- Home
- मनोरंजन
- जम्मू.। जम्मू कश्मीर में 12 नवंबर से शुरू होने वाले तीन दिवसीय श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (टीआईएफएफएस) में 14 देशों की 30 फिल्मों को प्रदर्शित किए जाने के लिए चुना गया है। आयोजकों ने शनिवार को यह जानकारी दी। इस महोत्सव का उद्देश्य जम्मू कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी को वैश्विक सिनेमा के जीवंत केंद्र में बदलना है तथा फिल्म निर्माताओं, कलाकारों और सिनेमा प्रेमियों को एक साथ लाने के लिए मंच प्रदान करना है। इस बार महोत्सव का चौथा संस्करण होगा।महोत्सव के निदेशक रोहित भट और राकेश रोशन भट की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि उद्घाटन समारोह 12 नवंबर की शाम श्रीनगर के ऐतिहासिक टैगोर हॉल में होगा। इस वर्ष टीआईएफएफएस को 20 देशों से 100 से अधिक फिल्म प्राप्त हुईं हैं। इनमें से 14 देशों की 30 फिल्मों को एक प्रतिष्ठित जूरी पैनल द्वारा स्क्रीनिंग के लिए चुना गया है।
- मुंबई। दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह जानकारी उनके परिवार के एक सदस्य ने शनिवार को दी। इस सप्ताह की शुरुआत में 89-वर्षीय अभिनेता को दक्षिण मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया। खबरों के अनुसार वह ‘बृहस्पतिवार' को अस्पताल गए थे। चूंकि नतीजों में कुछ समय लगेगा, इसलिए परिवार ने फैसला किया कि सभी नियमित जांच ठीक से पूरी होने तक उनके लिए वहीं रहना बेहतर होगा। वह बुजुर्ग हैं और उन्हें चिकित्सकों से उचित देखभाल की आवश्यकता है। चिंता की कोई बात नहीं है।” इस साल अप्रैल में धर्मेंद्र की आंख की सर्जरी हुई थी। उस समय सिनेमा जगत के इस दिग्गज को मुंबई के एक अस्पताल से बाहर निकलते समय अपनी दाहिनी आंख पर पट्टी बांधे देखा गया था। उन्होंने बताया कि वह अब भी “बहुत मजबूत” हैं।धर्मेंद्र ने कहा, “अभी बहुत दम है, अब भी बहुत जान है... मेरी आंख में ग्राफ्ट हुआ है। दर्शकों को प्यार। मैं मजबूत हूं।” जाने-माने अभिनेता की सबसे हालिया फिल्म “तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया” थी, जिसमें उन्होंने शाहिद कपूर-कृति सेनन के साथ काम किया था। वह अगली बार फिल्म निर्माता श्रीराम राघवन की फिल्म “इक्कीस” में दिखाई देंगे। यह फिल्म परमवीर चक्र विजेता अरुण खेत्रपाल के जीवन पर आधारित है। दिसंबर में रिलीज होने वाली इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा और अक्षय कुमार की भतीजी सिमर भाटिया नजर आएंगी। धर्मेंद्र पारिवारिक-ड्रामा थ्रिलर “मैंने प्यार किया फिर से” में अभिनेता अरबाज खान के साथ भी नजर आएंगे।
- नयी दिल्ली. अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपने नाती अगस्त्य नंदा को उनकी दूसरी फिल्म “इक्कीस” के लिए शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि अगस्त्य को पर्दे पर देखकर उन्हें गर्व की अनुभूति हो रही है और वह कामना करते हैं कि अगस्त्य अपने काम से परिवार का नाम रोशन करें। श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी यह युद्ध आधारित फिल्म परमवीर चक्र से सम्मानित कैप्टन अरुण खेत्रपाल के जीवन पर आधारित है। फिल्म का आधिकारिक ट्रेलर बुधवार को प्रोडक्शन बैनर मैडॉक फिल्म्स ने जारी किया।अमिताभ बच्चन ने ट्रेलर को अपने आधिकारिक 'एक्स' अकाउंट पर साझा करते हुए लिखा, “अगस्त्य! जब तुम पैदा हुए थे, तो मैंने तुम्हें तुरंत अपनी गोद में ले लिया था... कुछ महीनों बाद फिर तुम्हें गोद में लिया और तुम्हारी कोमल उंगलियां मेरी दाढ़ी से खेलने लगीं। आज तुम पूरी दुनिया के सिनेमाघरों में नजर आ रहे हो... तुम खास हो... मेरी ढेर सारी दुआएं और आशीर्वाद तुम्हारे साथ हैं... तुम अपने काम से परिवार को हमेशा सम्मान और गौरव दिलाओ।” अगस्त्य, अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन-नंदा और उद्योगपति निखिल नंदा के पुत्र हैं। उन्होंने 2023 में जोया अख्तर की नेटफ्लिक्स पर आई फिल्म “द आर्चीज” से अभिनय की शुरुआत की थी।“इक्कीस” में 24 वर्षीय अगस्त्य को खेत्रपाल की भूमिका में देखा जा सकेगा, जिन्होंने 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान 21 वर्ष की आयु में शहादत दी थी। अपनी वीरता और बलिदान के लिए उन्हें मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था। वह इस सर्वोच्च सैन्य सम्मान को पाने वाले सबसे युवा सैन्य कर्मी बन गए थे। अगस्त्य के मामा और अभिनेता अभिषेक बच्चन ने भी फिल्म का ट्रेलर अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स पर साझा करते हुए फिल्म के प्रति समर्थन व्यक्त किया। “इक्कीस” में दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र, जयदीप अहलावत, सिकंदर खेर और एक अन्य नई कलाकार सिमर भाटिया (अक्षय कुमार की भांजी) भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म दिसंबर में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
- मुंबई । अभिनेता परेश रावल का कहना है कि फिल्म ‘द ताज स्टोरी' में कोई झूठ नहीं है और न ही यह हिंदू-मुस्लिम के बीच विभाजन पैदा करने का प्रयास है। उन्होंने दावा किया कि फिल्म में विश्व प्रसिद्ध स्मारक के बारे में सत्यापित तथ्य प्रस्तुत किए गए हैं और इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। रावल ने उन तथ्यों के बारे में विस्तार से नहीं बताया जिन्हें फिल्म में प्रस्तुत किया जाना है, लेकिन उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि जो कुछ भी दिखाया गया है, वह शोध पर आधारित है, न कि मनगढ़ंत नाटक।एक न्यूज एजेंसी को दिए साक्षात्कार में उन्होंने कहा, ‘‘हमारे सिनेमा में जगह-जगह बहुत सारा ‘छल-कपट' और झूठ होता है। यहाँ कोई झूठ नहीं, सिर्फ़ तथ्य हैं... जब स्क्रिप्ट आई, तो मैंने उसे पढ़ा और मुझे यह पसंद आई। मुझे उसमें जो सबसे ज़्यादा पसंद आया, वह था उसका शोध। बाद में, मैंने कुछ दोस्तों से तथ्यों की पुष्टि की और पाया कि यह सच था।'' स्वर्णिम ग्लोबल सर्विस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रस्तुत इस फिल्म का निर्देशन तुषार अमरीश गोयल ने किया है और इसका निर्माण सीए सुरेश झा ने किया है। हालांकि, फिल्म की वास्तविक कहानी अब भी अस्पष्ट है, लेकिन निर्माताओं ने पहले दिए गए एक बयान में कहा था कि यह फिल्म ‘‘ताजमहल के 22 सीलबंद दरवाजों के पीछे छिपे सवालों और रहस्यों को'' उठाती है। निर्माताओं ने दावा किया कि फिल्म ‘‘भारतीय इतिहास का एक ऐसा अध्याय प्रस्तुत करने का वादा करती है जिसे पहले कभी किसी ने प्रस्तुत करने का साहस नहीं किया''। इस महीने की शुरुआत में फिल्म का पहला पोस्टर उस समय विवादों में घिर गया था, जब उसमें रावल के किरदार को ताजमहल का गुंबद हटाते और उसमें से भगवान शिव की मूर्ति निकलते दिखाया गया था। रावल ने कहा, ‘‘पोस्टर के पीछे का विचार यह है कि लोगों के बीच एक खास धारणा है कि यह ताजमहल नहीं है। कुछ लोग इसे ‘तेजो महालय' कहते हैं। इसलिए प्रचार के दृष्टिकोण से, अगर आप इसे देखें, तो प्रचार का मुख्य उद्देश्य ध्यान आकर्षित करना, रुचि, इच्छा और फिर कार्रवाई करना है, जो एक एआईडीए सिद्धांत है।''उन्होंने विवाद के बारे में कहा, ‘‘जब लोग इसे देखेंगे तो उन्हें आश्चर्य होगा कि क्या हो रहा है। लेकिन जब आप वास्तव में फिल्म देखेंगे तो आपको समझ आएगा कि ऐसा कुछ भी नहीं है।'' तेजो महालय अवधारणा सिद्धांत के अनुसार, ताजमहल मूल रूप से एक हिंदू मंदिर था, जिस पर बाद में मुगलों ने कब्जा कर लिया। इसका श्रेय मुख्यतः पी.एन. ओक को दिया जाता है, जिन्होंने अपनी 1989 की पुस्तक ‘ताजमहल: द ट्रू स्टोरी' में दावा किया था कि दुनिया भर के कई प्रमुख स्मारक कभी हिंदू मंदिर थे। ताजमहल के मामले में, ओक ने तर्क दिया कि यह मूल रूप से एक शिव मंदिर और राजपूत महल था जिसे ‘तेजो महालय' कहा जाता था। उन्होंने उच्चतम न्यायालय में एक याचिका दायर कर यह घोषित करने का आग्रह किया था कि यह स्मारक एक हिंदू राजा द्वारा निर्मित था, लेकिन इसे खारिज कर दिया गया था। यह पूछे जाने पर कि क्या किसी स्मारक को यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल घोषित किए जाने पर सवाल उठाना सही है, रावल ने कहा, ‘‘हम ताजमहल के सौंदर्यपरक पहलू या उसकी सुंदरता पर सवाल नहीं उठा रहे हैं। हम केवल इस बात पर सवाल उठा रहे हैं कि वास्तव में क्या हुआ था और इसका निर्माण कैसे हुआ।'' उन्होंने कहा, ‘‘जब आप ताजमहल देखते हैं, तो यह अद्भुत रूप से सुंदर है, इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता। इसकी कलात्मक प्रतिभा पर कोई सवाल ही नहीं उठता। फिल्म में, जब एक किरदार कहता है, ‘क्या हमें इसे तोड़ देना चाहिए?' तो मेरा किरदार जवाब देता है, ‘नहीं, मैं इस पर एक खरोंच भी नहीं चाहता।' यह वाकई एक खूबसूरत संरचना है!'' रावल ने कहा, ‘‘फिल्म देखने के बाद आपको सबकुछ समझ आ जाएगा। लेकिन हाँ, जब आप कुछ सवाल उठाते हैं, तो लोगों की जिज्ञासा बढ़ती है। दरअसल, मुझे लगता है कि पर्यटन बढ़ेगा।'' अभिनेता ने यह भी कहा कि वह इस बात पर ज्यादा ध्यान नहीं देते कि लोगों ने अब तक फिल्म को कैसी प्रतिक्रिया दी है। ‘द ताज स्टोरी' में ज़ाकिर हुसैन, अमृता खानविलकर, स्नेहा वाघ और नमित दास जैसे कलाकार भी हैं। यह फिल्म शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
-
हैदराबाद. ए. आर. रहमान हैदराबाद में एक कॉन्सर्ट करने वाले हैं और ऑस्कर विजेता संगीतकार का कहना है कि दर्शकों को ‘लाइव शो' की ओर जो चीज अनवरत आकर्षित करती रही है, वह संगीत के जरिए एक सच्चे भावनात्मक जुड़ाव से संबंधित उनकी तलाश है। रामोजी फिल्म सिटी में आठ नवंबर की शाम आयोजित होने वाला यह कार्यक्रम (कंसर्ट) संगीत और भावनाओं से भरपूर होगा। रहमान ने एक बयान में कहा, ‘‘यह एक बहुत ही दिलचस्प दौर है। ‘लाइव संगीत' और भी रोमांचक होता जा रहा है। लोग हजारों की संख्या में ‘लाइव संगीत कार्यक्रम' (लाइव म्यूजिक कंसर्ट) में आ रहे हैं, जिससे पता चलता है कि वे कलाकारों के साथ मानवीय और सामुदायिक जुड़ाव को कितना महत्व देते हैं।'' हालांकि, कृत्रिम मेधा (एआई) ने संगीत निर्माण को प्रभावित करना शुरू कर दिया है, लेकिन रहमान ने कहा कि ‘लाइव प्रस्तुति' कला की भावना के लिए जरूरी है। उन्होंने कहा, ‘‘इस समय एआई जनित संगीत की बाढ़ के साथ बहुत कुछ हो रहा है, कभी-कभी यह पहचानना मुश्किल हो जाता है कि क्या असली है और क्या नहीं...।'' उन्होंने कहा, ‘‘दर्शकों को ‘लाइव शो' के लिए एक साथ आते देखना उत्साहजनक है। यह एआई से उत्पन्न या जनरेटिव संगीत को लेकर किसी भी तरह की असुरक्षा को दूर करता है, क्योंकि लोग वास्तव में वास्तविक, भावनात्मक आदान-प्रदान के लिए तरसते हैं।'' यह कार्यक्रम मनोरंजन और मीडिया कंपनी हैदराबाद टॉकीज और रहमान के बीच दूसरी बार के तालमेल को दर्शाता है। इससे पहले उन्होंने शहर में 2017 के अपने कार्यक्रम के लिए कंपनी के साथ सहयोग किया था। हैदराबाद टॉकीज के संस्थापक साईनाथ गौड़ मलकापुरम ने कहा कि रहमान की फिर से मेजबानी करना टीम के लिए गर्व का क्षण होगा।
- मुंबई । ‘सिवा' के जरिये तमिल फिल्मों में पदार्पण करने वाले निर्माता-निर्देशक राम गोपाल वर्मा का कहना है कि आज की कई अखिल भारतीय फिल्में दर्शकों को बांध लेने वाली कहानियों के बजाय आंख को भाने वाले तड़क-भड़क भरे पक्षों पर अधिक जोर दे रही हैं। वर्मा अगले महीने ‘सिवा और इसका हिन्दी संस्करण ‘शिवा' थिएटरों में फिर से जारी करेंगे। हैदराबाद में जन्मे फिल्म निर्माता ने कहा कि उनकी 1989 की पहली फिल्म समय की कसौटी पर खरी उतरी है क्योंकि इसमें नायक को एक सामान्य व्यक्ति के रूप में दिखाया गया था। फिल्म में नागार्जुन ने एक कॉलेज छात्र की भूमिका निभाई थी, जो स्थानीय गुंडों, राजनेताओं और एक भ्रष्ट छात्र नेता के गठजोड़ से मुकाबला करता है। वर्मा ने ‘ कहा, "तथाकथित बड़े बजट और अखिल भारतीय फिल्मों के साथ मेरी समस्या यह है कि ये कहानी को प्रभावी बनाने के लिए परिवेश में विश्वसनीयता लाने करने के बजाय, पूरा जोर निर्माण संबंधी पक्षों को दिखाने में लगा देते है। मुझे लगता है कि वे गलत दिशा में जा रहे हैं। वे आपको स्थानों, सेट और हर प्रकार के स्टंट से प्रभावित करना चाहते हैं।" फिल्म "शिवा" के एक लोकप्रिय दृश्य का उदाहरण देते हुए वर्मा ने कहा कि लोगों को आज भी वह पल याद है जब नागार्जुन का किरदार गली में गुंडों से लड़ने के लिए साइकिल की चेन तोड़ता है। उनके अनुसार, नायक सिर्फ एक साधारण आदमी था जो असाधारण परिस्थितियों में पहुंच गया था।
- लंदन. ‘शर्लक होम्स' शृंखला के लोकप्रिय जासूसी उपन्यासों के लेखक सर आर्थर कॉनन डॉयल का जीवन जल्द रुपहले पर्दे पर नजर आएगा। लंदन के ऐतिहासिक गिल्डहॉल में सोमवार को आयोजित एक विशेष कार्यक्रम के दौरान डॉयल के जीवन पर आधारित फीचर फिल्म ‘एलिमेंट्री माई डियर होम्स' के निर्माण की घोषणा की गई। ‘एलिमेंट्री माई डियर होम्स' के निर्देशन की जिम्मेदारी राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्देशक श्रीजीत मुखर्जी संभालेंगे, जबकि इसका निर्माण शाहनाब आलम करेंगे। ‘ऑटोग्राफ', ‘जातिश्वर' और ‘गुमनामी' जैसी बांग्ला फिल्मों के लिए मशहूर मुखर्जी ने कहा कि ‘एलिमेंट्री माई डियर होम्स' कॉनन डॉयल के जीवन और विरासत को दर्शाएगी तथा उनके द्वारा रचित काल्पनिक दुनिया और वास्तविकता के बीच के संबंधों को उजागर करेगी। मुखर्जी ने बताया कि वह अपनी मैचकट प्रोडक्शंस के माध्यम से आलम की लंदन स्थित कंपनी इनविजिबल थ्रेड के साथ मिलकर इस फिल्म का निर्माण करेंगे। आलम ने कहा, ‘‘यह ऐतिहासिक परियोजना दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक एवं साहित्यिक विरासत के साझा इतिहास का प्रतिनिधित्व करता है तथा इसका महत्व और भी बढ़ जाता है, क्योंकि आर्थर कॉनन डॉयल और उनकी रचना ‘शर्लक होम्स' संभवतः वैश्विक स्तर पर ब्रिटेन की अब तक की सबसे बड़ी साहित्यिक-सांस्कृतिक कृति है।
- नयी दिल्ली. ‘जन्नत' और ‘3जी - ए किलर कनेक्शन' जैसी फिल्मों के लिए मशहूर अभिनेत्री सोनल चौहान अब ‘मिर्जापुर: द फिल्म' में नजर आएंगी। ‘मिर्जापुर' की सीक्वल ‘मिर्जापुर: द फिल्म' 2026 में रिलीज होगी और इसका निर्देशन गुरमीत सिंह ने और ‘एक्सेल एंटरटेनमेंट' ने इसका निर्माण किया है। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम' पर सोमवार को एक पोस्ट के ज़रिए यह खबर साझा की और इसमें ‘एक्सेल एंटरटेनमेंट' द्वारा जारी स्वागत पत्र भी था। पोस्ट में लिखा था, ‘‘प्रिय सोनल, हम आपको ‘मिर्जापुर' की टीम में शामिल करने के लिए उत्साहित हैं। स्क्रीन पर आपके जादू को देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते। शुभकामनाएं, रितेश और फरहान, ‘एक्सेल एंटरटेनमेंट'।'' चौहान ने कहा कि उन्हें इस कहानी में शामिल होने की खुशी है। उन्होंने कहा ‘‘ अविश्वसनीय सफर का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं। मैं ‘मिर्जापुर: द फ़िल्म' से जुड़ने के लिए बेहद उत्साहित हूं।'' इस सीरीज में पहले भी अभिनय कर चुके अभिनेता अली फज़ल, पंकज त्रिपाठी, श्वेता त्रिपाठी और दिव्येंदु इस फिल्म में भी नज़र आएंगे। सीरीज़ का पहला भाग 2018 में रिलीज हुआ था, जिसके बाद 2020 में दूसरा और 2024 में तीसरा भाग रिलीज हुआ।
- मुंबई. जासूसी एक्शन-थ्रिलर सीरीज ‘द फैमिली मैन' का बहुप्रतीक्षित तीसरा सीजन 21 नवंबर को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगा। प्राइम वीडियो ने मंगलवार को यह जानकारी दी। फिल्म निर्माता जोड़ी राज और डीके द्वारा निर्मित इस शो में मनोज बाजपेयी ने श्रीकांत तिवारी की भूमिका निभाई है और तीसरे सीजन में वह ‘अंडरकवर एजेंट' के रूप में दिखाई देंगे। ‘द फैमिली मैन' के तीसरे सीजन की कहानी के अनुसार, इस सीजन में पहले से कहीं अधिक खतरा है और श्रीकांत को जयदीप अहलावत (रुक्मा) और निमरत कौर (मीरा) जैसे नए दुश्मनों का सामना करना पड़ता है। सीजन तीन में शारिब हाशमी, प्रियामणि, अश्लेषा ठाकुर, वेदांत सिन्हा, श्रेया धनवंतरि और गुल पनाग भी फिर से नजर आएंगे। राज और डीके ने एक संयुक्त बयान में कहा, ‘‘हम जानते हैं कि दर्शकों ने धैर्य रखा है और हम चाहते थे कि इंतज़ार सार्थक हो। इस सीजन में शिकारी ही शिकार बन जाता है।'' राज, डीके और सुमन कुमार द्वारा लिखित और सुमित अरोड़ा के संवाद के साथ इस सीरीज का निर्देशन राज और डीके द्वारा किया गया है। इसके तीसरे संस्करण में सुमन कुमार और तुषार सेठ भी निर्देशक के रूप में शामिल हुए हैं। ‘द फैमिली मैन' का पहला सीजन 2019 में प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हुआ था जबकि दूसरा सीज़न 2021 में रिलीज हुआ था।
-
मुंबई. लोकप्रिय हिंदी ओटीटी सीरीज "जामताड़ा 2" में अभिनय करने वाले मराठी अभिनेता सचिन चंदवाड़े ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि 25 वर्षीय अभिनेता 23 अक्टूबर की शाम को महाराष्ट्र के जलगांव जिले के परोला इलाके में स्थित उंदिरखेड़ा गांव में अपने आवास पर फंदे से लटके पाए गए। अधिकारी ने बताया कि उनके परिवार के सदस्य उन्हें जलगांव से सटे धुले के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां उनकी हालत बिगड़ गई और 24 अक्टूबर को तड़के उनकी मृत्यु हो गई। घटना का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। अपनी मृत्यु से कुछ दिन पहले, चंदवाड़े ने अपनी आगामी मराठी फिल्म "असुरवन" का एक पोस्टर सोशल मीडिया पर साझा किया था। अधिकारी ने बताया कि जलगांव की परोला पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया और बाद में विस्तृत जांच के लिए इसे धुले पुलिस को सौंप दिया। अभिनेता होने के अलावा, चंदवाडे पुणे की एक कंपनी में आईटी पेशेवर के रूप में कार्यरत थे।
-
नयी दिल्ली. अभिनेता ऋतिक रोशन ने एक्शन आइकन जैकी चैन के साथ एक तस्वीर साझा करके अपने प्रशंसकों को चौंका दिया है। सोमवार को रोशन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर दो तस्वीरें अपलोड कीं। जिनमें वह अमेरिका के बेवर्ली हिल्स स्थित एक होटल के बाहर चैन के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, "आपसे यहां मिलकर बहुत अच्छा लगा, सर।" "द फियरलेस हाइना" (1979), "हू एम आई?" (1998) और "पुलिस स्टोरी" (1985) जैसी फिल्मों में अपने उल्लेखनीय काम के लिए मशहूर चैन ने गहरे नीले रंग का ट्रैकसूट पहना था। वहीं रोशन ने सफेद डेनिम और एक जैकेट के साथ उसी रंग के जूते पहने थे। दोनों ने ही हैट पहना हुआ था। रोशन की हालिया फिल्म "वॉर 2" अगस्त में रिलीज हुई थी। अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित इस फ़िल्म में रोशन के साथ जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी भी थे। यह 2019 में रिलीज़ हुई "वॉर" का दूसरा भाग थी जिसमें रोशन और टाइगर श्रॉफ मुख्य भूमिका में थे। जोनाथन एंटविसल की मार्शल आर्ट्स आधारित फिल्म "कराटे किड: लीजेंड्स" में जैकी चैन अहम भूमिका में दिखे थे। यह फिल्म मई में रिलीज हुई और इसमें सैडी स्टेनली, राल्फ मैकियो और बेन वांग जैसे कलाकार भी हैं। इस फिल्म में चैन ने मिस्टर हान का किरदार निभाया है। यह "द कराटे किड" फ्रैंचाइजी की छठी फिल्म है जो 2010 में आई "द कराटे किड" और टेलीविज़न सीरीज "कोबरा काई" की कड़ी में अगली फिल्म है। इस फिल्म ने दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर करीब 11.05 करोड़ डॉलर से ज्यादा की कमाई की थी।
- नयी दिल्ली. बॉलीवुड अदाकारा कृति सेनन ने अपनी फिल्म "दो पत्ती" के एक साल पूरे होने का जश्न मनाया और कहा कि यह एक ऐसा प्रोजेक्ट है जिस पर उन्हें हमेशा गर्व रहेगा। शशांक चतुर्वेदी द्वारा निर्देशित इस फिल्म का निर्माण कृति के साथ कनिका ढिल्लन ने किया था। यह कृति सेनन के प्रोडक्शन बैनर ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स के तहत उनकी पहली फिल्म भी थी। इस फिल्म में कृति ने दोहरी भूमिका निभाईं और फिल्म में उनके अलावा काजोल और शाहिर शेख भी हैं। यह 25 अक्टूबर 2024 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। सेनन ने शनिवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म के ट्रेलर का एक वीडियो शेयर किया। "मेरे प्रोडक्शन बैनर के तहत बनी फिल्म को एक साल हो गया। एक ऐसी फिल्म जिस पर मुझे हमेशा गर्व रहेगा।
- नयी दिल्ली. अमिताभ बच्चन, प्रियंका चोपड़ा जोनस, सलमान खान, करीना कपूर खान सहित कई फिल्मी हस्तियों ने दिवंगत अभिनेता सतीश शाह को याद करते हुए सोशल मीडिया पर भावुक संदेश साझा किए। ‘जाने भी दो यारो', ‘मैं हूं ना' जैसी फिल्मों और मशहूर टीवी धारावाहिक ‘साराभाई वर्सेज़ साराभाई' में अपनी बेहतरीन अदाकारी से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाने वाले सतीश शाह का शनिवार दोपहर बांद्रा (पूर्व) स्थित उनके आवास पर निधन हो गया। वह 74 वर्ष के थे। बच्चन ने रविवार को अपने ब्लॉग पर दिवंगत अभिनेता को याद करते हुए एक पोस्ट साझा की।उन्होंने लिखा, “हममें से एक और साथी चला गया… युवा और प्रतिभाशाली कलाकार सतीश शाह हमें बहुत जल्द छोड़कर चले गए… ऐसे कठिन समय में सामान्य शब्दों में कुछ कहना आसान नहीं होता… लेकिन जैसा की कहावत है ‘जिंदगी चलती रहनी चाहिए'...दुख और निराशा के बीच भी हम सामान्य दिखने की कोशिश करते हैं, पर सच यह है कि ऐसा कर पाना आसान नहीं होता।” सतीश शाह के साथ 1997 में आई फिल्म ‘जुड़वा' में काम करने वाले सलमान खान ने ‘एक्स' पर फिल्म की एक तस्वीर साझा की जिसमें दोनों कलाकार नजर आ रहे हैं। उन्होंने पोस्ट में कहा, ‘‘मैं आपको (सतीश शाह) 15 साल की उम्र से जानता हूं… आपने जिंदगी शान से जी। भगवान आपकी आत्मा को शांति दे। आपकी कमी बहुत खलेगी, सतीश जी।'' प्रियंका चोपड़ा जोनस ने अपने ‘इंस्टाग्राम' खाते पर एक ‘स्टोरी' साझा की और लिखा, ‘‘ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे, सतीश जी।'' करीना कपूर खान ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ‘‘आपकी आत्मा को शांति मिले, सतीश शाह।''ऋतिक रोशन ने भी ‘एक्स' पर पोस्ट करते हुए कहा, “आदरणीय सतीश सर, भगवान आपकी आत्मा को शांति दे। एक नए कलाकार के रूप में सेट पर आपने मुझे जो स्नेह दिया, उसे मैं कभी नहीं भूलूंगा। आपका खुशमिजाज स्वभाव और आपकी विरासत हमेशा प्रेरणा देती रहेगी। परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।” अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया और कहा, ‘‘‘क्या हो रहा है ये? तीन-चार दिन में मेरे साथ के बहुत अच्छे-अच्छे लोग चले गए। मेरी इस खोखली हंसी के पीछे बहुत उदासी है। सतीश शाह... मैं सतीश शाह को मेरे शाह कहता था, वह कहता था जहांपनाह।'' उन्होंने कहा, ‘‘बड़ा ही अच्छा दोस्त था मेरा, यह वाकई चौंकाने वाला है। मैं अभी स्विट्जरलैंड आया हुआ हूं जहां हमने ‘दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे' की शूटिंग की थी, मैं बड़ा खुश था, लेकिन अचानक ही मैंने मोबाइल खोला तो खबर आई कि सतीश शाह अब नहीं रहे। वह ‘दिलवाले', ‘हम आपके हैं कौन' और न जाने कितने फिल्मों में साथ थे। वह हंसते रहते थे और हंसाते रहते थे।''चंकी पांडे ने अपनी कई पुरानी तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, ‘‘ये जो है जिंदगी' से सतीश शाह का प्रशंसक बनने से लेकर ‘तीसरा कौन' और अन्य फिल्मों में उनके साथ काम करने तक का सफर मेरे लिए अविस्मरणीय रहा। हर पल खास और मनोरंजक था। आपको बहुत याद करेंगे, प्रिय सतीश। ओम शांति।” भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एफ़टीआईआई) के पूर्व छात्र सतीश शाह ने करियर की शुरुआत ‘अरविंद देसाई की अजीब दास्तां' (1978) और ‘गमन' (1979) जैसी फिल्मों में छोटी भूमिकाओं से की थी। कुंदन शाह की 1983 में आई फिल्म ‘जाने भी दो यारो' में भ्रष्ट नगर आयुक्त डी'मेलो की भूमिका ने उन्हें घर-घर लोकप्रिय बना दिया। टीवी धारावाहिक ‘ये जो है जिंदगी' (1984) और ‘फिल्मी चक्कर' (1995) में उनके किरदार आज भी दर्शकों के बीच याद किए जाते हैं।
- नयी दिल्ली. अभिनेता आयुष शर्मा अपनी आगामी फिल्म के लिए प्रोडक्शन हाउस ‘पीपल मीडिया फैक्टरी' के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। अभिनेता को "लवयात्री" और "अंतिम: द फाइनल ट्रुथ" जैसी फिल्मों में अपने काम के लिए जाने जाते है। प्रोडक्शन हाउस ने रविवार को अभिनेता के 35वें जन्मदिन के मौके पर यह खबर साझा की। उसके आधिकारिक 'एक्स' खाते से एक पोस्ट में अभिनेता की तस्वीर वाला एक पोस्टर साझा किया, जिस पर "हैप्पी बर्थडे आयुष शर्मा" लिखा है। शर्मा ने कहा कि इस "महत्वाकांक्षी परियोजना" के लिए इस प्रोडक्शन हाउस के साथ जुड़ना उनके लिए सम्मान की बात है। शर्मा ने एक बयान में कहा, "एक महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए पीपल मीडिया फैक्टरी के साथ जुड़ना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है। मैं पिछले कुछ सालों से उनके द्वारा निर्मित फिल्में देख रहा हूं, और यह मेरे लिए हमेशा एक सिनेमाई अनुभव रहा है। मेरा मानना है कि यह उन प्रोडक्शन हाउसों में से एक है जो भारतीय सिनेमा की सीमाओं को आगे बढ़ा रहा है। मैं इस सफर को लेकर उत्साहित हूं।" आयुष शर्मा, संजय दत्त के साथ "माई पंजाबी निकाह" फिल्म में नजर आएंगे। सोहेल खान द्वारा निर्देशित यह फिल्म पंजाब पर आधारित है।
- लखनऊ. बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने लघु फिल्मों को ज्यादातर कलाकारों की कामयाबी की पहली सीढ़ी करार देते हुए रविवार को कहा कि लघु फिल्में हमेशा ‘बड़ा संदेश' देती हैं और वे उन लोगों को बड़ा मंच प्रदान करती हैं, जो इस कला में आगे बढ़ना चाहते हैं। हुमा ने लॉस एंजिल्स (अमेरिका) के ‘इंडिपेंडेंट शॉर्ट अवार्ड' के फाइनल में पहुंचने वाली भारत की इकलौती फिल्म बनी ‘घुसपैठिया कौन' को ‘लखनऊ शार्ट फिल्म फेस्टविल' में ‘बेस्ट स्क्रिप्ट क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड' प्रदान किया। उन्होंने कहा कि ज्यादातर अभिनेताओं ने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत लघु फिल्मों से ही की थी।अभिनेत्री ने कहा, “लघु फिल्में उन लोगों को बड़ा मंच प्रदान करती हैं, जो इस कला में आगे बढ़ना चाहते हैं। अगर उनके पास काबिलियत है तो वे लघु फिल्मों के जरिये जो बताते हैं, उसे गम्भीरता से लिया जाता है। छोटी फिल्मों से बड़ा संदेश जाता है।” मानव-वन्य जीव संघर्ष पर आधारित लघु फिल्म ‘घुसपैठिया कौन' का लेखन वरिष्ठ पत्रकार सुधीर मिश्र ने किया है। फिल्म के निर्माता समीर-नेही अग्रवाल और निर्देशक धीरज भटनागर हैं।‘घुसपैठिया कौन' के लेखक सुधीर मिश्र ने बताया कि इसने लॉस एंजिल्स के ‘इंडिपेंडेंट शॉट्स अवार्ड' प्रतियोगिता में 25 देशों की फिल्मों की फाइनल सूची में अपना स्थान बनाया। यह प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली अकेली लघु फिल्म थी।उन्होंने बताया कि इस फिल्म को रविवार को ‘लखनऊ शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल' में अभिनेत्री हुमा कुरैशी और अभिनेता सनी सिंह ने ‘बेस्ट स्क्रिप्ट क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड' से नवाजा। मिश्र ने बताया कि फिल्म ‘घुसपैठिया कौन' गाजियाबाद अदालत में एक तेंदुए के घुस जाने के बाद हुए हंगामे की सच्ची घटना से प्रेरित है। फिल्म में एक किरदार तेंदुए का है, जो मनुष्यों की भाषा बोलता है। इसे एनिमेशन के जरिए मशहूर एनिमेशन एक्सपर्ट राजीव द्विवेदी ने परदे पर उतारा है।फिल्म के लेखक सुधीर मिश्र ने बताया कि देश के ज्यादातर हिस्सों में जिस तरह से विकास के नाम पर जंगलों को काटा जा रहा है और बफर जोन खत्म हो रहे हैं, उससे मानव-वन्यजीव संघर्ष की समस्या गंभीर रूप लेती जा रही है। उन्होंने कहा कि इस टकराव से मनुष्य और जानवर दोनों को ही नुकसान हो रहा है, जिससे भी बड़ा खतरा समूचे पर्यावरण तंत्र को हो रहा है। मिश्र ने कहा कि शहरों में बंदरों की समस्या के पीछे भी जंगलों में फलदार वृक्षों का कम होना और शहरों का विस्तार होना है। मिश्र ने बताया कि इस फिल्म का पहला प्रीमियर इस साल 10 अगस्त को हुआ था।दो दिवसीय ‘लखनऊ शार्ट फिल्म फेस्टविल' में ‘थुनई' को सर्वश्रेष्ठ फिल्म, ‘गंगा पुत्र' को सर्वश्रेष्ठ वृत्त चित्र और समर जैन को फिल्म ‘दद्दू जिंदाबाद' के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार दिया गया।
- नयी दिल्ली. काजोल, आर माधवन और करण जौहर समेत कई फिल्मी हस्तियों ने दिवंगत अभिनेता सतीश शाह को याद करते हुए उन्हें महान हस्ती करार दिया। शाह का शनिवार दोपहर यहां बांद्रा पूर्वी में उनके आवास पर निधन हो गया। वह 74 वर्ष के थे। उन्हें ‘जाने भी दो यारो' और ‘मैं हूं ना' तथा सिटकॉम ‘साराभाई वर्सेज साराभाई' जैसी फिल्मों में उनके उल्लेखनीय काम के लिए जाना जाता है। वर्ष 1997 के सिटकॉम ‘घर जमाई' में शाह के साथ सह-कलाकार रहे माधवन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लंबा नोट लिखा है। इस पोस्ट में माधवन, शाह और मंदिरा बेदी के साथ एक तस्वीर भी है। बेदी उस सिटकॉम का हिस्सा थीं। उन्होंने लिखा, ‘‘स्वर्ग अब और भी खुशनुमा एवं आनंदमय होगा। सतीश जी, हम देवताओं को भी हंसाते हैं, जब वे अपनी ही रचना की प्रशंसा करते हैं।मेरे करियर के शुरुआती दिनों में मेरे पंखों के नीचे एक ठोस हवा की तरह सहारा देने के लिए धन्यवाद... लगातार मुझ पर विश्वास करने और मुझे प्रोत्साहित करने के लिए। सतीश जी, आपकी बहुत याद आएगी। एक ऐसा खालीपन पैदा हो गया है, जो कभी नहीं भर सकता...अलौकिक शांति में विश्राम करें, सर, क्योंकि हम इस बात से जूझ रहे हैं कि आपके बिना कैसे आगे बढ़ें।'' काजोल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक स्टोरी साझा करते हुए लिखा, ‘‘बहुत जल्दी चले गए (आप), लेकिन आपकी हंसी हमेशा गूंजती रहेगी, सतीश जी, आपकी आत्मा को शांति मिले।'' इंस्टाग्राम स्टोरी पर अभिनेता की तस्वीर साझा करते हुए जौहर ने लिखा, ‘‘ओम शांति।''फराह खान ने कहा कि शाह को जानना और उनके साथ काम करना ‘‘एक खुशी की बात'' था। उन्होंने लिखा, ‘‘प्रिय सतीश, आपकी आत्मा को शांति मिले। आपको जानना और आपके साथ काम करना एक खुशी की बात था। मुझे आपकी याद आएगी जो आप मुझे रोज़ मीम्स और चुटकुले भेजते थे।'' अमीषा पटेल ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘स्तब्ध कर देने वाली खबर सुनकर दुख हुआ। अपनी पहली फिल्म ‘कहो ना... प्यार है' में उनके साथ काम करने का सौभाग्य मिला। एक बेहतरीन अभिनेता होने के साथ-साथ वह उससे भी बेहतर इंसान थे।'' संजय कपूर ने शोक संदेश में लिखा, ‘‘आपकी आत्मा को शांति मिले। आपको हमेशा याद किया जाएगा।''दिवंगत अभिनेता के साथ ‘मुझसे शादी करोगी' और ‘भूतनाथ' जैसी फ़िल्मों में काम कर चुके राजपाल यादव ने कहा, ‘‘सतीश भाई, आप हमेशा याद आएंगे।'' रकुल प्रीत ने लिखा, ‘‘दिल बैठ गया। मेरा बचपन आपकी हंसी से परिभाषित हुआ था। अलविदा कहना वाकई दुखद है। आपने हमें जो खुशियां दीं, उसके लिए शुक्रिया, सतीश सर। आपकी आत्मा को शांति मिले।'' जेनेलिया देशमुख ने लिखा, ‘‘सतीश जी की आत्मा को शांति मिले। मेरे पहले ऑनस्क्रीन पिता और मैं कितनी खुशकिस्मत थी कि शुरुआती साल सतीश जी जैसे दिग्गज के साथ बिताने का मौका मिला। स्तब्ध हूं - ईश्वर से प्रार्थना है कि उनके परिवार को यह दुख सहने की शक्ति मिले।'' पुलकित सम्राट ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शाह के निधन की खबर साझा की और लिखा, ‘‘दिवंगत आत्मा को शांति मिले। एक विभूति।'' कृति खरबंदा ने दिवंगत अभिनेता को याद करते हुए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर उनकी एक तस्वीर अपलोड की।
-
मुंबई/ बॉलीवुड अभिनेता सतीश शाह का शनिवार को निधन हो गया। वह 74 वर्ष के थे। शाह के प्रबंधक ने यह जानकारी दी। शाह को फिल्म ‘‘जाने भी दो यारो'', ‘‘मैं हूं ना'' और मशहूर टीवी शो ‘‘साराभाई वर्सेज साराभाई'' में अपने अभिनय के लिए खास तौर पर सराहा जाता है। तीस से ज्यादा वर्षों से सतीश शाह के निजी सहायक रहे रमेश कडातला ने बताया कि अभिनेता का दोपहर के समय बांद्रा पूर्वी स्थित उनके आवास पर निधन हो गया। कडातला ने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि उनका निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ, हालांकि हम उनकी मौत के कारणों के बारे में डॉक्टर की अंतिम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।'' शाह के मित्र और फिल्म जगत के सहयोगी अशोक पंडित ने अभिनेता के निधन पर दुख जताया और कहा, ‘‘यह हमारे उद्योग के लिए बहुत बड़ी क्षति है। वह बहुत खुशमिजाज व्यक्ति थे।'' पच्चीस जून, 1951 को जन्मे शाह भारतीय सिनेमा और टेलीविजन जगत की एक प्रमुख हस्ती थे। अपने कई दशक के फिल्मी करियर के दौरान उन्हें ‘‘जाने भी दो यारो'', ‘‘मालामाल'', ‘‘हीरो हीरालाल'', ‘‘मैं हूं ना'' और ‘‘कल हो ना हो'' जैसी फिल्मों में अपनी हास्य शैली के लिए सराहा जाता है। भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) से स्नातक शाह ने शुरुआत में ‘‘अरविंद देसाई की अजीब दास्तां'' (1978) और ‘‘गमन'' (1979) जैसी फिल्मों में छोटी भूमिकाएं निभाईं। फिल्म निर्माता कुंदन शाह की 1983 की क्लासिक फिल्म ‘‘जाने भी दो यारो'' में भ्रष्ट नगर आयुक्त डी'मेलो की भूमिका निभाने के बाद वह घर-घर में मशहूर हो गए। भ्रष्टाचार पर आधारित हास्य-व्यंग्य वाली इस फिल्म में शाह ने नसीरुद्दीन शाह, ओम पुरी और पंकज कपूर जैसे प्रसिद्ध अभिनेताओं के साथ अभिनय किया था। सतीश शाह को ‘‘ये जो है जिंदगी'' (1984) जैसी टेलीविजन श्रृंखलाओं में उनकी भूमिकाओं के लिए भी जाना जाता है, जहां उन्होंने 55 एपिसोड में 55 अलग-अलग किरदार निभाए। शाह ने डिजाइनर मधु शाह से शादी की थी। फिल्म जगत की कई जानी-मानी हस्तियों ने सोशल मीडिया पर शाह के निधन पर शोक व्यक्त किया।
फिल्म निर्देशक फराह खान ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘प्रिय सतीश, आपकी आत्मा को शांति मिले। आपके साथ काम करना बहुत अच्छा अनुभव था। आपका मुझे रोज मीम्स और चुटकुले भेजना याद आएगा।'' करण जौहर ने ‘इंस्टाग्राम' पर शाह की एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा, ‘‘सतीश शाह, ओम शांति।'' - मुंबई. फिल्म निर्देशक अमर कौशिक ने कहा कि उनकी आगामी पौराणिक फिल्म ‘महावतार' एक बड़ी जिम्मेदारी है और एक ऐसी कहानी है जिसे वह लंबे समय से तलाश रहे थे। इस फिल्म में विक्की कौशल नजर आएंगे। ‘स्त्री'फिल्म से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले निर्देशक कौशिक ने कहा कि ‘महावतार' की तैयारी चल रही है और टीम कॉस्ट्यूम और सेट पर काम कर रही है। वह अगले साल फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। कौशिक ने कहा, ‘‘यह फिल्म मेरे करियर में एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। यह ईश्वर की ओर से मुझे मिली है, क्योंकि यह किरदार बचपन से ही मेरे साथ रहा है। हम अरुणाचल प्रदेश में परशुराम कुंड के पास रहते थे और हर कुछ दिनों में हम वहां जाते थे। हमारे घर में यह परंपरा बन गई थी, जब भी मैं वहां जाता था, बहुत रोमांचित होता था।'' कौशिक ने कहा कि वह हमेशा से इस कहानी पर काम करना चाहते थे, लेकिन वह डरे हुए भी थे।उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता था कि इसे कैसे बनाना है क्योंकि इसके लिए पैसे और वीएफएक्स की जरूरत थी। मैं यह भी सुनिश्चित करना चाहता हूं कि जो मेरे मन में योजना है, यह फिल्म उसके अनुरूप हो... मैं विक्की के साथ काम करने के लिए बहुत उत्साहित हूं। जब भी मैं उनसे मिलता हूं, मुझे उनमें बहुत पवित्रता दिखाई देती है। वह इस किरदार को निभाने के लिए सबसे उपयुक्त व्यक्ति हैं। हम इसकी शूटिंग अगले साल करेंगे, हम विक्की के आने का इंतजार कर रहे हैं। फिर, वह तैयारी करेंगे।'' निर्माता के रूप में उनकी परियोजना ‘शक्ति शालिनी' है, जो हॉरर-कॉमेडी जगत की आगामी फिल्म है। ‘सैयारा' स्टार अनीत पड्डा ‘शक्ति शालिनी' में मुख्य भूमिका निभा में नजर आएंगी। फिल्म निर्माता ने बताया कि वह एक थ्रिलर और एक रोमांटिक फिल्म भी बनाना चाहते हैं।अमर कौशिक ने 2018 में रिलीज हुई अपनी पहली फिल्म ‘स्त्री' का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘मैं इसलिए ‘महावतार' पर काम कर रहा हूं और मैंने ‘बाला' का निर्देशन किया। मैं अन्य फिल्मों का निर्माण भी कर रहा हूं। लेकिन मैं (हॉरर-कॉमेडी) की दुनिया को नहीं छोड़ सकता क्योंकि लोगों ने इसे बहुत प्यार दिया है। मैं उस जिम्मेदारी को नजरअंदाज नहीं कर सकता। एक निर्देशक के तौर पर मैं बहुत कुछ करना चाहता हूं। मैं 80 साल की उम्र तक काम करते रहना चाहता हूं।''
-
नयी दिल्ली. माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' के प्रोमो में तुलसी विरानी का किरदार निभा रही स्मृति ईरानी को ‘जय श्री कृष्ण' कहकर उनका अभिवादन करते नजर आ रहे हैं। स्टार प्लस चैनल पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक के नए प्रोमो में तुलसी विरानी वीडियो कॉल पर गेट्स से बात करती दिखाई दे रही हैं। वह गेट्स का अभिवादन ‘जय श्री कृष्ण' कहकर करती हैं और गेट्स जवाब में ‘जय श्री कृष्ण, तुलसी जी' कहते सुनाई दे रहे हैं। तुलसी कहती हैं, ‘‘मुझे बहुत अच्छा लग रहा है कि आप अमेरिका से सीधे मेरे परिवार से जुड़ रहे हैं। हम आपका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।'' इस पर गेट्स कहते हैं,‘‘धन्यवाद तुलसी जी।'' अमेरिकी शो ‘‘द बिग बैंग थ्योरी'' में नजर आने के बाद गेट्स की किसी धारावाहिक में यह दूसरी उपस्थिति है। खबरों के अनुसार, गेट्स अपनी संक्षिप्त भूमिका में मातृ एवं नवजात शिशु स्वास्थ्य के साथ-साथ बिल एवं मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के धर्मार्थ प्रयासों के बारे में बात करेंगे, जो तीन एपिसोड तक चलेगा। पूर्व महिला एवं बाल विकास मंत्री ईरानी ने शो में गेट्स की उपस्थिति को भारतीय मनोरंजन जगत में एक ऐतिहासिक क्षण बताया। ईरानी ने बुधवार को सीएनबीसी-टीवी18 से कहा, ‘‘लंबे समय से महिलाओं और बच्चों का स्वास्थ्य मुख्यधारा की बातचीत में हाशिये पर रहा है। यह पहल इसे बदलने की दिशा में एक शक्तिशाली कदम है।
-
नयी दिल्ली. प्रसार भारती के ओटीटी प्लेटफार्म वेव्स पर 24 अक्टूबर से फिल्म ‘छठ' का वर्ल्ड प्रीमियर होने जा रहा है। फिल्म निर्माताओं का दावा है कि यह फिल्म बिहार की संस्कृति, आस्था और जीवन मूल्यों को समर्पित एक भावनात्मक अनुभव पेश करेगी। यहां ‘छठ' फिल्म के विशेष शो के दौरान बृहस्पतिवार को आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में प्रसार भारती के मुख्य कार्याधिकारी (सीईओ) गौरव द्विवेदी ने बताया,‘‘ ‘छठ' हमें याद दिलाती है कि भारत की सबसे सशक्त कहानियां उसकी मिट्टी से जन्म लेती हैं।'' उन्होंने एक सवाल के जवाब में बताया कि वेव्स ओटीटी के माध्यम से प्रसार भारती देश की ऐसी कहानियों को वह मंच दे रहा है जिसके वे सच्चे अर्थों में हकदार हैं। एक सवाल पर द्विवेदी ने बताया कि प्रसार भारती सभी क्षेत्रीय भाषाओं में इस प्रकार के कंटेट को वेव्स पर लाने के लिए वित्तीय समर्थन भी उपलब्ध करा रहा है। इस अवसर पर फिल्म की निर्माता नीतू चंद्रा ने कहा,‘‘ यह केवल एक फिल्म नहीं बल्कि हर बिहारी के दिल की भावना है। इस फिल्म के जरिए हम चाहते हैं कि दुनिया बिहार की संस्कृति, सादगी और शक्ति को महसूस करे।'' राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक नितिन नीरा चंद्रा द्वारा निर्देशित और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री एवं निर्माता नीतू चंद्रा द्वारा निर्मित फिल्म ‘छठ' बिहार की मिट्टी, लोगों और परंपराओं को सशक्त रूप से प्रस्तुत करती है। निर्देशक नितिन चंद्रा ने इस बात को स्वीकार किया कि अभी तक उपलब्ध भोजपुरी मनोरंजन सामग्री, विशेष रूप से फिल्मों ने भोजपुरी भाषी मध्यम वर्गीय दर्शकों को उससे दूर भगा दिया है। लेकिन उन्होंने साथ ही कहा कि अच्छी सामग्री उपलब्ध करा कर इन दर्शकों को भोजपुरी फिल्मों पर गर्व करने को प्रेरित किया जा सकता है। फिल्म का निर्माण चंपारण टॉकीज प्रोडक्शन ने किया है जिसकी स्थापना नितिन चंद्रा और नीतू चंद्रा ने 2008 में की थी। इस कंपनी द्वारा निर्मित फिल्म ‘मिथिला मखान' को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। नस्ली भेदभाव पर इसके द्वारा निर्मित फिल्म ‘करियट्ठी' भी काफी लोकप्रिय हुई थी।
-
नयी दिल्ली. अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और अभिनेता रणवीर सिंह ने दिवाली के अवसर पर अपनी बेटी दुआ की तस्वीरें पहली बार सार्वजनिक रूप से साझा कीं। दीपिका और रणबीर ने अपने-अपने ‘सोशल मीडिया हैंडल' पर अपनी बेटी की तस्वीरें मंगलवार को साझा कीं और प्रशंसकों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं। दीपिका (39) ने तस्वीरें साझा करते हुए ‘कैप्शन' में लिखा, ‘‘दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।''
तस्वीरों में दुआ और दीपिका लाल कुर्ती में नजर आईं जबकि 40 वर्षीय रणवीर सफेद रंग की पोशाक के साथ धूप का चश्मा और हार पहने दिखाई दिए। कुछ तस्वीरों में दिवाली पूजा के दौरान दुआ दीपिका की गोद में बैठी नजर आई। दुआ दो चोटियों के साथ एक छोटी सी बिंदी लगाए नजर आ रही है। तीनों की पोशाक और गहने डिजाइनर सब्यसाची के नए संग्रह ‘द न्यू इंडिया' से हैं।
करण जौहर, राजकुमार राव, पत्रलेका, उर्वशी रौतेला, रिया कपूर, संजय कपूर, महीप कपूर और नेहा धूपिया सहित कई हस्तियों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। रणवीर और दीपिका ने नवंबर 2018 में इटली के लेक कोमो में एक निजी समारोह में विवाह किया था और आठ सितंबर, 2024 को दुआ का जन्म हुआ लेकिन उन्होंने अभी तक अपनी बेटी की तस्वीरें सार्वजनिक नहीं की थीं। - मुंबई. ऑस्कर विजेता संगीतकार ए आर रहमान ने अपने नए प्रोजेक्ट ‘सीक्रेट माउंटेन' के लिए गूगल क्लाउड के साथ हाथ मिलाया है। यह मेटाह्यूमन डिजिटल अवतार बैंड है जो अगली पीढ़ी के मनोरंजन अनुभव के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई), संगीत और कहानी कहने की कला का मिश्रण करता है। साझेदारी के तहत, गूगल क्लाउड के उन्नत एआई मॉडल और बुनियादी ढांचे ‘सीक्रेट माउंटेन' को शक्ति प्रदान करेंगे, जिससे वास्तविक समय में दर्शकों के साथ प्रस्तुति और संवाद करने में अत्यधिक यथार्थवादी अवतार सक्षम होंगे। इसमें छह डिजिटल अवतार शामिल हैं, जिनमें आयरिश गायिका-गीतकार कारा, तमिल रैपर जेन टैम और अफ्रीकी तालवादक एवं गायिका ब्लेसिंग शामिल हैं। रहमान ने एक बयान में कहा, "सीक्रेट माउंटेन इस बात की पुनर्कल्पना है कि किस प्रकार संगीत, कहानी और प्रौद्योगिकी एक साथ मिलकर दुनिया भर के दर्शकों के लिए नए अनुभव सृजित करते हैं।" उन्होंने कहा, "गूगल जैसी तकनीकी दिग्गज कंपनी को अपना साझेदार बनाना रोमांचक और सशक्त बनाने वाला है। साथ मिलकर, हम मनोरंजन की एक नयी रोमांचकारी दुनिया का निर्माण कर रहे हैं जहां मानवीय कलात्मकता और एआई तकनीक हर जगह दर्शकों को प्रेरित करने के लिए कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी हैं।" यह परियोजना अवतार मूर्त रूप और वीडियो निर्माण के लिए गूगल क्लाउड के वीयो 3, दृश्य निर्माण के लिए इमेजन और जेमिनी फ्लैश 2.5 इमेज, तथा प्रशंसकों से जुड़ाव को सक्षम करने के लिए अवतारों के संवादात्मक "मस्तिष्क" के रूप में जेमिनी 2.5 प्रो का उपयोग करती है। गूगल क्लाउड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) थॉमस कुरियन ने कहा कि यह सहयोग दर्शाता है कि भारत किस प्रकार रचनात्मक एआई में नवाचार का नेतृत्व कर रहा है।
- मुंबई। बी आर चोपड़ा के मशहूर धारावाहिक "महाभारत" में कर्ण और "चंद्रकांता" में राजा शिव दत्त की भूमिका निभाने के लिए मशहूर टेलीविजन अभिनेता पंकज धीर का कैंसर से लड़ने के बाद 68 वर्ष की आयु में निधन हो गया। धीर के मित्र और फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने बताया, "आज सुबह कैंसर के कारण उनका निधन हो गया। पिछले कुछ महीनों में उन्हें कई बार अस्पताल जाना पड़ा।'' उनका अंतिम संस्कार आज शाम में किया जाएगा। उनके परिवार में पत्नी अनीता धीर और बेटा निकेतन धीर हैं, जो खुद भी अभिनेता हैं।
- कोलकाता. पश्चिम बंगाल में छह से 13 नवंबर तक आयोजित होने वाले 31वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में पोलैंड की फिल्में मुख्य आकर्षण होंगी। फिल्म महोत्सव के एक पदाधिकारी ने मंगलवार को बताया कि पोलैंड पर केंद्रित पांच श्रेणियां होंगी।उन्होंने बताया, “31वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के मुख्य आकर्षण के रूप में पोलैंड की समकालीन फिल्में, प्रसिद्ध निर्देशकों की मशहूर फिल्में और दिग्गज निर्देशक वोज्शिएक जेर्जी को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके अलावा, यूरोपीय राष्ट्र की एनीमेशन फिल्में और भारत-पोलैंड संबंधों पर केंद्रित फिल्में भी प्रदर्शित की जाएंगी।” 1925 में जन्में निर्देशक वोज्शिएक जेर्जी का 2000 में निधन हो गया था।पोलैंड की फिल्मों के अलावा अन्य श्रेणियों की फिल्में भी प्रदर्शित की जाएंगी, जिनमें अंतरराष्ट्रीय चलचित्र प्रतियोगिता, भारतीय भाषाओं की प्रतियोगिता, एशियाई चयन, बंगाली पैनोरमा, राष्ट्रीय वृत्तचित्र प्रतियोगिता और राष्ट्रीय लघु कथा प्रतियोगिता शामिल हैं। प्रदर्शित की जाने वाली फिल्मों की कुल संख्या और प्रत्येक श्रेणी में फिल्मों की संख्या की आधिकारिक घोषणा जल्द ही की जाएगी।
- मुंबई. 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के अभिनेता राघव जुयाल का कहना है कि वह अपने आदर्श शाहरुख खान की तरह देश के सबसे बड़े सुपरस्टार बनना चाहते हैं। राघव ने 'एबीसीडी 2', 'किल' और हाल ही में वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' जैसी में अपने अभिनय से आलोचकों और अपने प्रशंसकों को प्रभावित किया है। राघव देहरादून के रहने वाले हैं, एक ऐसा शहर जो मुंबई की चकाचौंध से कोसों दूर है। शाहरुख के बेटे आर्यन खान ने 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के जरिये निर्देशन की दुनिया में कदम रखा है।राघव ने कहा, ‘‘ मैं इस धरती का सबसे बड़ा सुपरस्टार बनना चाहता हूं। मैं इस देश का सबसे बड़ा सुपरस्टार बनने जा रहा हूं। मैं सचमुच उस मुकाम तक पहुंचना चाहता हूं, और इससे कम पर मैं संतुष्ट नहीं होऊंगा। अगर मैं इससे भी ज़्यादा हासिल कर पाया, तो यह ईश्वर की कृपा होगी। मैं यहां तक पहुंचने के लिए सबसे लड़कर आया हूं, और मैं देहरादून से हूं। जैसा कि मैं कहता हूं, 'अगर ओखली में सर दे दिया, तो मुसलों से क्या घबराना?' '' राघव को पहली बार 2011 में टेलीविजन शो 'डांस इंडिया डांस' के दौरान देखा गया था। वह शाहरुख खान के बड़े प्रशंसक हैं। राघव ने शाहरुख की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘‘वह सफलता के प्रतिमान हैं - वह व्यक्ति जिसने स्वयं को शून्य से लेकर विश्व के सबसे धनी और सबसे बड़े सुपरस्टारों में से एक बनाया। आखिर ऐसा कैसे हो सकता है? दिल्ली का एक लड़का आज दुनिया का सबसे बड़ा सुपरस्टार है। मेरे लिए, वो मेरा गुरु है। वो मेरा सब कुछ है। '' राघव (34) ने याद किया कि जब वह मुंबई आए थे तो सुपरस्टार के बंगले मन्नत के सामने उनकी एक झलक पाने के लिए प्रशंसकों की भीड़ के बीच खड़े होते थे।






.jpg)

















.jpg)
.jpg)

