उपाय करने का अनुरोध किया था। संसद सुरक्षा में सेंध की घटना बुधवार को उस समय हुई थी जब दो व्यक्ति दर्शक दीर्घा से लोकसभा कक्ष में घुस गए थे और कनस्तरों से पीले रंग के धुंए छोड़े थे।





.jpg)
.jpg)
.jpg)

.jpg)

.jpg)
.jpg)








.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)

.jpg)
