- Home
- देश
- लंदन। महाराष्ट्र सरकार ने 17वीं शताब्दी के 'वाघ नख' को एक प्रदर्शनी के लिए भारत लाने के वास्ते मंगलवार को लंदन स्थित विक्टोरिया एंड अल्बर्ट (वी एंड ए) संग्रहालय के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। इस हथियार के बारे में माना जाता है कि इसका इस्तेमाल छत्रपति शिवाजी महाराज करते थे। महाराष्ट्र के सांस्कृतिक मामलों के मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने संग्रहालय में एक बैठक में वी एंड ए के निदेशक डॉ. ट्रिस्ट्राम हंट के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए। हंट ने कहा, ‘‘उनकी आकर्षक विरासत को देखते हुए, मुझे उम्मीद है कि पूरे महाराष्ट्र में प्रदर्शन और उसके साथ होने वाले कार्यक्रम वाघ नख के इतिहास और उत्पत्ति में नए शोध का समर्थन करने में मदद करेंगे।''
- हरदा (मप्र)। मध्य प्रदेश के हरदा जिले में मंगलवार तड़के 26 वर्षीय एक महिला ने चलती पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस में एक शिशु को जन्म दिया। अधिकारियों और उसके परिवार के सदस्यों ने यह जानकारी दी। शासकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के एक अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के बलरामपुर की रहने वाली महिला ट्रेन में अपने पति के साथ यात्रा कर रही थी, तभी उसे प्रसव पीड़ा हुई। महिला के पति जितेंद्र यादव ने कहा कि वे एस2 कोच में थे और उत्तर प्रदेश में अपने गांव जा रहे थे। उन्होंने कहा कि ट्रेन के खंडवा स्टेशन पार करने के बाद उसकी पत्नी को प्रसव पीड़ा हुई और मंगलवार सुबह करीब चार बजे हरदा स्टेशन पहुंचने से पहले उसने एक शिशु को जन्म दिया। जीआरपी के एक अधिकारी ने कहा कि नवजात और महिला को एम्बुलेंस से हरदा जिला अस्पताल ले जाया गया।जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. मनीष शर्मा ने बताया कि महिला और शिशु स्वस्थ हैं।उन्होंने कहा, ‘‘ उन्हें भोजन और आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराई गईं और दो दिनों के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।'
-
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने मंगलवार को कहा कि आयुष्मान भव अभियान के तहत 70 हजार से अधिक लोगों ने अंगदान का संकल्प लिया। इस अभियान का उद्देश्य हर इच्छित लाभार्थी को स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराना है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अंगदान का संकल्प लेने के मामले में महिलाएं पुरुषों से आगे हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने भी इसका संकल्प लिया है। सबसे अधिक संख्या में अंगदान के संकल्प महाराष्ट्र से प्राप्त हुए, इसके बाद तेलंगाना, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश का स्थान है। आयुष्मान भव अभियान 13 सितंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा शुरू किया गया था और 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक 'सेवा पखवाड़ा' के दौरान इस क्रियान्वित किया गया। मांडविया ने कहा कि 63.8 लाख से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं, जबकि 1,13,41,303 आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता (एबीएचए) पहचानपत्र बनाए गए हैं। 'सेवा पखवाड़ा' के दौरान स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों पर 2,69,422 स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया गया और इसमें लगभग 161 लाख लोगों ने मुफ्त जांच सेवाओं और दवाओं का लाभ उठाया। इसके अलावा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 9,970 स्वास्थ्य मेले आयोजित किए गए, जिनमें 17 सितंबर से 22.9 लाख से अधिक मरीज पंजीकृत किये गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 5,506 बड़ी सर्जरी और 25,716 छोटी सर्जरी की गईं, जबकि 52,370 बड़ी और 32,805 छोटी सर्जरी की योजना बनाई गई है। अभियान के तहत 14,157 रक्तदान शिविर आयोजित किए गए और 2,27,974 यूनिट रक्त एकत्र किया गया है। इसके अलावा 1,08,802 आयुष्मान सभाएं आयोजित की गई हैं।
-
नई दिल्ली । केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय ने बताया है कि देशभर में लगभग आठ करोड़ 75 लाख लोगों ने स्वच्छता ही सेवा अभियान में हिस्सा लिया। इस दौरान पहली अक्तूबर को "एक तारीख एक घंटा एक साथ" अभियान में नौ लाख से अधिक स्थानों पर लोगों ने श्रमदान किया। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि लोगों की इस सामूहिक कार्रवाई से सभी जगहों पर स्वच्छता नजर आने लगी।
सड़कों, राजमार्गों और टोल प्लाजा, रेलवे ट्रैक, स्वास्थ्य संस्थानों, आंगनबाड़ी केंद्रों, पर्यटन स्थलों, आवासीय कॉलोनियों, जल निकायों और पूजा स्थलों पर सफाई अभियान चलाया गया। केंद्र सरकार के मंत्रालयों के तहत विभिन्न संगठन अनूठी गतिविधियों के साथ आगे आए और केंद्रीय मंत्री भी विभिन्न स्थलों पर श्रमदान में शामिल हुए। स्वच्छ भारत मिशन के नौ वर्षों में लोगों ने कई अवसरों पर ऐसे सामूहिक प्रयास किए हैं। -
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने नेशनल लिबरेशन फ्रंट ऑफ त्रिपुरा, ऑल त्रिपुरा टाइगर फोर्स और संबंधित गुटों को गैर कानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम के तहत अवैध संगठन घोषित किया है। गृह मंत्रालय ने इन संगठनों पर पांच वर्ष के लिए प्रतिबंध लगाया है। मंत्रालय ने बताया कि सरकार का मानना है कि इनकी गतिविधियां देश की संप्रभुता और एकता के लिए खतरा है। ये गुट विध्वंसक और हिंसक गतिविधियों में शामिल रहे हैं और अपने मंसूबे पूरे करने के लिए लोगों में आतंक फैलाते रहे हैं। गृह मंत्रालय ने कहा कि यदि इन संगठनों पर तत्काल अंकुश नहीं लगाया जाता तो ये अपना विस्तार करेंगे और राष्ट्र विरोधी गतिविधियां जारी रखेंगे।
-
नयी दिल्ली. महिला टेबल टेनिस खिलाड़ियों द्वारा खेल की बारीकियों पर चर्चा करना, लड़कियों के एक समूह का गीत गाना, जातिगत भेदभाव पर एक कलाकार के अपने विचार साझा करने सहित वास्तविक भारत की कुछ और झलक कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिलासपुर से रायपुर की अपनी हालिया रेल यात्रा में देखी। कांग्रेस ने दो घंटे की इस रेल यात्रा का 13 मिनट लंबा वीडियो मंगलवार को जारी किया, जिसे पार्टी ने ‘भारत जोड़ो यात्रा' को जारी रखने और देश को एकजुट करने के अपने पूर्व अध्यक्ष का प्रयास बताया। राहुल ने भी 25 सितंबर की अपनी छत्तीसगढ़ यात्रा का वीडियो साझा किया। उनके साथ सफर करने वालों में राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल हैं। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘करोड़ों लोगों को मंज़िलों तक पहुंचाती, देश की विविधता को दर्शाती - सही मायने में भारत का प्रतिबिंब है, भारतीय रेल।'' पार्टी ने भी उन्हें उद्धृत करते हुए एक बयान जारी किया। इसमें उनके हवाले से कहा गया, ‘‘रेलवे भारत की जीवनरेखा है, जिससे रोज करीब एक करोड़ लोग सफर करते हैं। ट्रेन में वास्तविक भारत की झलक दिख रही है...विभिन्न धर्मों, भाषाओं और वर्गों के लोग साथ सफर करते हैं। अजनबी से अपने बनते हैं, मोहब्बत की दुकानें खुलती हैं, भारत-जुड़ता है।'' राहुल ने बिलासपुर से रायपुर की अपनी यात्रा को यादगार बताते हुए कहा कि उन्होंने छत्तीसगढ़ के कई महत्वाकांक्षी युवाओं, खासतौर पर होनहार खिलाड़ियों से मुलाकात और बातचीत की। उन्होंने कहा, ‘‘उनकी आंखों में कई सपने हैं, और वे इनके पूरे होने के प्रति आश्वस्त हैं। उनकी उम्मीदें और संघर्षों पर चर्चा की।'' उन्होंने कहा, ‘‘मैं दलित समुदाय की एक लड़की से भी मिला-उसके द्वारा बनाई गई कलाकृति को देख कर मुझे खुशी हुई। वह एक बहुत प्रतिभाशाली कलाकार है।'' कांग्रेस नेता ने कहा कि दो घंटे यूं ही गुजर गए। उन्होंने कहा, ‘‘यह सद्भाव और खुशहाली देशभर में फैले, यात्राएं प्रेम से भरी रहे, हर किसी की यात्रा मंगलमय हो--भारत का एकजुट होना जारी रहे।'' वीडियो में राहुल को टेबल टेनिस खेलने वाली लड़कियों से बातचीत करते और खेल के विभिन्न पहलुओं के बारे में उनसे पूछते देखा जा सकता है। राहुल ने हॉकी खिलाड़ियों और कबड्डी खिलाड़ियों से भी बातचीत की। लड़कियों के एक समूह ने 1957 की दिलीप कुमार अभिनीत फिल्म ‘नया दौर' का गीत ‘‘उड़े जब-जब जुल्फें तेरी...'' गाया। कुछ यात्रियों ने जब खास अनुरोध किया तब राहुल ने उन्हें मुख्यमंत्री बघेल से बात करने को कहा। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश के अनुसार, राहुल ‘भारत जोड़ो यात्रा' को आगे बढ़ा रहे हैं।
रमेश ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘भारत जोड़ो यात्रा को आगे बढ़ाते हुए हाल ही में राहुल गांधी ने बिलासपुर से रायपुर तक ट्रेन से यात्रा की थी। इस दौरान उन्होंने सफ़र कर रहे लोगों से बातचीत की।'' उन्होंने कहा, ‘‘ट्रेन में वाकई अपने देश की विविधता की झलक देखने को मिलती है। हर धर्म, जाति और वर्ग के लोग साथ सफ़र करते हैं।'' रमेश ने पोस्ट में कहा, ‘‘इस बातचीत को अंत तक देखिए। इसमें नारी शक्ति की विशेष झलक दिखेगी। विभिन्न क्षेत्रों में अपना हुनर दिखा रही लड़कियों के आत्मविश्वास और अपने सपनों को पूरा करने की इच्छाशक्ति काफ़ी प्रेरणादायक है।'' राहुल समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों से बातचीत करते रहे हैं--मैकेनिक और कूली से लेकर छात्र और बढ़ई तक। कांग्रेस नेता ने कहा है कि कन्याकुमारी से कश्मीर तक की गई उनकी भारत जोड़ो यात्रा इन बातचीत के जरिये जारी रहेगी। उन्होंने हाल में लद्दाख का दौरा किया था और विभिन्न सामाजिक समूहों के साथ बातचीत की थी। -
कोयंबटूर । केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज कोयंबटूर में लाभार्थियों को साढे तीन हजार करोड रुपये की सहायता राशि वितरित की। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि आकांक्षी जिलों को हर प्रकार की सरकारी सहायता देने में प्राथमिकता दी जा रही है। इस कार्यक्रम में क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम के अंतर्गत ऋण बांटे गए।
वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार ग्रामीण किसानों और उद्यमियों को सबसिडी तथा छोटे उद्यमी और व्यापारियों को ऋण सहायता दे रही है और इस बारे में जागरूक भी कर रही है। सुश्री सीतारमण ने कहा कि 23 हजार आठ सौ लाभार्थियों को खुदरा ऋण और 2904 नए लाभार्थियों को मुद्रा ऋण दिये गए। उन्होंने बताया कि 18 अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा महिलाओं को स्टैंड अप इंडिया ऋण दिये गए। उन्होंने बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड धारक लोग भी सरकार से ऋण का आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि कोयंबटूर में ढाई हजार स्वयं सहायता समूहों को भी सहायता प्रदान की गई। एक लाख खाताधारकों को विभिन्न योजनाओं के तहत ऋण दिया जाएगा।सुश्री सीतारमण ने बताया कि सरकारी राजस्व को देश में बहुउद्देशीय सहकारी समितियों को दिया जाता है ताकि आम नागरिक को फायदा मिल सके। उन्होंने कहा कि कर राजस्व राज्य सरकारों के साथ साझा किया जाता है। इससे पहले वित्त मंत्री ने कोयंबटूर में सिडबी की नई शाखा का उद्घाटन किया और स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में भाग लिया। -
नई दिल्ली। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा है कि आने वाले समय में कर्मचारी चयन आयोग सभी 22 भारतीय भाषाओं में प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित करेगा। उन्होंने कहा, सरकार का इरादा सभी इच्छुक उम्मीदवारों को भाषाई बाध्यताओं से परे समान अवसर प्रदान करना है। कल नई दिल्ली में भारतीय भाषा शिखर सम्मेलन के समापन सत्र को संबोधित करते हुए डॉ. सिंह ने कहा, इस वर्ष से कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षाएं हिन्दी और अंग्रेजी के अलावा 11 क्षेत्रीय भाषाओं के साथ कुल 13 भाषाओं में आयोजित की जा रही है। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि जेईई, एनईईटी और यूजीसी परीक्षाएं भी बारह भारतीय भाषाओं में आयोजित की जा रही हैं और इस ऐतिहासिक निर्णय से स्थानीय युवाओं की भागीदारी को बढ़ावा और क्षेत्रीय भाषाओं को प्रोत्साहन मिलेगा। केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले नौ वर्षों में भारतीय क्षेत्रीय भाषाओं को बढ़ावा देने की दिशा में उल्लेखनीय प्रगति हुई है।
-
नई दिल्ली। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में निर्वाचन आयोग का एक दल अगले तीन दिनों तक तेलंगाना में चुनाव तैयारियों की समीक्षा करेगा। इस दौरान ये दल आज राजनीतिक दलों और प्रवर्तन एजेंसियों के साथ बैठक करेगा। आयोग के इस दल को कल जिला कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षक द्वारा चुनाव तैयारियों को लेकर जानकारी दी जाएगी। दौरे के अंतिम दिन आयोग की टीम राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक के साथ बैठक करेगी। तेलंगाना में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं।
- नोएडा। देश भर में कोविड-19 के कारण जान गंवाने वाले पत्रकारों को समर्पित एक स्मारक का उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्धनगर जिले में सोमवार को उद्घाटन किया गया। नोएडा मीडिया क्लब द्वारा बनाए गए इस स्मारक में देश के 26 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 497 पत्रकारों के नाम हैं जिनकी महामारी के दौरान मृत्यु हो गई थी। नोएडा मीडिया क्लब ने कहा, "यह स्मारक महामारी के कारण जान गंवाने वाले पत्रकारों के प्रति हमारी हार्दिक श्रद्धांजलि का प्रतीक है। यह उनके कर्तव्य के प्रति समर्पण की भावना, भारतीय लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने की उनकी इच्छा और 'पहले समाचार' देने की उनकी भावना को दर्शाता है।" यह स्मारक छह मीटर ऊंचा है और काले संगमरमर से बना है।मीडिया क्लब ने कहा, "त्रिकोणीय स्मारक मीडिया की तीन धाराओं- प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल पर आधारित है।'' भारतीय जनता पार्टी के नेता गोपाल कृष्ण अग्रवाल, गौतम बुद्ध नगर से लोकसभा सदस्य महेश शर्मा, राज्यसभा सदस्य सुरेंद्र नागर, विधायक धीरेंद्र सिंह सहित अन्य लोग उद्घाटन समारोह में शामिल हुए। राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी और किसान नेता राकेश टिकैत ने भी महामारी के दौरान जान गंवाने वाले पत्रकारों को श्रद्धांजलि दी।
- नयी दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पिछले कुछ समय में मिलीं गुजरात के मोढेरा सूर्य मंदिर और चित्तौड़गढ़ के विजय स्तंभ की प्रतिकृतियां और वाराणसी के एक घाट की पेंटिंग समेत 900 से अधिक उपहारों और स्मृति चिह्नों को ई-नीलामी के लिए रखा गया है। अधिकारियों ने बताया कि ई-नीलामी सोमवार को शुरू हुई और 31 अक्टूबर को समाप्त होगी। इनमें से कुछ उपहारों को यहां राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय (एनजीएमए) में प्रदर्शनी के लिए रखा गया है। संस्कृति मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि यह नीलामी की श्रृंखला का पांचवां संस्करण है जिसमें पहली नीलामी जनवरी 2019 में की गयी थी। मोदी ने ‘एक्स' पर प्रदर्शनी की कुछ तस्वीरें साझा कीं।उन्होंने कहा, ‘‘आज से एनजीएमए में शुरू हुई एक प्रदर्शनी में मुझे हाल के दिनों में प्रदान किये गये उपहारों और स्मृति चिह्नों को प्रदर्शित किया जाएगा। भारत भर में अनेक कार्यक्रमों में मुझे दिये गये ये उपहार भारत की समृद्ध संस्कृति, परंपरा और कलात्मक धरोहर का प्रमाण हैं।'' मोदी ने कहा, ‘‘हमेशा की तरह, इनकी नीलामी की जाएगी और उससे प्राप्त राशि को नमामि गंगे परियोजना में दिया जाएगा।'' केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने सोमवार को एनजीएमए का दौरा किया और प्रधानमंत्री को मिले स्मृति चिह्नों की ई-नीलामी के पांचवें चरण की घोषणा की । उन्होंने कहा कि नीलामी में रखी गयी वस्तुओं में 100 रुपये मूल्य की वस्तु से लेकर 64 लाख रुपये मूल्य तक की परेश मैती की एक पेंटिंग शामिल है। संस्कृति मंत्रालय ने लेखी के हवाले से एक बयान में कहा, ‘‘पिछले चार चरण में 7,000 से अधिक वस्तुओं को ई-नीलामी के लिए रखा गया था और इस बार ई-नीलामी के लिए 912 वस्तु हैं।'' बयान के अनुसार इनमें परंपरागत अंगवस्त्रम, शॉल, तलवार आदि हैं।वक्तव्य में कहा गया, ‘‘इस ई-नीलामी की उत्कृष्ट कलाकृतियों में मोढेरा सूर्य मंदिर और चित्तौड़गढ़ के विजय स्तंभ जैसे वास्तुशिल्पों की प्रतिकृतियां शामिल हैं। चंबा रूमाल, पट्टचित्र, ढोकरा कला, गोंड कला और मधुबनी कला जैसी उल्लेखनीय कृतियां स्थायी और गहन सांस्कृतिक सार को दर्शाती हैं, जो हमारे विविध समुदायों के मूर्त और अमूर्त दोनों पहलुओं की परिचायक हैं।'' उन्होंने कहा कि इस नीलामी से प्राप्त धन को केंद्र सरकार की नमामि गंगे पहल में योगदान के लिए दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह पहल हमारी राष्ट्रीय नदी, गंगा को संरक्षित करने और इसके संवेदनशील पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है। उन्होंने ‘एक्स' पर लिखा, ‘‘प्रधानमंत्री को अनेक मौकों पर प्रदान किये गये स्मृति चिह्नों और उपहारों की नीलामी अब चालू है। सभी से अनुरोध है कि ई-नीलामी में शामिल हों और नमामि गंगे परियोजना में योगदान दें।''
- नयी दिल्ली। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) ने सोमवार को कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मलेरिया के एक टीके को मंजूरी दे दी है, जिसके साथ ही दुनिया की दूसरे ऐसे टीके के इस्तेमाल का रास्ता साफ हो गया है। एसआईआई ने कहा कि टीके के ‘प्री-क्लिनिकल' और ‘क्लिनिकल' परीक्षण से संबंधित आंकड़ों के आधार पर यह मंजूरी दी गई है और परीक्षणों के दौरान चार देशों में यह टीका काफी कारगर साबित हुआ है। एसआईआई ने एक बयान में कहा कि यह बच्चों को मलेरिया से बचाने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की मंजूरी पाने वाला दुनिया का दूसरा टीका बन गया है। डब्ल्यूएचओ ने ‘नोवावैक्स' की सहायक तकनीक का इस्तेमाल करते हुए ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय और एसआईआई द्वारा तैयार किए गए आर21/मैट्रिक्स-एम नामक मलेरिया के इस टीके के उपयोग को मंजूरी दे दी है। बयान में कहा गया है कि पुणे स्थित एसएआईआई को टीके तैयार करने का लाइसेंस दिया गया है और कंपनी पहले ही सालाना 10 करोड़ खुराक तैयार करने की क्षमता हासिल कर चुकी है जो अगले दो साल में दोगुनी हो जाएगी। एसआईआई के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा, "बहुत लंबे समय से, मलेरिया बीमारी दुनिया भर में अरबों लोगों के जीवन को खतरे में डालती रही है...।'' उन्होंने कहा कि यही कारण है कि टीके को मंजूरी मिलना मलेरिया से लड़ने में मील का पत्थर है।एसआईआई ने कहा कि डब्ल्यूएचओ की मंजूरी मिलने के बाद अतिरिक्त नियामक मंजूरी शीघ्र ही मिलने की उम्मीद है और अगले साल की शुरुआत में आर21/मैट्रिक्स-एम टीका का इस्तेमाल शुरू हो जाएगा। फिलहाल घाना, नाइजीरिया और बुरकिना फासो में टीके का इस्तेमाल किया जा रहा है।
- नयी दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को कहा कि भारत की समृद्ध संस्कृति ने देश को सदियों से एकजुट रखा है और इसकी सांस्कृतिक विरासत ने वैश्विक केंद्र के रूप में पहचान दिलाई है। शाह ने यहां एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "अथक प्रयासों" के कारण देश के सांस्कृतिक मूल्य "मानव जाति को प्रकाश दिखा रहे हैं।” शाह देर शाम यहां सेंट्रल पार्क में संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित स्वस्ति आंचलिक राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव के समापन समारोह में शामिल हुए। उन्होंने कहा, "हमारी समृद्ध संस्कृति ने हमारे देश को सदियों से एकजुट रखा है। हमारी सांस्कृतिक विरासत ने हमारे देश को आज वैश्विक केंद्र के रूप में पहचान दिलाई है।" उन्होंने ‘एक्स' पर लिखा, "प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के अथक प्रयासों के कारण हमारे सांस्कृतिक मूल्य मानव जाति को प्रकाश दिखा रहे हैं। आज संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित स्वस्ति आंचलिक राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव में शामिल हुआ। इस उत्सव में हमारे पारंपरिक नृत्यों और संगीत की सुंदरता को उनके वास्तविक स्वरूप में प्रदर्शित किया गया।” दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना एवं केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी भी समारोह में शामिल हुए।
-
हरिद्वार. उत्तराखंड में सोमवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक पिता-पुत्र सहित चार व्यक्तियों की मौत हो गयी । ज्वालापुर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक संतोष सेमवाल ने बताया कि पहली घटना दिल्ली-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर ज्वालापुर क्षेत्र में सुबह करीब पांच बजे हुई जब पश्चिम बंगाल के पर्यटकों को लेकर आ रही एक बस ने एक ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से टक्कर मार दी । टक्कर इतनी तेज थी कि उससे ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गयी और उसमें सवार मनसब और उसका पुत्र अदनान गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि दोनों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक हरिद्वार जिले के इब्राहीमपुर गांव के रहने वाले थे । सेमवाल ने बताया कि बस और ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर लिया गया है तथा परिजनों की तहरीर पर बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। दूसरी घटना सिडकुल क्षेत्र में रसूलपुर टोंगिया में हुई जहां एक ट्रैक्टर ट्रॉली और मोटरसाइकिल की टक्कर में दुपहिया पर सवार मामा-भांजे की मौके पर ही मौत हो गयी । सिडकुल थाना प्रभारी नरेश राठौर ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है । पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के मुगल माजरा गांव के रहने वाले रोहित और उसके मामा रविकुमार के रूप में हुई है । रोहित के भाई शुभम की शिकायत पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जो घटना के बाद मौके से फरार हो गया ।
-
नयी दिल्ली. यातायात गति के मामले में दुनिया के 10 सबसे धीमे शहरों में तीन भारत के हैं। अमेरिका स्थित एक गैर-सरकारी संगठन की रिपोर्ट में यह कहा गया है। रिपोर्ट के अनुसार ट्रैफिक गति सूचकांक में कोलकाता, महाराष्ट्र के भिवंडी और बिहार के आरा को दुनिया के 10 सबसे धीमे शहरों में शामिल किया गया है। नेशनल ब्यूरो ऑफ इकोनॉमिक रिसर्च (एनबीईआर) के इस अध्ययन में 152 देशों के 1,200 से अधिक शहरों को शामिल किया गया। इस रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका के फ्लिंट शहर में वाहनों की गति सबसे अधिक तथा बांग्लादेश की राजधानी ढाका में सबसे कम है। बोगोटा (कोलंबिया) को सबसे अधिक भीड़भाड़ वाला शहर बताया गया। सबसे कम गति वाले 10 शहरों में नौ बांग्लादेश, भारत और नाइजीरिया में हैं।
अध्ययन में भिवंडी 5वें स्थान पर, कोलकाता छठे स्थान पर और आरा सातवें स्थान पर है। इसमें बिहार शरीफ को 11वां स्थान, मुंबई को 13वां, आइजोल को 18वां स्थान, बेंगलुरु को 19वां स्थान और शिलांग को 20वां स्थान मिला। दुनिया के सबसे अधिक भीड़भाड़ वाले शहरों में बेंगलुरु को 8वां स्थान मिला। इसके बाद मुंबई (13वां) और दिल्ली (20वां) का स्थान रहा। शोधकर्ताओं ने इस अध्ययन के लिए 12 जून से पांच नवंबर 2019 बीच के गूगल मैप के आंकड़ों का इस्तेमाल किया। -
चंडीगढ़। पंजाब में जालंधर जिले के कानपुर गांव में तीन बहनें अपने घर में एक संदूक के अंदर मृत पाई गईं। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि मकसूदन थाने में रविवार रात को तीन लड़कियों के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। लड़कियों के माता पिता ने काम से लौटकर जब उनकी तलाश की तो उन्हें वे घर में नहीं मिली थीं। पुलिस ने बताया कि प्रवासी मजदूर के परिवार में पांच बच्चे थे।
उन्होंने बताया कि बहनों की पहचान कंचन (चार), शक्ति (सात) और अमृता (नौ) के रूप में हुई। अधिकारी ने बताया कि मृत्यु के कारण का पता लगाने के लिए तीनों शवों को पोस्टमार्टम के वास्ते भेज दिया गया। पुलिस ने कहा कि मामला तब प्रकाश में आया जब लड़कियों का पिता सोमवार को घर का सामान हटा रहा था और तभी उसे संदूक असामान्य रूप से ज्यादा भारी लगा। पुलिस ने बताया कि जब उसने संदूक खोला तो उसके अंदर उसने तीनों बेटियों को पाया। पुलिस के अनुसार लड़कियों के पिता को हाल में उसकी शराब पीने की आदत के कारण मकान मालिक ने घर खाली करने के लिए कहा था ।(सांकेतिक फोटो) - नयी दिल्ली। सितंबर महीने में अधिक उमस रहने से एयरकंडीशर और कूलर की जरूरत बढ़ने से देश में बिजली की खपत सालाना आधार पर 10.7 प्रतिशत बढ़कर 140.49 अरब यूनिट हो गई। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, एक साल पहले की समान अवधि में बिजली की खपत 126.91 अरब यूनिट थी, जबकि सितंबर, 2021 में यह 112.43 अरब यूनिट थी। सितंबर महीने में एक दिन की सर्वाधिक बिजली मांग की आपूर्ति बढ़कर 239.97 गीगावॉट हो गई। सितंबर, 2022 में एक दिन की अधिकतम बिजली आपूर्ति 199.50 गीगावॉट जबकि सितंबर, 2021 में 180.73 गीगावॉट थी। बिजली मंत्रालय ने पहले अनुमान जताया था कि गर्मियों के दौरान बिजली की मांग 229 गीगावॉट तक पहुंच जाएगी। लेकिन बेमौसम बारिश के कारण अप्रैल-जुलाई में मांग अनुमानित स्तर तक नहीं पहुंची थी। हालांकि, जून में अधिकतम आपूर्ति बढ़कर 224.1 गीगावॉट के नए शिखर पर पहुंच गई जबकि जुलाई में यह 209.03 गीगावॉट रही। अगस्त में अधिकतम मांग फिर से बढ़कर 238.19 गीगावॉट तक पहुंच गई। दिल्ली की 70 लाख आबादी को बिजली की आपूर्ति करने वाली टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रिब्यूशन लिमिटेड के प्रवक्ता ने कहा कि इस साल असामान्य रूप से ऊंचा तापमान होने से मांग अधिक बनी हुई है। प्रवक्ता ने कहा कि आने वाले कुछ महीनों में भी त्योहारों के कारण मांग अधिक रहने की उम्मीद है।उद्योग विशेषज्ञों का मानना है कि अगस्त और सितंबर में बिजली की खपत बढ़ने का मुख्य कारण उमस भरा मौसम और त्योहारी सीजन से पहले औद्योगिक गतिविधियों का बढ़ना भी है।
- नयी दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने सोमवार को गांधी जयंती के मौके पर खादी को भारतीय धरोहर और विरासत का प्रतीक बताया और लोगों से खादी उत्पाद खरीदने की अपील की। नड्डा ने इस अवसर पर राजधानी के कनॉट प्लेस स्थित खादी स्टोर का दौरा किया और वहां से कुछ वस्त्र भी खरीदे। उन्होंने ‘एक्स' पर किए एक पोस्ट में कहा, ‘‘खादी हमारी धरोहर और विरासत का प्रतीक है। आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर नई दिल्ली स्थित 'खादी स्टोर' से खादी के वस्त्र खरीदे।'' नड्डा ने कहा कि खादी को दुनिया भर में लोकप्रिय बनाने के लिए प्रतिबद्ध प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के ‘सफलतम प्रयासों' से खादी उद्योग नित नए आयाम स्थापित कर रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं सभी देशवासियों से कम से कम एक खादी उत्पाद खरीदने और उत्सव समारोहों के दौरान ‘वोकल फॉर लोकल' मंत्र को अपनाने का आग्रह करता हूं।'' इससे पहले नड्डा ने राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, पूज्य बापू हमारे पथ-प्रदर्शक हैं। स्वदेशी, स्वराज व स्वभाषा के लिए आपके आग्रह सदैव हमारी प्रेरणा हैं। आज हमारी सरकार जन-जन के लिए आपके दिखाए समावेशी, सर्वस्पर्शी व सर्वागींण विकास के पथ को अपना ध्येय बनाकर राष्ट्रसेवा हेतु समर्पित है।'' भाजपा अध्यक्ष ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की।उन्होंने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘'भारत रत्न' लाल बहादुर शास्त्री का संपूर्ण जीवन हमारे लिए प्रेरणास्त्रोत है। 'जय जवान- जय किसान' का उनका उद्घोष आज भी देश के जन-जन में जीवंत व प्रवाहमान है। आपका दृढ़संकल्प, सेवाभाव व राष्ट्र के लिए समर्पण हमारा मार्गदर्शन करते हैं। आज उनकी पावन जयंती पर उन्हें शत-शत नमन करता हूं।'
- अमृतसर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में अरदास के लिए पहुंचे। अपने सिर को नीले रंग कपड़े से ढककर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने स्वर्ण मंदिर के गर्भगृह में मत्था टेका। प्रार्थना के बाद वह सिखों की सर्वोच्च धार्मिक संस्था अकाल तख्त गए और श्रद्धालुओं द्वारा उपयोग किये गये पानी के बर्तनों को साफ करके ‘सेवा’ (स्वैच्छिक सेवा) भी की।राहुल गांधी के मंगलवार को सुबह धार्मिक क्रिया ‘पालकी सेवा’ में भी शामिल होने की संभावना है।पंजाब कांग्रेस के प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने बताया कि राहुल गांधी शहर के निजी दौरे पर हैं।वडिंग ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘राहुल गांधी सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में मत्था टेकने के लिए अमृतसर साहिब आए हुए हैं। यह उनकी निजी, आध्यात्मिक यात्रा है। हमें उनकी निजता का सम्मान करना चाहिए। सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि वे इस यात्रा के लिए न आएं। आप सभी अपने उत्साहपूर्वक समर्थन के साथ अगली बार उनसे मिल सकते हैं। ’’राहुल का पंजाब दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब 2015 के मादक पदार्थ मामले में पार्टी के विधायक सुखपाल सिंह खैरा की गिरफ्तारी के बाद पंजाब कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच विवाद छिड़ा हुआ है।पार्टी के कुछ नेता 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए पंजाब में आप के साथ गठबंधन का भी विरोध कर रहे हैं।
- जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को स्पष्ट संकेत दिया कि पार्टी राजस्थान के आगामी विधानसभा चुनाव में किसी को मुख्यमंत्री पद के चेहरे के रूप में पेश नहीं करेगी। मोदी ने ‘कमल’ के निशान को ही पार्टी की उम्मीद व उम्मीदवार बताया। प्रधानमंत्री मोदी ने चित्तौड़गढ़ में पार्टी की एक जनसभा को संबोधित करते हुए यह बात कही। मोदी की ओर से यह टिप्पणी ऐसे समय में की गई है, जब पार्टी राज्य में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित तमाम नेताओं को एकसाथ लाने में जुटी है। राज्य में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं।मोदी ने अपने संबोधन के आखिर में कहा, ‘‘इस चुनाव में हमारा एक ही चेहरा है और वो चेहरा है कमल। इस कमल को ही भारी बहुमत से जिताना है। और हम इस कमल के नेतृत्व में, कमल के निशान से राजस्थान का भाग्य भी तेज गति से आगे बढ़ाएंगे।’उन्होंने कहा, ‘‘हमारी उम्मीद कमल है, हमारा उम्मीदवार कमल है। हम कमल खिलाएंगे, भाजपा को जिताएंगे, इसी लक्ष्य के साथ हम सबको एकजुटता के साथ आगे निकलना है।’’मोदी के साथ मंच पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ व पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी सहित अन्य नेता मौजूद थे। मोदी ने अपने संबोधन में किसी नेता का नाम नहीं लिया, हालांकि उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष और सांसद सीपी जोशी के बारे में कहा कि वह मेवाड़ के, राजस्थान के विकास से जुड़े हर मुद्दे को दिल्ली में जोर-शोर से उठाते हैं।आगामी चुनाव में पार्टी की जीत का विश्वास जताते हुए मोदी ने कहा, ‘‘राजस्थान ने आह्वान कर दिया है- राजस्थान को बचाएंगे, भाजपा सरकार को लाएंगे।’’मोदी जनसभा से पहले सांवलिया सेठ मंदिर गए और पूजा अर्चना की। वह सभा में खुली जीप में सवार होकर पहुंचे, जहां लोगों ने जोरदार नारों के साथ उनका स्वागत किया।
- नयी दिल्ली । कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बिहार में जाति आधारित गणना के आंकड़े सामने आने के बाद सोमवार को कहा कि देश के जातिगत आंकड़े जानना जरूरी है और जिनकी जितनी आबादी है, उन्हें उनका उतना हक मिलना चाहिए। उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘बिहार की जातिगत जनगणना से पता चला है कि वहां ओबीसी, एससी और एसटी 84 प्रतिशत हैं। केंद्र सरकार के 90 सचिवों में से सिर्फ़ 3 ओबीसी हैं, जो भारत का मात्र 5 प्रतिशत बजट संभालते हैं!’’राहुल गांधी ने कहा, ‘‘इसलिए, भारत के जातिगत आंकड़े जानना ज़रूरी है। जितनी आबादी, उतना हक़ – ये हमारा प्रण है।’’ बिहार सरकार ने सोमवार को बहुप्रतीक्षित जाति आधारित गणना के निष्कर्ष जारी किए, जिसमें खुलासा हुआ कि अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और अत्यंत पिछड़ा वर्ग (ईबीसी) राज्य की कुल आबादी का 63 प्रतिशत हैं।बिहार के विकास आयुक्त विवेक सिंह द्वारा यहां जारी आंकड़ों के अनुसार, राज्य की कुल जनसंख्या 13.07 करोड़ से कुछ अधिक है, जिसमें से 36 प्रतिशत के साथ ईबीसी सबसे बड़ा सामाजिक वर्ग है। इसके बाद ओबीसी 27.13 प्रतिशत हैं।
- शिमला। हिमाचल प्रदेश में क्रिप्टो करंसी के माध्यम से हजारों निवेशकों के साथ धोखाधड़ी के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।प्रदेश के एक निर्दलीय विधायक ने विधानसभा में यह मुद्दा उठाया था और आरोप लगाया था कि जालसाजों ने पिछले पांच साल की अवधि में हजारों निवेशकों के साथ 200 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी की।साल 2018 से यह धोखाधड़ी शुरू हुई थी जिसमें क्रिप्टो सिक्कों की शृंखला तैयार करने का दावा किया गया है।धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का हिस्सा रहे लोगों ने निवेशकों को केआरओ और डीजीटी सिक्कों में निवेश करके कम समय में उच्च रिटर्न का वादा किया था।शुरुआती निवेशकों को पोंजी-शैली योजना में अन्य लोगों को शामिल करने के लिए प्रलोभन दिया गया।यह मामला विधानसभा में निर्दलीय विधायक होशियार सिंह ने उठाया था, जिन्होंने सिर्फ कांगड़ा और हमीरपुर में ही लोगों से ठगी की राशि 200 करोड़ रुपये से अधिक होने का अनुमान जताया था।इसके बाद मामले में जांच के लिए एक विशेष जांच दल का गठन किया गया।एसआईटी की अगुवाई कर रहे उत्तरी रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक अभिषेक धुल्लर ने सोमवार को कहा कि वास्तव में कितनी राशि की धोखाधड़ी हुई, उसका पता लगाया जाना है।पुलिस ने कहा कि धोखाधड़ी के सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है, हालांकि सरगना अभी फरार है।उन्होंने कहा कि धोखाधड़ी करने वालों ने अपनी योजना के लिए गलत सूचना, धोखे और धमकियों का मिलाकर इस्तेमाल किया और अपने सिक्कों की कीमतों में हेरफेर करके निवेशकों से पैसा वसूलना जारी रखा।अधिकारी के अनुसार, उन्होंने पहला सिक्का जो निकाला था, वह ‘कोरविको कॉइन’ या केआरओ सिक्का था।क्रिप्टो करंसी डिजिटल मुद्रा है जिसे ब्लॉकचेन-आधारित कंप्यूटर नेटवर्क से विनिमय के माध्यम के रूप में काम करने के लिए डिजाइन किया गया है। यह नेटवर्क सरकार या बैंक जैसे किसी केंद्रीय प्राधिकरण पर निर्भर नहीं होता।
- नयी दिल्ली. राकेश मेहरा को भारतीय कपड़ा उद्योग परिसंघ (सिटी) के चेयरमैन के तौर पर चुना गया है। शुक्रवार को सिटी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 65वीं वार्षिक बैठक (एजीएम) में नई समिति को चुना गया। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, चेयरमैन पद के अलावा अश्विनी चंद्रन को डिप्टी चेयरमैन और दिनेश नोलखा को वाइस चेयरमैन पद के लिए चुना गया। सभी नियुक्तियां दो साल (2023-2025) के लिए प्रभावी होंगी। चार्टर्ड अकाउंटेंड राकेश मेहरा बांसवाड़ा सिंटेक्स लिमिटेड (बीएसएल) के अध्यक्ष हैं। उन्होंने कहा कि कपड़ा उद्योग की वृद्धि के लिए वह सभी हितधारकों के साथ मिलकर काम करते रहेंगे। सिटी के डिप्टी चेयरमैन अश्विनी चंद्रन कोयंबटूर के मैसर्स प्रेकॉट लिमिटेड के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक हैं। वहीं, सिटी के वाइस चेयरमैन दिनेश नोलखा भीलवाड़ा स्थित नितिन स्पिनर्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी हैं। उन्हें भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट्स संस्थान (आईसीएआई) द्वारा ‘सीए बिजनेस लीडर अवार्ड' से भी सम्मानित किया गया है।
-
पटना. बिहार में डेंगू के मामलों में चिंताजनक वृद्धि देखी जा रही है, इस साल सितंबर में इस बीमारी के 6,146 मामले सामने आए, यह आंकड़ा पिछले पांच वर्षों में इस महीने में सबसे अधिक है। बिहार के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार राज्य में इस साल डेंगू के 6,421 मामले सामने आये, इनमें से 6,146 केवल सितंबर में सामने आये हैं । इसमें कहा गया है कि पिछले साल सितंबर में डेंगू के 1,896 मामले सामने आये थे । पिछले साल सितंबर की अपेक्षा इस साल सितंबर में यह आंकड़ा तीनगुना अधिक है । शुक्रवार को राज्य में डेंगू के 416 मामले सामने आए, जिनमें सबसे अधिक मामले पटना में 177, मुंगेर में 33, सारण में 28, भागलपुर में 27 और बेगुसराय में 17 सामने आये । केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के नेशनल सेंटर फॉर वेक्टर बोर्न डिजीज कंट्रोल के अनुसार, इस साल 17 सितंबर तक बिहार में डेंगू से सात मौतें हुई हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल कुल 13,972 मामले सामने आए थे। 30 सितंबर तक 12 सरकारी अस्पतालों में 295 लोगों का इलाज चल रहा था ।
-
दमन. दमन, दीव, दादरा और नगर हवेली के एक होटल के कमरे में गुजरात से आए दो पर्यटकों की कथित तौर पर बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। नगर थाना प्रभारी विशाल पटेल ने बताया कि नडियाद के रहने वाले श्रीकांत वाघेला (35) और उनके छह साल के बेटे शीनोन की शनिवार को यहां एक स्थानीय होटल के बाथरूम में मौत हो गई। उन्होंने बताया कि जांच के तहत होटल को सील कर दिया गया है। उन्होंने बताया, ‘‘ कमरा संख्या 301 में शनिवार अपराह्न चार से साढ़े चार बजे के बीच व्यक्ति, उसकी पत्नी और उनके बेटे को करंट लगने की घटना हुई।'' पुलिस के मुताबिक, चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर दूसरे कमरे में ठहरे लोगों ने तुरंत बिजली आपूर्ति को काट दी लेकिन तब तक व्यक्ति और बच्चे की मौत हो चुकी थी। पुलिस के बताया कि मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 285 (लापरवाही) और 304 (ए) (लापवाही से मृत्यु) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गई है। इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए जिलाधिकारी सौरभा मिश्रा ने दमन स्थित होटलों व अतिथि-गृहों को सात दिनों के भीतर बिजली सुरक्षा ऑडिट कराने का निर्देश दिया है।










.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)


.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)




