- Home
- देश
- टीकमगढ़. मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में रविवार शाम दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और एक महिला घायल हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। यह दुर्घटना जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर बुढ़ेरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुडीखेरा गांव के पास हुई। बुढेरा थाना प्रभारी रश्मि जैन ने कहा कि जितेंद्र लोधी (26), उनकी पत्नी गुड़िया और उनके ससुर नंदलाल (56) मोटरसाइकिल पर सवार होकर सुंदरपुर की ओर जा रहे थे कि तभी विपरीत दिशा से आ रही दूसरी बाइक से उनकी टक्कर हो गई। उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में जितेंद्र और नंदलाल की मौत हो गई तथा गुड़िया लोधी घायल हो गई। पुलिस अधिकारी ने कहा कि दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों की भी मौत हो गई, जिनकी पहचान अरविंद लोधी (30) और विक्रम लोधी (25) के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, घायल महिला को इलाज के लिए ग्वालियर भेजा गया है। पुलिस ने कहा कि इस संबंध में मामला दर्ज कर अवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
- नोएडा. उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में अलग-अलग सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, थाना जेवर क्षेत्र के जहांगीरपुर कस्बे के पास रविवार रात को एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिसमें सवार 34 वर्षीय अमित की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि थाना जेवर क्षेत्र में शनिवार रात एक सड़क हादसे में अवनीश पुत्र जवाहरलाल की मौत हो गई है। पुलिस के मुताबिक, दुर्घटना उस वक्त की है जब जवाहर लाल अपना ट्रक यमुना एक्सप्रेसवे पर खड़ा कर ट्रक चलाने के लिए क्लीनर को दे रहे थे कि तभी एक अज्ञात कैंटर चालक पीछे से आया और उसने ट्रक में टक्कर मार दी। पुलिस ने बताया कि घटना में ट्रक ड्राइवर टायर के नीचे आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई।पुलिस के मुताबिक, वहीं थाना बीटा- दो क्षेत्र में एक सड़क हादसे में मुकेश लोधी (37) पुत्र बाबूराम गंभीर रूप से घायल हुए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि इसके अलावा शनिवार रात को दनकौर थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में कन्हैया शर्मा (42) की मौत हो गई है। पुलिस के मुताबिक, कन्हैया दिल्ली के जैतपुर का रहने वाला थे। पुलिस के मुताबिक, थाना सेक्टर 113 में एक सड़क हादसे में विजय कुमार (69) पुत्र जगपाल गंभीर रूप से घायल हुए थे, जिनकी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।
-
सांबा/जम्मू. छत्तीसगढ़ में एक नक्सली हमले में शहीद हुए भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) के जवान का रविवार को अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे सांबा जिला स्थित उनके पैतृक गांव में पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। हेड कांस्टेबल जोगिंदर कुमार (45) का पार्थिव शरीर शनिवार देर रात रामगढ़ सेक्टर के अबताल कटालन गांव लाया गया। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान संपन्न होने के बाद गरियाबंद जिले में गोबरा गांव के पास हुए एक विस्फोट में शुक्रवार को हेड कांस्टेबल जोगिंदर कुमार शहीद हो गए। जिस समय यह विस्फोट हुआ था, उस वक्त सुरक्षाकर्मी मतदान कर्मियों के दल के साथ लौट रहे थे। सांबा के उपायुक्त अभिषेक शर्मा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेनाम तोश सहित अन्य अधिकारियों के साथ-साथ लगभग सभी दलों के नेताओं ने भी शहीद जवान को पुष्पांजलि अर्पित की। जवान की अंतिम विदाई में सैकड़ों लोग शामिल हुए, जिसमें से कुछ ने राष्ट्रीय ध्वज पकड़ा हुआ था, जबकि अन्य लोगों ने देशभक्ति के नारे लगाए। आईटीबीपी की टुकड़ी द्वारा दी गई सलामी गारद के बीच कुमार के नौ वर्षीय बेटे ने उन्हें मुखाग्नि दी। गांव के युवाओं ने इससे पहले कुमार को श्रद्धांजलि देने के लिए अबताल कटालन गांव से सांबा शहर तक 10 किलोमीटर से अधिक लंबी मोटरसाइकिल रैली निकाली। कुमार के पिता और बड़े भाई सेना से सेवानिवृत्त हैं, जबकि उनके दो अन्य छोटे भाई आईटीबीपी और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) में सेवारत हैं। उपायुक्त ने कहा,''हम कुमार के गांव में उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए एकत्र हुए हैं जिन्होंने चुनावी ड्यूटी पर कर्तव्य निर्वहन करते हुए अपने प्राण न्यौछावर किए। हम उनके परिवार के साथ खड़े हैं और सुनिश्चित करेंगे कि जिला प्रशासन सभी आवश्यक सहायता प्रदान करे।'' आईटीबीपी की 47वीं बटालियन के कमांडेंट राकेश कुमार ने कहा कि जोगिंदर कुमार बल के एक समर्पित सदस्य थे। अधिकारी ने कुमार के अंतिम संस्कार के बाद संवाददाताओं से कहा, "हमारी बटालियन मूल रूप से अरुणाचल प्रदेश में स्थित है और चुनावी ड्यूटी के लिए छत्तीसगढ़ गयी थी।" कमांडेट ने कहा कि हमले की जांच जारी है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
- जयपुर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर कटाक्ष करते हुए रविवार को कहा कि इसके पांच साल एक दूसरे को ‘रन आउट’ करने में बीते हैं। इसके साथ ही मोदी ने कांग्रेस और विकास को एक दूसरे का दुश्मन बताते हुए कहा कि राज्य की संस्कृति की रक्षा के लिए यहां की कांग्रेस सरकार को हटाना बहुत जरूरी है।मोदी तारानगर में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे।देश में क्रिकेट विश्वकप को लेकर जुनून का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘आज-कल पूरा देश क्रिकेट के जोश से भरा हुआ है। क्रिकेट में बैट्समैन आता है और अपनी टीम के लिये रन बनाता है, लेकिन कांग्रेस में ऐसा झगड़ा है कि रन बनाना तो दूर ये लोग एक दूसरे को ‘रन आउट’ करने में लगे हैं।’’उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस सरकार के पांच साल एक दूसरे को ‘रन आउट’ करने में बीत गए। जो बचे हैं वो महिलाओं और अन्य मुद्दों पर गलत बयान देकर ‘हिट विकेट’ किये जा रहे हैं और बाकी जो है वो पैसे लेकर, रिश्वत लेकर ‘मैच फिक्सिंग’ कर लेते हैं और कुछ काम नहीं करते।’’मोदी ने तंज कसते हुए कहा, ‘‘जब इनकी टीम ही इतनी खराब है… ये क्या रन बनायेंगे और आपका क्या काम करेंगे। आप भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) को चुनेंगे, तो हम राजस्थान में भ्रष्टाचारियों की टीम को ‘आउट’ कर देंगे। भाजपा विकास का स्कोर तेजी से बनाएगी और जीत राजस्थान की होगी, जीत राजस्थान के भविष्य की होगी, जीत राजस्थान की माताओं-बहनों, युवाओं और किसानों की होगी।’’ मोदी ने कहा कि कांग्रेस सरकार से जितना बचकर रहें, राजस्थान को जितना बचाकर रखें उतना ही आपका भविष्य सुनिश्चित है क्योंकि कांग्रेस और विकास, एक दूसरे के दुश्मन थे और दुश्मन रहेंगे। उन्होंने पेट्रोल के दाम को लेकर भी राज्य सरकार पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस के कुशासन के कारण यहां महंगाई व बेरोजगारी भी बेलगाम हो गई है।
- नयी दिल्ली ।कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 106वीं जयंती पर रविवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी सहित कई नेताओं ने दिवंगत नेता के स्मारक ‘शक्ति स्थल’ पर पुष्पांजलि अर्पित की।राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर इंदिरा गांधी के साथ बचपन की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘‘भारत के लिए एक जननेता, प्रधानमंत्री। मेरे लिए मेरी दादी, मेरी शिक्षक।’’उन्होंने लिखा, ‘‘देश और जनता के प्रति समर्पण के जो मूल्य आपने सिखाए थे वह मेरे हर कदम की ताकत हैं, मेरे सोचने समझने की ताकत हैं।’’कांग्रेस अध्यक्ष खरगे और पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 1, सफदरजंग रोड स्थित इंदिरा गांधी स्मारक पर आयोजित कार्यक्रम ‘इंदिरा- द पीपुल्स प्राइम मिनिस्टर’ में भी शिरकत की।इस कार्यक्रम में इंदिरा गांधी के बचपन से लेकर उनकी पूरी जीवन यात्रा पर प्रकाश डाला गया और उनकी राजनीतिक यात्रा की उपलब्धियों को बताया गया। इस अवसर पर फोटो प्रदर्शनी और सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। बाद में खरगे और सोनिया गांधी तथा अन्य नेताओं ने संसद के केन्द्रीय कक्ष में पूर्व प्रधानमंत्री की तस्वीर पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
-
नई दिल्ली। उत्तराखंड में उत्तरकाशी के सिल्कयारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को सुरक्षित निकालने की कार्यवाही जारी है। प्रधानमंत्री कार्यालय राहत एवं बचाव कार्यों की लगातार निगरानी कर रहा है।मजदूरों को सुरक्षित निकालने के लिए पांच उपायों पर काम किया जा रहा है। फिलहाल एक उपाय पर तेजी से कार्य हो रहा है जबकि बाकी उपायों को तेजी से लागू करने की योजना बनाई जा रही है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज घटना स्थल का दौरा किया। उन्होंने मुख्य सचिव एसएस संधू के साथ राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा की।
प्रधानमंत्री कार्यालय में उप सचिव मंगेश घिल्डियाल, प्रधानमंत्री के पूर्व सलाहकार भास्कर खुल्बे और उत्तराखंड सरकार के ओएसडी तथा संबंधित अधिकारियों और विशेषज्ञों ने कल राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड के निदेशक के साथ बैठक की थी। उन्होंने घटना और अन्य संबंधित मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। प्रधान मंत्री कार्यालय में उप सचिव मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि सरकार वैकल्पिक तरीके तलाश रही है और दुनिया भर के विशेषज्ञों से सुझाव और सलाह मांग रही है। प्रधानमंत्री के पूर्व सलाहकार भास्कर खुल्बे ने भी कहा कि सभी चार उपायों और अन्य तरीकों पर काम जल्द ही शुरू होगा। फिलहाल प्रशासन सुरंग में फंसे सभी मजदूरों से संपर्क में है और उनके सुरक्षित होने की पुष्टि की है। उन लोगों तक पाइप के जरिए भोजन, दवा और पर्याप्त ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है। -
नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना का सी-17 विमान आज फिलिस्तीनियों के लिए 32 टन राहत सामग्री लेकर मिस्र के अल-आरिश हवाई अड्डे के लिए रवाना हुआ। सोशल मीडिया पोस्ट में विदेश मंत्री डॉ. एस.जयशंकर ने कहा है कि भारत फिलिस्तीनियों के लिए मानवीय सहायता भेजना जारी रखेगा। पिछले महीने वायुसेना का सी-17 विमान के जरिये 38 टन से अधिक राहत सामग्री और चिकित्सा उपकरण फिलिस्तीन भेजे गये थे।
-
नई दिल्ली. तमिल साहित्यकार पेरूमल मुरूगन की कृति ''फायर बर्ड " को शनिवार को 2023 का साहित्यिक क्षेत्र का देश का प्रतिष्ठित पुरस्कार ‘जेसीबी प्राइज फॉर लिटरेचर' प्रदान किया गया। पेरुमल मुरुगन की पुस्तक का तमिल भाषा से जननी कन्नन ने अनुवाद किया है।
‘जेसीबी प्राइज फॉर लिटरेचर' के छठे संस्करण की 'शॉर्टलिस्ट' की घोषणा 20 अक्टूबर को जयपुर में की गई थी। इसमें तेजस्विनी आप्टे-रहम की ‘द सीक्रेट ऑफ मोर', मनोरंजन ब्यापारी की ‘द नेमेसिस', पेरुमल मुरुगन की ‘फायर बर्ड', विक्रमजीत राम की ‘मंसूर' और मनोज रूपडा द्वारा लिखित ‘आई नेम्ड माय सिस्टर साइलेंस' पुरस्कारों के दावेदारों की सूची में जगह बनाने में सफल हुई थीं। इनमें बंगाली, हिंदी और तमिल भाषाओं की तीन अनूदित पुस्तकें भी शामिल थीं। जेसीबी प्राइज फॉर लिटरेचर 2023 जेसीबी प्राइज फॉर लिटरेचर के तहत हर साल किसी प्रतिष्ठित भारतीय लेखक को उनकी साहित्यिक कृति के लिए 25 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाता है। विजेता के लिए प्रविष्टि अगर अनूदित है, तो अनुवादक को 10 लाख रुपये का अतिरिक्त नकद पुरस्कार प्रदान किया जाता है। इसके साथ ही शॉर्टलिस्ट में शामिल पांचों लेखकों को एक-एक लाख रुपये देकर सम्मानित किया जाता है और शॉर्टलिस्ट में शामिल उपन्यास अगर अनूदित है तो फिर अनुवादक को 50,000 रुपये की राशि प्रदान की जाती है। -
नयी दिल्ली. दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के जय प्रकाश नारायण एपेक्स ट्रॉमा सेंटर में 36 घंटे के भीतर तीन ‘कैडेवरिक' अंग दान की प्रक्रिया पूरी की। चिकित्सकों ने शनिवार को यह जानकारी दी। इस साल एम्स ट्रॉमा सेंटर में किया गया यह 12वां अंग दान है। ‘कैडेवरिक' अंग दान का अर्थ है 'ब्रेन डेड' लोगों से अंग लेना। मीडिया प्रकोष्ठ की प्रभारी प्रोफेसर डॉ. रीमा दादा ने कहा, सबसे कम उम्र की दाता ढाई साल की लड़की थी, जो अपने घर की तीसरी मंजिल की बालकनी से गिरने के बाद ‘ब्रेन डेड' हो गई थी। ब्रेन डेड से आशय मस्तिष्क के काम करना बंद कर देने से है। उसके अंगों को एम्स की बहु-विषयक टीम और चेन्नई के कार्डियोथोरेसिक सर्जनों द्वारा हासिल किया गया था। इससे दो बच्चों को नई जिंदगी मिलेगी। प्राप्तकर्ता चेन्नई का आठ महीने का एक बच्चा होगा जिसे डाइलेटेड कार्डियोमायोपैथी है, जो एक जन्मजात हृदय संबंधी बीमारी है। पिछले 36 घंटों में हुए दो और दान में, राष्ट्रीय अंग और ऊतक प्रत्यारोपण संगठन (एनओटीटीओ) की आवंटन नीति के अनुसार दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न अस्पतालों में कुल पांच लोगों को किडनी और लीवर प्रत्यारोपित किया गया।
-
पीलीभीत . पीलीभीत जिले में तीन अलग-अलग सड़क हादसों में दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गये। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार थाना न्यूरिया क्षेत्र के टाह गांव के कुंवर सिंह एवं रामबेटी शनिवार सुबह अपनी पुत्रवधू को देखने जिला अस्पताल जा रहे थे, उसी बीच अचानक टनकपुर रोड पर जिलाधिकारी आवास के पास उनकी स्कूटी खटीमा की ओर से तेज गति से आ रही एक ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आ गयी। पुलिस के मुताबिक इस हादसे में रामबेटी की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि कुंवर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सिविल लाइन पुलिस चौकी प्रभारी रियाज़ हैदर ने पत्रकारों को बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया है। पुलिस के अनुसार दूसरी घटना नवाबगंज के पास हुई। रुद्रपुर में एक फैक्ट्री में काम करने वाली पीलीभीत के बिलसंडा क्षेत्र के अमूपुरा निवासी प्रेमवती (50) को उसका बेटा बाइक से लेकर रुद्रपुर जा रहा था। नवाबगंज के पास एक ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में मां-बेटे घायल हो गए। चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में पहुंचाया और ट्रक को कब्जे में ले लिया। डॉक्टरों ने प्रेमवती को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तीसरी घटना के संदर्भ में गजरौला के थाना प्रभारी रूपा बिष्ट ने पत्रकारों को बताया कि नकटिया गांव के जमुना प्रसाद (60) शुक्रवार देर शाम सब्जी लेने के बाद पैदल घर लौट रहे थे तब अटकोना गांव की पुलिया के पास तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी।उनके अनुसार मोटरसाइकिल की टक्कर से घायल प्रसाद एक ट्राली के नीचे आ गये, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। थाना प्रभारी के मुताबिक पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली और मोटरसाइकिल को कब्जे में ले लिया।
-
चेन्नई. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के पूर्व गवर्नर एस वेंकटरमणन का शनिवार को यहां 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया। सूत्रों ने बताया कि वे कुछ समय से बीमार चल रहे थे। वेंकटरमणन भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के सदस्य थे और रिजर्व बैंक गवर्नर की भूमिका संभालने से पहले उन्होंने वित्त सचिव और बाद में कर्नाटक सरकार के सलाहकार के रूप में कार्य किया था। वेंकटरमणन ने दिसंबर 1990 से दिसंबर 1992 के बीच आरबीआई में काम किया था।
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने उन्हें ‘उत्कृष्ट व्यक्तित्व' और ‘लोक सेवक' के रूप में सराहा और संकटकाल में उनके अपार योगदान को याद किया। रिजर्व बैंक ने कहा, “उनके कार्यकाल में देश को बाह्य क्षेत्र से संबंधित कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। उनके कुशल प्रबंधन ने देश को भुगतान संतुलन संकट से उबारने में मदद की।” आरबीआई ने अपनी वेबसाइट में कहा कि वेंकटरमणन के कार्यकाल में भारत ने आईएमएफ के स्थिरीकरण कार्यक्रम को अपनाया, जहां रुपये का अवमूल्यन हुआ और आर्थिक सुधार कार्यक्रम शुरू हुआ। शक्तिकांत दास ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “आरबीआई के पूर्व गवर्नर एस वेंकटरमणन के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। वे एक उत्कृष्ट व्यक्तित्व एवं जनसेवक थे। उन्होंने संकट के समय में बहुत बड़ा योगदान दिया। उनकी आत्मा को शाश्वत शांति मिले।” वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने एक्स पर लिखा कि औद्योगिक विकास और ऊर्जा क्षेत्र में भी उनका योगदान अतुलनीय था। उन्होंने आगे लिखा कि वह (वेंकिटरमनन) सी सुब्रमण्यम के प्रमुख सहयोगी थे, जिन्होंने 60 के दशक के मध्य में हरित क्रांति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। -
पुणे. राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) की महिला कैडेट का पहला बैच इस साल अपने पुरुष समकक्षों के साथ 'पासिंग आउट' परेड में हिस्सा लेगा। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। रक्षा अधिकारी ने बताया कि एनडीए के 145वें पाठ्यक्रम की परेड की समीक्षा 30 नवंबर को सशस्त्र बलों की सर्वोच्च कमांडर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा की जाएगी। अधिकारी ने कहा कि पिछले साल एनडीए-खड़कवासला में 19 महिला कैडेट का पहला बैच शामिल हुआ था और फिलहाल वे सैन्य सह अकादमिक प्रशिक्षण के दूसरे वर्ष में हैं। एनडीए-खड़कवासला देश में सेना के तीनों अंगों के प्रशिक्षण के लिए एक प्रमुख संस्थान है, जिसने राष्ट्र को कई बेहतरीन सैन्य अधिकारी दिए हैं। अधिकारी ने कहा, ''महिला कैडेट मार्चिंग दल का हिस्सा होंगी। उनका फिलहाल संस्थान में दूसरा वर्ष है। दूसरे और तीसरे वर्ष के कैडेट 'पासिंग आउट' परेड में भाग लेंगे।'' पुणे स्थित अकादमी के रक्षा प्रवक्ता ने सोशल मीडिया साइट 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ''30 नवंबर को एनडीए के 145वें पाठ्यक्रम की 'पासिंग आउट' परेड को देखने के लिए तैयार हो जाइए। परेड की समीक्षा भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू द्वारा की जाएगी।''
-
बक्सर. बिहार के बक्सर जिले में एक महिला और उसकी पांच साल की बेटी की गला रेतकर हत्या कर दी गई। बक्सर के पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने शनिवार को कहा कि दोनों शव बल्लापुर गांव में मिले हैं और ऐसा प्रतीत होता है कि उनकी "किसी धारदार हथियार से हत्या" की गई है। उनके अनुसार मृतकों की पहचान अनिता देवी (29) और उनकी बेटी सोनी कुमारी के रूप में की गई।
पुलिस अधीक्षक ने कहा, जांचकर्ताओं ने घटनास्थल से कुछ वस्तुएं बरामद की हैं, जिन्हें फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। हमलावर और हत्या के कारणों के बारे में तत्काल पता नहीं चल पाया है । मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।" उन्होंने बताया कि जब घटना हुई तो अनिता के पति बब्लू यादव वहां मौजूद नहीं थे क्योंकि वह भोजपुर जिला मुख्यालय आरा गये हुए थे। पुलिस अधीक्षक ने कहा, “अनीता देवी के ससुर, लाला यादव ने पुलिस को बताया कि उनके अन्य बेटों ने उन्हें उनके कमरे के अंदर मृत पाया.. और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। हमने लाला यादव का बयान दर्ज कर लिया है। -
नयी दिल्ली. पश्चिम दिल्ली के तिलक नगर इलाके में कहासुनी के दौरान दो लोगों को गोली मार दी गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घायलों दिग्विजय उर्फ साजन और विकास उर्फ विक्की को दीन दयाल उपाध्याय (डीडीयू) अस्पताल ले जाया गया। गोलीबारी शुक्रवार रात तिलक नगर बाजार में हुई।
पुलिस के अनुसार महिंद्रा स्कॉर्पियो में सवार तीन लोगों की बाजार में मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति से कहासुनी हो गई, जिसने उन पर गोलीबारी की बौछार कर दी। पुलिस ने बताया कि हमलावर ने कथित तौर पर एक महिला के साथ कार पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। तीसरा व्यक्ति गोलीबारी से बच गया और उसे कोई चोट नहीं आई। पुलिस ने बताया कि दिग्विजय की गर्दन और जांघ में जबकि विकास की बगल में चोट लगी है। गोली चलाने के बाद बाइक सवार फरार हो गए। एक अधिकारी ने कहा, “महिला की भूमिका की जांच की जा रही है। पीड़ित अब भी बयान देने की स्थिति में नहीं हैं। दिग्विजय और विकास दोनों पश्चिमी दिल्ली के चंदर विहार में रहते हैं। -
नयी दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी में सरकार से सहायता प्राप्त सभी विद्यालय और निजी स्कूलों में 20 नवंबर से ‘ऑफलाइन' कक्षाएं शुरू हो जाएंगी क्योंकि क्रमिक प्रतिक्रिया कार्य योजना (जीआरएपी) के चौथे चरण के प्रतिबंधों को हटा दिया गया है। एक आधिकारिक परिपत्र में शनिवार को यह जानकारी दी गई। शिक्षा निदेशालय के एक परिपत्र में कहा गया है कि वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) में सुधार होने और भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) द्वारा निकट भविष्य में दिल्ली में एक्यूआई के तेजी से खराब होने का कोई संकेत नहीं दिए जाने के मद्देनजर यह फैसला लिया गया। परिपत्र के अनुसार, प्री-स्कूल से लेकर 12वीं कक्षा तक के सभी छात्रों की कक्षाएं 20 नवंबर से फिर से शुरू हो जाएंगी। दिल्ली-एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) में चार चरणों में प्रदूषण के नियंत्रण से जुड़े केंद्र के जीआरएपी वर्गीकरण में प्रथम चरण --खराब (एक्यूआई 201-300), द्वितीय चरण--बहुत खराब (एक्यूआई 301-400), तृतीय चरण--गंभीर (एक्यूआई 401-450) और चतुर्थ चरण--अत्यधिक गंभीर (450 से अधिक एक्यूआई) है। परिपत्र में कहा गया है कि अगले एक हफ्ते के लिए ‘आउटडोर' (कक्षाओं से बाहर की) गतिविधियां और सुबह की प्रार्थना सभा स्थगित रहेंगी। इसमें कहा गया है, ‘‘यह 18 नवंबर 2023 को जारी आदेश के क्रम में है, जिसके तहत उस समय दिल्ली में वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में होने के कारण 9 नवंबर 2023 से 18 नवंबर 2023 तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया था।'' शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों को कक्षाएं फिर से शुरू होने के बारे में बच्चों के अभिभावकों को सूचित करने को कहा है। दिल्ली में स्कूल बंद हैं और शहर में बढ़ते प्रदूषण एवं स्वास्थ्य चिंताओं के बीच आठ नवंबर को शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया था।
-
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने शनिवार को तेलंगाना में पार्टी का चुनाव घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि भाजपा ने लोगों से किये गये हर वायदे को पूरा किया है और आगे भी पार्टी हर वायदे को लागू करेगी। घोषणा पत्र जारी करने के बाद उन्होंने कहा कि तीन तलाक, अनुच्छेद 370 और राम मंदिर से जुड़े सभी वायदों को पूरा किया गया है।
श्री अमित शाह ने कहा कि अलग तेलंगाना राज्य बनने के बाद उसने कोई उपलब्धि हासिल नही की है। उन्होंने कहा कि सरप्लस रहने वाला तेलंगाना राज्य बीआरएस प्रमुख के परिवार के भ्रष्टाचार के कारण कर्ज में डूब गया है और जन सरकार एक परिवार का शासन बनकर रह गई है। उन्होंने कहा कि राज्य को धनराशि, जल और रोजगार उपलब्ध कराने का कोई भी लक्ष्य पूरा नही हो पाया है। उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि यह घोषणा पत्र नरेन्द्र मोदी की गारंटी है। श्री अमित शाह ने कहा कि भाजपा जो कहती है, वह करती है। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा सत्ता में आती है तो मुख्यमंत्री पिछडा वर्ग से होगा।घोषणा पत्र में धर्म के आधार पर दिये गये आरक्षण को समाप्त करने और पिछडा वर्गों, अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों को आरक्षण प्रदान करने की बात की गई है। भाजपा ने केन्द्रीय योजनाओं को लागू करने के लिए एक अलग मंत्रालय बनाने का प्रस्ताव किया है। पार्टी ने ये भरोसा भी दिलाया है कि खाडी देशों में काम कर रहे राज्य के लोगों के कल्याण के लिए एक अलग एजेंसी का गठन किया जायेगा, सर्वोच्च न्यायालय का सेवानिवृत न्यायाधीश भ्रष्टाचारों के सभी आरोपों की जांच करेगा और हर छह महीने में भर्ती की अधिसूचना जारी की जायेगी। घोषणा पत्र में यह वायदा भी किया गया है कि पेट्रोल और डीजल पर मूल्य वर्धित कर-वैट में कटौती की जायेगी। हर परिवार के लिए दस लाख रूपये के स्वास्थ्य बीमा का आश्वासन दिया गया है। श्री अमित शाह ने कहा कि 17 सितंबर को आधिकारिक रूप से हैदराबाद के स्थापना दिवस के रूप में मनाया जायेगा। इस दिन हैदराबाद स्वतंत्र हुआ था। एक संग्रहालय और स्मारक का निर्माण भी किया जायेगा। -
गिरिडीह (झारखंड). झारखंड के गिरिडीह जिले में शनिवार को एक वाहन के सड़क किनारे पेड़ से टकरा जाने से कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और दो बच्चों सहित तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना शनिवार तड़के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाघमारा में हुई। वाहन में नौ लोग सवार थे और वे एक विवाह समारोह से लौट रहे थे। मुफस्सिल पुलिस थाने के प्रभारी कमलेश पासवान ने कहा, ‘‘पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। वहां से गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।'' उन्होंने बताया कि घायल दो बच्चों की हालत स्थिर है।
पुलिस ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त सगीर अंसारी (31), मोहम्मद यूसुफ मियां (72), इम्तियाज अंसारी (47), सुभान अंसारी (31), याकूब अंसारी (62) और आफताब अंसारी (35) के रूप में की गई। गिरिडीह के उप प्रखंड पुलिस अधिकारी अनिल सिंह ने कहा कि वाहन सवार लोग बिरनी थाना क्षेत्र के थोरिया गांव से थे और वे लोग करीब 40 किलोमीटर दूर टिकोडीह में विवाह समारोह में शामिल होकर वापस आ रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘संदेह है कि वाहन चालक को झपकी आ गई थी। मामले की जांच जारी है।'' -
गोपेश्वर. उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्र में स्थित भगवान विष्णु को समर्पित बदरीनाथ धाम के कपाट शनिवार को शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए और इसी के साथ इस वर्ष की चारधाम यात्रा का समापन हो गया। अब शीतकाल में भगवान बदरी विशाल की पूजा जोशीमठ के नृसिंह मंदिर में होगी।
गढ़वाल स्काउट के बैंड की भक्तिमय धुनों के बीच बदरीनाथ धाम के कपाट के बंद होने की प्रक्रिया मुख्य पुजारी रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी द्वारा अपराहन तीन बजकर तैंतीस मिनट पर संपन्न की गयी । जय बदरीविशाल का उद्घोष कर रहे करीब साढे़ पांच हजार तीर्थयात्री कपाट बंद होने के साक्षी बने । इस अवसर पर मंदिर को फूलों से सजाया गया। सिंह द्वार परिसर में स्थानीय लोकनृत्य एव भजनों का आयोजन किया गया था । इस मौके पर दानदाताओं और भारतीय सेना द्वारा तीर्थयात्रियों के लिए भंडारे आयोजित किये गए। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा कि इस वर्ष की यात्रा ऐतिहासिक रही है और इस बार बदरीनाथ और केदारनाथ में सबसे अधिक 48 लाख श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे। समिति के मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिह ने बताया कि शुक्रवार देर रात तक बदरीनाथ में 18 लाख 36 हजार 519 तीर्थयात्रियों की आमद दर्ज की गयी जो पिछले सभी यात्रा वर्षों में सबसे अधिक है। बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने के साथ ही इस साल की चारधाम यात्रा का भी समापन हो गया । अन्य तीनों धाम—गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ के कपाट पहले ही बंद हो चुके हैं । सर्दियों में भारी बर्फबारी और भीषण ठंड की चपेट में रहने के कारण चारों धाम के कपाट को हर साल अक्टूबर—नवंबर में श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया जाता है और अगले वर्ष अप्रैल—मई में दोबारा खोले जाते हैं। करीब छह माह चलने वाली चारधाम यात्रा को प्रदेश की आर्थिकी की रीढ माना जाता है । वहीं, उत्तराखंड चारधाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत के महासचिव बृजेश सती ने कहा कि आजादी मिलने के 76 साल के इतिहास में इस साल पहली बार ऐसा हुआ है कि देश के राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति ने बदरीनाथ धाम में पूजा-अर्चना की। राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने इस साल नवंबर में जबकि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अक्टूबर में भगवान बदरीनाथ के दर्शन किए थे। उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं 247 सालों के बाद इसी वर्ष यह सुअवसर भी आया जब उत्तराखंड में ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य मंदिर के कपाट खुलने और बंद होने के अवसर पर उपस्थित रहे। -
मुंबई।: महाराष्ट्र की सियासत में खलबली मच गई है। मुंबई पुलिस ने उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। मुंबई पुलिस ने कहा कि आदित्य ठाकरे ने अपने समर्थकों के साथ लोअर परेल में डेलिस्ले रोड ब्रिज का अवैध रूप से उद्घाटन किया। मुंबई नगर निगम के सड़क विभाग की ओर से शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के नेता आदित्य ठाकरे और अन्य पदाधिकारियों के खिलाफ एनएम जोशी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है। विभाग की तहरीर पर मुंबई पुलिस ने आदित्य ठाकरे पर आईपीसी की धारा 143,149,326 और 447 के तहत मामला दर्ज किया है। मुंबई पुलिस के अनुसार, शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे, सुनील शिंदे, सचिन अहीर, पूर्व मेयर किशोरी पेडनेकर, पूर्व मेयर स्नेहल आंबेकर और 15-20 कार्यकर्ताओं के साथ घटनास्थल पर गए और पुल का उद्घाटन किया। आदित्य ठाकरे पर एफआईआर के बाद सियासत गरमा गई है और बयानबाजी शुरू हो गई है।
- हैदराबाद । कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शुक्रवार को पार्टी का घोषणापत्र जारी किया जिसमें तेलंगाना के लिए छह गारंटी और अनेक घोषणाएं हैं।कांग्रेस प्रमुख ने 42 पन्नों वाला घोषणापत्र ‘‘अभय हस्तम’ जारी करते हुए कहा कि तेलंगाना के लोगों का रुख है कि ‘चाहे जो हो’ कांग्रेस को सत्ता में लाया जाए।कांग्रेस की छह गारंटी में 30 नवंबर के चुनाव के बाद राज्य में सत्ता में आने पर महिलाओं को 2,500 रुपये प्रति माह और 500 रुपये में गैस सिलेंडर के साथ-साथ सभी घरों में 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा शामिल है।‘रायतू भरोसा’ के तहत पार्टी ने प्रत्येक वर्ष किसानों को 15,000 रूपये की निवेश सहायता देने का वादा किया है, वहीं खेतों में काम करने वाले मजदूरों को 12,000 रुपये दिए जाएंगे।‘चेयुता’ के तहत पात्र लाभार्थियों को 4,000 रूपये सामाजिक पेंशन और 10 लाख का स्वास्थ्य बीमा देने का वादा किया गया है।उन्होंने कहा,‘‘ हमने कर्नाटक में दिया है और इन्हें लागू किया जा रहा है। बसों में निशुल्क यात्रा योजना के कारण महिलाएं विभिन्न मंदिरों और अन्य प्रार्थनास्थलों में जा रही हैं। हम तेलंगाना को दी गई सभी छह गारंटी लागू करेंगे।’’खरगे ने कहा, ‘‘ घोषणापत्र हमारे लिए गीता, कुरान और बाइबिल की तरह है। हम इसे लागू करेंगे।’’उन्होंने कहा कि सभी छह गारंटियों को पहली कैबिनेट बैठक में पारित किया जाएगा।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव पर कटाक्ष करते हुए कांग्रेस प्रमुख ने कहा, ‘‘ आज मैं चुनौती दे सकता हूं और कह सकता हूं कि मोदी और केसीआर मिलकर चाहें जो भी प्रयास कर लें कांग्रेस यकीनन सत्ता में आएगी।’’
-
नई दिल्ली। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग में फंसे चालीस मजदूरों को सुरक्षित निकालने के लिए राहत और बचाव कार्य आज लगातार सातवें दिन भी जारी है। प्रधानमंत्री कार्यालय भी स्थिति पर नजर रखे हुए है और राज्य सरकार के साथ लगातार सम्पर्क में है।
इस बीच, प्रधानमंत्री कार्यालय में उप-सचिव मंगेश घिल्डियाल ने आज घटनास्थल का दौरा किया और राहत बचाव कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने इस संबंध में आवश्यक निर्देश भी दिए। दूसरी तरफ, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सिलक्यारा सुरंग में चलाए जा रहे राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा की।बचाव कार्य में तेजी लाने के लिए जरूरी मशीनें कल रात देहरादून में जॉलीग्रांट हवाई अड्डे पहुंच गई और इन्हें घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है। प्रशासन सुरंग में फंसे मजदूरों के साथ लगातार संपर्क में है और वे सुरक्षित हैं। -
महराजगंज/गोरखपुर . उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के भिटौली थाना क्षेत्र में अपनी मां के साथ बाजार से खरीदारी कर लौट रही एक युवती पर तेजाब फेंकने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार भिटौली थाना क्षेत्र के एक गांव की 23 वर्षीय युवती बृहस्पतिवार की शाम महराजगंज के बाजार से अपनी मां के साथ घर आ रही थी, इसी बीच गांव के करीब स्कूटी सवार एक युवक ने लड़की से कुछ कहा और जब लड़की ने विरोध किया तो उसने उस पर तेजाब फेंक दिया और भाग गया। उन्होंने बताया कि युवती की मां के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि पीड़िता की 11 दिसंबर को शादी होने वाली थी और उसके चेहरे और शरीर के कुछ हिस्सों पर गंभीर चोटें आईं है। पुलिस के अनुसार भिटौली थाने में अज्ञात हमलावर के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। महराजगंज के पुलिस अधीक्षक कौस्तुभ ने शुक्रवार को बताया कि बृहस्पतिवार रात पुलिस को सूचना मिली कि धरौली गांव में एक स्कूटी सवार युवक एक लड़की पर तेजाब फेंक कर फरार हो गया है। उन्होंने कहा कि पीड़िता बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में उपचाराधीन है । उन्होंने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं। अधिकारी ने बताया कि पीड़ित लड़की के परिजनों से पूछताछ की जा रही है और जल्द ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि फोरेंसिक टीम जांच कर रही है और लड़की के परिवार से जरूरी जानकारी ली गई है।
पुलिस टीम उनके परिवार से मिलने के लिए गोरखपुर गई है। उन्होंने कहा कि युवती की हालत में सुधार हो रहा है और वह पांच से सात प्रतिशत जली है। उन्होंने बताया कि लड़की के परिजन कोई कार्रवाई नहीं चाहते, लेकिन पुलिस शिकायत लेकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि सड़कों पर लगे 16 कैमरों से सीसीटीवी फुटेज प्राप्त किए हैं और विधिवत छानबीन की जा रही है। पुलिस ने 10 टीमें तैनात की हैं, जिनमें पुलिस थाना प्रभारियों के अलावा एसओजी टीम व अन्य शामिल हैं। अधिकारी ने बताया कि एकत्रित जानकारी के आधार पर परिवार के सदस्यों एवं अन्य लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है। पीड़िता अपने गांव के पास के एक कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई कर रही है। -
नैनीताल. उत्तराखंड के नैनीताल जिले में चेदाखान-मिदार मोटरमार्ग पर शुक्रवार को एक पिकअप वाहन के खाई में गिर जाने से उसमें सवार एक परिवार के तीन सदस्यों समेत नौ यात्रियों की मौत हो गयी। पुलिस अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने यहां बताया कि दुर्घटना में दो अन्य घायल भी हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है । उन्होंने बताया कि दुर्घटना सुबह आठ बजे हुई और उस समय वाहन पटलोट से अमजद गांव जा रहा था।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि प्रथमदृष्टया दुर्घटना सामने से आ रही एक मोटरसाइकिल को बचाने के चक्कर में हुई। उन्होंने बताया कि वाहन के खाई में गिरने से उसमें सवार छह व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि तीन अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ा। मरने वालों में एक दंपती और उनका एक बेटा भी शामिल है ।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुर्घटना में जान गंवाने वालों के प्रति गहरा शोक व्यक्त करते हुए घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। -
नयी दिल्ली. भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी आलोक शर्मा को शुक्रवार को विशेष सुरक्षा दल (एसपीजी) का निदेशक नियुक्त किया गया है। एसपीजी के पास ही प्रधानमंत्री को सुरक्षा प्रदान करने का जिम्मा है। वर्ष 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी शर्मा, वर्तमान में एसपीजी में अतिरिक्त महानिदेशक के रूप में कार्यरत हैं। कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश के अनुसार, कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने पद का कार्यभार संभालने की तारीख से अगले आदेश तक एसपीजी निदेशक के रूप में शर्मा की नियुक्ति को मंजूरी दी है। एसपीजी प्रमुख अरुण कुमार सिन्हा के छह सितंबर को हुए निधन के बाद इस पद नियुक्ति आवश्यक हो गई थी। सिन्हा आईपीएस के वर्ष 1987 बैच के केरल कैडर के अधिकारी थे जिनकी उम्र 61 वर्ष थी। एसपीजी प्रधानमंत्री को निकटतम सशस्त्र सुरक्षा घेरा प्रदान करती है।
-
मुंबई. खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) में कौशल आधारित (ब्लू कॉलर) श्रमबल उपलब्ध कराने में उत्तर प्रदेश और बिहार ने केरल की जगह लेना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। कामगार उपलब्ध कराने वाले मंच ‘हंटर' की एक रिपोर्ट के अनुसार, पिछले एक दशक में पलायन के रुझान में उल्लेखनीय बदलाव आया और केरल से पश्चिम-एशिया के देशों में जाने वाले श्रमिकों की संख्या में 90 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है। रिपोर्ट के अनुसार, हालांकि केरल की इस कमी को उत्तर प्रदेश और बिहार ने पूरा कर दिया है।
रिपोर्ट में कहा गया कि श्रमिक भेजने वाले शीर्ष पांच राज्यों में उत्तर प्रदेश, बिहार, केरल, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु शामिल हैं, जबकि पसंदीदा स्थान सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, कतर, कुवैत और ओमान रहे। रिपोर्ट के अनुसार, 2023 के पहले सात महीनों में भारत से जीसीसी में कौशल आधारित श्रमिकों के प्रवासन में 50 प्रतिशत वृद्धि हुई है। ‘हंटर' की रिपोर्ट उसके मंच पर उपलब्ध आंकड़े पर आधारित है।




.jpg)
.jpg)













.jpg)
.jpg)





.jpg)
