- Home
- मनोरंजन
-
नयी दिल्ली. अक्षय कुमार, अनिल कपूर, एकता कपूर और प्रसून जोशी समेत भारतीय फिल्म उद्योग की हस्तियों ने ‘वेव्स समिट 2025' के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा की। इस पहल का उद्देश्य भारत को वैश्विक सृजन का केंद्र बनाना है। प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को अपने मासिक ‘मन की बात' कार्यक्रम में कहा कि भारत पांच फरवरी से नौ फरवरी के बीच पहली बार ‘वर्ल्ड ऑडियो विजुअल इंटरटेनमेंट समिट' (वेव्स) की मेजबानी करेगा। सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर प्रधानमंत्री के आधिकारिक पेज ने भी आगामी कार्यक्रम के बारे में एक पोस्ट साझा किया, जिसे कई मशहूर हस्तियों ने रीपोस्ट किया। अभिनेता अक्षय कुमार ने ‘वेव्स समिट 2025' को एक ‘नायाब विचार'' करार दिया। उन्होंने लिखा, ‘‘अब यह मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र को बढ़ावा देने की दिशा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का दृष्टिकोण है...। उम्मीद है कि वेव्स 2025 सम्मेलन पूरे मनोरंजन उद्योग को एक साथ लाने और आगे बढ़ने के लिए एक शानदार वैश्विक मंच होगा।'' अभिनेता अनिल कपूर ने कहा कि मोदी का दूरदर्शी नेतृत्व प्रेरणादायी है।
अभिनेता ने कहा, ‘‘वेव्स सम्मेलन भारत को फिल्म और मनोरंजन का वैश्विक केंद्र बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। रचनात्मकता और सहयोग का जश्न मनाने के लिए दुनिया को एक साथ आते देखने के लिए उत्सुक हूं।'' निर्माता एकता कपूर ने कहा, ‘‘भारत को फिल्म और मनोरंजन का वैश्विक केंद्र बनते हुए देखकर बहुत खुशी हो रही है। इस ऐतिहासिक पहल में योगदान देने के लिए उत्सुक हूं।'' केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के प्रमुख और गीतकार-लेखक प्रसून जोशी ने कहा कि यह सम्मेलन भारत के ‘कंटेंट' उद्योग और इसकी विशाल क्षमता को रेखांकित करेगा। अभिनेता संजय दत्त ने कहा कि भारत मनोरंजन और नवाचार के क्षेत्र में अग्रणी है। दत्त ने लिखा, ‘‘इस दूरदर्शी पहल के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई। वेव्स 2025 वैश्विक सहयोग के लिए एक शानदार मंच होगा। फिल्म और मीडिया जगत में इस क्रांति को देखने के लिए उत्साहित हूं।'' अभिनेत्री-भाजपा नेता खुशबू सुंदर ने इस पहल को ‘‘मनोरंजन उद्योग में एक और मील का पत्थर'' बताया। निर्माता रितेश सिधवानी (एक्सेल एंटरटेनमेंट) और अपूर्व मेहता (धर्मा प्रोडक्शंस) ने ‘वेव्स समिट 2025' की शुरुआत के लिए मोदी को धन्यवाद दिया। अपने संबोधन में मोदी ने वेव्स की तुलना दावोस में आयोजित होने वाले विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) जैसे वैश्विक आयोजनों से की और कहा कि मीडिया और मनोरंजन उद्योग के नेताओं के साथ-साथ दुनिया भर से रचनात्मक प्रतिभाएं इस शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली में एकत्र होंगी। उन्होंने मनोरंजन और रचनात्मक उद्योगों के सभी हितधारकों से वेव्स सम्मेलन में सक्रिय रूप से भाग लेने का आग्रह भी किया।
- -
नयी दिल्ली,/ अभिनेता मनोज बाजपेयी ने शनिवार को कहा कि उन्होंने समीक्षकों द्वारा प्रशंसित अपनी सीरीज "द फैमिली मैन" के तीसरे सीजन की शूटिंग पूरी कर ली है। अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर तस्वीर पोस्ट करते हुए यह खबर साझा की।फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "शूटिंग पूरी हो गई!! 'फैमिली मैन 3' के लिए! और थोड़ा इंतजार...।"राज निदिमोरु और कृष्णा डीके द्वारा निर्मित और निर्देशित प्राइम वीडियो एक्शन थ्रिलर सीरीज में बाजपेयी, प्रियामणि, शारिब हाशमी, अश्लेषा ठाकुर और वेदांत सिन्हा सहित मूल कलाकार वापसी करेंगे। सुमन कुमार और राज एंड डीके द्वारा लिखित, ‘‘द फैमिली मैन'' सीजन तीन में बाजपेयी श्रीकांत तिवारी के अपने किरदार को फिर से निभाते नजर आएंगे, जो एक "मध्यम वर्ग का व्यक्ति और विश्व स्तरीय जासूस" है।
-
मुंबई। बॉलीवुड स्टार्स आलिया भट्ट और रणबीर कपूर आए दिन अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. वहीं, दोनों स्टार्स अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर सुर्खियों में आ जाते हैं. अब आलिया भट्ट और रणबीर कपूर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह दोनों अपनी बेटी राहा के साथ नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में राहा ने कुछ ऐसा काम किया है कि लोग इसे बार-बार देख रहे हैं. दरअसल, राहा अपनी मां आलिया भट्ट की गोद से पैपराजी को फ्लाइंग किस करते हुए नजर आ रही हैं. राहा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.
ये कपल न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए निकला था और एयरपोर्ट पर पैपराजी के कैमरे में कैद हो गया. एयरपोर्ट पर राहा ने जो किया वो लोगों का दिल जीत रहा है. राहा ने पैपराजी को फ्लाइंग किस और स्माइल पास करते हुए बाय किया. बेटी के इतने प्यार एक्सप्रेशन के देखकर आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अपनी मुस्कुराहट को रोक नहीं सके. राहा के इस वीडियो के वायरल होते ही तमाम सोशल मीडिया यूजर्स इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं.आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने साल 2022 के अप्रैल में शादी की थी. ये कपल इसी साल नवंबर में बेटी राहा का माता-पिता बना था. राहा बीते नवंबर में 2 साल की हो गई हैं और अक्सर लोगों का ध्यान खींचने में कामयाब रहती हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट 'लव एंड वॉर', 'अल्फा' और 'ब्रह्मास्त्र 2' जैसी फिल्मों में नजर आएंगी. वहीं, रणबीर कपूर रामायण, लव एंड वॉर और 'ब्रह्मास्त्र 2' जैसी मूवीज में काम करते दिखाई देंगे. -
नई दिल्ली। कमल हासन, चिरंजीवी, सनी देओल, मनोज बाजपेयी समेत अन्य फिल्मी सितारों ने शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया और उन्हें एक दूरदर्शी और महान राजनीतिक नेता के रूप में याद किया। भारत में आर्थिक सुधारों के शिल्पकार सिंह का 92 वर्ष की उम्र में बृहस्पतिवार रात दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया।उन्होंने 2004 से 2014 तक प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया। वर्ष 1991 में देश के वित्त मंत्री के रूप में उन्होंने भारत के आर्थिक ढांचे को तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने वैश्विक स्तर पर वित्तीय और आर्थिक क्षेत्रों में व्यापक पहचान अर्जित की।
अभिनेता-राजनेता हासन ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि देश ने अपने ‘बेहतरीन सपूतों में से एक’ को खो दिया है।उन्होंने कहा कि भारत ने अपने सबसे प्रतिष्ठित राजनीतिक नेताओं और विद्वानों में से एक को खो दिया है। हासन ने कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह का निधन भारतीय राजनीति में एक युग के अंत का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि सिंह ने अपने आर्थिक दृष्टिकोण और सामाजिक नीतियों से देश को एक नया आकार दिया।हासन ने पोस्ट में लिखा, ‘‘कुछ ही लोगों ने देश की प्रगति को इतने दूरगामी प्रभाव के साथ प्रभावित किया है। वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री, दोनों के रूप में उनकी नीतियों ने लाखों लोगों को सशक्त बनाया, भारतीय लोकतंत्र के ढांचे को मजबूत किया और सबसे कमजोर लोगों का उत्थान किया।’’चिरंजीवी ने कहा कि वह सिंह के निधन से दुखी हैं, जो एक उच्च शिक्षित, सर्वाधिक शालीन, मृदुभाषी और विनम्र नेता थे।उन्होंने कहा, ‘‘वित्त मंत्री के रूप में उनका दूरदर्शी और निर्णायक योगदान और फिर भारत के 13वें प्रधानमंत्री के रूप में उनका लगातार दो सफल कार्यकाल इतिहास में अंकित रहेंगे।’’अभिनेता ने कहा कि वह सौभाग्यशाली और गौरवान्वित हैं कि उन्हें प्रधानमंत्री के रूप में सिंह के दूसरे कार्यकाल के दौरान संसद सदस्य और पर्यटन राज्य मंत्री के रूप में कार्य करने का मौका मिला।चिरंजीवी ने कहा, ‘‘मैं उनके साथ अपनी बातचीत और उनसे मिली प्रेरणा और ज्ञान को हमेशा याद रखता हूं। उनका जाना हमारे देश के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है। उनके परिवार और उनके असंख्य प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना।’’सनी देओल ने भारत के आर्थिक उदारीकरण को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए सिंह की सराहना की।उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘बुद्धिमत्ता, शुचिता और देश के विकास में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। मेरी हार्दिक संवेदना।’’मनोज बाजपेयी ने कहा, ‘‘हमारे पूर्व प्रधानमंत्री के निधन से दुखी हूं। एक राजनेता… जिनका हमारे देश के विकास के हर पहलू में योगदान हमेशा याद किया जाएगा। उनके परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।’’अनिल कपूर ने याद किया कि वह एक बार पूर्व प्रधानमंत्री से मिले थे जिन्होंने उनपर ‘अमिट छाप’ छोड़ी थी।उन्होंने कहा, ‘‘वह अद्वितीय विनम्रता और बुद्धिमत्ता के व्यक्ति थे। उनके असाधारण योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। दिवंगत आत्मा को शांति मिले।’’दिलजीत दोसांझ ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर सिंह की एक तस्वीर साझा की और इसके कैप्शन में लिखा, ‘‘ओह, वाहेगुरु।’’अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा, ‘‘डॉक्टर मनमोहन सिंह जी, आपकी आत्मा को शांति मिले।’’अल्लू अर्जुन ने इंस्टाग्राम पर सिंह की एक तस्वीर साझा करते हुए कहा, ‘‘राष्ट्र के प्रति उनके नेतृत्व और समर्पण को हमेशा याद किया जाएगा। सर, आपकी आत्मा को शांति मिले।’’सिंह के पूर्व मीडिया सलाहकार संजय बारू के संस्मरण पर आधारित 2019 की फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ में पूर्व प्रधानमंत्री की भूमिका निभाने वाले दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने कहा कि वह उनके निधन से बहुत दुखी हैं।उन्होंने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ के लिए एक साल से अधिक समय तक उनका अध्ययन करने के बाद, ऐसा लगा कि मैंने वास्तव में उनके साथ इतना समय बिताया है। वह स्वाभाविक रूप से एक अच्छे इंसान थे। व्यक्तिगत रूप से पूरी तरह से ईमानदार, महान अर्थशास्त्री और बहुत विनम्र व्यक्ति। कुछ लोग कह सकते हैं कि शायद वह एक चतुर राजनीतिक नेता नहीं थे! उनके परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं।’’संजय दत्त ने पोस्ट किया, ‘‘डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन से बहुत दुखी हूं। भारत के लिए उनके योगदान को कभी नहीं भुलाया जाएगा।’’रितेश देशमुख ने सिंह को भारत के ‘सर्वश्रेष्ठ प्रधानमंत्रियों’ में से एक बताया।देशमुख ने कहा, ‘‘उन्होंने भारत के आर्थिक विकास को गति दी। वह गरिमा और विनम्रता के प्रतीक थे। हम हमेशा उनकी विरासत के ऋणी रहेंगे। उनकी आत्मा को शाश्वत शांति मिले। श्री मनमोहन सिंह जी को धन्यवाद।’’फिल्म निर्माता जोया अख्तर, इम्तियाज अली, शेफाली शाह, आयुष्मान खुराना, रणदीप हूडा आदि ने भी सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया है। -
लॉस एंजिलिस. फिल्म ‘बेबी ड्राइवर' में बाल कलाकार के रूप में अपना लोहा मनवाने वाले हडसन मीक की चलती गाड़ी से गिरने से मौत हो गई। वह 16 वर्ष के थे। समाचार वेबसाइट एएल डॉट कॉम की खबर के मुताबिक, ‘मैकगाइवर', ‘द स्कूल डुएट', ‘‘द लिस्ट'' और ‘‘द सांता कॉन'' में अभिनय करने वाले मीक की 22 दिसंबर को वेस्टाविया हिल्स, अलबामा में मौत हो गयी। मीक के इंस्टाग्राम पेज पर एक पोस्ट में लिखा गया, ‘यह बताते हुए बेहद अफसोस है कि हडसन मीक आज रात यीशु के पास चले गए। इस धरती पर उनकी 16 साल की उम्र बहुत कम थी, लेकिन इस समय में उन्होंने बहुत कुछ हासिल किया और जिन लोगों से मिले उन पर महत्वपूर्ण छाप छोड़ी।'' वेबसाइट के अनुसार, अभिनेता को 19 दिसंबर को चलती गाड़ी से सड़क पर गिरने के कारण गंभीर चोटें आईं। मीक को अस्पताल ले जाया गया, जहां शनिवार रात उसने दम तोड़ दिया।
-
नयी दिल्ली. अमजद अली खान, शुभा मुद्गल और शंकर महादेवन समेत शास्त्रीय और पॉप संगीत की प्रसिद्ध हस्तियों ने महान गायक मोहम्मद रफी की जयंती के मौके पर उनके कालजयी गीत "अभी ना जाओ छोड़ कर" पर प्रस्तुति दी। भारतीय फिल्मों में अनेक गीतों को अपनी आवाज देने वाले महानतम पार्श्व गायकों में से एक रफी की 24 दिसंबर को 100वीं जयंती थी। पियानो वादक सौरेन्द्रो-सौम्यजीत ने कहा, “वर्ल्ड म्यूजिक डे 24 कान्सर्ट में हमारा पहला गीत प्रस्तुत है, 'अभी ना जाओ छोड़ कर', जो मूल रूप से सदाबहार गायक मोहम्मद रफी ने गाया है। उनका संगीत हमारे दिलों में बसता है और यह हमारी ओर से उन्हें श्रद्धांजलि है।” सौरेन्द्रो-सौम्यजीत के यूट्यूब चैनल पर मंगलवार को प्रस्तुति का 5.44 मिनट का एक वीडियो साझा किया गया है। प्रस्तुति देने वाले अन्य कलाकारों में रेखा भारद्वाज, विशाल भारद्वाज, और लेसले लुईस, पैपॉन, श्वेता मोहन, उषा उथुप, मामे खान, ओरनोब, लोपामुद्रा मित्रा, अनिंदा चटर्जी और अरुणा साईराम शामिल थे। बुधवार को शाम करीब चार बजे तक इस वीडियो को यूट्यूब पर 43,000 से ज्यादा बार देखा गया और 3,000 से ज्यादा लाइक मिले। अमजद अली खान, मुद्गल, मामे खान और मोहन ने अपने ‘इंस्टाग्राम' पेज पर स्टेज प्रस्तुति की एक क्लिप साझा की।
- चंडीगढ़। मोहम्मद रफी की जन्मशती मनाने के लिए उनके प्रशंसक मंगलवार को अमृतसर के पास स्थित उनके गांव कोटला सुल्तान सिंह पहुंचे। जम्मू से कोटला सुल्तान पहुंचे एक प्रशंसक ओमप्रकाश ने कहा, मोहम्मद रफी अपने करोड़ों प्रशंसकों के दिलों में आज भी जिंदा हैं।ओम प्रकाश भी उन प्रशंसकों में शामिल हैं, जो मोहम्मद रफी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए हर साल उनके गांव की यात्रा करते हैं। वर्ष 1968 में प्रदर्शित ‘संघर्ष' में दिलीप कुमार पर फिल्माए गए ‘मेरे पैरों में घुंघरू बंधा दे' गाने की कुछ पंक्तियां गुनगुनाते हुए ओम प्रकाश ने कहा, “रफी साहब के गाने आज भी उतने लोकप्रिय हैं, जितने वे उनके जीवित रहते हुए थे। वह अपने करोड़ों प्रशंसकों के दिलों में आज भी जिंदा हैं।दिल्ली के 80 वर्षीय आदर्श कुमार प्रुथी भी रफी को श्रद्धांजलि देने अपनी पत्नी के साथ कोटला सुल्तान सिंह गांव पहुंचे। प्रुथी ने कहा, “मैं बचपन से ही उनका बहुत बड़ा प्रशंसक रहा हूं। मेरी बड़ी इच्छा थी कि मैं रफी साहब की 100वीं जयंती पर उनके गांव जाऊं। आज मैं अपनी पत्नी के साथ यहां हूं। यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है।” रफी की जन्मशती पर देश के विभिन्न कोनों से उनके 50 से अधिक प्रशंसक कोटला सुल्तान सिंह पहुंचे। उन्होंने अपने पसंदीदा गायक की याद में केक काटा। इस दौरान, हरदीप सिंह (82) नामक ग्रामीण रफी के प्रशंसकों को उस जगह पर ले गए, जहां उनका पुश्तैनी मकान हुआ करता था। हरदीप के दादा ने कई साल पहले रफी के परिवार से यह जमीन खरीद ली थी।कई प्रशंसक गांव में रफी की प्रतिमा के पास एकत्र हुए और उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने उस स्कूल का भी दौरा किया, जहां रफी ने शुरुआती पढ़ाई की थी। रफी ने गांव के फकीर की नकल करके गाना शुरू किया। लेकिन उनका पहला सार्वजनिक प्रदर्शन तब हुआ जब वह 13 साल के हुए, जब उन्होंने लाहौर में के एल सहगल का गाना गाया।
-
मुंबई। दिग्गज फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल का सोमवार को मुंबई के वॉकहार्ट अस्पताल में निधन हो गया। वह 90 वर्ष के थे। उनका क्रोनिक किडनी रोग का इलाज चल रहा था। बेनेगल की पुत्री पिया ने यह जानकारी दी। पिया बेनेगल ने ‘ बताया कि उनके पिता का किडनी की गंभीर बीमारी के कारण मुंबई के वॉकहार्ट अस्पताल में निधन हो गया। उन्होंने कहा, ‘‘श्याम बेनेगल का शाम 6 बजकर 38 मिनट पर वॉकहार्ट अस्पताल में निधन हो गया। वह कई वर्षों से किडनी रोग से पीड़ित थे।'' वॉकहार्ट अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि बेनेगल आईसीयू में भर्ती थे।
लाइफस्टाइल और मनोरंजन पत्रिका फिल्मफेयर ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कहा, “निर्देशक और पटकथा लेखक श्याम बेनेगल का 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उन्होंने मुंबई के वॉकहार्ट अस्पताल में शाम 6.30 बजे अंतिम सांस ली। हम दोस्तों, परिवार और प्रशंसकों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।”14 दिसंबर, 1934 को हैदराबाद में जन्मे बेनेगल कोंकणी भाषी चित्रपुर सारस्वत ब्राह्मण परिवार से थे। उनके पिता श्रीधर बी बेनेगल एक फोटोग्राफर थे, जिनके जुनून ने श्याम को फिल्म निर्माण में शुरुआती रुचि के लिए प्रेरित किया। 12 साल की उम्र में, श्याम ने अपने पिता द्वारा उपहार में दिए गए कैमरे का उपयोग करके अपनी पहली फिल्म बनाई। बाद में उन्होंने हैदराबाद के उस्मानिया विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में मास्टर डिग्री हासिल की, जहाँ उन्होंने हैदराबाद फिल्म सोसाइटी की स्थापना की, जिसने सिनेमा में उनके उल्लेखनीय सफर की नींव रखी।अपने शानदार करियर में बेनेगल ने विविध मुद्दों पर फिल्में, वृत्तचित्र और टेलीविजन धारावाहिक बनाए, जिनमें ‘‘भारत एक खोज'' और ‘‘संविधान'' शामिल हैं। उन्होंने 14 दिसंबर को ही अपना 90वां जन्मदिन मनाया था। अपने जन्मदिवस के अवसर पर बेनेगल ने ‘ बताया था कि उन्हें डायलिसिस के लिए अक्सर अस्पताल जाना पड़ता है। बेनेगल के परिवार में उनकी पत्नी नीरा बेनेगल और बेटी हैं।बेनेगल को अंकुर (1973), निशांत (1975), मंथन (1976), भूमिका (1977), मम्मो (1994), सरदारी बेगम (1996) और ज़ुबैदा (2001) जैसी प्रतिष्ठित फिल्मों के निर्देशन के लिए जाना जाता है। उन्हें भारत सरकार ने 1976 में पद्म श्री और 1991 में पद्म भूषण से सम्मानित किया था। - नयी दिल्ली: ।‘पाताल लोक’ का बहुप्रतीक्षित दूसरा सीजन 17 जनवरी को ओटीटी मंच ‘प्राइम वीडियो’ पर प्रसारित होगा। ‘प्राइम वीडियो’ ने सोमवार को यह घोषणा की।सुदीप शर्मा द्वारा लिखित और निर्मित इस ‘क्राइम ड्रामा’ के पहले सीजन में जयदीप अहलावत ने हाथी राम चौधरी नामक एक दिल्ली पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाई थी। भारत की सबसे पसंदीदा वेब सीरीज 'पाताल लोक सीजन 2' को लेकर फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। हाल ही में जयदीप अहलावत का फर्स्ट लुक रिवील किया गया था। और अब इसकी रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है। अविनाश अरुण धवरे के निर्देशन में बनी यह सीरीज़ क्लीन स्लेट फिल्म्स प्रोडक्शन और यूनोइया फिल्म्स एलएलपी के सहयोग से तैयार की गई है। इसे सुदीप शर्मा द्वारा क्रिएट और एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूस किया गया है।'पाताल लोक सीजन 1' साल 2020 में कोविड-19 महामारी के दौरान आई थी और इसने हर किसी को अपना दिवाना बना दिया था। इसकी कहानी ने हर किसी को अंदर तक झंकझोर दिया था। सीरीज की कहानी तरुण तेजपाल की किताब 'द स्टोरी ऑफ माई असासन्स' पर आधारित थी। अब सीजन 2 में क्या नया देखने को मिलता है, ये जानना दिलचस्प होगा।'पाताल लोक 2' की कहानी?कुछ दिन पहले इसका एक सस्पेंस से भरा टीजर जारी किया गया था। जिसमें खून से लथपथ जयदीप गुंडो से लड़ते-झगड़ते दिखाई दे रहे थे। एक शॉट में उनकी कलाई पर तारीख XV.XII.XCVII यानी (दिसंबर 15, 1997) लिखा था, जो अलग ही क्रेज पैदा कर रहा था। इसकी कहानी हाथीराम और इमरान अंसारी के आसपास फिर से बुनी जाएगी। जिसमें वह एक बड़ी साजिश का पर्दाफाश करेंगे। इस सीरीज में तिलोत्तमा शोम और अनुराग अरोड़ा जैसे नए कलाकार भी शामिल होंगे।
- हैदराबाद. अभिनेता अल्लू अर्जुन ने शनिवार को कहा कि यहां एक थिएटर में चार दिसंबर को फिल्म ‘पुष्पा-2' के प्रदर्शित होने के दौरान एक महिला की मौत और उसके बेटे के घायल होने की घटना एक दुर्घटना थी। उन्होंने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी द्वारा लगाए गए आरोपों को भी खारिज किया। रेड्डी ने रोड शो करने और थिएटर में भीड़ को हाथ हिलाकर संबोधित करने के लिए अभिनेता की आलोचना की थी जिसके के कुछ घंटों बाद, अभिनेता ने आरोपों का खंडन किया और कहा कि यह कोई जुलूस या रोड शो नहीं था। उन्होंने प्रेस वार्ता में कहा, “बहुत सारी गलत सूचनाएं फैलाई जा रही हैं कि मैंने एक खास तरीके से व्यवहार किया। ये गलत आरोप हैं। यह अपमानजनक है और चरित्र हनन है। बहुत सारी गलत सूचनाएं फैलाई जा रही हैं, बहुत सारे झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं।” महिला की मौत को एक दुर्घटना बताते हुए उन्होंने कहा कि वह किसी को दोष नहीं दे रहे हैं क्योंकि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। चार दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में भगदड़ जैसी स्थिति के दौरान 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी और उसके आठ वर्षीय बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद, शहर की पुलिस ने मृतक महिला के परिवार द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर चिक्कड़पल्ली थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत अल्लू अर्जुन, उनकी सुरक्षा टीम और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज किया था। अल्लू अर्जुन को शहर की पुलिस ने 13 दिसंबर को महिला की मौत के सिलसिले में गिरफ्तार किया था। तेलंगाना उच्च न्यायालय ने उन्हें उसी दिन चार सप्ताह की अंतरिम जमानत दे दी थी और उन्हें 14 दिसंबर की सुबह यहां जेल से रिहा कर दिया गया था।
-
मुंबई. मोहम्मद रफी को संगीत की दुनिया में पिता तुल्य मानने वाले गायक सोनू निगम ने उनसे अपनी तुलना को लेकर कहा है कि बाप-बेटे के बीच कोई तुलना नहीं हो सकती। निगम ने 24 दिसंबर को आने वाली रफी की 100वीं जयंती से पहले कहा कि वह जो भी गाते हैं, अपने “उस्ताद” जैसा नहीं गाते। निगम ने कहा, “रफी साहब बेजोड़ थे। वह कव्वाली, भजन, उदासी भरे, सुरों के उतार-चढ़ाव वाले, सेमी-क्लासिकल गीत गा सकते थे। एक गायक को ऐसा ही होना चाहिए। वह मेरे लिए प्रेरणास्रोत थे।” निगम के गायक माता-पिता अगम और शोभा ने उन्हें रफी जैसा गीतकार बनने के लिए प्रोत्साहित किया था।
निगम ने कहा, “मैं आज जो कुछ भी हूं, वह बनने में उनसे (रफी) मुझे बहुत मदद मिली है और मैं अब भी उनसे सीखता रहता हूं। वह संगीत की दुनिया में मेरे लिए पिता समान हैं।” निगम (51) की तुलना अकसर रफी से की जाती है। उन्होंने अपने करियर का पहला गाना चार वर्ष की आयु में 1977 में आई फिल्म "हम किसी से कम नहीं" में “क्या हुआ तेरा वादा” गाया था । निगम रफी की 100वीं जयंती के मौके पर मंगलवार को मुंबई में एक विशेष संगीत कार्यक्रम के साथ अपने गुरु को श्रद्धांजलि देंगे। निगम रफी से अपनी तुलना को सही नहीं मानते।
उन्होंने कहा, “तुलना करने वालों को यह समझना होगा कि वह मेरे लिए पिता तुल्य हैं। आप पिता और पुत्र की तुलना नहीं कर सकते। पिता सदैव पिता ही रहेगा। चाहे मैं कुछ भी गाऊं, उनके जैसा कभी नहीं बन पाऊंगा।'” उन्होंने कहा कि वह अपने आदर्श से कभी नहीं मिल पाए लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।
निगम ने कहा, “वह हमेशा मेरे में बसे हैं, इसलिए मुझमें वास्तव में उनसे न मिल पाने की कसक नहीं है।”
उन्होंने कहा, “मैं इस बात से अभिभूत और विनम्र महसूस करता हूं कि मुझे उनके 100वें जन्मदिन पर उनके गीत गाने का मौका मिल रहा है।” देव आनंद, शम्मी कपूर, गुरुदत्त, धर्मेंद्र और कई अन्य प्रमुख सितारों को अपनी आवाज देने वाले रफी का 1980 में 55 वर्ष की आयु में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। उस समय निगम केवल सात वर्ष के थे। - मुंबई । टीवी इंडस्ट्री की 'गोपी बहू' उर्फ देवोलीना भट्टाचार्जी मां बन गई हैं। उन्होंने 18 दिसंबर को अपनी पहली संतान को जन्म दिया है। देवोलीना भट्टाचार्जी और उनके पति शाहनवाज शेख ने अपने घर एक बेटे का स्वागत किया जिसकी जानकारी उन्होंने एक क्यूट वीडियो के जरिए फैंस को दी है।साथ निभाना साथिया फेम एक्ट्रेस ने अपनी डिलीवरी के एक दिन बाद अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए अपने बेबी बॉय के जन्म की गुड न्यूज शेयर की है। जैसे ही देवोलीना ने ये वीडियो शेयर किया, उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया।देवोलीना भट्टाचार्जी ने जो वीडियो शेयर किया है, वो ब्लू की थीम में है और उसमें एक बच्चा, पालना और कुछ झूले रखे दिख रहे हैं। इसके साथ लिखा है- हम अपने बेबी बॉय के आगमन की घोषणा करते हुए काफी खुशी महसूस कर रहे हैं। इसे शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- "हेलो वर्ल्ड। हमारा एंजेल बॉय आ चुका है। 18•12•2024"इंडस्ट्री से कई कलाकारों ने देवोलीना और शाहनवाज को माता-पिता बनने के लिए कमेंट सेक्शन में शुभकामनाएं देना शुरू कर दिया है। फैंस भी एक्ट्रेस के मां बनने पर फूले नहीं समा रहे हैं और लगातार कमेंट करते हुए कपल को बधाई दे रहे हैं।देवोलीना की प्रेग्नेंसी को लेकर लंबे समय से अटकलें लगाई जा रही थीं लेकिन फिर इसी साल 15 अगस्त को उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इन खबरों पर मुहर लगाई। एक्ट्रेस ने अपने घर में पूजा कराई थी जिसकी तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने रिवील किया कि वो जल्द मां बनने वाली हैं। तबसे ही एक्ट्रेस लगातार अपनी प्रेग्नेंसी के फेज को दिखाते हुए तस्वीरें और रील्स शेयर करती रही हैं।
- नई दिल्ली। अजय देवगन- रकुल प्रीत सिंह की ‘दे दे प्यार दे 2’ की रिलीज की तारीख निर्माताओं ने अनाउंस कर दी। गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर निर्माताओं ने बताया कि फिल्म 14 नवंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। कॉमेडी, रोमांस और पारिवारिक ड्रामा ‘दे दे प्यार दे’ के सीक्वल में अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह के साथ इस बार दक्षिण भारतीय अभिनेता आर. माधवन भी नजर आएंगे।टी-सीरीज ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर रिलीज डेट की घोषणा करते हुए बताया, ‘दे दे प्यार दे’ 14 नवंबर 2025 को रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन अंशुल शर्मा ने किया है। निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, लव रंजन और अंकुर गर्ग ने और कहानी तरुण जैन-लव रंजन की जोड़ी ने लिखी है।फिल्म से जुड़े सूत्रों के मुताबिक आर माधवन की एंट्री कहानी में रोमांचक मोड़ लेकर आएगी। फिल्म की शूटिंग पंजाब, मुंबई के साथ ही लंदन में भी की गई है।‘दे दे प्यार दे 2’ फिल्म 2019 में आई ‘दे दे प्यार दे’ का सीक्वल है, जिसमें अजय देवगन, तब्बू और रकुल प्रीत सिंह ने काम किया था।‘दे दे प्यार दे 2 ’ की कहानी वहीं से शुरू होगी जहां पिछली खत्म हुई थी। कहानी 55 साल के एनआरआई और तलाकशुदा आशीष मेहरा (अजय देवगन) के इर्द गिर्द घूमती है। जिसे अपनी उम्र से लगभग आधी उम्र की लड़की आयशा (रकुल प्रीत सिंह) से प्यार हो जाता है और वह उसे अपने परिवार से मिलवाता है। इसके बाद स्थितियां परिस्थितियां ऐसा रूप लेती हैं कि सब हैरान हो जाते हैं। ‘दे दे प्यार दे 2’ की स्क्रिप्ट अगस्त 2023 में फाइनल की गई थी, जबकि इसके निर्माण की आधिकारिक घोषणा मार्च 2024 में की गई थी। फिल्म का निर्देशन अंशुल शर्मा ने किया है। टी-सीरीज के भूषण कुमार और कृष्ण कुमार तथा लव फिल्म्स के लव रंजन और अंकुर गर्ग ने फिल्म का निर्माण किया है।
-
नयी दिल्ली. बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी परवरिश और परिवार के खिलाफ ‘अप्रिय बयान' देने के लिए अभिनेता मुकेश खन्ना की आलोचना की है। खन्ना ने रामायण का कथित तौर पर ज्ञान नहीं होने पर सोनाक्षी सिन्हा की आलोचना की थी। सोनाक्षी ने अमिताभ बच्चन द्वारा प्रस्तुत किये जाने वाले लोकप्रिय ‘क्विज शो' ‘कौन बनेगा करोड़पति' (केबीसी) के 2019 सत्र में हिस्सा लिया था और उस दौरान हिंदू महाकाव्य के बारे में एक सवाल का गलत जवाब दिया था। खन्ना ने उस समय अभिनेत्री की आलोचना की थी और हाल में आरजे (रेडियो जॉकी) सिद्धार्थ कन्नन को दिये एक साक्षात्कार में उस घटना को याद किया था। सोनाक्षी (37) ने अपनी प्रतिक्रिया में सोमवार रात को अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर 66 वर्षीय खन्ना को संबोधित करते हुए एक लंबा नोट पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, ‘‘ मान्यवर, मुकेश खन्ना जी... मैंने हाल ही में आपका एक बयान पढ़ा, जिसमें आपने कहा था कि यह मेरे पिता की गलती है कि मैंने कई साल पहले एक शो में रामायण के बारे में पूछे गए सवाल का सही जवाब नहीं दिया था।'' अभिनेत्री ने खन्ना से कहा कि वह उनकी और उनके परिवार की कीमत पर इस मामले को सुर्खियां बनाने के लिए न उठाएं। उन्होंने कहा, ‘‘... अगली बार जब आप मेरे पिता द्वारा मुझे दिए गए संस्कारों के बारे में कुछ भी कहने का फैसला करें... तो कृपया याद रखें कि इन्हीं संस्कारों के चलते ही मैंने, आपके द्वारा मेरे पालन पोषण के बारे में अरूचिकर बयान दिए जाने के बावजूद, इतने सम्मानपूर्वक यह बात कही है।'' सोनाक्षी ने कहा कि हालांकि वह ‘केबीसी' में ‘घबरा' गई थी, लेकिन उन्हें आश्चर्य है कि खन्ना भगवान राम द्वारा सिखाए गए ‘क्षमा करने और भूलने' के पाठ को कैसे भूल सकते हैं। उन्होंने लिखा, ‘‘यदि भगवान राम मंथरा को माफ कर सकते हैं, यदि वह कैकेयी को माफ कर सकते हैं... यदि वह युद्ध के बाद रावण को भी माफ कर सकते हैं, तो निश्चित रूप से उसके मुकाबले में आप इस अत्यंत छोटी सी बात को भी माफ कर सकते हैं... मुझे आपकी माफी की आवश्यकता नहीं है।'' खन्ना (66) ने कन्नन को दिये साक्षात्कार में सोनाक्षी के पिता, अभिनेता और तृणमूल कांग्रेस के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा को बेटी को रामायण नहीं पढ़ाने के लिए जिम्मेदार ठहराया था। उन्होंने कहा, ‘‘लोग नाराज हो गए, ‘वह नहीं जानती'। मैंने कहा कि यह सोनाक्षी की गलती नहीं है; यह उसके पिता की गलती है। आपने अपने बच्चों को क्यों नहीं बताया? आपने उन्हें इतना आधुनिक क्यों बनने दिया?
- नयी दिल्ली. तेलुगू फिल्मों के अभिनेता अल्लू अर्जुन ने रविवार को कहा कि वह हैदराबाद के एक थिएटर में मची भगदड़ की घटना में घायल हुए लड़के के बारे में ‘‘बहुत चिंतित'' हैं। चार दिसंबर की रात अभिनेता की एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में प्रशंसक संध्या थिएटर में उमड़ पड़े थे। उसी दौरान भगदड़ मचने से 35 वर्षीय महिला रेवती की मौत हो गई थी जबकि उनका बेटा घायल हो गया था। उसका अस्पताल में इलाज जारी है। अभिनेता ने इस घटना में गिरफ्तारी के बाद जेल से रिहा होने के एक दिन बाद यह बयान दिया।अर्जुन ने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम' पर कहा, ‘‘मैं इस घटना में घायल हुए श्री तेज के बारे में बहुत चिंतित हूं।'' अभिनेता इस मामले में फिलहाल अंतरिम जमानत पर बाहर हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में ‘‘जारी कानूनी कार्रवाई के कारण'' उन्हें लड़के और उसके परिवार से न मिलने की सलाह दी गई है। अर्जुन ने कहा, ‘‘मेरी प्रार्थनाएं उनके साथ हैं और मैं उनकी चिकित्सा एवं पारिवारिक जरूरतों को पूरा करने की जिम्मेदारी लेने के लिए प्रतिबद्ध हूं। मैं उसके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं और जल्द से जल्द उससे और उसके परिवार से मिलने की उम्मीद करता हूं।''
-
राज कपूर के साथ अपने रिश्ते पर नितिन मुकेश
मुंबई. राज कपूर और पार्श्व गायक मुकेश की दोस्ती हिंदी सिनेमा के इतिहास में बखूबी दर्ज है, लेकिन इस बात से बहुत कम लोग ही अवगत होंगे कि फिल्म निर्माता ने उनके बेटे नितिन मुकेश की व्यक्तिगत और व्यावसायिक यात्रा के दौरान वर्षों तक कैसे मार्गदर्शन किया। मुकेश ने राज कपूर के लिए 100 से अधिक फिल्मों में गाने गाए। इन फिल्मों में "आवारा", "अनाड़ी", "श्री 420", "जिस देश में गंगा बहती है", "संगम" और "मेरा नाम जोकर" शामिल हैं। दोनों इतने करीब थे कि 1976 में मुकेश के निधन पर राज कपूर ने कहा था "मैंने अपनी आवाज खो दी है।"
नितिन मुकेश का भी अभिनेता-फिल्म निर्माता राजकपूर के साथ एक विशेष रिश्ता था, जिनकी 100वीं जयंती 14 दिसंबर को मनाई गई। नितिन मुकेश (74) ने कहा, "भगवान उनके (राजकूपर) और मेरे पिता जैसे इंसानों को बनाना भूल गए हैं। आजकल, आपको ऐसे रिश्ते और दोस्ती कहां देखने को मिलेगी? राज अंकल ने मुझे पार्श्व गायन और शो में शामिल किया। मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं।'' उन्होंने कहा, "मेरे जीवन में उनकी बड़ी भूमिका है और मैं उनकी पूजा करता हूं। वह मेरे लिए पिता समान थे, क्योंकि मेरे पिता इस दुनिया में नहीं थे, उन्होंने मुझे और मेरे परिवार को सहारा दिया। वह हर कदम पर मेरे साथ रहे...।" नितिन मुकेश ने कहा कि एक उल्लेखनीय उदाहरण यह है कि फिल्म उद्योग के कई अंदरूनी लोगों ने उन्हें 1978 की ‘‘सत्यम शिवम सुंदरम'' में ‘‘वो औरत है तू महबूबा'' नहीं गाने की सलाह दी थी क्योंकि यह मूल रूप से उनके पिता मुकेश द्वारा गाया जाना था। लेकिन राज कपूर को नितिन मुकेश की क्षमताओं पर भरोसा था और उन्होंने उन्हें अभिनेता शशि कपूर एवं अभिनेत्री जीनत अमान पर फिल्माए गए गीत को गाने की अनुमति दी। नितिश मुकेश ने कहा, ‘‘फिल्म उद्योग ने इस गीत पर ध्यान दिया और जल्द ही (अभिनेता) मनोज कुमार जी ने मुझे ‘क्रांति' और ‘संतोष' जैसी फिल्मों के लिए गाने को कहा। लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल जी ने मुझे अन्य फिल्मों के लिए गाने को कहा। इसके बाद मैंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।'' -
नयी दिल्ली. अमिताभ बच्चन ने दिग्गज अभिनेता-फिल्मकार राज कपूर की 100वीं जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और 1951 में आई फिल्म ‘आवारा' को उनकी ‘असाधारण प्रतिभा' का एक उत्कृष्ट उदाहरण बताया। बच्चन ने कहा कि इस फिल्म ने उनपर अमिट छाप छोड़ी। बच्चन ने कहा कि ब्लैक एंड व्हाइट (श्याम-श्वेत) फिल्म ‘आवारा' (जिसमें नरगिस भी मुख्य भूमिका में थीं) के प्रसिद्ध स्वप्न दृश्य में "शक्तिशाली व रहस्यमय प्रतीकात्मकता" उन्हें बहुत पसंद है। यह फिल्म एक चोर राज (राज कपूर), साधन संपन्न रीता (नरगिस) और न्यायाधीश रघुनाथ (पृथ्वीराज कपूर) के जीवन पर आधारित है। रघुनाथ को यह पता नहीं होता कि राज उसका बेटा है। राज कपूर ने “आवारा” का निर्देशन और निर्माण भी किया था जबकि पटकथा उनके सहयोगी ख्वाजा अहमद अब्बास ने लिखी थी। बच्चन ने ‘एक्स' पर लिखा, “आज भी 'आवारा' एक ऐसी फिल्म है जो मेरे जेहन में बसी हुई है। राज जी के अविश्वसनीय अभिनय की बात करें तो उन्होंने जिस तरह से फिल्म में सपने वाले दृश्य की कल्पना की थी, वह पहले कभी नहीं देखा गया था।” उन्होंने लिखा, “आप उनकी विलक्षण कल्पनाशीलता से चकित हो जाते हैं, जिसमें उन्होंने अवास्तविक चीज का खाका खीचा है। इसकी मिसाल सपने वाले दृश्य में दिखाई देती है, जिसमें नरगिस जी बादलों सरीखे धुएं से निकलकर आती हैं, जिन्हें देखकर लगता है कि वह किसी और लोक से आई हैं जबकि राज जी राक्षसी आकृतियों और जलती हुई आग से घिरे हुए दिखाई देते हैं। यह दृश्य एक शक्तिशाली, रहस्यमय प्रतीकात्मकता को दर्शाता है और यह मेरा पसंदीदा है।" राज कपूर यदि जीवित होते तो 14 दिसंबर को 100 वर्ष के हो गए होते।
उनकी जयंती मनाने के लिए फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन (एफएचएफ) और आरके फिल्म्स ने 'राज कपूर 100 - सेलिब्रेटिंग द सेंटेनरी ऑफ द ग्रेटेस्ट शोमैन' का आयोजन किया, जिसमें देश भर के 40 शहरों और 135 सिनेमाघरों में राज कपूर की 10 बेहतरीन फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। इसका समापन रविवार को होगा। एफएचएफ के एंबेसडर बच्चन ने अपनी पोस्ट में लिखा, “मुझे खुशी है कि फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन ने राज कपूर की विरासत को बरकरार रखने और पूरे भारत के दर्शकों को एक ऐसे कलाकार की फिल्मों को फिर से देखने का अवसर देने के लिए आरके फिल्म्स के साथ साझेदारी की, जो सिनेमा के लिए जीते थे और जिनकी फिल्मों ने आम आदमी को आवाज दी थी।" बच्चन की बेटी श्वेता की शादी राज कपूर की बेटी रितु नंदा के बेटे निखिल से हुई है।
राज कपूर ने अपने 40 साल के शानदार करियर के दौरान "बरसात", "श्री 420", "संगम", "मेरा नाम जोकर", "बॉबी" और "राम तेरी गंगा मैली" जैसी फ़िल्मों का निर्देशन भी किया। 1988 में उनका निधन हो गया था। -
नयी दिल्ली. जूनियर कलाकार आशा रानी सिंह ने 1965 में पृथ्वीराज कपूर के साथ काम किया था और वह राज कपूर की फिल्मों के सेट पर नियमित रूप से जाती थीं। उन्होंने आखिरी बार करीना कपूर के साथ उनकी पहली फिल्म 'रिफ्यूजी' में भी काम किया था। आशा रानी सिंह का कहना है कि हिंदी फिल्म जगत के प्रथम परिवार के साथ संबंधों के बारे में उनकी बहुत अच्छी यादें हैं। पुरानी यादों को ताजा करते हुए 78 वर्षीय आशा रानी सिंह ने कहा कि उन्हें राज कपूर की फिल्मों के सेट पर बिताया गया समय अब भी याद है। उन्होंने कहा कि राज कपूर की फिल्मों के सेट पर जूनियर कलाकारों के साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार किया जाता था और वह उनसे प्रतिक्रिया भी लेते थे। आशा रानी ने कहा, ‘‘राज साहब एक महान व्यक्ति थे और जूनियर कलाकारों का बहुत सम्मान करते थे। वह अक्सर हमें अपने गाने दिखाते थे और हमसे प्रतिक्रिया भी मांगते थे। वह कहते थे, 'आप सभी यह तय करेंगे कि मेरी फिल्में और गाने सफल होंगे या नहीं।'' उन्होंने कहा, ‘‘फिल्म रिलीज होने से पहले, वह हमें फिल्म दिखाते थे और पूछते थे, 'मुझे ईमानदारी से बताओ कि आप सभी इस गाने के बारे में क्या सोचते हैं, मुझे झूठी तारीफ मत दो। हम कहते थे, ‘सर, आप क्या कह रहे हैं?' उनकी सभी फिल्में और गाने बेहतरीन थे।'' फिल्म उद्योग में 55 वर्षों तक काम करने वाली जूनियर कलाकार ने ब्लैक एंड व्हाइट और रंगीन दोनों फिल्मों में काम किया है। उन्होंने कहा कि राज कपूर के साथ उनके बहुत अच्छे संबंध थे। आशा रानी ने राज कपूर को एक खुशमिजाज व्यक्ति बताते हुए कहा, ‘‘वह एक बेहतरीन निर्देशक थे; वह हर किसी से अच्छा काम करवाते थे, चाहे वह अभिनय हो या नृत्य। जब उनका निधन हुआ तो मुझे बहुत दुख हुआ। मैं चाहती थी कि वह कुछ और साल जी सकें। '' उन्होंने राज कपूर के साथ 'प्रेम रोग', 'राम तेरी गंगा मैली', 'बॉबी', 'सत्यम शिवम सुंदरम' जैसी फिल्मों में काम किया। जूनियर कलाकार ने कहा कि आरके स्टूडियो महिला कलाकारों के लिए काम करने की एक बेहतरीन जगह हुआ करती थी क्योंकि उन्हें अलग मेकअप रूम और स्नानघर दिए जाते थे। आरके स्टूडियो में एक बहुत बड़ा लेडीज रूम था जिसमें 15 से 20 शीशों वाला एक मेकअप रूम और एक शौचालय भी था। ऐसा नहीं था कि यह कमरा केवल प्रमुख कलाकारों के लिए था बल्कि सभी जूनियर कलाकारों के लिए भी था। राज कपूर 14 दिसंबर को 100 साल के हो जाते। उनकी पहली फिल्म 1948 में प्रदर्शित हुई थी, जो आजादी के एक साल बाद की बात है। जैसे-जैसे भारत दशकों में विकसित हुआ, वैसे-वैसे उनकी फिल्में भी विकसित होती गईं। उनकी शुरुआती श्वेत श्याम फिल्में समाज के सपनों और संघर्षों को दर्शाने वालीं थीं। बाद में चमकदार रंगों में उनकी फिल्में अवतरित हुईं। राज कपूर ने अपनी पहली फिल्म से ही आर के स्टूडियो की शुरुआत की। उन्हें आज भी भारतीय सिनेमा के वास्तविक ‘शोमैन' के रूप में जाना जाता है। उन्होंने ‘‘बरसात'' के उत्साही प्रेमी, ‘‘श्री 420'' के गरीब, ‘‘आवारा'' के चैपलिन जैसे बदकिस्मत युवा, ‘‘मेरा नाम जोकर'' के संवेदनशील जोकर और ‘‘संगम'' में अपनी पत्नी का बेहद ख्याल रखने वाले पति के तौर पर यादगार भूमिका निभाई। ‘‘बॉबी'', ‘‘सत्यम शिवम सुंदरम'' और ‘‘राम तेरी गंगा मैली'' जैसी फिल्में भी शामिल हैं, जिनका उन्होंने निर्माण और निर्देशन किया, लेकिन उनमें अभिनय नहीं किया। राज कपूर ने दो अन्य महान अभिनेताओं देव आनंद और पेशावर से ही बॉम्बे (अब मुंबई) आए दिलीप कुमार के साथ बड़े परदे पर राज किया। हालांकि, अपने सहयोगियों से अलग, राज कपूर न केवल अभिनेता थे, बल्कि निर्माता और निर्देशक भी थे, जिनकी फिल्मों का संगीत कई दशकों बाद भी लोगों के दिलों को छूता है। उन्होंने केवल 10 फिल्में निर्देशित कीं, जिनमें से कुछ अविस्मरणीय क्लासिक फिल्मों की सूची में ‘‘आवारा'' और ‘‘श्री 420'' हैं, अन्य ‘‘बॉबी'' और ‘‘संगम'' ब्लॉकबस्टर फिल्में और फिर विवादास्पद हिट फिल्में हैं, जिनमें ‘‘सत्यम शिवम सुंदरम'', ‘‘प्रेम रोग'' और ‘‘राम तेरी गंगा मैली'' शामिल हैं। राज कपूर की फिल्मों की सूची में ‘‘अंदाज'', ‘‘जागते रहो'' और ‘‘तीसरी कसम'' शामिल हैं, जहां अभिनेता के रूप में राज कपूर ने अपनी चमक बिखेरी। उन्होंने अपने आर के स्टूडियो के जरिए फिल्में भी बनाईं, जो कई दशकों तक इंडस्ट्री में सबसे प्रभावशाली फिल्म स्टूडियो में से एक रहा। इन सबमें एक फ्लॉप-बेहद महत्वाकांक्षी फिल्म ‘‘मेरा नाम जोकर'' भी थी, जिसे अब क्लासिक माना जाता है। इसकी असफलता ने उन्हें तोड़ दिया और उन्होंने किशोर रोमांस पर आधारित ‘‘बॉबी'' का निर्माण किया। उनकी सभी फिल्मों में बेहतरीन गाने थे। वैश्विक हिट ‘‘आवारा हूं'', ‘‘जीना यहां मरना यहां'', ‘‘प्यार हुआ इकरार हुआ'' या ‘‘हम तुम एक कमरे में बंद हो''। राज कपूर के भाई शशि कपूर ने एक वृत्तचित्र में उन्हें इस तरह याद किया था, ‘‘वह एक अद्भुत संगीतकार थे...मुझे लगता है कि यह जन्मजात था। मेरे पिता से नहीं, शायद उन्हें यह मेरी मां से मिला था जो एक गायिका थीं...वह कोई भी वाद्य यंत्र बजा सकते थे, चाहे वह अकॉर्डियन, तबला, पियानो या फिर बांसुरी हो।'' राज कपूर तीन भाइयों में सबसे बड़े थे- राज और शशि के अलावा उनके एक अन्य भाई शम्मी कपूर थे। अपने पिता पृथ्वीराज कपूर की छाया से दूर, तीनों भाइयों ने फिल्म जगत में अपनी अलग जगह बनाई। राज कपूर सिर्फ 17 साल के थे जब उन्होंने अपने पिता से पढ़ाई छोड़कर फिल्मों में करियर बनाने की इजाजत मांगी। पृथ्वीराज इस शर्त पर राजी हुए कि वह 10 रुपये मासिक वजीफे पर उनके द्वारा नियुक्त कई सहायकों में से एक के रूप में काम करेंगे। वर्ष 1947 में मधुबाला के साथ बनी ‘‘नील कमल'' सहित अभिनेता के रूप में कुछ फिल्मों में काम करने के बाद, राज कपूर ने ‘‘आग'' के साथ निर्देशक और निर्माता के रूप में कदम रखने का फैसला किया। उस समय उनकी उम्र 24 साल थी और वह उस समय दुनिया के सबसे युवा फिल्मकारों में से एक थे। ‘‘आग'' आंतरिक बनाम बाहरी सुंदरता, प्रेम और निष्ठा पर भी चिंतन थी, ये ऐसे विषय थे जो फिल्मकार के साथ गहराई से जुड़े थे और उन्होंने इसे ‘‘बरसात'' (1949) और ‘‘सत्यम शिवम सुंदरम'' (1978) में फिर से पेश किया। राज कपूर ने अपनी कई प्रारंभिक फिल्मों में चार्ली चैपलिन के व्यक्तित्व को अपनाया, जिसकी शुरुआत 1951 में आई ‘‘आवारा'' से हुई और फिर ‘‘श्री 420'' तथा ‘‘जिस देश में गंगा बहती है'' में भी उन्होंने काम किया, जिसका निर्देशन उनके विश्वस्त सहयोगी राधू करमाकर ने किया था। बतौर फिल्मकार अपने 37 साल के करियर में 1948 में ‘‘आग'' से शुरू होकर 1985 में ‘‘राम तेरी गंगा मैली'' तक वह ज़्यादातर एक ही प्रतिभाशाली टीम के साथ जुड़े रहे। इसमें लेखक के ए अब्बास, छायाकार करमाकर, संगीतकार शंकर-जयकिशन, गीतकार शैलेंद्र और गायक मुकेश शामिल थे, जिन्हें वे अपनी आत्मा कहते थे और जो उनकी आवाज के रूप में जाने जाते थे।
-
मुंबई. दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र, अमोल पालेकर, शर्मिला टैगोर और माधुरी दीक्षित नेने से लेकर दिव्येंदु तक पीढ़ी दर पीढ़ी फिल्म जगत के सभी कलाकार अभिनेता एवं दूरदर्शी फिल्मकार राज कपूर का सम्मान करते हैं। शनिवार, 14 दिसंबर 2024 को महान अभिनेता, निर्देशक और निर्माता राज कपूर की जन्म शताब्दी मनाई जा रही है। उन्होंने 40 साल के अपने शानदार करियर के दौरान 'आवारा', 'बरसात', 'श्री 420', 'संगम' और 'मेरा नाम जोकर' जैसी कई यादगार फिल्में बनाईं। वर्ष 1988 में उनकी मृत्यु हो गई थी। राज कपूर की भव्य और व्यापक कथाओं के विपरीत समानांतर सिनेमा में मध्यवर्गीय नायक की भूमिका निभाने वाले अमोल पालेकर ने कहा कि वह करियर के शुरुआती चरण में अभिनेता-फिल्म निर्माता राज कपूर के काम की प्रशंसा करते हैं। अमोल पालेकर ने कहा, ‘‘हम केवल एक बार मिले, बहुत कम समय के लिए लेकिन उसके बाद कभी नहीं। लेकिन, मैं राज कपूर के शुरुआती दौर की खास तौर पर प्रशंसा करता हूं। उन्होंने एक अलग तरह से एक आम आदमी का किरदार निभाया, एक ऐसा आदमी जो लड़खड़ाता है और गलतियां करता है। '' पालेकर (80) ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘उनकी शुरुआती फ़िल्में वैसी ही थीं जैसी आज वामपंथी सोच के तौर पर देखी जाती हैं... वे सभी फ़िल्में एक आम आदमी की हैं, एक शोषित व्यक्ति जो आलोचना कर रहा है, व्यवस्था के बारे में टिप्पणी कर रहा है। ऐसे थे राज कपूर।'' शर्मिला टैगोर ने 'अभिनय को एक अद्भुत पेशा' बनाने का श्रेय राज कपूर और दिलीप कुमार को दिया।
टैगोर ने कहा, दिलीप कुमार और राज कपूर से लेकर इन सभी ने सिनेमा में अपना योगदान दिया है। हम सभी अपने महापुरुषों के बहुत आभारी हैं। राज कपूर की सभी फ़िल्में फिर से सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हैं। मुझे उम्मीद है कि लोग इन्हें देखेंगे। '' माधुरी दीक्षित ने राज कपूर को एक जुनूनी और दूरदर्शी फिल्मकार के रूप में वर्णित किया, जो महान सिनेमा बनाने के लिए असाधारण दूरी तक जाने को तैयार थे। माधुरी ने कहा, ‘‘राज जी एक बहुत ही जुनूनी फिल्मकार थे। मैंने सुना है कि वह एक खूबसूरत फिल्म बनाने के लिए सेट बनाने या जो कुछ भी कर सकते थे, उसे करने के लिए अपना घर गिरवी रख देते थे या अपना घर तक बेच देते थे।'' दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया पर राज कपूर के साथ एक पुरानी तस्वीर पोस्ट की।
धर्मेंद्र (89) ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में लिखा, ‘‘प्रिय राज साहब, आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। हम आपको बहुत याद करते हैं! आपको हमेशा बड़े प्यार और सम्मान के साथ याद किया जाएगा।'' अनिल कपूर ने कहा कि राज कपूर का जन्मदिन न केवल उनके लिए बल्कि पूरे भारतीय फिल्म जगत के लिए विशेष है। वेब सीरीज ‘मिर्जापुर' से विशेष पहचान बनाने वाले अभिनेता दिव्येंदु ने कहा कि कपूर ‘भारतीय सिनेमा के लेखक' हैं। - हैदराबाद। फिल्म ‘पुष्पा 2’ के प्रीमियर के दौरान भगदड़ में एक महिला की मौत के मामले में गिरफ्तार किए गए तेलुगु अभिनेता अल्लू अर्जुन को तेलंगाना उच्च न्यायालय से अंतरिम जमानत मिलने के बाद शनिवार को जेल से रिहा कर दिया गया।उच्च न्यायालय से राहत मिलने के बावजूद अर्जुन को शुक्रवार रात जेल में ही बितानी पड़ी क्योंकि अधिकारियों को देर रात तक जमानत आदेश की प्रति नहीं मिली थी।अल्लू अर्जुन के वकील अशोक रेड्डी ने चंचलगुडा जेल के बाहर संवाददाताओं को बताया,‘‘ उन्हें रिहा कर दिया गया है।’’घर पहुंचने के बाद अल्लू अर्जुन ने अपने प्रशंसकों और देश भर के अन्य लोगों को उनके प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि वह कानून का पालन करने वाले नागरिक हैं तथा कानून का सम्मान करते हैं।उन्होंने पत्रकारों से कहा, "मैं उनके साथ सहयोग करूंगा और जो भी जरूरी होगा वो करूंगा तथा सबसे महत्वपूर्ण बात मैं एक बार फिर परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करना चाहूंगा। यह (एक महिला की मौत) बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।"अपनी गिरफ्तारी पर 42 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि उन्हें कानून पर भरोसा है और उसका सम्मान करते हैं।उन्होंने कहा, “जब कानून अपना काम कर रहा है, तो मुझे इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं करनी चाहिए, इसलिए मुझे इस बारे में बात नहीं करनी चाहिए। कानूनी दृष्टिकोण से मैं इस बारे में बात नहीं करना चाहूंगा।”अर्जुन ने कहा कि यह उनके परिवार के लिए कठिन समय है।चार दिसंबर की रात ‘पुष्पा 2: द रूल’ के प्रीमियर के दौरान अभिनेता की एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में प्रशंसक संध्या थिएटर में उमड़ पड़े थे। उसी दौरान भगदड़ मचने से 35 वर्षीय महिला रेवती की मौत हो गई थी और उनका आठ वर्षीय बेटा घायल हो गया था।हैदराबाद पुलिस ने महिला के परिवार द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर अल्लू अर्जुन, उनकी सुरक्षा टीम और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 105 और 118 (1) के तहत चिक्कड़पल्ली थाने में मामला दर्ज किया है।मृतक के परिवार को सहयोग देने की बात दोहराते हुए अभिनेता ने कहा कि वह पिछले 20 वर्षों से फिल्में देखने के लिए सिनेमाघरों में जा रहे हैं।जेल से निकलकर अभिनेता अल्लू अर्जुन सीधे अपने पारिवारिक प्रोडक्शन हाउस गीता आर्ट्स पहुंचे और वहां कुछ समय बिताया। घर पहुंचने पर उन्होंने बेटे, पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों से गले मिले।सूत्रों ने बताया कि अर्जुन को सुबह करीब पौने सात बजे जेल के गेट से बाहर निकाला गया।रेड्डी ने आरोप लगाया कि जेल अधिकारियों ने उच्च न्यायालय के आदेश की प्रति मिलने के बावजूद अभिनेता को रिहा नहीं किया।रेड्डी ने कहा, ‘‘आपको सरकार और विभाग से पूछना चाहिए कि उन्होंने आरोपी को रिहा क्यों नहीं किया। उच्च न्यायालय का आदेश बहुत स्पष्ट है। जैसे ही आपको (जेल अधिकारियों को) आदेश प्राप्त होता है, उन्हें तुरंत रिहा करना होता है। स्पष्ट आदेश के बावजूद उन्होंने रिहा नहीं किया, उन्हें जवाब देना होगा। यह एक अवैध हिरासत है। हम कानूनी कदम उठाएंगे।’’उनके अनुसार अर्जुन को जेल में ‘‘विशेष श्रेणी के कैदी’’ के तौर पर रखा गया था।अल्लू अर्जुन को शुक्रवार सुबह उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया गया था।गिरफ्तारी के बाद उन्हें स्थानीय अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। हालांकि, उसके वकीलों ने उच्च न्यायालय का रुख किया और अल्लू अर्जुन को अंतरिम जमानत मिल गई। इस बीच पुलिस ने अभिनेता की रिहाई के बाद उनके प्रशंसकों की भीड़ उमड़ने की आशंका को देखते हुए उनके शहर स्थित आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी।
-
नयी दिल्ली. अभिनेता मनोज बाजपेयी ने कहा है कि पत्रकारों के बारे में 1986 में आई शशि कपूर अभिनीत फिल्म ‘न्यू डेल्ही टाइम्स' से बेहतर कोई फिल्म नहीं है। इसके साथ ही बाजपेयी ने अपनी नयी फिल्म ‘डिस्पैच' के बारे में वादा किया कि यह मीडिया जगत के अंधेरे, दलदल और खतरों को दर्शाएगी। बाजपेयी ने कहा कि गुलज़ार द्वारा लिखित और रमेश शर्मा द्वारा निर्देशित ‘न्यू डेल्ही टाइम्स' पत्रकारिता पर भारत में बनी सर्वश्रेष्ठ फिल्म है। अभिनेता ने कहा, ‘‘अन्य फिल्म शायद ही किसी पत्रकार के जीवन को छू पाने में सफल रही हैं। वे गहराई तक जाने में सक्षम नहीं रहीं। लेकिन अगर कोई ऐसी फिल्म है जो उस अंधेरे, दलदल और खतरों को दर्शाती है, तो मैं गर्व से गारंटी दे सकता हूं कि वह ‘डिस्पैच' है।'' समीक्षकों द्वारा प्रशंसित फिल्म ‘तितली' और ‘आगरा' के लिए जाने जाने वाले कनु बहल द्वारा निर्देशित फिल्म में बाजपेयी को क्राइम रिपोर्टर जॉय बैग के रूप में दिखाया गया है, जो एक खतरनाक जांच में उलझ जाता है जिससे उसका जीवन खतरे में पड़ जाता है। बाजपेयी ने कहा कि शुक्रवार से जी5 पर दिखाई देने वाली ‘डिस्पैच' पत्रकारिता के ‘अंधेरे और खतरों से भरे' पहलू को पेश करेगी। ‘डिस्पैच' का प्रीमियर एमएएमआई फिल्म महोत्सव में हुआ था और इसे 55वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भी प्रदर्शित किया गया था। -
नयी दिल्ली.अभिनेता मनोज बाजपेयी ने कहा है कि हिंदी सिनेमा ठहराव के दौर से गुजर रहा है लेकिन उम्मीद है कि इस दौरान जारी मंथन से कुछ बेहतर निकलेगा, क्योंकि रचनात्मक लोग हमेशा कोई न कोई रास्ता खोज लेते हैं। ऐसे वर्ष में जब बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर ‘कल्कि 2898 एडी' और ‘पुष्पा 2: द रूल' जैसी दक्षिण भारतीय ब्लॉकबस्टर फिल्मों का दबदबा दिखाई दे रहा है, तब ‘स्त्री 2', ‘भूल भुलैया 3' और ‘सिंघम अगेन' ने बॉलीवुड को कुछ उम्मीद दी है। यह पूछे जाने पर कि क्या हिंदी सिनेमा ‘‘संकट'' में है, बाजपेयी ने कहा कि ऐसा नहीं है।
बाजपेयी ने कहा, ‘‘लेकिन यह निश्चित रूप से फिल्म निर्माताओं को अलग तरह से सोचने पर मजबूर कर रहा है। और इसमें कुछ भी गलत नहीं है। मुझे लगता है कि यह एक मंथन का, यह एक ठहराव का दौर है। मुझे उम्मीद है कि यह जल्द ही अपने स्वाभाविक स्वरूप में वापस आ जाएगा।'' बाजपेयी ने कहा कि बॉक्स ऑफिस पर 800 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करने वाली हॉरर कॉमेडी ‘स्त्री 2' ने ‘‘उल्लेखनीय'' कारोबार किया। उन्होंने कहा, ‘‘इसका मतलब है कि लोग सिनेमाघरों में जाने के लिए इच्छुक हैं, लेकिन वे कुछ और चाहते हैं। इस ‘कुछ और' के मद्देनजर फिल्म निर्माता को वास्तव में कुछ नया करना होगा और इसके बारे में गंभीरता से सोचना होगा... मेरी फिल्म इन दिनों ओटीटी पर आती हैं तथा उन्हें बड़ी संख्या में दर्शक भी मिलते हैं।'' बाजपेयी ने कहा, ‘‘पिछले साल, मेरी फिल्म ‘सिर्फ एक बंदा काफी है' ने ओटीटी पर ऐतिहासिक ‘व्यूज' बटोरे थे। अगर हम इसे रुपये (बॉक्स ऑफिस कलेक्शन) में बदलें, तो इसे ‘ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर' कहा जाएगा। यही बात ‘गुलमोहर' के लिए भी लागू होती है।'' राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता ने कहा कि बड़े पैमाने पर दर्शक हमेशा एक नायक चाहते हैं और जब महामारी के दौरान सिनेमाघर बंद हो गए तो लोगों को हिंदी सिनेमा से वह मिलना बंद हो गया, लेकिन दक्षिण में ‘सिंगल स्क्रीन' फल-फूल रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम हमेशा अपनी फिल्मों के लिए नायक की तलाश करते हैं। बदलते समय में लोगों को नायक मिलना बंद हो गया, क्योंकि वहां बहुत सारे ‘मल्टीप्लेक्स' हैं। दक्षिण ने ‘मल्टीप्लेक्स' को कभी पनपने नहीं दिया और एकता बनाए रखी। वे जानते थे कि उनका सिनेमा बड़े पैमाने पर दर्शकों के जरिए ही टिकेगा।'' अभिनेता की आगामी फिल्म ‘डिस्पैच' का प्रीमियर शुक्रवार को जी5 पर होने वाला है। -
मुंबई. फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप और फिल्म एडिटर आरती बजाज की बेटी आलिया कश्यप ने अपने प्रेमी शेन ग्रेगोर के साथ विवाह कर लिया। आलिया (23) एक यूट्यूबर हैं और ग्रेगोर के साथ उनकी लंबे वक्त से दोस्ती थी।
आलिया और ग्रेगोर ने बुधवार रात इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तस्वीरें साझा कीं।
उन्होंने लिखा, “अब और हमेशा के लिए।” आलिया ने मई 2023 में अमेरिकी उद्यमी ग्रेगोर के साथ सगाई की घोषणा की थी।
सोशल मीडिया पर आलिया और ग्रेगोर को दोस्तों व परिवार से ढेरों शुभकामनाएं मिलीं।
अभिनेत्री जाह्नवी कपूर ने लिखा, “खूबसूरत”।
जाह्ववी की बहन खुशी, आलिया की शादी में शामिल हुई थीं।
निर्माता गुनीत मोंगा ने कहा, “ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद।”
अनन्या पांडे ने टिप्पणी की, ‘बधाई हो।'
आलिया के माता-पिता अनुराग कश्यप और आरती बजाज ने भी अपने-अपने इंस्टाग्राम खाते पर शादी की तस्वीरें साझा कीं। आलिया और ग्रेगोर के रिसेप्शन में नव-विवाहित नागा चैतन्य व शोभिता धुलिपाला के साथ-साथ अभिनेता अभिषेक बच्चन और उनके भतीजे अगस्त्य नंदा, शाहरुख खान की बेटी सुहाना, अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी और बॉबी देओल भी शामिल हुए। -
चेन्नई. तमिल अभिनेता और भारतीय सिनेमा के सबसे सफल एवं लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक रजनीकांत बृहस्पतिवार को 74 वर्ष के हो गए। विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों ने दिग्गज अभिनेता रजनीकांत को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने कहा, "मेरे अजीज दोस्त और दिग्गज अभिनेता रजनीकांत को जन्मदिन की शुभकामनाएं, जिन्होंने सीमाओं को पार कर अपने अभिनय और शैली से छह से साठ साल तक के सभी लोगों को अपना प्रशंसक बनाया है!" सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में मुख्यमंत्री ने लिखा, "आप हमेशा खुश रहें और फिल्म उद्योग में अपनी निरंतर सफलताओं से लोगों का मनोरंजन करते रहें।" पूर्व मुख्यमंत्री और अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) महासचिव ए के पलानीस्वामी ने भी सोशल मंच 'एक्स' के जरिए अभिनेता रजनीकांत को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा, "मेरे प्यारे दोस्त और अभिनेता राजनीकांत को जन्मदिन की बधाई जिनके अद्वितीय अभिनय कौशल के कारण विश्वभर में उनके प्रशंसक हैं और जिनके आस-पास रहना हमेशा खुशी प्रदान करता है।" पलानीस्वामी ने कहा, "मेरे प्रिय मित्र श्री रजनीकांत जो फिल्म उद्योग में अपने स्वर्ण जयंती वर्ष में हैं, उन्हें मैं स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएं देता हूं और उम्मीद करता हूं कि वे और सालों तक अपने प्रशंसकों का मनोरंजन करते रहेंगे l" पूर्व मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम ने एक पोस्ट में अपने प्रिय मित्र, पद्म विभूषण, दादा साहेब फाल्के पुरस्कार विजेता दिग्गज अभिनेता रजनीकांत को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने रजनी को दीर्घायु और अच्छे स्वास्थ्य की शुभकामनाएं दीं और कहा कि वह और भी ऊंचाइयां छूएं।
अभिनेता-राजनेता कमल हासन और विजय तथा अभिनेता एस जे सूर्या ने भी सोशल मीडिया मंच एक्स पर रजनीकांत को सफलता, अच्छे स्वास्थ्य, लंबी आयु और एक बेहतरीन वर्ष की शुभकामनाएं दीं। रजनीकांत ने अपनी फिल्मों में दमदार भूमिकाओं और प्रभावशाली संवाद अदायगी से अपनी एक अलग पहचान बनाई और खुद की शैली स्थापित की। 12 दिसंबर, 1950 को जन्मे रजनीकांत का सफल करियर पांच दशकों से अधिक लंबा है और उन्होंने विभिन्न भारतीय भाषाओं में फिल्में की हैं। उनके जन्मदिन के अवसर पर उनके प्रशंसक कार्तिक ने मदुरै के तिरुमंगलम में अरुलमिगु श्री रजनी मंदिर की स्थापना की और 11 दिसंबर को उसमें रजनीकांत की प्रतिमा स्थापित की।
- लंदन। भारतीय फिल्म ‘द कुंबाया स्टोरी' ने लंदन में प्रतिष्ठित ब्रिटिश अकादमी फिल्म पुरस्कार (बाफ्टा) में आयोजित ‘13वें टीवीई ग्लोबल सस्टैनबिलिटी फिल्म पुरस्कार' (जीएसएफए) में ट्रॉफी अपने नाम की है। कुंबाया प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड द्वारा निर्मित फिल्म ने बीती रात आयोजित कार्यक्रम में ‘ट्रांसफॉर्मिंग सोसाइटी शॉर्ट फिल्म' श्रेणी में यह पुरस्कार जीता है। ‘द कुंबाया स्टोरी' उन दृढ़ निश्चयी महिलाओं की प्रेरणादायक यात्रा का वर्णन करती है, जिन्होंने बुनाई की कला के माध्यम से अपने जीवन को बदल दिया जो आखिरकार ‘कुंबाया प्रोड्यूसर कंपनी' की स्थापना का कारण बना। भारत की उपलब्धियों में इजाफा करते हुए, ग्रीनहब इंडिया की फिल्म ‘गोबुक- हार्मनी इन द हाइलैंड्स' ने युवा फिल्मकारों की श्रेणी में पुरस्कार जीता है। यह फिल्म टिकाऊ पर्यटन के क्षेत्र पर प्रकाश डालती है। ऑस्कर 2025 के लिए सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फीचर श्रेणी में भारत की आधिकारिक प्रविष्टि ‘लापता लेडीज' को भी ‘फाउंडर्स अवार्ड' के लिए सूची में स्थान मिला। फीचर श्रेणी में ‘फाउंडर्स अवार्ड' केन्या की फिल्म ‘नावी' को मिला जो बाल वधुओं के भयावह वैश्विक मुद्दे पर प्रकाश डालती है। टीवीई जीएसएफए की संस्थापक सुरीना नरूला ने विजेताओं को ‘फाउंडर्स अवार्ड' प्रदान किया।