- Home
- देश
- नयी दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ‘महादेव बेटिंग ऐप'से जुड़े धनशोधन के मामले में हास्य कलाकार कपिल शर्मा, अभिनेत्री हुमा कुरैशी और हिना खान को समन भेजकर अलग-अलग तारीख पर पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। संघीय जांच एजेंसी पहले ही मामले में बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर को समन भेजकर रायपुर के क्षेत्रीय कार्यालय में पूछताछ के लिए उपस्थित होने का निर्देश दे चुकी है। माना जा रहा है कि कपूर ने दो सप्ताह का समय मांगा है। अधिकारियों ने बताया कि हाल में तीनों कलाकारों को समन भेज कर एजेंसी के रायपुर कार्यालय में अलग-अलग तारीखों पर पेश होने को कहा गया है। एजेंसी धनशोधन निषेध अधिनियम (पीएमएलए) के तहत इनका बयान दर्ज करेगी और यह समझने की कोशिश करेगी कि ऐप के प्रवर्तकों द्वारा कथित तौर पर किए गए भुगतान और धन प्राप्ति का तरीका क्या था। माना जा रहा है कि इन कलाकारों को मामले में आरोपी नहीं बनाया जाएगा। समझा जाता है कि इन कलाकारों ने महादेव ऐप का प्रचार किया और कुछ ने ऐप के एक प्रवर्तक की विदेश में हुई शादी में मेहमानों का मनोरंजन किया था।
-
गंगटोक. सिक्किम में खराब मौसम के कारण सभी सरकारी और निजी स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय 15 अक्टूबर तक बंद रहेंगे। राज्य शिक्षा विभाग द्वारा बृहस्पतिवार को जारी संशोधित परिपत्र में यह जानकारी दी गई। यह परिपत्र तीस्ता नदी घाटी में आई अचानक बाढ़ के बाद विनाशकारी आपदा के कारण सिक्किम में स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को अगली सूचना तक बंद करने के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग के निर्देश के कुछ घंटों के बाद आया है। शिक्षा विभाग ने बुधवार को एक परिपत्र में पहले सरकारी और निजी स्कूलों को आठ अक्टूबर तक बंद करने का आदेश दिया था। अधिकारियों ने बताया कि अब तक चौदह लोगों के शव मिल चुके हैं, जबकि उत्तरी सिक्किम में ल्होनक झील के ऊपर बुधवार तड़के बादल फटने से तीस्ता नदी घाटी में बाढ़ आने के बाद 22 सैन्यकर्मियों सहित 102 लोग लापता हैं।
- बेंगलुरु. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो)इस महीने के अंत में परीक्षण के लिए विकसित यान से अंतरिक्ष यात्रियों को निकालने की प्रणाली ‘क्रू एस्केप सिस्टम' का परीक्षण करने की योजना बना रहा है। यह परीक्षण भारत द्वारा अंतरिक्ष में मानव मिशन भेजने की महत्वकांक्षी योजना का हिस्सा है। विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (वीएसएससी) के निदेशक एस उन्नीकृष्णन नायर ने बृहस्पतिवार को बताया, ‘‘तैयारियां चल रही हैं। यान प्रणाली के सभी हिस्से (प्रक्षेपण के लिए)श्री हरिकोटा पहुंच गये हैं। उन्हें जोड़ने का काम जारी है। हम अक्टूबर महीने के अंत में इसे प्रक्षेपित करने के लिए तैयार हैं।'' अंतरिक्ष विभाग के अधीन इसरो का वीएसएससी प्रमुख केंद्र है और तिरुवनंतपुरम में स्थित है। नायर ने बताया, ‘‘इस क्रू एस्केप सिस्टम के साथ हम उच्च दबाव और ‘ट्रांससोनिक स्थितियों' जैसी विभिन्न परिस्थितियों का परीक्षण करेंगे।'' इसरो अधिकारी ने बताया कि क्रू एस्केप सिस्टम (सीईएस) गगनयान का अहम तत्व है।इसरो अधिकारियों के मुताबिक इस महीने परीक्षण यान टीवी-डी1 का परीक्षण किया जाएगा जो गगनयान कार्यक्रम के तहत चार परीक्षण मिशन में से एक है। इसके बाद दूसरे परीक्षण यान टीवी-डी2 और पहले मानव रहित गगनयान (एलवीएम3-जी1) का परीक्षण किया जाएगा। दूसरे चरण के तहत परीक्षण यान मिशन (टीवी-डी3 और डी4) और एलवीएम3-जी2 को रोबोटिक पेलोड के साथ भेजने की योजना है।
-
नई दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो-सी बी आई ने मुंबई में केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के लोक सेवकों सहित तीन अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सीबीआई के अनुसार, इन तीन में से एक व्यक्ति ने हिंदी में डब की गई फिल्म के लिए सेंसर प्रमाणपत्र जारी करने के लिए 7 लाख रुपये की रिश्वत लेने के लिए अन्य लोगों के साथ साजिश रची। यह प्रमाणपत्र कथित तौर पर पिछले महीने केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड द्वारा जारी किया गया था। एक बयान में सीबीआई ने कहा कि आरोपियों और उनसे जुड़े अन्य लोगों के परिसरों पर मुंबई सहित चार अलग-अलग स्थानों पर तलाशी ली गई, जिससे आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए। जांच जारी है।
-
नई दिल्ली। केंद्र ने बाढ़ ग्रस्त सिक्किम के लिए आपदा सहायता के रूप में 45 करोड़ रुपये जारी किये जाने की मंजूरी दी है। यह वर्ष 2023-24 के लिए राज्य आपदा कार्रवाई कोष से केंद्रीय हिस्से की राशि है। इसका उद्देश्य पीड़ित लोगों के लिए राहत उपलब्ध कराने में राज्य की मदद करना है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने नुकसान के आकलन के लिए एक अंतरमंत्रालय केंद्रीय दल गठित किया है। गृह मंत्रालय ने बताया कि यह टीम जल्दी ही सिक्किम के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करेगी और इसके आकलन के आधार पर राज्य को अतिरिक्त केंद्रीय सहायता मंजूर की जाएगी। केंद्र सरकार सिक्किम की स्थिति पर लगातार नजर रख रही है।
केंद्र स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए सिक्किम सरकार को राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की पर्याप्त टीमें, भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर और आवश्यक बचाव उपकरण भी उपलब्ध करा रहा है। बिजली, दूरसंचार तथा सड़क, राजमार्ग और परिवहन मंत्रालय की तकनीकी टीमें क्षतिग्रस्त बुनियादी ढांचे और संचार नेटवर्क बहाल करने में मदद कर रही है।सिक्किम में दो दिन पहले बादल फटने के बाद तीस्ता नदी में अचानक आई बाढ़ से कई पुल, राष्ट्रीय राजमार्ग-10 के कुछ हिस्से और चुंगथांग बांध क्षति ग्रस्त हो गए थे तथा बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को नुकसान पहुंचा था। -
नई दिल्ली। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि केंद्रीय और राज्य एजेंसियां पिछले नौ वर्षों में देश में सभी प्रकार के आतंकवाद पर मजबूती से अंकुश लगाने में सफल रही हैं। नई दिल्ली में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण-एनआईए द्वारा आयोजित दो दिन के आतंकवाद विरोधी सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि अभिकरण के दायरे में, मॉडल आतंकवाद विरोधी संरचना स्थापित की जानी चाहिए। श्री शाह ने कहा कि केंद्रीय और राज्य एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय के लिए राज्यों में सभी आतंकवाद विरोधी एजेंसियों की जांच के पदानुक्रम, संरचना और मानक संचालन प्रक्रिया को एक समान बनाया जाना चाहिए।
गृहमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि सभी आतंकवाद विरोधी एजेंसियों को आतंकवादियों पर इस प्रकार की कार्रवाई करनी चाहिए कि कोई नया आतंकी संगठन न बन सके। उन्होंने कहा कि एनआईए, आतंकवाद निरोधक दस्ते और विशेष कार्य बलों का काम केवल जांच तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि उन्हें आतंकवाद से निपटने के लिए लीक से हटकर सोचना चाहिए और उसी प्रकार कदम उठाने चाहिए।गृहमंत्री ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में वैश्विक स्तर से लेकर जमीनी स्तर तक सहयोग की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने क्रिप्टो, हवाला, आतंकी-फंडिंग, संगठित अपराध सिंडिकेट और नार्को-टेरर लिंक जैसी सभी चुनौतियों पर सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने कहा कि इसके अच्छे परिणाम मिले हैं, लेकिन अब भी बहुत कुछ किया जाना बाकी है। -
नई दिल्ली । नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा है कि अब आम नागरिक सरकार से जारी किसी भी पहचान पत्र और पता प्रमाण के साथ ड्रोन पायलट बन सकते हैं। मंत्रालय ने ड्रोन पायलटों के लिए नया ड्रोन संशोधन विनियम 2023 अधिसूचित कर दिया है। संशोधन के बाद यह स्पष्ट कर दिया गया है कि पासपोर्ट नहीं होने की स्थिति में सरकार द्वारा जारी मतदाता पहचान पत्र, राशन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस जैसे सरकारी पहचान और पता प्रमाण पत्र अब रिमोट पायलट सर्टिफिकेट के लिए आवेदन करने के लिए स्वीकार्य होंगे। मंत्रालय ने कहा कि पासपोर्ट की अपेक्षा ड्रोन पायलट बनने के इच्छुक लोगों के लिए बाधा साबित हो रही थी और सरकार का यह कदम 2030 तक भारत को वैश्विक ड्रोन केंद्र बनाने की दिशा में प्रयास है।नया नियम पिछले महीने की 27 तारीख से प्रभावी माना जाएगा।
-
नई दिल्ली। सरकार ने गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम के अंतर्गत जम्मू-कश्मीर डेमोक्रेटिक फ्रीडम पार्टी- जेकेडीएफपी को गैरकानूनी घोषित कर दिया है। यह संगठन 1998 से ही देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त है। गृह मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में कहा कि इसके सदस्य हमेशा भारत में अलगाववाद और आतंकवादी हरकतों को बढ़ावा देने में शामिल रहे हैं। विज्ञप्ति में कहा गया है कि संगठन के सदस्य लोगों को भड़काकर कश्मीर को अलग इस्लामिक राज्य बनाना चाहते हैं जो भारत की संप्रभुता, सुरक्षा और अखंडता के लिए खतरा है। इस संगठन के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम ,भारतीय दंड संहिता, शस्त्र अधिनियम और पूर्ववर्ती जम्मू-कश्मीर की मुख्य आपराधिक रणबीर दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
-
नई दिल्ली। सिक्किम बाढ़ से मरने वालों की संख्या 19 हो गई है। राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने बताया कि 26 लोग घायल है और 103 लापता हैं। लापता लोगों में सेना के जवान भी शामिल हैं।
राज्य के मुख्य सचिव वी. बी. पाठक ने कल सचिवालय में वाणिज्य परिसंघ, थोक विक्रेताओं, औषधि संघ, भारतीय तेल निगम, रसोई गैस डीलर और वितरक, पेट्रोल पंप मालिक और टैक्सी संघ के प्रतिनिधियों के साथ कई बैठकें की। मुख्य सचिव ने राष्ट्रीय राजमार्ग और अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड को लावा और रेशी चेक पोस्ट से वाहनों के लिए रास्ता जल्दी से जल्दी खोले जाने का निर्देश दिया। निगम ने यह रास्ता आज सुबह तक खोल दिये जाने का आश्वासन दिया है। निगम ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग-10 दो स्थानों पर ज्यादा क्षतिग्रस्त हुआ है। इसे ठीक करने का प्रयास तेजी से चल रहा है। आशा है कि रांगपो से रानीपूल तक का हिस्सा दो दिन के अंदर दुरूस्त कर दिया जाएगा।आवश्यक वस्तुओं की कीमतें बढ़ने से रोकने के लिए राज्य सरकार ने रांगपो, रेशी और मेली चेकपोस्ट से जरूरी सामान ला रहे निजी वाहनों पर निरीक्षण शुल्क नहीं लगाने का फैसला किया है। इस बीच गुवाहाटी में रक्षा जनसंपर्क अधिकारी की प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि सिक्किम में लापता सैन्यकर्मियों की तलाश जारी है।तीस्ता बैराज के निचले क्षेत्र पर विशेष रूप से ध्यान केंद्रित करते हुए लापता सैन्य कर्मियों की तलाश की जा रही है। सिंगताम के निकट बरदांग के घटनास्थल से सेना के वाहनों को निकाला जा रहा है। तलाशी अभियान में अत्याधुनिक उपकरणों की मदद ली जा रही है। सिंगताम और बरदांग के बीच सड़क संपर्क बहाल हो गया है।भारतीय सेना उत्तरी सिक्किम में फंसे पर्यटकों और नागरिकों को खाने पीने की चीजें और चिकित्सा सहायता उपलब्ध करा रही है। सेना के जवान लाचेन, लाचुंग और चुंगथान में फंसे 1471 पर्यटकों तक पहुंच चुके हैं। मौसम ठीक होने पर हेलीकॉप्टर से इन पर्यटकों को बाहर लाया जाएगा। -
नई दिल्ली। भारत ने देश में कनाडा के राजनायिकों की संख्या कम किये जाने की बात फिर दोहराई है। भारत का कहना है कि दोनों देशों में राजनायिकों की समान संख्या होनी चाहिए। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने आज नई दिल्ली में कहा कि देश में कनाडा के राजनायिकों की अधिक संख्या और अंदरूनी मामलों में उनके लगातार हस्तक्षेप को देखते हुए भारत ने कनाडा में भारत के राजनायिकों की समान संख्या की मांग की है।
अफगानिस्तान के दूतावास को बंद किये जाने के सवाल पर श्री बागची ने कहा कि नई दिल्ली में अफगान दूतावास चल रहा है। उन्होंने कहा कि भारत, नई दिल्ली में दूतावास में तथा मुंबई और हैदराबाद में वाणिज्य दूतावास में कार्यरत अफगान राजनायिकों के संपर्क में है। उन्होंने कहा कि काफी लम्बे समय से भारत में अफगानिस्तान का राजदूत नहीं है और बड़ी संख्या में अफगानिस्तान के राजनायिकों ने हाल में भारत छोड दिया है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि भारत में बड़ी संख्या में पढ़ रहे अफगानिस्तान के विद्यार्थियों और अन्य नागरिकों को आवश्यक राजनयिक सहयोग मिलता रहेगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि भारत अफगानिस्तान के लोगों को सहायता देना जारी रखेगा। -
नयी दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित भारतीय अंतरिक्ष सम्मेलन के लिए दुनिया भर से अंतरिक्ष विशेषज्ञ जुटेंगे। भारतीय अंतरिक्ष संघ तेजी से विकसित हो रहे इस क्षेत्र में नवाचार और सहयोग को बढ़ावा देने के लिए इस सम्मेलन का आयोजन कर रहा है। तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत भारत-फ्रांसीसी अंतरिक्ष शिखर सम्मेलन के साथ होगी, जो फ्रांसीसी दूतावास के सहयोग से आयोजित किया जाएगा और इसमें यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी के अंतरिक्ष यात्री थॉमस पेस्केट भाग लेंगे। आयोजकों ने एक बयान में कहा कि भारतीय अंतरिक्ष सम्मेलन 9-11 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा।
भारतीय अंतरिक्ष संघ के महानिदेशक लेफ्टिनेंट (सेवानिवृत्त) जनरल ए के भट्ट ने कहा, “ हमें भारतीय अंतरिक्ष सम्मेलन का दूसरा संस्करण प्रस्तुत करते हुए खुशी हो रही है।” केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, जितेंद्र सिंह और देवुसिंह चौहान, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अध्यक्ष एस सोमनाथ और वायु सेना प्रमुख वीआर चौधरी जैसे गणमान्य लोग सम्मेलन को संबोधित कर सकते हैं। -
नयी दिल्ली. दक्षिणपूर्वी दिल्ली के भोगल इलाके में एक सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) ने अपने आवास पर कथित रूप से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि अनिल कुमार सिसोदिया दक्षिण-पश्चिम जिले में तैनात थे।
पुलिस ने बताया कि उन्होंने एक रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली। उसने बताया कि सिसोदिया की पत्नी की सोमवार को मौत हो गई थी। सिसोदिया का शव बुधवार शाम को उस वक्त मिला जब दक्षिण-पश्चिम जिले के कर्मचारी द्वारा लगातार फोन और मैसेज किए जाने के बाद भी सिसोदिया ने उनका जवाब नहीं दिया। बाद में कर्मचारी भोगल में मस्जिद लेन स्थित उनके घर पहुंचे। एसीपी मंगलवार रात करीब नौ बजे ड्यूटी के बाद अपने घर आए थे। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। उसने कहा कि सभी पहलुओं पर गौर किया जा रहा है। सिसोदिया अपनी पत्नी के साथ रहते थे। -
मुंबई. भारतीय रिजर्व बैंक ने मुनीश कपूर को कार्यकारी निदेशक (ईडी) नियुक्त किया है। रिजर्व बैंक ने बुधवार को एक बयान में कहा कि कपूर आर्थिक और नीति अनुसंधान विभाग का कामकाज देखेंगे। ईडी के रूप में उनकी नियुक्ति तीन अक्टूबर, 2023 से प्रभावी होगी। ईडी के रूप में पदोन्नत होने से पहले कपूर मौद्रिक नीति विभाग के प्रभारी सलाहकार और मौद्रिक नीति समिति के सचिव थे। रिजर्व बैंक में लगभग तीन दशकों से काम कर रहे कपूर ने आर्थिक और नीति अनुसंधान विभाग और मौद्रिक नीति विभाग में काम किया है। बयान के अनुसार उन्होंने 2012-15 के दौरान अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के कार्यकारी निदेशक के सलाहकार के रूप में भी काम किया।
-
नयी दिल्ली. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के शारजाह में यूस्काई टेक्नोलॉजी के स्काई बस की सवारी की। बुधवार को जारी आधिकारिक बयान के अनुसार वह प्राग से स्वेदश लौटने के दौरान शारजाह में यूस्काई के ‘पायलट प्रमाणन और अनुभव केंद्र' को देखने गये और इस दौरान सुरक्षा और बचाव का जायजा लेने के लिए स्काई बस की सवारी की। यूस्काई टेक्नोलॉजी ने स्काई बस समाधान विकसित किया है और इस परिवहन सेवा को भारत में लाने के लिए आईस्काई मोबिलिटी ने यूस्काई के साथ करार किया है। बयान में कहा गया कि स्काई बस एक स्थायी, भीड़-मुक्त शहरी परिवहन समाधान प्रदान करती है। यह शहरी निवासियों को कुशल परिवहन प्रदान करते हुए प्रदूषण और यातायात की भीड़ को कम करती है। बयान के अनुसार, इसमें रेल केबल प्रणाली ‘एलिवेटेड' यानी जमीन से ऊपर होती है। अत: भूमि का कम उपयोग होता है, जिससे यह देश की परिवहन बुनियादी ढांचे के लिए मूल्यवान बन जाती है।
-
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने आज दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार किया। उन्हें राष्ट्रीय राजधानी में उनके आवास से गिरफ्तार किया गया। श्री सिंह पार्टी के तीसरे नेता हैं, जिन्हें इस मामले में गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले, आम आदमी पार्टी के नेता सत्येन्द्र जैन और मनीष सिसौदिया भी भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किए गए। श्री सिंह की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि सच्चाई छिप नहीं सकती। उन्होंने आरोप लगाया कि श्री सिंह ने दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति के क्रियान्वयन में रिश्वत ली है। एक अन्य भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि आम आदमी पार्टी अब इसे राजनीतिक प्रतिशोध करार दे रही है। उन्होंने कहा कि वे अब खुद को निर्दोष दिखाकर लोगों की सहानुभूति हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं। इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी को गैर कानूनी बताया।
- वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के फूलपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग पर एक कार और ट्रक की टक्कर में एक ही परिवार के आठ सदस्यों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि फूलपुर थाना क्षेत्र के करखियांव इलाके में वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग पर एक कर और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई, जिससे कार में सवार आठ लोगों की मौत हो गई। सूत्रों के मुताबिक, सभी मृतक एक ही परिवार के बताए जाते हैं। उन्होंने बताया कि हादसे में तीन साल का एक बच्चा जख्मी हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार, कार सवार सभी लोग पीलीभीत के रहने वाले थे और वाराणसी में पूजा करने के बाद जौनपुर जा रहे थे। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है।राज्य सरकार के प्रवक्ता के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना की है और शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना जताई है। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को बच्चे का समुचित इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया है।
- जयपुर,। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को यहां विख्यात मोती डूंगरी गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना की। नड्डा पार्टी का एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए यहां पहुंचे। जयपुर हवाई अड्डे पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और अन्य लोगों ने नड्डा का स्वागत किया, जहां से वह मंदिर गए और पूजा-अर्चना की। भाजपा प्रमुख के साथ इस दौरान केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, विधायक कालीचरण सराफ भी मौजूद थे । इसके बाद पार्टी अध्यक्ष बिड़ला ऑडिटोरियम के लिए रवाना हो गए जहां वह पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और राज्य के अलग-अलग जगहों के लिए 51 रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। भाजपा संकल्प पत्र समिति ने जनता के सुझाव एकत्रित करने के लिए ‘‘आपणो राजस्थान सुझाव आपका संकल्प हमारा'' कार्यक्रम बनाया है जिसके तहत यह रथ विभिन्न इलाकों में जाकर लोगों के सुझाव एकत्रित करेंगे।
-
नई दिल्ली। सीबीआई मामलों से सम्बद्ध दिल्ली की एक अदालत ने राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, राज्य के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और राष्ट्रीय जनता दल की सांसद मीसा भारती को नौकरी के बदले कथित जमीन घोटाला मामले में जमानत दे दी है। अदालत ने उनके खिलाफ आरोप पत्र का संज्ञान लेने के बाद इस महीने की 22 तारीख को उन्हें बुलाया था। प्रत्येक आरोपी से 50 हजार रुपये का निजी मुचलका भरने को कहा गया। मामले की अगली सुनवाई इस महीने की 16 तारीख को होगी। अदालत ने सीबीआई को निर्देश दिया है कि वह इस मामले में सभी अभियुक्तों को आरोपपत्र की प्रति उपलब्ध कराए।
- मंगन (सिक्किम)। सिक्किम के ल्होनक झील के ऊपर अचानक बादल फटने से तीस्ता नदी में भीषण बाढ़ आ गई है। इस बाढ़ में सेना के 23 जवान लापता हो गए हैं। हालांकि, केंद्रीय जल आयोग ने बताया कि तीस्ता नदी का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सिक्किम में आई भीषण बाढ़ को लेकर सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग से बात की। पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर बताया कि सिक्किम के हालातों को लेकर राज्य के सीएम से बात की और उनसे दुर्भाग्यपूर्ण प्राकृतिक आपदा की स्थिति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सिक्किम में किसी भी चुनौती से निपटने में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया गया है। मैं प्रभावित लोगों की सुरक्षा और कल्याण के लिए प्रार्थना करता हूं।केंद्रीय जल आयोग के आंकड़ों के अनुसार, तीस्ता नदी का जलस्तर बुधवार दोपहर एक बजे तक खतरे के निशान से नीचे था। अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार देर रात बादल फटने से तीस्ता नदी में भीषण बाढ़ आ गई। पांच लोगों की मौत हो गई और सेना के 23 जवान भी लापता हो गए।पाक्योंग के जिला मजिस्ट्रेट ताशी चोपेल ने बताया कि अचानक आई बाढ़ से बहुत सारी इमारतों और वाहनों को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा कि इस बाढ़ में जानमाल के नुकसान की भी खबरें सामने आई हैं। 20 लोगों के लापता होने का पता चला है, लेकिन ऐसी खबरें भी सामने आई है। जिसमें कहा जा रहा है कि सेना के 23 जवान लापता हैं। बाढ़ के बाद से करीब चार हजार लोगों को निकाला गया है। साथ ही जिले में 5 राहत शिविर भी खोले गए हैं।विंग कमांडर हिमांशु तिवारी ने बताया कि सेना के 23 जवान अभी भी लापता हैं और 41 वाहन कीचड़ में फंस गए हैं। सिक्किम में लाचेन घाटी में अचानक आई बाढ़ के बाद राहत और बचाव कार्य जारी है।राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) ने सिक्किम के सिंगतम में बादल फटने से आई बाढ़ के बाद 7 लोगों को बचाया है। एनडीआरएफ ने बताया कि एक टीम गंगटोक में और दो टीमें पश्चिम बंगाल, सिक्किम के आसपास के इलाकों में तैनात की गई हैं।सिक्किम में बादल फटने से आई तबाही के बाद तीस्ता नदी का जलस्तर खतरे के नीचे है। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार, मेल्ली, सिंगतम और रोहतक में तीस्ता का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे है।हालांकि, खतरा अभी भी बरकरार है। मेल्ली में तीस्ता नदी का जलस्तर 214.63 मीटर दर्ज किया गया है, जबकि खतरे का स्तर 224 मीटर है।केंद्रीय जल आयोग ने बताया कि मेल्ली के आसपास बाढ़ की कोई स्थिति नहीं है। सिंगतम में वर्तमान जल स्तर 351.31 मीटर है, जबकि यहां खतरे का स्तर 355.09 मीटर है।
-
नयी दिल्ली. भारतीय रेलवे ने मंगलवार को ट्रेनों की नई समय सारणी जारी की जो एक अक्टूबर से प्रभावी हो गई है । नई समय सारणी की मुख्य बातें 70 अन्य ट्रेन सेवाओं के साथ 64 वंदे भारत ट्रेनों को शामिल करना है। रेल मंत्रालय ने नयी अखिल भारतीय रेलवे समय सारणी ‘‘ट्रेन्स एट ए ग्लांस' जारी करते हुए कहा, नयी समय सारणी इस प्रकार से बनाई गई है कि विभिन्न शहरों के बीच कनेक्टिविटी बढ़ाई जा सके और यात्रा का समय कम हो। यात्रियों से अनुरोध है कि नयी समय सारणी के अनुसार आगमन और प्रस्थान का समय देखें।
मंत्रालय ने कहा, नयी समय सारणी में यात्रियों को आरामदायक और कुशल यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए वंदे भारत ट्रेनों की 64 सेवाओं और 70 अन्य ट्रेन सेवाओं को शामिल किया गया है।'' इसके अलावा 90 ट्रेन सेवाओं को अन्य गंतव्यों तक विस्तारित किया गया है और 12 ट्रेनों की आवाजाही बढ़ा दी गई है। 22 ट्रेनों को ‘सुपरफास्ट' श्रेणी में लाकर उनकी गति बढ़ा दी गई है। भारतीय रेलवे ने कहा कि प्रमुख ट्रेनों में से एक ‘अगरतला-आनंद विहार राजधानी' का मालदा और भागलपुर के रास्ते मार्ग परिवर्तित किया गया है। यह नयी समय सारणी रेल मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है और दक्षिण पूर्व रेलवे में कुछ ट्रेन सेवाओं के संशोधित समय को भी दर्शाती है।
-
बिलासपुर. बिलासपुर जिले की एक अदालत ने करोड़ों रुपए के आभूषण चोरी के मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी को तीन दिनों के लिए दिल्ली पुलिस की ट्रांजिट रिमांड में भेजा है। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मनीष कुमार दुबे की अदालत ने आभूषण चोरी के मामले में गिरफ्तार आरोपी लोकेश श्रीवास को तीन दिनों के लिए दिल्ली पुलिस की ट्रांजिट रिमांड में भेजा है। पुलिस ने बताया कि आरोपी श्रीवास के खिलाफ नई दिल्ली में एक आभूषण की दुकान से लगभग 20 करोड़ रुपये के आभूषणों की चोरी और बिलासपुर शहर में कई चोरियों में शामिल होने का आरोप है। सिविल लाइंस पुलिस थाने के प्रभारी प्रदीप आर्य ने बताया कि पिछले सप्ताह शुक्रवार को गिरफ्तार आरोपी श्रीवास को मंगलवार को अदालत में पेश किया गया। आरोपी श्रीवास तीन अक्टूबर तक बिलासपुर में पुलिस हिरासत में था। आर्य ने बताया कि अदालत ने दिल्ली पुलिस को आरोपी श्रीवास के लिए तीन दिन की ट्रांजिट रिमांड की मंजूरी दे दी है। अदालत ने दिल्ली पुलिस को एक ज्ञापन देते हुए कहा कि तीन दिन की ट्रांजिट रिमांड के बाद अगले सात दिनों के भीतर दिल्ली पुलिस अपनी जांच-पड़ताल पूरी कर आरोपी श्रीवास को बिलासपुर में पेश करेगी। बिलासपुर, दिल्ली, दुर्ग और रायपुर पुलिस ने संयुक्त रूप कार्रवाई कर आरोपी श्रीवास को शुक्रवार को दुर्ग जिले से गिरफ्तार किया था। उसके कब्जे से लगभग 12 करोड़ रूपए के सोने और हीरे के आभूषण तथा 12 लाख 50 हजार रुपए नगद बरामद किया गया था। इससे पहले पुलिस ने आरोपी श्रीवास के साथी आरोपी शिवा चंद्रवंशी को बृहस्पतिवार को कवर्धा शहर से गिरफ्तार किया था। पुलिस ने आरोपी चंद्रवंशी से सोने और चांदी के आभूषण, वाहन समेत 23 लाख रुपये का सामान बरामद किया था। आरोपी चंद्रवंशी को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी श्रीवास दिल्ली के भोगल इलाके में एक आभूषण की दुकान से 20 करोड़ रुपये की चोरी का भी आरोपी है। दिल्ली पुलिस के अनुसार यह चोरी राष्ट्रीय राजधानी में हुई बड़ी चोरियों में से एक है। उन्होंने बताया कि सप्ताह के शुरुआत में आरोपी उमराव सिंह ज्वैलर्स नामक दुकान के स्ट्रांग रूम में सेंध लगाकर घुस गए और 20 करोड़ रुपये से अधिक के आभूषण और पांच लाख रुपए नकद लेकर फरार हो गए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दुकान में कई सीसीटीवी कैमरे लगे थे लेकिन रविवार रात उन्हें क्षतिग्रस्त किया गया। उन्होंने बताया कि दुकान के मालिक ने रविवार रात करीब आठ बजे दुकान बंद की थी। जब उसने मंगलवार सुबह करीब 10.30 बजे दुकान खोली तब उसे घटना की जानकारी मिली। सोमवार को दुकान बंद रहती है।
-
भोपाल. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को पत्रकारों के लिए कई कल्याणकारी कदमों की घोषणा की, जिनमें महिला पत्रकारों के लिए फेलोशिप और छोटे समाचार पत्रों के लिए विज्ञापनों की गारंटी शामिल है। मुख्यमंत्री यहां 28 करोड़ रुपये की लागत से दो साल में बनने वाले स्टेट मीडिया सेंटर की आधारशिला रखने के बाद बोल रहे थे। चौहान ने कहा, ‘‘ माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय और (सरकार के) जनसंपर्क विभाग के माध्यम से विकासात्मक कार्यों का अध्ययन करने के लिए हर साल पांच महिला पत्रकारों को फेलोशिप मिलेगी।'' उन्होंने कहा कि छोटे अखबारों को हर दूसरे महीने कम से कम एक सरकारी विज्ञापन मिलेगा और 70 साल से अधिक उम्र के पत्रकारों को स्थायी मान्यता कार्ड मिलेंगे। चौहान ने जनसंपर्क विभाग के पात्र अधिकारियों को वरिष्ठ पद और सहायक निदेशकों के लिए उचित वेतन वृद्धि सहित रियायतों की भी घोषणा की। उन्होंने हिंदी पत्रकारिता को समृद्ध बनाने में दिवंगत पंडित माखनलाल चतुर्वेदी, हरिशंकर परसाई, वेद प्रताप वैदिक और प्रभाष जोशी जैसे प्रसिद्ध पत्रकारों के योगदान को भी याद किया। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम, आपातकाल, युद्ध की अवधि और कोविड -19 महामारी के दौरान पत्रकारों के योगदान के बारे में भी बात की। स्टेट मीडिया सेंटर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस हॉल, मिनी ऑडिटोरियम, आर्ट गैलरी, लाइब्रेरी, आउटडोर और इनडोर गेम सुविधा, वर्क स्टेशन, मीडिया कार्यालयों और रेस्तरां सहित कई सुविधाएं होंगी।
-
अमृतसर. सीमा शुल्क विभाग ने मंगलवार को कहा कि उसने अमृतसर में हवाई अड्डे पर दुबई और शारजाह से आए कुछ यात्रियों के पास से 3.4 किलोग्राम सोना जब्त किया है। सीमा शुल्क विभाग ने एक विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी। विज्ञप्ति के मुताबिक जब्त किए गए सोने की कीमत 1.95 करोड़ रुपये है। यह जब्ती 13 मामलों में हुई थी।
सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने कहा कि सोना पानी की बोतल के ढक्कन, सामान ट्रॉली के नीचे, जींस पैंट की ज़िप, कपड़ों और मानव शरीर में छुपाया गया था। सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के प्रावधानों के अनुसार सोना जब्त किया गया। सीमा शुल्क विभाग ने एक अलग मामले में भारत-पाकिस्तान सीमा पर कुछ यात्रियों से 1.52 करोड़ रुपये का सोना जब्त किया। अधिकारियों ने बताया कि अटारी में एकीकृत जांच चौकी पर तैनात अधिकारियों ने भारत-पाकिस्तान सीमा के रास्ते पाकिस्तान से पैदल आ रहे विभिन्न यात्रियों को रोका। छह अलग-अलग मामलों में 1.52 करोड़ रुपये मूल्य का 2,552 ग्राम सोना बरामद किया गया। - नयी दिल्ली । रूसी मूल के मिग-21 लड़ाकू विमान 8 अक्टूबर को वार्षिक वायु सेना दिवस परेड में आखिरी बार भाग लेने के लिए तैयार हैं। भारतीय वायुसेना विमान के शेष तीन स्क्वाड्रन को चरणबद्ध तरीके से हटाने की प्रक्रिया शुरू कर रही है। वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी ने वायु सेना दिवस से पहले संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मंगलवार को कहा कि स्वदेश विकसित तेजस मार्क-1ए विमान 2025 से मिग-21 विमानों की जगह लेंगे। उन्होंने कहा कि करीब 1.15 लाख करोड़ रुपये की लागत से 97 तेजस मार्क-1ए विमान खरीदने का अनुबंध जल्द ही पूरा किया जाएगा। यह 2021 में 83 ऐसे जेट खरीदने के लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के साथ हुए 48,000 करोड़ रुपये के सौदे के अतिरिक्त होगा। इस समय भारतीय वायु सेना के पास मिग-21 विमानों के तीन स्क्वाड्रन हैं, जिनमें कुल करीब 50 विमान हैं। मिग-21 विमानों को चरणबद्ध तरीके से हटाने के लिए एक समयसीमा तय की गयी है। वायु सेना प्रमुख ने कहा कि मिग-21 के बाकी स्क्वाड्रन को अगले साल तक चरणबद्ध तरीके से हटाया जाएगा।उन्होंने कहा, ‘‘हम मिग-21 स्क्वाड्रन को एलसीए मार्क-1ए से बदलेंगे। एलसीए मार्क-1ए के शामिल होने से मिग-21 की कमी पूरी की जाएगी।'' एक अन्य अधिकारी ने कहा कि मिग-21 विमान आठ अक्टूबर को प्रयागराज में अंतिम बार वायु सेना दिवस परेड में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रकार के करीब 120 विमान वायु सेना दिवस परेड में हिस्सा लेंगे। हाल में शामिल सी-295 परिवहन विमान को भी परेड में शामिल किया जाएगा। मिग-21 विमानों को 1960 के दशक की शुरुआत में वायु सेना में शामिल किया गया था। वायु सेना ने अपनी समग्र लड़ाकू क्षमता बढ़ाने के लिए 870 से ज्यादा मिग-21 लड़ाकू विमान खरीदे थे। हालांकि, इस विमान का सुरक्षा रिकॉर्ड बहुत खराब रहा है।वायु सेना प्रमुख ने कहा, ‘‘वायु सेना दिवस हम सभी वायु योद्धाओं के लिए महत्वपूर्ण अवसर है, जब हम देश की संप्रभुता और अखंडता को सुरक्षित करने का पवित्र संकल्प दोहराते हैं।''
- कोलकाता,। वैश्विक मंच पर भारत के बढ़ते प्रभाव को रेखांकित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने मंगलवार को कहा कि भारत की अध्यक्षता में जी20 शिखर सम्मेलन की सफलता इस बात का प्रमाण है कि दुनिया नेतृत्व और मार्गदर्शन के लिए तेजी से देश की ओर रुख कर रही है। संघ से जुड़ी बंगाली पत्रिका ‘स्वास्तिक' के 75वें वर्षगांठ समारोह में भागवत ने कहा कि स्वतंत्रता प्राप्त करने के बाद भारत ने अपने स्वतंत्रता सेनानियों और महान विचारकों के सिद्धांतों का पूरी तरह से पालन नहीं किया। रामकृष्ण मिशन के वैश्विक मुख्यालय बेलूर मठ में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने टिप्पणी की, “जी20 कार्यक्रम पहले भी आयोजित किए गए थे। लेकिन जब इसे भारत में और भारत की अध्यक्षता में, ‘वसुधैव कुटुंबकम' (दुनिया एक परिवार है) के मार्गदर्शक सिद्धांत के साथ आयोजित किया गया तो इसे महत्वपूर्ण प्रसिद्धि मिली। भारत को विश्व के लिए मार्गदर्शक बनना चाहिए।” भागवत ने इस बात पर जोर दिया कि भारत को न केवल दुनिया के लिए एक नया रास्ता बनाना है बल्कि अपनी परंपराओं, संस्कृति और विरासत को भी संरक्षित करना है। उन्होंने कहा, “स्वामी विवेकानन्द ने एक बार कहा था कि पूरे विश्व को ‘धर्म' प्रदान करके देश को ऊपर उठना है।” भागवत ने कहा: “यदि आप महात्मा गांधी, बी.आर. आंबेडकर, नेताजी सुभाष चंद्र बोस या गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की शिक्षाओं और सिद्धांतों पर विचार करते हैं, तो आप पाएंगे कि उनमें से प्रत्येक ने स्वतंत्रता प्राप्त करने के बाद देश को आगे ले जाने के लिए एक मार्ग प्रस्तुत किया।” उन्होंने दावा किया कि, विभिन्न कारणों से भारत ने स्वतंत्रता प्राप्त करने के तुरंत बाद इन रास्तों का पालन नहीं किया, और इसके बजाय एक अलग दिशा ले ली। भागवत ने कहा, “अब, जैसे ही हम यू-टर्न लेते हैं, हमें यह पहचानना चाहिए कि यह परिवर्तन रातोंरात नहीं होगा।” संघ प्रमुख ने कहा कि इस देश के युवाओं और बुद्धिजीवियों का एक वर्ग “पश्चिम” से गलत तरीके से प्रभावित हुआ है। उन्होंने कहा, “जो लोग गलत काम होते हुए भी चुप रहते हैं, वे ऐसा करने वालों की तुलना में समाज को अधिक नुकसान पहुंचाते हैं। जहां कोई गलत काम हो, झूठ हो, हमें बोलना चाहिए।” राष्ट्र द्वारा “अमृत काल” मनाए जाने पर उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण के प्रति कर्त्तव्य (कर्तव्यों) को प्राथमिकता देने के लिए “कर्तव्य काल” पर जोर दिया जाना चाहिए।


.jpeg)
.jpeg)












.jpg)
.jpg)






.jpg)
.jpg)

