- Home
- देश
-
जमशेदपुर (झारखंड). उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने रविवार को कहा कि भारत ‘विश्वगुरु' का गौरव पुनः प्राप्त करने के लिए अपना रास्ता तैयार कर रहा है और यह इस दशक के अंत तक तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है। जमशेदपुर में, प्रबंध संस्थान एक्सएलआरआई के प्लैटिनम जुबली समारोह में धनखड़ ने कहा कि देश चौथी औद्योगिक क्रांति की दहलीज पर खड़ा है। उन्होंने संस्थान के छात्रों और संकाय सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘यह वास्तव में अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों से प्रेरित एक परिवर्तनकारी युग है। कृत्रिम मेधा, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, मशीन लर्निंग, क्वांटम कंप्यूटिंग, 6जी प्रौद्योगिकी और हरित हाइड्रोजन जैसी प्रौद्योगिकियों का उदय अद्वितीय अवसर प्रस्तुत करता है। धनखड़ ने कहा, ‘‘इनमें उद्योगों को फिर से परिभाषित करने, समाधानों की फिर से कल्पना करने और हमारे जीने एवं काम करने के तरीके में क्रांतिकारी बदलाव लाने की क्षमता है।'' उपराष्ट्रपति ने कहा, ‘‘आज, हमारे देश की शक्ति को वैश्विक मान्यता मिल रही है, चाहे वह भूमि, समुद्र, वायु या अंतरिक्ष पर हो। हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों और हमारी सदियों पुराने सभ्यतागत मूल्यों को बनाए रखने वाले परिवेश के निर्माण के लिए इसे युवा नेताओं के समर्थन की आवश्यकता है।'' उन्होंने कहा कि भारत की कुशल डिजिटल भुगतान प्रणाली अब सिंगापुर जैसे देशों द्वारा अपनाई जा रही है और विश्व बैंक ने हाल ही में कहा था कि भारत ने डिजिटल समावेश के लिए छह वर्षों में जो हासिल किया है, उसमें आमतौर पर 47 साल लगेंगे। धनखड़ ने कहा, ‘‘विश्व बैंक की यह सराहना वर्तमान शासन मॉडल के प्रति सम्मान है जो अत्यधिक जवाबदेह और पारदर्शी है।'' उपराष्ट्रपति ने छात्रों से कहा कि यह समझना महत्वपूर्ण है कि सफलता केवल किताबों के वजन या ग्रेड के दबाव से नहीं मापी जाती, बल्कि सीखने के जुनून और चुनौतियों पर काबू पाने के लचीलेपन से मापी जाती है। उन्होंने कहा, ‘‘अगर आपके पास कोई विचार है, तो आपको उसे हासिल करने के जुनून के साथ मिशन मोड में रहना होगा। यही कारण है कि हमारी पूरी आर्थिक संरचना बदल रही है।'' धनखड़ ने कहा, ‘‘तनाव-मुक्त मानसिकता न केवल रचनात्मकता और नवीनता को बढ़ाती है, बल्कि समग्र विकास को भी बढ़ावा देती है। यह सुनिश्चित करती है कि प्रत्येक छात्र न केवल शैक्षणिक रूप से, बल्कि कक्षा से परे जीवन की जटिलताओं से निपटने के लिए तैयार एक पूर्ण व्यक्ति के रूप में विकसित हो। हमें 2047 की ओर बढ़ने के साथ ही परिवर्तनकारी बनने का आकांक्षी होना चाहिए।” उपराष्ट्रपति ने एक्सएलआरआई के छात्रों और शिक्षकों को संसद देखने के लिए भी आमंत्रित किया।
उन्होंने कहा कि भारतीय वैश्विक परिषद विभिन्न क्षेत्रों के वैश्विक नेताओं के साथ बातचीत करने के लिए जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के साथ अगले साल 31 जनवरी से पहले एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करेगी। उत्कृष्टता और राष्ट्र निर्माण के कार्य के 75 साल पूरे करने के लिए एक्सएलआरआई को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि संस्थान ने ऐसे नेताओं को तैयार करके भारत के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है जो न केवल आर्थिक प्रगति करने में सक्षम हैं बल्कि हमारे समाज के नैतिक मूल्यों और इसकी जरूरतों का पोषण भी कर रहे हैं। इससे पहले, झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची के बिरसा मुंडा हवाई अड्डे पर उपराष्ट्रपति का उनकी पहली झारखंड यात्रा के दौरान स्वागत किया। -
नयी दिल्ली. दिल्ली, गाजियाबाद और मेरठ को जोड़ने वाले रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) के 17 किमी प्राथमिकता वाले खंड के शुरू होने के बाद रविवार को दुहाई से मोदीनगर दक्षिण तक नमो भारत ट्रेन का ‘ट्रायल रन' (प्रयोगिक परीक्षण) किया गया। दुहाई स्टेशन से रवाना होकर ट्रेन सबसे पहले मुरादनगर स्टेशन पहुंची और फिर मोदीनगर दक्षिण तक लगभग 12 किमी की दूरी तय की। ‘राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम' की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, ‘‘ अभी ‘ट्रैक और ट्रैक्शन' का परीक्षण करने के लिए नमो भारत ट्रेन का ‘ट्रायल रन' किया जा रहा है। शुरुआत में ट्रेन को ट्रेन कंट्रोल मैनेजमेंट सिस्टम के तहत संचालित किया जा रहा है। ट्रेन ने मुरादनगर स्टेशन से मोदीनगर दक्षिण तक की दूरी न्यूनतम गति से तय की। लेकिन ट्रेन को वापस दुहाई लाते समय इसकी गति में थोड़ी बढ़ोतरी की गई।'' दुहाई से मेरठ दक्षिण आरआरटीएस स्टेशन के बीच 25 किमी लंबा मार्ग गलियारे का अगला खंड है जिसे प्राथमिकता खंड के बाद जनता के लिए खोला जाएगा। इस खंड में कुल चार स्टेशन हैं - मुरादनगर, मोदीनगर उत्तर, मोदीनगर दक्षिण और मेरठ दक्षिण।
-
पथनमथिट्टा (केरल). सबरीमाला में भगवान अयप्पा मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने पर त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड (टीडीबी) ने रविवार को ‘दर्शन' का वक्त एक घंटे बढ़ाने का फैसला किया है। जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि बोर्ड ने दर्शन का समय बदलने का निर्णय दोपहर में लिया। अब दर्शन का वक्त दोपहर तीन बजे से रात 11 बजे तक रहेगा जो पहले शाम चार बजे से रात 11 बजे तक था। अधिकारी ने यह भी कहा कि दर्शन के लिए कतारों में इंतजार कर रहे लोगों को पानी और बिस्किट प्रदान किए जा रहे हैं। इस बीच विधानसभा में विपक्ष के नेता वी डी सतीशन ने आरोप लगाया कि श्रद्धालुओं के लिए सुविधाएं अपर्याप्त हैं और तीर्थयात्रियों को दर्शन के लिए 15 से 20 घंटे तक इंतजार करना पड़ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि श्रद्धालुओं को पानी तक नहीं दिया जा रहा है।
सतीशन ने यह भी दावा किया कि सबरीमाला में भक्तों की सहायता के लिए पर्याप्त पुलिसकर्मी तैनात नहीं किए गए हैं, तीर्थयात्रियों की व्यवस्था के संबंध में केरल उच्च न्यायालय के दिशानिर्देशों को लागू नहीं किया गया है और यहां तक कि पर्याप्त एम्बुलेंस सेवाएं भी उपलब्ध नहीं हैं। टीवी चैनलों पर कई श्रद्धालु यह शिकायत करते नजर आए कि वे दर्शन के लिए 10-12 घंटे से ज्यादा समय से कतार में खड़े हैं। सबरीमाला में सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी कर रहे महा निरीक्षक स्पार्जन कुमार ने कहा कि पुलिस ने टीडीबी से भक्तों की संख्या प्रति दिन 75,000 तक सीमित करने का अनुरोध किया है।
-
बेंगलुरु. राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) द्वारा जारी हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि 2022 में देश में महिलाओं के खिलाफ तेजाब हमले के सबसे ज्यादा मामले बेंगलुरु में दर्ज किए गए। बेंगलुरु पुलिस ने तेजाब हमले के छह मामले दर्ज किए। आंकड़ों के मुताबिक एनसीआरबी के आंकड़े में सूचीबद्ध 19 महानगरीय शहरों में से बेंगलुरु सूची में शीर्ष पर है, जहां पिछले साल आठ महिलाएं तेजाब हमले का शिकार हुईं। दूसरे स्थान पर दिल्ली है जहां 2022 में सात महिलाएं तेजाब हमलों का शिकार हुईं। इसके बाद अहमदाबाद तीसरे स्थान पर रहा जहां ऐसे पांच मामले दर्ज किए गए। एनसीआरबी के आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि राष्ट्रीय राजधानी (दिल्ली) में तेजाब हमले के प्रयास के सात मामले दर्ज किए गए, इसके बाद बेंगलुरु में पिछले साल ऐसे तीन मामले दर्ज किए गए। हैदराबाद और अहमदाबाद जैसे महानगरीय शहरों ने 2022 में हमले के प्रयास के दो मामले दर्ज किए।
पिछले साल बेंगलुरु को झकझोर देने वाले तेजाब हमले के प्रमुख मामलों में से 24 वर्षीय एम.कॉम छात्रा पर तेजाब हमले का मामला था। छात्रा पर 28 अप्रैल को उस समय हमला किया गया था जब वह काम पर जा रही थी। पुलिस के मुताबिक आरोपी कई सालों से महिला का पीछा कर रहा था। आरोपी ने महिला के सामने शादी का प्रस्ताव रखा था और जब उसने प्रस्ताव ठुकरा दिया तो आरोपी ने उस पर तेजाब फेंक दिया था। आरोपी को बाद में मई में तिरुवन्नमलाई आश्रम से पकड़ा गया जहां वह कथित तौर पर एक ‘‘स्वामी'' के भेष में छिपा हुआ था। जून 2023 में पीड़िता को कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के कार्यालय द्वारा उनके सचिवालय में अनुबंध के आधार पर नौकरी की पेशकश की गई थी। इसी तरह का एक और मामला 10 जून, 2022 को सामने आया था जिसमें एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी महिला मित्र के चेहरे पर तेजाब फेंक दिया था क्योंकि उसने उसका विवाह प्रस्ताव ठुकरा दिया था। -
जबलपुर. मध्य प्रदेश के जबलपुर में रविवार को कुछ सैन्य कर्मियों ने जलती स्कूल बस से 36 बच्चों और चार शिक्षकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। खमरिया थाने के प्रभारी हरदयाल सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि आसपास मौजूद सेना के कुछ जवानों ने यह सुनिश्चित किया कि सभी 36 विद्यार्थी और चार शिक्षक जलती हुई बस से सुरक्षित उतर जाएं। उन्होंने कहा कि यह स्कूल पिकनिक के लिए डुमना नेचर पार्क जा रहा थी।
सिंह ने बताया, "आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी। बच्चे पाटन थाना क्षेत्र के तहत आने वाले बेनाकी गांव के एकीकृत माध्यमिक स्कूल के हैं। -
मुजफ्फरनगर (उप्र). पैसा देने से मना करने पर एक व्यक्ति ने कथित तौर पर कुदाल से वारकर अपनी मां की हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। उसने बताया कि यह घटना जिले की तितवई थाना अंतर्गत ढिंडावली गांव में शनिवार शाम की है।
तितवई थाने के प्रभारी जोगिंदर सिंह ने रविवार को कहा कि परकाशी (68) की हत्या के मामले में आरोपी जोगेंद्र उर्फ ढोला को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी जोगिंदर को मां ने जब पैसा देने से मना कर दिया तब नाराज होकर आरोपी जोगिंदर ने कुदाल से उनपर हमला कर दिया। पुलिस ने इस अपराध में प्रयुक्त कुदाल भी बरामद कर ली है तथा आरोपी को जेल भेज दिया गया है। -
कौशांबी (उप्र). जिला जेल में निरुद्ध बंदियों के मानसिक तनाव को दूर करने और उनमें धार्मिक भावनाएं जागृत करने के प्रयास के तहत कौशांबी सांसद विनोद सोनकर की पहल पर तीन दिवसीय राम कथा का आयोजन किया गया है। सांसद विनोद सोनकर ने इस कार्यक्रम के बारे में बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की केंद्रीय योजना के तहत जेल में निरुद्ध बंदियों को भी जीवन जीने का अधिकार है और उनका मानसिक तनाव दूर करने एवं उनमें धार्मिक भावनाएं जागृत करने के लिए तीन दिवसीय राम कथा का आयोजन किया गया है। जिला जेल अधीक्षक भूपेश सिंह ने बताया कि शासन के निर्देश पर एवं सांसद विनोद सोनकर की पहल पर जिला जेल में राम कथा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उनका कहना था कि इस कार्यक्रम के जरिए बंदियों के मन में अपराध बोध को कम करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस जेल में 788 बंदी हैं और इन सभी ने रामकथा आयोजन में भाग लिया।
-
नासिक. महाराष्ट्र के नासिक में रविवार को महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) की एक ‘शिवशाही' बस में आग लग गई, हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि नासिक से छत्रपति संभाजीनगर (पूर्व में औरंगाबाद) जा रही बस में निफाड़ तालुका के चंदोरी के पास तकली फाटा में दोपहर दो बजकर 15 मिनट पर आग लग गयी। उन्होंने कहा, ‘‘चालक ने इंजन से धुआं निकलते देखा और परिचालक के साथ मिलकर समय रहते सभी यात्रियों को बस से सुरक्षित उतार दिया। हालांकि, आग फैल गयी और कुछ ही देर में बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई।'' उन्होंने कहा, ‘‘दमकल एवं आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के कर्मियों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आग पर काबू पाया। नासिक-छत्रपति संभाजीनगर राज्य राजमार्ग पर कुछ समय के लिए वाहनों की आवाजाही प्रभावित रही।'' साईखेड़ा पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है।
-
जयपुर. केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर राधा वल्लभ त्रिपाठी ने रविवार को कहा कि यदि हास्य नहीं होता तो जीवन और जगत दोनों ही रसातल में चले जाते । उन्होंने कहा कि ईश्वर ने भी हास्य के साथ ही इस सृष्टि का निर्माण किया है । यहां हास्य कवि संजय झाला द्वारा लिखित विश्व कीर्तिमान कृति 'हास्यम्-लास्यम' के विमोचन के अवसर पर त्रिपाठी ने रविवार को कहा कि हास्य के अभाव में जीवन और जगत दोनों ही अपना संतुलन खो बैठते हैं। संगोष्ठी में अपने संबोधन में पद्मश्री अलंकृत प्रोफेसर अशोक चक्रधर ने कहा कि हिंदी- संस्कृत के संयुक्ताक्षरों के साथ नए भाषायी उच्चारण और शिल्पगत प्रयोग के कारण यह पुस्तक नई पीढ़ी के लिए बहुत उपयोगी है । संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए महाकवि बलबीर सिंह करुण ने कहा कि संजय ने एक हास्यकार के रूप में शब्दों के साथ पौराणिक कथाओं, मुहावरों संस्कृत की उक्तियों को नए स्वरूप में गढ़ा है और मौलिकता इस पुस्तक का सबसे बड़ा गुण है । संगोष्ठी में फर्रुखाबाद से प्रोफेसर शिव ओम अंबर, उज्जैन से वरिष्ठ व्यंग्यकार पिलकेन्द्र अरोड़ा, भारत के वरिष्ठ कवि और छंद शास्त्री गुरु सक्सेना , वरिष्ठ हास्यकवि मनोहर मनोज कटनी से डॉ गोपीनाथ चर्चित गंगापुर से और हास्य व्यंग्यकार वेद प्रकाश ने नई दिल्ली से सहभागिता की । संगोष्ठी में नेपाल की लेखिका और वर्तमान सांसद रेखा यादव ने भी अपने विचार व्यक्त किये और भारत से प्रख्यात कवि और पूर्व राज्यसभा सदस्य उदय प्रताप सिंह ने भी संबोधित किया ।
-
मुंबई |मध्य रेलवे नेटवर्क पर मुंबई के समीप कसारा और टीजीआर-3 स्टेशन के बीच रविवार शाम को बेपटरी हुए मालगाड़ी के सात डिब्बों को दुर्घटनास्थल से हटा दिया गया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डॉ. शिवराज मानसपुरे ने कहा कि रेल मार्ग की मरम्मत का काम चल रहा है। रविवार शाम को करीब साढ़े छह बजे मुंबई से करीब 125 किमी दूर कसारा और टीजीआर-3 स्टेशन के बीच मालगाड़ी के सात डिब्बे पटरी से उतर गए थे, जिससे डाउन लाइन और मिडिल लाइन पर कसारा-इगतपुरी खंड पर रेल सेवा प्रभावित हुई।मानसपुरे ने कहा, ‘‘बेपटरी हुए सभी डिब्बों को दुर्घटनास्थल से हटा दिया गया है। शेष डिब्बों को वापस कसारा यार्ड ले जाने का काम जारी है।’’ अधिकारी ने बताया कि कुछ ट्रेनों का मार्ग पहले परिवर्तित किया गया था लेकिन उन्हें अब अपने निर्धारित मार्ग पर बहाल कर दिया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘वे बिना किसी मार्ग परिवर्तन के अपने नियमित निर्धारित मार्ग पर चलेंगी।’’ -
नई दिल्ली: एससी के फैसले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “अनुच्छेद 370 को निरस्त करने पर आज का सुप्रीम कोर्ट का फैसला ऐतिहासिक है और 5 अगस्त 2019 को भारत की संसद द्वारा लिए गए फैसले को संवैधानिक रूप से बरकरार रखता है. यह जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में हमारी बहनों और भाइयों के लिए आशा, प्रगति और एकता की एक शानदार घोषणा है.”
पीएम ने आगे कहा कि मैं जम्मू, कश्मीर और लद्दाख के लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि आपके सपनों को पूरा करने के लिए हमारी प्रतिबद्धता अटूट है. हम यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि प्रगति का लाभ न केवल आप तक पहुंचे, बल्कि इसका लाभ हमारे समाज के सबसे कमजोर और हाशिए पर रहने वाले वर्गों तक भी पहुंचे, जो अनुच्छेद 370 के कारण पीड़ित थे.
भारतीय जनता पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का स्वागत किया. बीजेरी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि माननीय SC द्वारा धारा 370 के विषय में दिये गये फ़ैसले का भारतीय जनता पार्टी स्वागत करती है. सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ ने धारा 370 और 35A को हटाने के लिए दिए गए निर्णय, उसकी प्रक्रिया और उद्देश्य को सही ठहराया है.उन्होंने आगे कहा, “माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी की सरकार ने जम्मू- कश्मीर को देश की मुख्य विचारधारा में जोड़ने का ऐतिहासिक काम किया है, इसके लिए मैं और हमारे करोड़ों कार्यकर्ता प्रधानमंत्री जी का हृदय से आभार व्यक्त करते है.” -
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने संविधान के अनुच्छेद- 370 को निरस्त करने को बरकरार रखा है. अनुच्छेद-370 पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला सुनाते हुए मुख्य न्यायाधीश चंद्रचूड़ ने कहा, “केंद्र के फैसले पर सवाल खड़ा करना उचित नहीं. राष्ट्रपति के पास धारा-370 खत्म करने का अधिकार. यही नहीं चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा, “जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बरकरार रखा जाएगा.”कोर्ट ने साफ कहा, “लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश के तौर पर बरकरार रहेगा.”
कोर्ट ने चुनाव आयोग से कहा कि वो जम्मू-कश्मीर में चुनाव की तैयारी करें ताकि जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा मिल सके. सीजेआई ने कहा कि “हमने माना है कि संविधान के सभी प्रावधानों को जम्मू-कश्मीर में 370(1)(डी) पर लागू किया जा सकता है और गैर-प्रयोग का दावा नहीं किया जा सकता है.” सुप्रीम कोर्ट ने आगे यह भी कहा कि “जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है. धारा-370 अस्थायी प्रावधान था.”
राष्ट्रपति को है अधिकार
सीजेआई ने फैसला सुनाते हुए कहा कि एकीकरण की क्रमिक प्रक्रिया जारी थी और इस प्रकार हमें नहीं लगता कि राष्ट्रपति की शक्ति का उपयोग दुर्भावनापूर्ण थी. इस प्रकार हमारे पास अधिसूचना जारी करने की राष्ट्रपति शक्ति है जो वैध थी. मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली संविधान पीठ अनुच्छेद 370 को निरस्त करने पर फैसला सुनाते हुए ये बातें कहीं. सुप्रीम कोर्ट इस बात पर फैसला सुना रही थी कि क्या अनुच्छेद 370 बुनियादी ढांचे का हिस्सा है और संसद की संशोधन शक्तियों से परे है.
आर्टिकल 370 को निरस्त करने के केंद्र सरकार के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट की पांच-सदस्यीय संविधान पीठ ने संविधान के अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त करने के लिए पांच अगस्त 2019 के केंद्र के फैसले की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सोमवार को तीन अलग फैसले सुनाया.
भारत के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) डी वाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति संजय किशन कौल, न्यायमूर्ति संजीव खन्ना, न्यायमूर्ति बी आर गवई और न्यायमूर्ति सूर्यकांत की पीठ तीन अलग-अलग, परंतु सर्वसम्मत फैसले सुनाने के लिए सुबह 10 बजकर 56 मिनट पर बैठी. -
जम्मू |जम्मू-कश्मीर में धारा 370 को निरस्त करने को सुप्रीम कोर्ट द्वारा वैध ठहराए जाने पर PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा, “हिम्मत नहीं हारे, उम्मीद न छोड़े, जम्मू-कश्मीर ने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। सुप्रीम कोर्ट का आज का फैसला यह एक मुश्किल पड़ाव है, यह मंजिल नहीं है… हमारे विरोधी चाहते हैं कि हम उम्मीद छोड़कर इस शिकस्त को स्वीकार करें… यह हमारी हार नहीं यह देश के धैर्य की हार है…”|
-
नई दिल्ली| केंद्रीय युवा कार्य और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर आज नई दिल्ली में खेलो इंडिया पैरा गेम्स का औपचारिक उद्घाटन किया। यह खेल पहली बार आयोजित किये जा रहे हैं। आठ दिनों के इस आयोजन में 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों सहित सेना खेल नियंत्रण बोर्ड के 1,400 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे।
पैरा एथलीट निशानेबाजी, तीरंदाजी, एथलेटिक्स, फुटबॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, भारोत्तोलन सहित सात स्पर्धाओं में भाग लेंगे। इस खेलों का उद्देश्य महत्वाकांक्षी पैरा एथलीटों को पैरा खेलों में करियर बनाने और कौशल दिखाने का अवसर उपलब्ध कराना है।खेल मंत्रालय ने कहा कि खेलो इंडिया पैरा गेम्स में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को व्यापक चिकित्सा सुरक्षा मिलेगी। चिकित्सा सुरक्षा में आपातकालीन चिकित्सा सेवाएँ, मौके पर डॉक्टरों के दल और आवश्यक स्वास्थ्य केंद्र तक पहुँच शामिल है। -
भोपाल| मध्य प्रदेश में भाजपा विधायक-दल की आज दोपहर बाद भोपाल में बैठक होगी। इस बैठक में भाजपा का विधायक दल आज अपना नेता चुनेगा। मालूम हो कि मध्य प्रदेश विधानसभा में भाजपा ने सबसे बड़े दल के रूप में अभी तक अपना नेता नहीं चुना है।
-
नई दिल्ली |प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि भारत के लिए यह सही समय है जब युवाओं को विकसित भारत बनाने के लिए इस अमृत काल का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। विकसित भारत 2047 - युवाओं की आवाज का विडियों कॉफ्रेंस के माध्यम से शुभारंभ करते हुए श्री मोदी ने कहा कि भारत के इतिहास में यही वह अवधि है जब देश एक बडी छलांग लगाने जा रहा है। उन्होंने युवाओं से एक विकसित भारत बनाने की दिशा में काम करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि युवाओं का लक्ष्य और संकल्प इस उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए होना चाहिए।
इस अभियान का उद्देश्य भारत को विकसित बनाने के लिए देश के युवाओं को एकजुट करना है। प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति, संस्थान और संगठन को विकसित भारत की दिशा में कार्य करने का प्रण लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसी पीढी तैयार करनी होगी जो आने वाले वर्षों में देश का नेतृत्व करने और उसे दिशा देने में सक्षम होगी। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि युवा शक्ति बदलाव की वाहक है और बदलाव की लाभार्थी भी है|श्री मोदी ने इस कार्यशाला के आयोजक सभी राज्यपालों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि शिक्षा संस्थानों की भूमिका व्यक्तियों को विकसित करना है। प्रधानमंत्री ने कहा कि केवल व्यक्तियों के विकास से ही राष्ट्र निर्माण हो सकता है। - नयी दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 166 नए मामले सामने आए है और उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 895 हो गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 4,50,03,055 (4.50 करोड़) है और मृतकों की संख्या 5,33,306 (5.33 लाख) हो गयी है। आंकड़ों के अनुसार, इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,44,68,854 (4.44 करोड़) हो गयी है और बीमारी से उबरने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत है। मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीके की 220.67 करोड़ खुराक दी गयी हैं।
-
जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में रविवार को कुछ सैन्य कर्मियों ने जलती स्कूल बस से 36 बच्चों और चार शिक्षकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। खमरिया थाने के प्रभारी हरदयाल सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि आसपास मौजूद सेना के कुछ जवानों ने यह सुनिश्चित किया कि सभी 36 विद्यार्थी और चार शिक्षक जलती हुई बस से सुरक्षित उतर जाएं। उन्होंने कहा कि यह स्कूल पिकनिक के लिए डुमना नेचर पार्क जा रही थी। सिंह ने बताया, "आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी। बच्चे पाटन थाना क्षेत्र के तहत आने वाले बेनाकी गांव के एकीकृत माध्यमिक स्कूल के हैं।"
- अयोध्या (उप्र)। सप्ताह भर चलने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर अयोध्या में अगले वर्ष 17 जनवरी को भगवान राम की एक झांकी निकाली जाएगी। इस झांकी में भगवान राम के जन्म से लेकर वनवास तक की तस्वीरें, लंका पर विजय और अयोध्या वापसी की झलक देखने को मिलेगी। यह शोभा यात्रा सप्ताह भर चलने वाले समारोह की औपचारिक शुरुआत है। इस झांकी को तैयार करने में जुटे मुख्य शिल्पकार रंजीत मंडल ने कहा,‘‘ इन प्रतिमाओं को तैयार करने का अवसर मिलना सौभाग्य की बात है। विभिन्न चरणों में राम की कुल 100 प्रतिमाएं प्रदर्शित की जाएंगी। इनमें से 60 प्रतिमाएं अभी तक तैयार की जा चुकी हैं।'' इस शोभा यात्रा के बाद राम लला की नई प्रतिमा नवनिर्मित राम मंदिर के पवित्र गर्भगृह में रखी जाएगी।मंदिर न्यास के न्यासी अनिल मिश्रा ने कहा,‘‘ राम लला का सिंहासन, संगमरमर के बने एक कमल पुष्प आसन पर स्थापित किया जाएगा जिसे गर्भगृह में स्थापित किया जा चुका है।'' उन्होंने कहा कि इस सिंहासन की ऊंचाई पर निर्णय इस प्रकार से किया जाएगा ताकि रामनवमी पर दोपहर 12 बजे सूर्य की किरणें सीधे भगवान के माथे पर पड़े और गर्भगृह प्रकाशमान हो। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 22 जनवरी को प्रस्तावित है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और हजारों प्रतिनिधियों के इस समारोह में शामिल होने की संभावना है।
-
मुंबई. महिलाओं की प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में 1.30 करोड़ रुपये में बिकी वृंदा दिनेश ने कहा कि वह नीलामी के बाद इतनी अभिभूत और भावुक थीं कि अपनी मां को फोन करने का साहस नहीं जुटा पायीं। बाईस साल की वृंदा शनिवार को डब्ल्यूपीएल की नीलामी में दूसरी सबसे ज्यादा राशि में बिकने वाली ‘अनकैप्ड' (जिसने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला हो) भारतीय खिलाड़ी बन गयीं। काशवी गौतम को गुजरात जायंट्स ने दो करोड़ रुपये में खरीदा था। यूपी वारियर्स ने जब कर्नाटक की इस बल्लेबाज को खरीदा तो उन्होंने रायपुर से बेंगलुरु में अपनी मां को वीडियो कॉल नहीं की क्योंकि वह जानती थीं कि वो अपनी भावनाओं को काबू नहीं कर पायेंगी। वृंदा ने शनिवार को यूपी वारियर्स द्वारा करायी गयी बातचीत के दौरान कहा, ‘‘मुझे लगता है कि उनकी (मां) आंखों में आंसू थे। मैंने वीडियो कॉल नहीं की थी क्योंकि मैं उनकी आंखों में आंसू नहीं देख सकती थी। मैंने सिर्फ उन्हें फोन किया। '' यह पूछने पर कि वह इस राशि का क्या करेंगी तो वृंदा ने पहले ही योजना बनायी हुई थी।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं जानती थी कि वे अभिभूत थे। वे मेरे लिये बहुत खुश थे। मैं उन्हें गौरवान्वित करना चाहती हूं। मैं अपने माता-पिता को वो कार दूंगी जिसका उन्होंने हमेशा सपना देखा। इस समय मेरा पहला लक्ष्य यही है और बाद में देखेंगे। '' वृंदा अभी महिलाओं की अंडर-23 टी20 ट्राफी की तैयारी के लिए रायपुर में हैं।
काफी ज्यादा राशि में बिकना अकसर खिलाड़ियों को दबाव में ला देता है जिससे उनका प्रदर्शन प्रभावित होता है तो इस पर वृंदा ने कहा, ‘‘इस राशि में बिकना मेरे हाथ में नहीं है। मुझे चुना गया है और मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहती हूं। मुझे नहीं लगता कि इस राशि से ज्यादा अंतर पड़ेगा क्योंकि आखिरकार मैं यहां खेलने के लिये हूं और खेल का लुत्फ उठाने के लिए। '' वृंदा ने कहा कि उनकी कई इच्छायें हैं जिसमें से एक कप्तान एलिसा हीली के साथ पारी का आगाज करना है।
उन्होंने कहा, ‘‘एलिसा हीली की कप्तानी में खेलना, तहलिया मैकग्रा, डैनी वाट और सोफी एक्लेस्टोन का टीम में होना शानदार है जो महिला क्रिकेट की महान खिलाड़ी हैं। मैंने हमेशा उनके साथ खेलने के बारे में सोचा था लेकिन कभी नहीं सोचा था कि यह मेरे साथ होगा। - नयी दिल्ली। विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस' (इंडिया) की राष्ट्रीय राजधानी में 19 दिसंबर को होने वाली अगली बैठक में एक ‘‘मुख्य सकारात्मक एजेंडा'' बनाना, सीटों के बंटवारे और संयुक्त रैलियां आयोजित करने के कार्यक्रम पर चर्चा हो सकती है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने रविवार को ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया' के नेताओं की चौथी बैठक मंगलवार, 19 दिसंबर 2023 को अपराह्न तीन बजे नयी दिल्ली में होगी।'' यह बैठक हाल में संपन्न विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन की पृष्ठभूमि में होगी। राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का कहना है कि लोगों ने ‘‘मोदी की गारंटियों'' में विश्वास जताया है और लोग 2024 में फिर से उनकी सरकार चुनेंगे।कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मुकाबला करने के लिए विपक्षी दलों का इरादा एकजुटता बनाये रखते हुए ‘‘मैं नहीं, हम'' नारे के साथ आगे बढ़ने का है। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों के समक्ष अब चुनौती अगले आम चुनाव में भाजपा का मुकाबला करने के लिए वैकल्पिक सकारात्मक एजेंडे के साथ सामने आने की है। उन्होंने कहा, ‘‘चुनाव नतीजे उन मुद्दों की अस्वीकृति नहीं हैं, जो इस चुनाव प्रचार अभियान में उठाए गए थे।'' उन्होंने हालांकि स्वीकार किया कि पार्टी 2024 में भाजपा से मुकाबला करने के लिए लीक से हटकर सोचेगी। उन्होंने कहा कि ‘‘मैं नहीं, हम'' संभावित नारा है, जिस पर विपक्षी दल मोदी का मुकाबला करने के लिए काम करेंगे। पार्टी नेता ने कहा कि ‘इंडिया' गठबंधन के लिए मुख्य सकारात्मक एजेंडा तय करना विपक्षी दलों के लिए सबसे बड़ी चुनौती है, जिससे उन्हें भाजपा से मुकाबला करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान कांग्रेस ने 'बढ़ती' आर्थिक असमानता, सामाजिक ध्रुवीकरण, मूल्य वृद्धि और महंगाई के मुद्दों को उठाया था और इन मुद्दों के अगले लोकसभा चुनाव के दौरान भी छाये रहने की संभावना है। उन्होंने कहा कि ‘इंडिया' गठबंधन मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार के दस वर्षों के शासनकाल की उपलब्धियों पर प्रकाश डालेगा। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान अडाणी (उद्योगपति गौतम अडाणी) का मुद्दा भी उठाया जायेगा। सूत्रों ने बताया कि बैठक के दौरान विपक्षी दल सीट बंटवारे, संयुक्त चुनावी रैलियां आयोजित करने की योजना बनायेंगे और उनके लिए एक साझा कार्यक्रम तैयार करेंगे। सूत्रों का कहना है कि ‘इंडिया' गठबंधन जाति आधारित गणना, न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी और श्रमिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा के मुद्दों को आगे बढ़ा सकता है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की प्रमुख ममता बनर्जी 17 से 19 दिसंबर तक राष्ट्रीय राजधानी में रहेंगी और बैठक में भाग लेने की संभावना है। सूत्रों ने बताया कि अन्य वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति सुनिश्चित की जा रही है।
- गुवाहाटी। अमस के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा के कार्यकाल के दूसरे वर्ष पर आधारित दो पुस्तकों का विमोचन किया गया है जिनमें राज्य के शासन में रोज आने वाली चुनौतियों से लेकर अहम मुद्दों पर दिए गए उनके भाषण शामिल हैं। राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने शनिवार को ‘मुख्यमंत्री डायरी 2' और ‘मुख्यमंत्री वक्तृता संकलन 2' का विमोचन किया। पहली पुस्तक मुख्यमंत्री द्वारा लिखी गयी है जिसमें उनके दैनिक कार्यों की बारीकियों और पेचीदगियों का उल्लेख है। इसमें मुख्यमंत्री कार्यालय के कामकाज में आने वाली चुनौतियों, लिए गए फैसलों और समग्र गतिशीलता का वर्णन है। दूसरी पुस्तक उनके कार्यकाल के दूसरे वर्ष के दौरान विभिन्न अवसरों पर दिए गए चुनिंदा 65 भाषणों का संग्रह है। इस अवसर पर कटारिया ने कहा कि यह दोनों पुस्तकें भावी पीढ़ी के लिए एक महत्वपूर्ण रिकॉर्ड साबित होंगी। उन्होंने कहा कि किताब से पाठकों को सरकारी प्रशासन और मुख्यमंत्री कार्यालय के कामकाज के बारे में जानने का मौका मिलेगा। शर्मा ने उम्मीद जतायी कि ये पुस्तकें भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण संसाधन साबित होंगी।उन्होंने कहा कि डायरी के पहले भाग की बिक्री से होने वाली कमायी मुख्यमंत्री राहत कोष में दी जाएगी।
-
बरेली। जिले में बरेली-नैनीताल मार्ग पर टायर फटने से अनियंत्रित हुई एक कार डिवाइडर तोड़कर सड़क के दूसरी ओर डंपर से टकरा गई जिसके बाद उसमें आग लग गई। घटना में आठ लोगों की आग में झुलसकर मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि शनिवार देर रात बरेली-नैनीताल मार्ग पर दुभौरा गांव के पास एक महंगी कार का टायर फट गया जिससे वह अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए सड़क की दूसरी तरफ पहुंच गई और वहां सामने से आ रहे एक डंपर से उसकी टक्कर हो गई। इससे कार में आग लग गई जिसमें झुलस कर कार में सवार आठ लोगों की मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक (एसपी) सुशील चंद्रभान ने घटना में एक बच्चे समेत आठ लोगों की मौत की पुष्टि की है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मरने वालों में मोहम्मद अय्यूब (36), बाबू मंसूरी (आठ), मोहम्मद आलिम (22), मोहम्मद आशिक (34), मोहम्मद आसिफ (22), मोहम्मद आरिफ (24), मोहम्मद शादाब (19) और कार चालक फुरकान (40) शामिल हैं। दुर्घटनाग्रस्त हुई कार बरेली के बहेड़ी स्थित रामलीला मोहल्ले में रहने वाले किराना व्यवसायी सुमित गुप्ता की है। गुप्ता ने बताया कि नारायण नगला गांव निवासी ग्राहक आसिफ अक्सर दुकान पर आता था। उसने अपने भतीजे की शादी में जाने के लिए शनिवार सुबह उसकी कार मांगी थी। पूर्व परिचित होने के कारण आसिफ के कहने पर उसने कार दे दी थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक डंपर से टकराने के बाद कार उसमें फंस गई और कुछ दूर तक डंपर के साथ करीब 25 मीटर तक घिसटती चली गई नतीजतन उसमें आग लग गई। इस दौरान उसका सेंट्रल लॉक भी फंस गया इसलिए उसमे बैठे लोग बाहर नहीं निकल सके और आग में बुरी तरह झुलस गए। उन्होंने बताया कि हादसे के वक्त कार की रफ्तार बहुत तेज थी। उसकी गति का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वह अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए सड़क के दूसरी ओर चली गई और सामने से आ रहे एक डंपर से उसकी टक्कर हो गई। कर सवार अधिकतर लोग गर्म कपड़े पहने हुए थे इस वजह से लपटों ने उन्हें बुरी तरह अपनी चपेट में ले लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार में आग लगने के बाद उसमें बैठे लोगों ने मदद मांगी लेकिन कार के दरवाजे नहीं खुलने से वे फंसे रह गए। कुछ राहगीर शीशे तोड़ने को आगे बढ़े लेकिन प्रचंड लपटों के कारण कोई कार के पास नहीं पहुंच सका। इस बीच डंपर में भी आग लग चुकी थी। कुछ लोग पास के पेट्रोल पंप से अग्निशमन यंत्र लेकर आए और आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने करीब 45 मिनट तक पानी की बौछार करने के बाद आग पर काबू पाया। तब तक कार सवार सभी लोगों की मौत हो चुकी थी। कार की हालत ऐसी थी कि शवों को निकालना मुश्किल हो गया था। रात करीब एक बजे कार से शवों को निकाला जा सका। अधिकतर शव बुरी तरह से झुलसे हुए थे। सूत्रों ने बताया कि मरने वाले सभी लोग बरेली के फॉहम लॉन में आयोजित विवाह समारोह में शामिल होने जा रहे थे। बरेली के मुख्य अग्निशमन अधिकारी चंद्र मोहन शर्मा ने बताया कि अभी हादसे की वजह बता पाना मुश्किल है। संभवत: कार का टायर फटने, चालक को नींद आ जाने या नशे में होने से वह अनियंत्रित हुई होगी, या फिर पेट्रोल का टैंक फटने से कार आग का गोला बनी होगी। फॉरेंसिक टीम की जांच के बाद स्थिति साफ हो पाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर शोक जताया है। -
नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए 'विकसित भारत@2047: वॉयस ऑफ यूथ' कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से रविवार को जारी एक बयान के अनुसार, कार्यक्रम के दौरान मोदी देशभर के राजभवनों में आयोजित कार्यशालाओं में विश्वविद्यालयों के कुलपतियों, संस्थानों के प्रमुखों और संकाय सदस्यों को भी संबोधित करेंगे, जो पहल की शुरुआत का प्रतीक होगा। पीएमओ ने कहा कि मोदी का दृष्टिकोण देश के लिए राष्ट्रीय योजनाओं के निर्माण और प्राथमिकताओं तथा लक्ष्यों को तय करने में युवा पीढ़ी को सक्रिय रूप से शामिल करना है। बयान में कहा गया है, "इस दृष्टिकोण के अनुरूप, 'विकसित भारत @2047: वॉइस ऑफ यूथ' पहल देश के युवाओं को विकसित भारत @2047 के दृष्टिकोण में विचारों का योगदान करने के लिए एक मंच प्रदान करेगी।" बयान में कहा गया है कि कार्यशालाएं 2047 तक भारत को एक विकसित देश बनाने के लिए युवाओं की राय जानने की प्रक्रिया शुरू करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होंगी।
-
हैदराबाद. तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने रविवार को भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) प्रमुख के.चंद्रशेखर राव (केसीआर) से मुलाकात की, जो कूल्हे की सर्जरी के बाद यहां एक निजी अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं। रेड्डी ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने मुख्य सचिव और संबंधित अधिकारियों को राव के इलाज के लिए आवश्यक सहायता और सहयोग करने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैंने उनके (राव के) तेजी से ठीक होने की कामना की और लोगों से जुड़े मुद्दों को उठाने के लिए तेलंगाना विधानसभा के सत्र में भाग लेने का अनुरोध किया। लोगों को सुशासन देने के लिए उनकी सलाह की आवश्यकता है।'' राव का यहां एक निजी सुपर-स्पेशियलिटी अस्पताल में बाईं ओर के कूल्हे की सर्जरी की गई है। अपने आवास पर आठ दिसंबर को गिरने से उन्हें चोट लग गई थी। अस्पताल के अनुसार, पूर्व मुख्यमंत्री के छह से आठ सप्ताह में ठीक होने की उम्मीद है।

















.jpg)

.jpg)

.jpg)




.jpg)
