- Home
- मनोरंजन
- तिरुवनंतपुरम।' मलयाली अभिनेत्री लीना ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर खुलासा किया कि भारतीय वायु सेना के पायलट प्रशांत बालकृष्णन नायर उनके पति हैं। उन्होंने यह घोषणा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पायलट को अभूतपूर्व गगनयान मिशन के प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले चार अंतरिक्ष यात्रियों में से एक के रूप में नामित करने के बाद की। फिल्म 'स्नेहम' की अभिनेत्री ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अध्यक्ष एस. सोमनाथ के साथ अपनी और नायर की एक तस्वीर भी साझा की। उन्होंने सोशल मीडिया मंच पर एक पोस्ट में कहा कि वह इस महत्वपूर्ण घोषणा का इंतजार कर रही थीं, ताकि सभी को पता चल सके कि उन्होंने 17 जनवरी को अरेंज मैरिज के जरिए नायर के साथ शादी कर ली है। लीना ने कहा कि नायर को प्रधानमंत्री द्वारा एस्ट्रोनॉट विंग से सम्मानित किया जाना "गौरव का ऐतिहासिक क्षण" है। अभिनेत्री ने कहा,''आधिकारिक तौर पर आवश्यक गोपनीयता बनाए रखने के लिए मैं इस घोषणा का इंतजार कर रही थी, जिससे आपको यह पता चल सके कि मैंने 17 जनवरी, 2024 को एक पारंपरिक समारोह में अरेंज मैरिज के जरिए प्रशांत से शादी कर ली है।'
-
मुंबई. बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन ने उनके फर्जी इंस्टाग्राम खाते और ई-मेल आईडी का इस्तेमाल करके फिल्म जगत की हस्तियों के साथ धोखाधड़ी किये जाने की शिकायत मुंबई पुलिस से की है। इसके बाद पुलिस ने एक मामला दर्ज कर लिया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। खार पुलिस थाने में सोमवार को दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, संबंधित अपराध की जानकारी 16 जनवरी को तब हुई जब फिल्मों से जुड़े एक स्टाइलिस्ट को अज्ञात नंबर से व्हाट्सऐप पर संदेश मिला। संदेश में दावा किया गया था कि इसे विद्या बालन ने भेजा है और वह उनसे (स्टाइलिस्ट) काम के बारे में चर्चा करना चाहती हैं। अधिकारी ने बताया कि स्टाइलिस्ट के पास अभिनेत्री का नंबर पहले से था, इसलिए किसी अज्ञात नंबर से इस तरह के संदेश के बाद उसे संदेह हुआ और उसने विद्या बालन को इस संदेश के बारे में बताया। अभिनेत्री ने स्टाइलिस्ट से कहा कि उसने उन्हें कोई संदेश नहीं भेजा है और यह नंबर उनका नहीं है।
अभिनेत्री को 17 और 19 जनवरी के बीच पता चला कि किसी ने एक फर्जी इंस्टाग्राम प्रोफाइल और एक फर्जी ईमेल आईडी बनाई है जिसमें दावा किया गया है कि यह खाता और आईडी उनकी (विद्या बालान की) है। अज्ञात व्यक्ति इसका इस्तेमाल फिल्म उद्योग से जुड़े लोगों और अन्य लोगों से काम पर चर्चा करने के लिए कर रहा है। अभिनेत्री ने उनके नाम का इस्तेमाल करके दूसरों को धोखा देने के प्रयास से चिंतित होकर अपने प्रबंधक को खार पुलिस स्टेशन से संपर्क करने के लिए कहा। प्राथमिकी के अनुसार, 20 जनवरी को एक लिखित शिकायत दर्ज की गई थी।
अधिकारी ने कहा कि सोमवार (19 फरवरी) को अभिनेत्री ने भी शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद आईटी अधिनियम की धारा 66 (सी) के तहत अभिनेत्री की पहचान का दुरुपयोग करने के लिए प्राथमिकी दर्ज की गई और जांच जारी है। - मुंबई। आज अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह जैकी भगनानी की दुल्हन बन गईं। परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में रकुल और जैकी सात जन्मों के लिए एक-दूजे के हो गए। अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से अपनी शादी की तस्वीरें साझा की हैं। सोशल मीडिया पर रकुल और जैकी की ये तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं। फिल्म अभिनेत्री रकुल प्रीत और निर्माता अभिनेता जैकी भगनानी आज एक दूजे के हो गए। रकुल प्रीत ने शादी की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा है, 'अभी और सदा के लिए हम एक दूजे के हो गए। अब हम दोनों भगनानी हैं।' सोशल मीडिया पर साझा की गई पहली तस्वीर में जैकी रकुल के हाथों को थामें नजर आ रहे हैं।रकुल प्रीत सिंह पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखती हैं। वहीं, जैकी भगनानी सिंधी परिवार से आते हैं इसलिए शादी की रस्में भी दोनों परिवारों के हिसाब से निभाई गई है। पहले रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने आनंद कारज रीति-रिवाज से एक दूसरे को अपना जीवन साथी बनाया। इसके बाद वे सिंधी रीति-रिवाज से भी शादी के रस्मों को निभाते नजर आए।बॉलीवुड में अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर रकुल दुल्हन के लिबास में बेहद हसीन लगीं। फेरों के दौरान उन्होंने पीच रंग का लहंगा पहना था। रकुल के इस लहंगे में थ्रेड और पर्ल से वर्क किया गया है। उन्होंने अपने लुक को पूरा करने के लिए पोल्की और पर्ल नेकलेस पहना है। सोशल मीडिया पर उनका यह लुक वायरल हो रहा है। रकुल और जैकी की शादी में अक्षय कुमार से लेकर टाइगर श्रॉफ तक शामिल हुए। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने उनके संगीत में अपने डांस का तड़का भी लगाया।
-
नयी दिल्ली. फिल्म प्रेमी शुक्रवार को ‘सिनेमा प्रेमी दिवस' पर ‘पीवीआर आईनॉक्स' की श्रृंखला में 99 रुपये का टिकट लेकर फिल्म देख सकते हैं। कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि दर्शक ‘ऑल इंडिया रैंक", "आर्टिकल 370", "क्रैक","तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया" और "फाइटर" जैसी हाल में रिलीज़ हुई फिल्में देख सकते हैं। विज्ञप्ति के मुताबिक, वे "मैडम वेब", "द होल्डओवर्स" और "बॉब मार्ले-वन लव", "मीन गर्ल्स" और "द टीचर्स लाउंज" जैसी हॉलीवुड फिल्मों का भी आनंद ले सकते हैं। कंपनी ने सामान्य सीट के लिए 99 रुपये में टिकट की पेशकश के अलावा, प्रीमियम प्रारूपों में भी सिनेमा प्रेमी दिवस पर दर्शकों के लिए टिकटों की कीमत कम की है। सिनेमा श्रृंखला ने ‘रिक्लाइनर सीट' के लिए टिकट की कीमत घटाकर 199 रुपये कर दी है। विज्ञप्ति के मुताबिक, अन्य श्रेणी के टिकटों पर भी छूट दी जाएगी।
-
नई दिल्ली। टेलीविजन शो ‘अनुपमा’ और ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ सहित कई फिल्मों में नजर आए प्रसिद्ध अभिनेता ऋतुराज सिंह का उनके घर पर मंगलवार तड़के दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। यह जानकारी उनके करीबी दोस्त ने साझा की है। वह 59 वर्ष के थे।
पेट की शिकायत के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था और कुछ ही दिन पहले उन्हें छुट्टी दी गई थी। उनके करीबी दोस्त अमित बहल ने ‘ बताया कि देर रात 12:30 बजे के आसपास दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। उनके परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं। ऋतुराज सिंह टीवी सीरीयल के साथ-साथ ओटीटी शो में भी जाना पहचाना चेहरा थे। उन्होंने ‘बनेगी अपनी बात’, ‘हिटलर दीदी’, ‘शपथ’, ‘अदालत’, ‘दीया और बाती हम’ जैसे टीवी सीरियल में भूमिका निभाई थी।इसके अलावा वह हिंदी फिल्मों और ओटीटी शो जैसे ‘बंदिश बैंडिट्स’, ‘मेड इन हेवन’ और ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में सहायक भूमिकाओं में नजर आए थे। बहल ने कहा कि उन्हें पल्लवी जोशी से ऋतुराज सिंह के निधन के बारे में पता चला। - मुंबई। दूरदर्शन के मशहूर धारावाहिक ‘उड़ान’ में पुलिस अधिकारी ‘कल्याणी’ की भूमिका निभाने वाली कविता चौधरी का गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उन्होंने महज 67 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। कविता को 1980 के दशक के अंत में टेलीविजन में दिखाए जाने वाले सर्फ के विज्ञापन के जरिए घर-घर में गृहिणी ललिता जी के रूप में पहचान मिली थी.। कविता चौधरी का जन्म 1 जनवरी, 1954 को अमृतसर, पंजाब, भारत में हुआ था। उन्होंने 1970 के दशक की शुरुआत में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की और वह जल्द ही भारत की सबसे लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक बन गईं। अभिनेत्री ने कई फिल्मों और टेलीविजन शो में अभिनय किया, जिनमें उड़ान, हम लोग और ललिताजी शामिल हैं.।उनके रिश्तेदार अजय सयाल ने बताया, ‘‘अमृतसर के एक अस्पताल में कल रात साढ़े आठ बजे दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। उन्हें निम्न रक्तचाप की दिक्कत के कारण कुछ दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में उनकी हालत बिगड़ गई गई थी।’’ कविता का अंतिम संस्कार शुक्रवार को सुबह किया गया। उनके परिवार में भांजा सयाल और एक भांजी है।कविता को महिला सशक्तीकरण पर आधारित धारावाहिक ‘उड़ान’ में आईपीएस अधिकारी कल्याणी सिंह की भूमिका के लिए खूब पसंद किया गया था। यह धारावाहिक 1989 से 1991 के बीच दूरदर्शन पर आया था। कविता ने न सिर्फ इसमें अभिनय किया था बल्कि उन्होंने ही इसकी कहानी लिखी थी और निर्देशन भी किया था। यह धारावाहिक उनकी बड़ी बहन एवं पुलिस अधिकारी कंचन चौधरी भट्टाचार्य के जीवन पर आधारित था।दूरदर्शन के कई धारावाहिक में आ चुकी थी नजर‘उड़ान’ में उनके अलावा शेखर कपूर भी थे। महामारी के दौरान इस धारावाहिक को दोबारा दूरदर्शन पर प्रसारित किया गया था। अभिनेता अमित बहल ने कविता के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा,‘‘ कविता चौधरी जी, इस बार आपने लंबी उड़ान भरी.’’ कविता ने दूरदर्शन के धारावाहिक ‘योर ऑनर’ और ‘आईपीएस डायरीज’ का भी निर्माण किया था।
-
मुंबई. अभिनेता इमरान हाशमी का कहना है कि आम धारणा के विपरीत हिंदी फिल्म जगत एक अनुचित जगह नहीं है और यहां अपना वजूद बनाए रखने के लिए किसी को बस मेहनत करनी पड़ती है। इमरान का मानना है कि यदि किसी में प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करने की क्षमता है तो बॉलीवुड कोई खराब जगह नहीं है। वह डिज्नी प्लस हॉटस्टार की सीरीज 'शोटाइम' में नजर आएंगे। यह सीरीज बॉलीवुड के करोड़ों डॉलर के उद्योग, भाई-भतीजावाद और शीर्ष स्तर पर वर्चस्व कायम रखने के संघर्ष के पीछे की चीजों की एक झलक प्रदान करेगी। अभिनेता ने कहा कि बॉलीवुड खराब या बेहतर जगह है, यह किसी व्यक्ति के दृष्टिकोण पर निर्भर करता है।
इमरान ने कहा, ‘‘यह उस व्यक्ति के दृष्टिकोण पर निर्भर करता है, जो यहां काम कर रहा है। यदि आपके पास प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करने और उसके बाद वापसी करने की क्षमता है, तो मुझे नहीं लगता कि यह एक अनुचित जगह है। लेकिन, अगर आप कड़ी मेहनत करने, कठिनाइयों का सामना करने, दिल का दर्द झेलने और शुक्रवार को फिल्म रिलीज होने पर घबराहट के लिए तैयार नहीं हैं... तो कुछ नहीं कहा जा सकता।'' उन्होंने 'शोटाइम' के ट्रेलर लॉन्च के अवसर पर कहा, ‘‘मेहनत तो हर कोई करता है, लेकिन इसमें माहौल और भाग्य भी एक अहम कारक होता है। आपको इस सच्चाई को सहन करने में सक्षम होना होगा। यह बॉलीवुड जैसा है उससे कहीं अधिक उसका एक परिप्रेक्ष्य है। मैं हमेशा कहता हूं कि यह काम करने के लिए बहुत ही उचित जगह है।'' 'शोटाइम' का निर्माण करण जौहर की कंपनी ने किया है। इसमें महिमा मकवाना, मौनी रॉय, नसीरुद्दीन शाह, राजीव खंडेलवाल और श्रेया सरन जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। -
नई दिल्ली। भारतीय अभिनेत्री दीपिका पादुकोण रविवार को आयोजित होने वाले ब्रिटिश अकादमी फिल्म पुरस्कार (बाफ्टा) में पुरस्कार प्रदान करेंगी। दीपिका पादुकोण ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर अपनी स्टोरी में बाफ्टा द्वारा जारी की गई प्रस्तुतकर्ताओं की सूची साझा की।उन्होंने स्टोरी पर लिखा, ”आभार”। इस अवसर पर पादुकोण के सहयोगी प्रस्तुतकर्ता एंड्रयू स्कॉट, दुआ लीपा, केट ब्लैंचेट, एडजोआ एंडोह, इदरीस एल्बा, ह्यूग ग्रांट, लिली कोलिन्स, चिवेटेल एजियोफोर, किंग्सले बेन-अदिर, इंदिरा वर्मा, हिमेश पटेल, एम्मा कोरिन और गिलियन एंडरसन होंगे।
अभिनेत्री ने बीते वर्ष अकादमी पुरस्कारों में ‘आरआरआर’ के हिट तेलुगु गीत ‘नाटू नाटू’ का लाइव प्रदर्शन पेश किया था जिसने सर्वश्रेष्ठ मूल गीत श्रेणी में ऑस्कर पुरस्कार जीता था।बाफ्टा की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, राइजिंग स्टार पुरस्कार पूर्व विजेता एम्मा मैके और जैक ओ’कोनेल द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। इसे लेकर अभिनेत्री फोबे डायनेवर, आयो एडेबिरी, जैकब एलोर्डी, मिया मैककेना-ब्रूस और सोफी वाइल्ड के बीच मुकाबला है। डॉक्टर हूं’ के अभिनेता डेविड टेनेंट बाफ्टा फिल्म पुरस्कार की मेजबानी करेंगे जिसका आयोजन लंदन के रॉयल फेस्टिवल हॉल में होगा। बाफ्टा एक विश्व-अग्रणी स्वतंत्र कला धर्मार्थ संगठन है जो फिल्म, खेल और टेलीविजन क्षेत्र में किए गए बेहतरीन काम को जनता के ध्यान में लाता है और ब्रिटिश तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रचनात्मक प्रतिभा के विकास का समर्थन करता है। बाफ्टा पुरस्कार समारोह का प्रसारण भारत में ओटीटी मंच लायंसगेट प्ले पर देखा जा सकता है। - मुबई। साउथ फिल्म अदाकारा नगमा की हाल ही में लेटेस्ट तस्वीरें सामने आई हैं। अदाकारा नगमा हाल ही में मुंबई में स्पॉट हुईं। वो यहां अपनी बहन ज्योतिका के साथ नजर आईं। जहां उनकी लेटेस्ट तस्वीरें देख फैंस भी हैरान रह गए। सामने आईं अदाकारा नगमा की लेटेस्ट फोटोज सोशल मीडिया पर आते ही छा गईं। बॉलीवुड और तेलुगु फिल्म एक्ट्रेस नगमा की सामने आईं इन फोटोज में उन्हें पहचानना काफी मुश्किल है। लेटेस्ट फोटोज देख नगमा के डाई हार्ड फैंस भी हैरान रह जाने वाले हैं। अदाकारा नगमा की ये फोटोज आप यहां देख सकते हैं।फिल्म स्टार नगमा का वजन काफी बढ़ गया है। अदाकारा की ये तस्वीरें देख लोग भी हैरान रह गए हैं। उनकी तस्वीरों पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।अदाकारा नगमा की ये फोटोज इंस्टाग्राम पर आते ही छाने लग गई हैं। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस पहले से काफी अलग लगीं। बता दें कि 90 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस नगमा एक्टिंग छोड़ चुकी है। अदाकारा इंडस्ट्री की कभी लीडिंग स्टार हुआ करती थीं। नगमा अपने दौर की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक थी। यही वजह है कि लोग उनकी खूबसूरती के दीवाने थे।
-
मुबई। नितांशी गोयल का नाम उन सारे किशोरों और युवाओं को पता है जो स्नैपचैट पर सक्रिय हैं। उन्हें इस बिरादरी में स्टार माना जाता है। 18 की होने से पहले ही उनके 10 मिलियन यानी एक करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स सोशल मीडिया पर हो चुके थे और अब उन्हें मौका मिला है आमिर खान की प्रोडक्शन कंपनी की नई फिल्म ‘लापता लेडीज’ की हीरोइन बनने का। इस फिल्म में वह ब्याह के ससुराल आते समय खोई दुल्हन बनी हैं और फिल्म की दूसरी दूल्हन के किरदार में हैं प्रतिभा रांटा। उत्तर प्रदेश नोएडा की रहने वाली नितांशी गोयल बड़े पर्दे पर आमिर खान की फिल्म 'लापता लेडीज' के जरिए डेब्यू कर रही हैं। किरण राव के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी दो दुल्हनों की है, जो लंबा घूंघट लिए रहती है और इसकी वजह से वे ट्रेन में बदल जाती हैं और अलग-अलग जगहों पर पहुंच जाती हैं। इस फिल्म में एक दुल्हन फूल का किरदार नितांशी गोयल ने निभाया है। 12 जून 2007 को जन्मी नितांशी फिल्म 'लापता लेडीज' को लेकर काफी उत्साहित हैं। वह कहती हैं, 'फिल्म 'लापता लेडीज' की शूटिंग के दौरान बहुत कुछ सीखने का मौका मिला। निश्चित रूप से यह मेरे करियर के लिए बहुत बड़ा मौका है।अपनी इस यात्रा को लेकर मैं बहुत ही खुश हूं।' नितांशी गोयल ने अभिनय करियर की शुरुआत साल 2016 में धारावाहिक 'मन में विश्वास है' से की थी। इस धारावाहिक में उन्होंने शबरी की भूमिका निभाई थी। नितांशी अब तक 'नागार्जुन एक योद्धा', 'थपकी प्यार की', 'पेशवा बाजीराव', 'कर्मफल दाता शनि' जैसे चर्चित धारावाहिकों में काम कर चुकी हैं। इसके अलावा वेब सीरीज 'इनसाइड एज 2' में भी उनका काम काफी सराहा गया। साल 2015 में नितांशी ने 'मिस पैंटालून जूनियर फैशन आइकन 2015' का खिताब जीता। वह 2016 में इंडिया किड्स फैशन वीक का भी हिस्सा थीं। उन्हें नृत्य का शौक है और उन्होंने कई नृत्य प्रतियोगिताओं में भाग लिया है।
अपनी मां राशि गोयल को अपनी प्रेरणा मानने वाली नितांशी कहती हैं, 'मेरी मां ने हर कदम पर मेरी मदद की। एक्टिंग के साथ -साथ मैं पढ़ाई भी कर रही हूं क्योंकि मम्मी का कहना है कि पहले एजुकेशन बहुत जरूरी है। एक्टिंग प्रोफेशन में आने का मेरा फैसला था, लेकिन मेरे इस प्रोफेशन में मेरी मम्मी का बहुत ही साथ रहा है।' नितांशी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 10 मिलियन यानी एक करोड़ से अधिक फॉलोअर्स हैं।नितांशी कहती हैं, 'मैं हमेशा अपने प्रशंसकों से व्यक्तिगत रूप से जुड़ने का प्रयास करती हूं। आज मेरे इंस्टाग्राम पर 10 मिलियन फॉलोअर्स हैं, मुझ जैसी साधारण लड़की के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है। मैं अपने प्रशंसकों, समर्थकों और शुभचिंतकों को मुझे इतना प्यार देने के लिए आभार व्यक्त करती हूं। जब मुझे 'लापता लेडीज' का ऑफर मिला तो फिल्म की कहानी सुनकर मैं बहुत ही ज्यादा उत्साहित ही।’ -
नयी दिल्ली. शाहिद कपूर और कृति सैनन अभिनीत फिल्म "तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया" ने रिलीज होने के दो दिनों में वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर 20.02 करोड़ रुपये की कमाई की है। प्रोडक्शन हाउस मैडॉक फिल्म्स ने रविवार को सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर फिल्म की दो दिन की कमाई की जानकारी साझा की और लिखा "इस पारिवारिक मनोरंजक फिल्म के लिए आपका पर्याप्त प्यार और समर्थन नहीं मिल सका। तुरंत अपने टिकट बुक करें।" "तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया" फिल्म में शाहिद एक इंजीनियर आर्यन की भूमिका में हैं, जो सिफरा नामक रोबोट से शादी करने का फैसला करता है जिसकी भूमिका कृति द्वारा निभायी गई है। यह फिल्म अमित जोशी और आराधना शाह द्वारा लिखित और निर्देशित है। यह दोनों की पहली फिल्म है। इस फिल्म में अभिनेता धर्मेंद्र और डिंपल कपाड़िया ने भी अभिनय किया है।
- नई दिल्ली। एक्ट्रेस हीबा नवाब और कृषाल आहूजा के शो झनक में एक्ट्रेस डॉली सोही भी अहम किरदार निभा रही थीं। अब डॉली सोही ने शो छोड़ दिया है। डॉली सोही सर्वाइकल कैंसर से जूझ रही हैं। उन्हें पिछले साल सितंबर में कैंसर के बारे में पता चला था। इस मुश्किल समय में एक्ट्रेस खुद को काफी अच्छे से संभाल रही हैं। वो लगातार काम भी कर रही थीं। लेकिन अब उन्होंने हेल्थ पर ध्यान देने का फैसला लिया है। एक्ट्रेस की कीमैथेरेपी सेशन चल रहे हैं.। डॉली ने बताया, 'डेली सोप के लिए काम करते रहना अब पॉसिबल नहीं है। इसीलिए मैंने शो छोड़ने का फैसला किया है।अपनी कंडीशन के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि वो रेडिएशन की वजह से कमजोर महसूस कर रही हैं और इसी वजह से उन्हें काम करने में भी दिक्कत आ रही हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि जब वो ठीक होंगी और अच्छा महसूस करेंगी तो वापस काम पर जरुर आएंगी।
- कोलकाता । प्रख्यात अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को सीने में दर्द की शिकायत के बाद शनिवार को यहां के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 73 वर्षीय अभिनेता का एमआरआई हो चुका और अन्य परीक्षण किये जा रहे हैं।अस्पताल के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ चक्रवर्ती को आज सुबह भर्ती कराया गया है और उन्हें चिकित्सीय निगरानी में रखा गया है। इस बारे में ज्यादा जानकारी बाद में दी जाएगी।'' अभिनेता से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता बने चक्रवर्ती को सुबह करीब साढ़े 10 बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल के एक चिकित्सक ने बताया, ‘‘ एमआरआई की रिपोर्ट का इंतजार है। फिलहाल वह गहन चिकित्सा इकाई में न्यूरोमेडिसिन विशेषज्ञ की निगरानी में हैं।''
- नयी दिल्ली। लॉस एंजिलिस के क्रिप्टो डॉट कॉम एरिना में विभिन्न शैलियों के विश्व के कुछ सर्वश्रेष्ठ संगीतकारों के साथ (ग्रैमी समारोह में) शिरकत करने बांसुरी वादक राकेश चौरसिया कहते हैं कि वह रात अब तक की अन्य रातों से जुदा थी और ग्रैमी के लिए दो श्रेणियों में नामांकित होने के बाद भी वह पुरस्कार को लेकर पूरी तरह आश्वस्त नहीं थे। हालांकि चौरसिया ने पुरस्कार जीता और वह भी दोनों श्रेणियों में। जबकि विश्व के सबसे प्रतिष्ठित संगीत पुरस्कारों के लिए उन्हें पहली बार नामांकित किया गया था। 52 वर्षीय बांसुरी वादक ने कहा कि यह (नामांकन) उनके लिए पर्याप्त साबित हुआ। राकेश चौरसिया ने बताया, ''जब मुझे नामांकित किया गया तो मुझे लगा कि चलो ठीक है इतना ही काफी है, क्योंकि जहां मैं बैठा था और जिन लोगों से बातें कर रहा था, उन्हें छह या नौ नामांकन के बाद पुरस्कार मिला था। लेकिन भगवान मुझ पर मेहरबान था कि जिस एल्बम को मैंने 2023 में तैयार किया था उसे उसी वर्ष नामांकित किया गया और फिर पुरस्कृत भी।'' पहला ग्रैमी पुरस्कार 'पश्तो' को सर्वश्रेष्ठ वैश्विक संगीत प्रस्तुति के लिए तबला वादक जाकिर हुसैन, अमेरिकी बैंजो वादक बेला फ्लेक और अमेरिकी बासवादक एडगर मेयरे के समूह को मिला जबकि दूसरा पुरस्कार 'एज वी स्पीक' एल्बम को मिला। 'पश्तो', एल्बम 'एज वी स्पीक' के 12 गानों में से एक है।रविवार रात (अमेरिकी समयानुसार) इस भव्य समारोह में साथी संगीतकारों के साथ बात करते हुए राकेश चौरसिया को लगा था कि अभी उनका समय नहीं आया है। अपने चाचा और दिग्गज बांसुरीवादक हरिप्रसाद चौरसिया की देख-रेख में बड़े हुए राकेश चौरसिया ने संगीत के मार्ग पर चलने के लिए उन्हें प्रेरित करने का श्रेय दो दिग्गजों को दिया, जिनमें से एक मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन भी हैं। तीन ग्रैमी पुरस्कार जीतने वाले हुसैन चौरसिया परिवार की दो पीढ़ियों के साथ अपनी प्रस्तुति देना जारी रखे हुए हैं, जिनमें गुरु व शिष्य के रूप में क्रमशः चाचा और भतीजा शामिल हैं। राकेश चौरसिया ने कहा, ''उनसे (हुसैन से) हमेशा कुछ न कुछ सीखने को मिलता है। बचपन से ही मैं उनका प्रशंसक रहा हूं और उनकी प्रस्तुति देखता रहा हूं। वह बाबू जी, मेरे गुरु पंडित हरिप्रसाद चौरसिया के साथ जुगलबंदी करते थे और जब वे दोनों एक साथ प्रस्तुति दे रहे होते थे तो उन्हें देखना एक अद्भुत अनुभव हुआ करता था। अगर आपको वास्तव में जादू देखना है, तो आपका वहां मौजूद होना जरूरी है।'' हरिप्रसाद चौरसिया जैसी महान शख्सियत की विरासत को आगे ले जाने में कुछ चुनौतियां आईं, लेकिन वह इनसे पार पाने और इनके जरिये अपने काम को बेहतर बनाने में सफल रहे। उन्होंने कहा,'' यह एक सिक्के की तरह है, जिसके दो पहलू हैं। जहां यह बहुत सुहवाना लगता है, वहीं साथ ही चिंता भी होती है क्योंकि आपके कंधों पर इस नाम से जुड़ी बड़ी जिम्मेदारी होती है। इसका कारण है कि लोग हमेशा चाचा से मेरी तुलना करेंगे। संगीतकार ने कहा, ''तो यह एक तरह से अच्छा है कि मैं हर समय तैयार रहता हूं, अभ्यास करता रहता हूं और बेहतर से बेहतर करने की कोशिश करता हूं।'' उन्होंने कहा कि मैं उस मुकाम तक नहीं पहुंच सकता, जहां वे (हरिप्रसाद चौरसिया ने) बांसुरी को ले गये हैं लेकिन कम से कम मैं परिवार का नाम रोशन कर रहा हूं और इस वाद्ययंत्र को सजीव बनाए हुए हूं।
- जयपुर। फिल्म निर्देशक, निर्माता और संगीतकार विशाल भारद्वाज प्रेमचंद की कहानी ‘क्रिकेट मैच' पर फिल्म बनाने की ख्वाहिश रखते हैं और उनका कहना है कि अगर कभी कोई ‘फाइनेंसर' मिला तो वह प्रेमचंद के साथ ही प्रसिद्ध हिंदी साहित्यकार शिवानी की किसी कहानी पर और महान उर्दू शायर मीर तकी ‘मीर' पर ‘गालिब' जैसी बायोपिक बनाना चाहेंगे। ‘ओंकारा', ‘मकबूल', ‘सात खून माफ', ‘कमीने' जैसी यादगार फिल्में बनाने वाले विशाल ने यहां संपन्न 17वें जयपुर साहित्योत्सव (जेएलएफ) में यह बात कही। भारद्वाज ने कहा कि उन्हें आजादी से पहले लिखी गई प्रेमचंद की यह कहानी इसलिए पसंद है कि यह क्रिकेट को केंद्र में रखकर लिखी गई है और इस खेल ने उनकी जिंदगी में भी बहुत बड़ी भूमिका अदा की है। विशाल ने बताया कि इस कहानी में एक विदेशी युवती है जो भारत आकर भारतीयों को लेकर एक क्रिकेट टीम बनाती है और अंत में होता ये है कि टीम के सारे खिलाड़ी उस युवती से प्रेम करने लग जाते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हिंदी लेखकों में उन्हें शिवानी भी बहुत पसंद हैं और वह उनकी किसी कहानी को भी सुनहरे परदे पर उतारना चाहेंगें और साथ ही महान उर्दू शायर मीर तकी ‘मीर' पर गालिब जैसी यादगार बायोपिक बनाने का भी उनका सपना है। भारद्वाज ने अपने जीवन पर क्रिकेट के भारी प्रभाव का जिक्र करते हुए कहा कि क्रिकेट से उन्होंने एक बात सीखी कि आखिरी गेंद फेंके जाने तक मैच खत्म नहीं होता है। फिल्म इंडस्ट्र्री में गला काट प्रतिस्पर्धा, फिल्मों की सफलता-विफलता को प्रभावित करने वाली ताकतों संबंधी एक सवाल पर विशाल भारद्वाज ने कहा कि इस प्रकार की प्रवृति पहले भी कभी बालीवुड में नहीं रही लेकिन जहां तक किसी कलाकार या निर्देशक को ‘चलाने या गिराने' की बात है तो यह किसी के हाथ में नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘ जिस के सिर पर ऊपर वाले का हाथ होता है, उसे कोई रोक नहीं सकता। दर्शकों को पसंद आता है तो चलता है।'' फिल्म ‘12वीं फेल' की सफलता को फिल्मों के लिए ‘एक उम्मीद की किरण' बताते हुए विशाल ने कहा कि आजकल ऐसी फिल्मों के लिए पैसा जुटाना बहुत मुश्किल है । हर कोई डरा रहता है, हर कोई इस खोज में लगा रहता है कि थियेटर में क्या चलेगा? यह फिल्म बॉक्स आफिस पर सत्तर करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर चुकी है।
-
मुंबई। विक्रांत मैसी स्टारर फिल्म '12वीं फेल' फिल्म ने लोगों का दिल जीत लिया है। फिल्म ने बड़े पर्दे के बाद ओटीटी पर भी धमाल मचा दिया है। विक्रांत मैसी को इस फिल्म से काफी फेम मिला। विक्रांत मैसी इस फिल्म के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में आ गए हैं। बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी के घर खुशखबरी आई है। एक्टर ने अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया उनके घर में एक नन्हे मेहमान ने जन्म लिया है। विक्रांत मैसी की पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। तो चलिए जानते हैं विक्रांत मैसी ने पोस्ट में क्या-क्या जानकारी दी है।
विक्रांत मैसी अब पिता बन गए हैं। शीतल ठाकुर ने एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया है। जिसके बाद से एक्टर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में हैं। विक्रांत मैसी ने पिता बनने की जानकारी सोशल मीडिया हैंडल से लोगों को दी। विक्रांत मैसी ने मौके पर अपने इंस्टाग्राम पर एक प्यारा सा पोस्ट शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर आते ही छा गया। विक्रांत मैसी को फैंस के साथ-साथ स्टार्स भी बधाई देते हुए नजर आए। विक्रांत मैसी ने इस पोस्ट को एक प्यारे से कैप्शन के साथ शेयर किया है।विक्रांत मैसी की इस पोस्ट पर यूजर्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। आम लोगों के साथ-साथ स्टार्स भी विक्रांत मैसी को कमेंट कर बधाई देते हुए नजर आए। विक्रांत मैसी की पोस्ट पर कमेंट करते हुए सुनील शेट्टी ने दिल वाले इमोजी के साथ बधाई दी है। इसके अलावा मौनी रॉय, वाणी कपूर, राशि खन्ना, '12वीं फेल' एक्ट्रेस मेधा शंकर समेंत कई स्टार्स ने कमेंट किए। -
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सनी देओल और एक्ट्रेस अमीषा पटेल की फिल्म 'गदर 2' ने साल 2023 में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। सनी देओल ने इस फिल्म के साथ बॉक्स ऑफिस पर दमदार वापसी कर ली। फिल्म 'गदर 2' ने खाली इंडिया के बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था। 'गदर 2' हिट होने के बाद मेकर्स ने फिल्म के तीसरे पार्ट को लेकर अधिकारिक घोषणा कर दी थी। इसके बाद से फिल्म की कहानी और बाकी चीजों को लेकर एक के बाद एक अपडेट सामने आ रहे हैं। इसी बीच फिल्म की कहानी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट के अनुसार 'गदर 3' और 'गदर 2' की टाइमलाइन में काफी ज्दादा फर्क नहीं देखने को मिलने वाला है। मेकर्स का मनना है कि तारा सिंह को काफी समय तक कम उम्र का दिखाना काफी मुश्किल होगा। 'गदर 3' की कहानी वहीं से शुरू होगी, जहां से 'गदर 2' खत्म हुई थी। फिल्म कहानी को 1980 या 1999 के दशक में सेट किया जाएगा। फिल्म के लिए मेकर्स के पास चार ऑप्शन थे, उन्होंने उसमें से एक को चुन लिया है। 'गदर 3' भी एक्शन और देशभक्ति से भरी होने वाली है। लेकिन आपको बता दें मेकर्स ने अभी तक इसको लेकर कोई खुलासा नहीं किया है।
'गदर 3' की कहानी लीक होने के बाद अब फैंस को फिल्म की रिलीज का इंतजार है। आपको 'गदर 3' की रिलीज को लेकर अभी तक कोई अपडेट नहीं आया है। लेकिन फिल्म फ्लोर पर कब जाने वाली है, इसको कई मीडिया रिपोर्ट्स आ चुकी हैं। खबरों के मुताबिक सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म 'गदर 3' साल 2025 में फ्लोर पर आ सकती हैं। -
मुंबई। एक्ट्र्रेस और मॉडल पूनम पांडे बीते दो दिनों से लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। दरअसल, बीते शुक्रवार यानी 2 फरवरी को पूनम पांडे के निधन की जानकारी आती है और फिर शनिवार यानी 3 फरवरी को उनके जिंदा होने का वीडियो सामने आ जाता है। पूनम पांडे के निधन से लेकर जिंदा होने की सभी जानकारी उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से दी जाती हैं। पूनम पांडे के इंस्टाग्राम अकाउंट से शुक्रवार को बताया गया कि उनका निधन हो गया है। अब शनिवार को पूनम पांडे ने खुद वीडियो शेयर कर बताया है कि वह जिंदा हैं। इसके साथ ही पूनम पांडे ने फैंस को आहत करने पर माफी मांगी है और इसके साथ ही बताया है कि उन्होंने अपने निधन की झूठी खबर क्यों फैलाई है।
पूनम पांडे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में पूनम पांडे ने कहा, 'हाय एवरीवन। मैं पूनम हूं। मुझे खेद है कि मैंने लोगों को ठेस पहुंचाई है और मेरी वजह से लोगों की आंखों में आंसू आए हैं। इसके पीछे मेरा इरादा ये था कि लोग सर्विकल कैंसर पर ज्यादा बात नहीं कर रहे हैं। मैंने अपने निधन की झूठी खबर फैलाई, मैं जानता हूं ये कुछ ज्यादा ही है। लेकिन, अचानक हम सभी सर्विकल कैंसर के बारे में बात करने लगे। ये एक ऐसी बीमारी है जो चुपचाप आपकी जान ले लेती है। और इसी बीमारी को तुरंत स्पॉटलाइट की जरूरत है। मुझे इस बात पर गर्व है कि मेरी मौत की खबर से मुझे क्या हासिल हुआ है। और जिनके पास मेरे लिए सवाल है मैं उनको लाइव पर जवाब दूंगी।'गौरतलब है कि पूनम पांडे ने एक वीडियो और शेयर किया है। इस वीडियो के साथ पूनम पांडे ने लिखा है, 'मैं आप सभी के साथ कुछ जरूरी बातें शेयर करने चाहती हूं। मैं जिंदा हूं, मैं सर्विकल कैंसर से नहीं मर सकती। लेकिन दुख बात ये है कि सर्विकल कैंसर ने उन हजारों महिलाओं की जान ले ली है जिन्हें इस बीमारी से निपटने के बारे में जानकारी नहीं थी। सर्विकल कैंसर पूरी तरह से रोका जा सकता है। कुछ अन्य कैंसर के विपरीत सर्विकल कैंसर से बचने की संभावना है। सबसे बड़ी बात एचवीपी वैक्सीन और जल्द ही डिटेक्शन टेस्ट हैं। हमारे पास ये सुनिश्चित करने के साधन हैं कि इस बीमीरी से किसी की जान ना जाए। आइए क्रिटिकल अवेयरनेस के साथ एक-दूसरे को सशक्त बनाएं और सुनिश्चित करें कि हर महिला को उठाए जाने वाले कदमों के बारे में सूचित किया जाए। क्या किया जा सकता है इसके बारे में गहराई के जानने के लिए बायो में दिए गए लिंक पर जाएं। आइए, मिलकर इस बीमारी के विनाशाकारी प्रभाव को खत्म करने का प्रयास करें।' - मुंबई. अभिनेता सलमान खान और उनकी प्रोडक्शन कंपनी सलमान खान फिल्म्स (एसकेएफ) ने एक बयान जारी कर प्रशंसकों के साथ-साथ नवोदित अभिनेताओं को खान के नाम पर चयन को लेकर ‘‘फर्जी'' कॉल के प्रति आगाह किया है। ‘बजरंगी भाईजान', ‘भारत' और ‘राधे' जैसी फिल्में बना चुके प्रोडक्शन बैनर ने कहा कि उन्होंने अपनी भविष्य की फिल्मों के लिए किसी भी 'कास्टिंग एजेंट' को काम पर नहीं रखा है। एसकेएफ ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर बयान जारी कर कहा, ‘‘स्पष्ट किया जाता है कि न तो सलमान खान और न ही सलमान खान फिल्म्स वर्तमान में किसी भी फिल्म के लिए कास्टिंग कर रहे हैं। हमने अपनी भविष्य की किसी भी फिल्म के लिए किसी भी कास्टिंग एजेंट को काम पर नहीं रखा है।'' प्रोडक्शन हाउस ने कहा, ‘‘कृपया इस संबंध में मिले किसी भी ईमेल या संदेश पर भरोसा नहीं करें। अगर कोई भी किसी भी अनधिकृत तरीके से श्री खान या एसकेएफ के नाम का गलत इस्तेमाल करता पाया गया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।'' प्रोडक्शन हाउस की आखिरी फिल्म 2023 की ‘फर्रे' थी जिससे सलमान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री ने अभिनय की शुरुआत की थी।
-
नोएडा. फिल्म निर्माता बोनी कपूर और रियल एस्टेट डेवलपर भूटानी समूह समर्थित बेव्यू प्रोजेक्ट्स नोएडा के पास अंतरराष्ट्रीय फिल्म सिटी परियोजना के लिए सफल बोलीदाता रही है। फिल्म सिटी का निर्माण नोएडा में बन रहे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास होना है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। नई परियोजना के लिए वित्तीय बोली मंगलवार दोपहर को उत्तर प्रदेश सरकार के अधीन कार्यरत यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) द्वारा खोली गई। यीडा ने बयान में कहा, “मैसर्स बेव्यू प्रोजेक्ट्स एलएलपी (बोनी कपूर और भूटानी समूह) फिल्म सिटी के लिए सबसे ऊंची बोली लगाने के बाद यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय फिल्म सिटी विकसित करेगी।” एक अधिकारी ने कहा, “हालांकि, परियोजना के विकास के लिए भूमि आवंटित करने से पहले रियायतग्राही के चयन को राज्य सरकार द्वारा अनुमोदित किया जाना बाकी है।” बेव्यू प्रोजेक्ट्स को फिल्म सिटी विकसित करने के लिए सुपर कैसेट्स इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड (टी-सीरीज), सुपरसोनिक टेक्नोबिल्ड प्राइवेट लिमिटेड (फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार, मैडॉक फिल्म्स और अन्य द्वारा समर्थित) और 4 लायंस फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड (फिल्म निर्माता केसी बोकाडिया और अन्य द्वारा समर्थित) से चुनौती मिल रही थी। इसे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पसंदीदा परियोजना माना जाता है। फिल्म सिटी को सार्वजनिक-निजी भागीदारी में बनाया जाना है और इसकी परिकल्पना नोएडा के पास यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे 1,000 एकड़ (पहले चरण में 230 एकड़) से अधिक भूमि पर की गई है।
-
मुंबई. करीब चार वर्षों के अंतराल के बाद पिछले साल फिल्मों में वापसी करने वाले सुपरस्टार शाहरुख खान का कहना है कि उनकी तीन फिल्मों "पठान", "जवान" और "डंकी" के प्रति प्रशंसकों का प्यार इस बात का संकेत है कि वे ‘किंग खान' को लंबे समय तक बड़े पर्दे से दूर नहीं देखना चाहते। शाहरुख 2023 की अपनी आखिरी फिल्म "डंकी" को लेकर ‘फैन मीट एंड ग्रीट' में बोल रहे थे। उन्होंने साल की शुरुआत "पठान" से की थी और उसके बाद वह "जवान" में नजर आए। उनकी तीनों फ़िल्में व्यावसायिक रूप से सफल रहीं हैं। अभिनेता ने कहा कि जो व्यक्ति 33 वर्षों से लगातार काम कर रहा है, उसके लिए इतने लंबे समय तक पर्दे से दूर रहना नई बात थी। उन्होंने कहा ‘‘ पहले, मेरी कुछ फिल्में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाईं इसलिए मैंने सोचा कि मैं अच्छी फिल्में नहीं बना रहा हूं। लेकिन मुझे लगता है कि मेरी फिल्मों से ज्यादा लोगों का यह प्यार 'पठान', 'जवान' और 'डंकी' के लिए था। '' शाहरुख ने कहा ‘‘पूरे भारत और भारत के बाहर के लोगों ने वास्तव में मुझे फिल्मों से ज्यादा अपने दिल में बसाया है और उन्होंने कहा है कि चार साल तक ब्रेक मत लो, दो से चार महीने ठीक हैं।'' ‘डंकी' का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है। 21 दिसंबर को यह फिल्म रिलीज हुई। यह कॉमेडी ड्रामा अवैध आव्रजन के तरीके ‘डंकी फ्लाइट' पर आधारित है जिसमें तापसी पन्नू, विकी कौशल, बमन ईरानी, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर ने काम किया है। शाहरुख ने कहा कि हर फिल्म की अलग नियति होती है और हिरानी की फिल्म दिल से गहराई से जुड़े एक मामले पर है। उन्होंने कहा ‘‘ये फिल्में वह नहीं हैं कि लोग सप्ताहांत में सिनेमाघरों में एकत्र हों और खूब हो-हल्ला हो। ये वे फिल्में हैं जो हमारे जीवन की सच्चाई दिखाती हैं। डंकी में जो बात मुझे अच्छी लगी वह यह है कि यह फिल्म घर और परिवार के ताने-बाने को बहुत गहराई से बुनती है।'' शाहरुख ने सोमवार को कार्यक्रम में कहा, ‘‘मैं सभी लोगों का बहुत आभारी हूं कि आपने मुझे यह अहसास कराया कि मैं जो करता हूं, वह सही है और मुझे ऐसा करते रहना चाहिए।''
-
मुंबई। पॉप गायक निक जोनास ने '2024 लोलापालूजा इंडिया' कन्सर्ट में उनके बैंड की पहली प्रस्तुति को दिल से स्वीकार करने के लिए भारतीय प्रशंसकों का धन्यवाद दिया। भारतीय अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनास से शादी रचाने वाले अमेरिकी गायक ने दो दिवसीय संगीत समारोह में शनिवार को अपने बैंड ‘द जोनास ब्रदर्स' के साथ प्रस्तुति दी। द जोनास ब्रदर्स में निक के अलावा उनके भाई केविन और जो जोनास शामिल हैं। इस दो दिवसीय संगीत कार्यक्रम में स्टिंग, एरिक नैम, वनरिपब्लिक और हैल्सी जैसे गायक प्रस्तुति देते नजर आए। अमेरिका वापस जाने से पहले निक ने रविवार को इंस्टाग्राम पर अपने प्रशंसकों के लिए एक भावुक पोस्ट साझा की। निक ने पोस्ट में कहा, ''लोलापालूजा इंडिया कन्सर्ट में द जोनास ब्रदर्स के हमारे पहले शो के साथ 2024 की शुरुआत करने से बेहतर कुछ नहीं हो सकता।'' निक (31) ने कार्यक्रम की कुछ तस्वीरें साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, ''यह शो कई मायनों में मेरे लिए खास था। यहां आने के लिए सभी को धन्यवाद।'' सोशल मीडिया पर प्रशंसकों द्वारा निक को 'जीजू, जीजू' कहे जाने और उसपर निक के शरमाते हुए जवाब देने की क्लिप व्यापक रूप से प्रसारित हुए थे।
- मुंबई। नेटफ्लिक्स वृत्तचित्र “द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी: बरीड ट्रुथ” को 23 फरवरी को रिलीज करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस वृत्तचित्र के लिए ‘ओवर द टॉप' (ओटीटी) सामग्री प्रदाता नेटफ्लिक्स ने ‘मेकमेक' और ‘इंडिया टुडे ग्रुप' के साथ करार किया है। यह वृत्तचित्र शीना बोरा की सनसनीखेज हत्या और उसके बाद बोरा की बहन और एक मीडिया संगठन की अधिकारी रह चुकी इंद्राणी मुखर्जी की गिरफ्तारी की कई परतों को उजागर करेगा। मुखर्जी और उनके पति, मीडिया कारोबारी पीटर मुखर्जी को 2015 में गिरफ्तार किया गया था।नेटफ्लिक्स ने एक विज्ञप्ति में कहा कि वृत्तचित्र की श्रृंखला में इंद्राणी मुखर्जी, उनके बच्चे- विधि मुखर्जी और मिखाइल बोरा, अनुभवी पत्रकार और वकीलों को दिखाया गया है जिसमें और परिवारिक रिश्तों में जटिलता और उससे उपजे हालात को दर्शाया गया है। यह वृत्तचित्र शाना लेवी और उराज़ बहल द्वारा निर्देशित है। निर्माण टेरी लियोनार्ड ने किया है।
-
नयी दिल्ली. अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने फिल्म 'छावा' की शूटिंग पूरी होने की घोषणा करते हुए निर्देशक लक्ष्मण उतेकर और सह-कलाकार विक्की कौशल के समर्थन के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। मैडॉक फिल्म्स के दिनेश विजान द्वारा निर्मित यह फिल्म इतिहास पर आधारित एक एक्शन-ड्रामा फिल्म है, जिसमें विक्की कौशल मराठा योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज और रश्मिका उनकी पत्नी येसुबाई की भूमिका निभा रही हैं। मंदाना (27) ने शनिवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म का अपडेट साझा किया।
रश्मिका ने पोस्ट में कहा, ''लक्ष्मण उतेकर सर,...मैं हैरान हूं कि एक अकेला व्यक्ति कैसे इतने बड़े सेट को संभाल सकता है, जहां कम से कम 1500 लोग शांति से और शिष्टता से काम कर रहे हों।'' रश्मिका ने कहा, ''सर, आपने मुझे येसुबाई के रूप में देखा, जबकि दुनिया में किसी ने इसके बारे में सोचा तक नहीं होगा और मैं वास्तव में हैरान हूं कि कैसे। पूरा देश आश्चर्यचकित होगा कि कैसे.. लेकिन उन दृश्यों को देखकर मेरी आंखों में आंसू आ जाते हैं। आपने मुझसे ऐसा अभिनय कराया, जिसे दुनिया को दिखाने के लिए मैं उत्साहित हूं।'' विक्की कौशल को 'महाराज' कहकर संबोधित करते हुए मंदाना ने कहा कि उनके साथ मंच साझा करना उन्हें बहुत अच्छा लगा। -
मुंबई. अभिनेता ऋतिक रोशन की फिल्म 'फाइटर' ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी रिलीज के दूसरे दिन जबरदस्त उछाल देखा और 41.20 करोड़ रुपये की कमाई की। निर्माताओं ने शनिवार को यह जानकारी दी। 'पठान' और 'वॉर' जैसी फिल्मों के सफल निर्देशन के लिए मशहूर सिद्धार्थ आनंद ने 'फाइटर' का निर्देशन किया, जो भारतीय सशस्त्र बलों की वीरता, बलिदान और देशभक्ति के लिए एक श्रद्धांजलि के रूप में प्रस्तुत की गयी। फिल्म बृहस्पतिवार को रिलीज हुई। दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर अभिनीत 'फाइटर' ने अपने पहले दिन 24.60 रुपये की कमाई की थी।
निर्माताओं की ओर से जारी एक प्रेस नोट में बताया गया, ''फिल्म ने टिकट खिड़की पर पकड़ी रफ्तार, दूसरे दिन दिखा जबरदस्त उछाल। दूसरे दिन 41.20 करोड़ रुपये के साथ फिल्म ने कुल 65.80 करोड़ रुपये की कमाई की।'' वायाकॉम18 स्टूडियो द्वारा प्रस्तुत 'फाइटर' में अक्षय ओबेरॉय, करण सिंह ग्रोवर और संजीदा शेख भी मुख्य भूमिका में हैं।