- Home
- मनोरंजन
-
लखनऊ। दक्षिण भारतीय फिल्मों के नायक नवीन बाबू उर्फ नानि अभिनीत फिल्म ‘दशहरा' का ट्रेलर मंगलवार को लखनऊ में जारी किया गया। तेलंगाना स्थित सिंगरेनी कोयला खदानों से जुड़े लोगों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति, राजनीतिक महत्वाकांक्षा और सत्ता संघर्ष को दर्शाती यह फिल्म आगामी 30 मार्च को रिलीज होगी। लखनऊ में एक सिनेमाघर में आयोजित समारोह में नानि ने ‘दशहरा' फिल्म का ट्रेलर जारी किया।
उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय सिनेमा जगत में अब बालीवुड फिल्म या दक्षिण भारतीय फिल्म का फर्क बाकी नहीं रहा। दशहरा भारतीय दर्शकों के लिए फिल्म है।'' फिल्म के निर्माता सुधाकर चेरुकुरी ने कहा कि लखनऊ को ‘भारत के हृदय स्थल' के रूप में जाना जाता है इसलिए ट्रेलर जारी के लिए इसे बेहतर जगह कोई और नहीं थी।
श्रीकांत ओडेला द्वारा लिखित और निर्देशित ‘दशहरा' दर्शकों को सिंगरेनी कोयला खदानों से जुड़े लोगों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति, राजनीतिक महत्वाकांक्षा और सत्ता संघर्ष को दर्शाएगी। ओडेला ने कहा, ‘‘दशहरा एक्शन और मनोरंजन से भरपूर फिल्म है। साथ ही यह आपको भावुक भी कर देगी। यह फिल्म 30 मार्च को राष्ट्रव्यापी स्तर पर रिलीज के लिए तैयार है।'' 'दशहरा' फिल्म में नानि के साथ कीर्ति सुरेश, दीक्षित शेट्टी, शाइन टॉम चाको, समुथिरकानी और साई कुमार भी नजर आएंगे। -
मुंबई। मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने तेलुगु फिल्म ‘आरआरआर' के गीत ‘नाटु नाटु' और तमिल वृत्तचित्र ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स' के ऑस्कर जीतने पर मंगलवार को खुशी जाहिर की। बच्चन (80) ने ट्वीट किया, ‘‘ हम जीत गए। हमने दो पुरस्कार जीते। हम देश और लोगों के लिए जीते। भारत का झंडा गाड़ दिया, विदेश में। ऑस्कर 95। '' निर्देशक एस. एस. राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर' के तेलुगु गीत ‘नाटु नाटु' ने 95वें अकादमी पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ मूल (ओरिजनल) गीत की श्रेणी में ऑस्कर जीत कर इतिहास रच दिया है।
गीत ‘नाटु नाटु' के संगीतकार एम. एम. कीरावानी हैं और गीतकार चंद्रबोस ने इसके बोल लिखे हैं। इसे स्वर काल भैरव और राहुल सिप्लीगुंज ने दिया है। ‘नाटु नाटु' का मतलब होता है ‘नाचना'। वहीं कार्तिकी गोंजाल्विस द्वारा निर्देशित तमिल भाषा के वृत्तचित्र ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स' ने ‘डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट' श्रेणी में भारत के लिए पहला ऑस्कर जीता।
गौरतलब है कि अभिनेता अमिताभ बच्चन हैदराबाद में अपनी आने वाली फिल्म ‘प्रोजेक्ट के' लिए एक एक्शन दृश्य फिल्माते समय घायल हो गए थे और डॉक्टर की सलाह पर इन दिनों वह आराम कर रहे हैं। - लॉस एंजिलिस (अमेरिका)।, भारतीय फिल्म ‘आरआरआर’ के तेलुगु गीत ‘नाटु नाटु’ ने अकादमी पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ मूल (ओरिजनल) गीत की श्रेणी में ऑस्कर जीत कर इतिहास रच दिया है।निर्देशक एस. एस. राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ के इस गीत ‘नाटु नाटु’ के संगीतकार एम. एम. कीरावानी हैं और गीतकार चंद्रबोस ने इसके बोल लिखे हैं। इसे आवाज काल भैरव और राहुल सिप्लीगुंज ने दी है। ‘नाटु नाटु’ का मतलब होता है ‘नाचना’। गीत में अभिनेता राम चरण और जूनियर एनटीआर पर फिल्माया गया है, जिसमें उनके जोरदार नृत्य को भी काफी सराहना मिली है।. कीरावानी ने कहा, ‘‘ मैं ‘द कारपेंटर्स’ (बैंड के गीत) सुनते हुए बड़ा हुआ और आज यहां ऑस्कर के साथ हूं। मेरी बस एक ही ख्वाइश थी..राजामौली और मेरे परिवार की भी.. ‘आरआरआर’ जीत जाए.. सभी भारतीयों का गौरव…।’’चंद्रबोस ने केवल ‘‘नमस्ते’’ कहकर पुरस्कार पाने की खुशी जाहिर की।इस श्रेणी में गीत ‘नाटु नाटु’ ने फिल्म ‘टेल इट लाइक अ वुमन’ के गीत ‘अपलॉज’, ‘टॉप गन: मावेरिक’ के गीत ‘होल्ड माई हैंड’, ‘ब्लैक पैंथर: वाकांडा फॉरएवर’ के ‘लिफ्ट मी अप’ और ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स’ के ‘दिस इज़ ए लाइफ’ को मात दी।गीत की विदेशी धरती पर यही तीसरी जीत है, इससे पहले इसे गोल्डन ग्लोब और क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड में भी पुरस्कार मिल चुका है।‘आरआरआर’ के आधिकारिक ट्विटर खाते पर जारी बयान में कहा गया, ‘‘ हम बेहद खुश हैं कि ‘आरआरआर’ भारत को ऑस्कर दिलाने वाली पहली फिल्म बन गई है, जिसके गीत ‘नाटु नाटु’ को सर्वश्रेष्ठ (ओरिजनल) गीत की श्रेणी में पुरस्कार मिला है। इस पल को बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं। दुनियाभर में हम अपने सभी प्रशंसकों को इसे समर्पित करते हैं। बहुत बहुत शुक्रिया। जय हिंद।’’इससे पहले ‘नाटु नाटु’ के गायक काल भैरव और राहुल सिप्लीगुंज ने ऑस्कर समारोह में इस तेलुगु गीत पर जोरदार प्रस्तुति दी, जिससे समारोह स्थल पर मौजूद सभी दर्शक झूम उठे थे।प्रस्तुति पर दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों ने खड़े होकर तालियां बजाईं। समारोह में भारतीय गायकों की प्रस्तुति की घोषणा बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने की थी।दीपिका पादुकोण यहां ‘लुई विटॉन’ के काले रंग के बेहद सुंदर गाउन में नजर आईं, जिसके साथ उन्होंने एक खूबसूरत हार पहना था।अभिनेत्री ने प्रस्तुति की घोषणा करते हुए कहा, ‘‘क्या आपको पता है ‘नाटु’ क्या है, अगर नहीं, तो अब पता चल जाएगा। पेश है ‘आरआरआर’ से ‘नाटु नाटु’।’’गीत की प्रस्तुति के लिए आयोजकों ने मंच पर गाने के सेट को दिखाने की कोशिश की। इस गीत की शूटिंग यूक्रेन की राजधानी कीव स्थित राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में हुई है।गौरतलब है कि डैनी बॉयल द्वारा निर्देशित ब्रिटेन की फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ का गीत ‘जय हो’ सर्वश्रेष्ठ मूल ‘स्कोर’ व मूल गीत श्रेणियों में अकादमी पुरस्कार जीतने वाला पहला हिंदी गीत है। इसके संगीतकार ए.आर. रहमान हैं और इसके बोल गुलजार ने लिखे हैं।
- श्रीनगर। अभिनेता संजय दत्त ने तमिल फिल्म के सुपरस्टार विजय की आगामी फीचर फिल्म "लियो" की शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म निर्माताओं ने इसकी घोषणा की है। फिल्म के सह-निर्माता जगदीश पलानीसामी ने ट्वीट किया, "हमारे पसंदीदा संजय दत्त सर कश्मीर में फिल्म लियो की शूटिंग में शामिल हुए। आने वाले दिन रोमांचक होने वाले हैं।" फिल्म "लियो" से संजय दत्त तमिल फिल्मों में पदार्पण कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने 2022 की ब्लॉकबस्टर कन्नड़ फिल्म ‘केजीएफ: चैप्टर 2' के साथ दक्षिण सिनेमा में कदम रखा था। इस फिल्म में विजय के अलावा तृषा, अर्जुन सरजा, मंसूर अली खान, प्रिया आनंद, मैस्किन और गौतम वासुदेव मेनन भी नजर आएंगे।
- मुंबई। बॉलीबुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने दिवंगत अभिनेता-निर्देशक सतीश कौशिक को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें ‘‘एक बेहतर इंसान’’ और ‘‘एक बेहद निपुण कलाकार’’ के रूप में याद किया।कौशिक को दिल का दौरा पड़ा था और गुरुवारतड़के जब उन्हें गुरुग्राम के अस्पताल ले जाया जा रहा था, तभी उनका निधन हो गया। वह 66 वर्ष के थे।वर्ष 1998 की हिट एक्शन कॉमेडी फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में कौशिक के साथ काम कर चुके बच्चन ने कहा कि कौशिक के साथ काम करना एक ‘प्रेरणादायक’ अनुभव था।अमिताभ (80) ने शुक्रवार रात अपने निजी ब्लॉग पर लिखा, ‘‘और हमने एक शानदार इंसान, बेहद निपुण कलाकार खो दिया है … सतीश कौशिक … आपके साथ काम करना बहुत प्रेरणादायक रहा … और सीखने को मिला… मेरी प्रार्थनाएं…।’’ डेविड धवन द्वारा निर्देशित ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में कौशिक ने शराफत अली की भूमिका निभाई थी, जो एक तस्कर होता है और उसे इंस्पेक्टर अर्जुन सिंह पीटता है। इंस्पेक्टर एक छोटे-मोटे चोर ‘बड़े मियां’ का हमशक्ल होता है। बड़े मियां और इंस्पेक्टर दोनों के ही किरदार अमिताभ ने निभाये थे।
- मुंबई। अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने की माता श्रीमती स्नेहलता दीक्षित का आज सुबह 8.40 बजे निधन हो गया है। उनका अंतिम संस्कार दोपहर 3.40 बजे के बीच वर्ली में किया जाएगा। वे 90 साल की थीं। उनकी मौत का कारण सामने नहीं आया है।माधुरी के पिता शंकर दीक्षित था, जो अब इस दुनिया में नहीं हैं। माधुरी चार भाई-बहनों में सबसे छोटी हैं। माधुरी की दो बड़ी बहनें और एक बड़ा भाई है। 27 जून, 2022 को माधुरी दीक्षित ने अपनी मां के 90 वें जन्मदिन पर अपने इंस्टाग्राम पर उनकी तस्वीरों की एक सीरीज पोस्ट की थी। माधुरी ने अपनी मां के लिए सबसे सुंदर जन्मदिन की शुभकामना दी। उन्होंने फोटो कैप्शन में लिखा था, 'जन्मदिन मुबारक हो, वे कहते हैं कि एक मां एक बेटी की सबसे अच्छी दोस्त होती है। वे और अधिक सही नहीं हो सकते। आपने मेरे लिए जो कुछ भी किया है, आपने जो सबक सिखाया है, वह आपकी ओर से मेरे लिए सबसे बड़ा उपहार है। मैं आपके केवल अच्छे स्वास्थ्य और खुशी की कामना करती हूं!'
- मुंबई। मशहूर एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक के आकस्मिक निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। बीते दिन सतीश कौशिक को अंतिम विदाई दी गई जिसमें बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारेे शामिल हुए। इस दौरान सलमान खान काफी भावुक हो गए थे। दोनों काफी अच्छे दोस्त थे। इसलिए सतीश कौशिक के निधन से सलमान खान को जोर का झटका लगा है। इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता ने सतीश कौशिक की एक पुरानी तस्वीर शेयर की है जो कि इंटरनेट पर वायरल हो रही है।मसाबा गुप्ता ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नीना गुप्ता, सतीश कौशिक और अनुपम खेर की पुरानी फोटो शेयर की, जो फिल्म 'जाने भी दो यारो' फिल्म की है। इसे शेयर करते हुए मसाबा ने कैप्शन में लिखा- रेस्ट इन पीस सतीश अंकल। आपने मॉम को ग्रेटेस्ट गिफ्ट दिया... इतने सालों में आपकी दयालुता, आपकी याद आएगी। इस फोटो को देखने के बाद फैंस इमोशनल हो गए और पुरानी यादों में खो गए हैं। बता दें कि इससे पहले मसाबा की मां नीना गुप्ता ने सतीश कौशिक के लिए एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो उन्हें श्रद्धाजंलि दे रही थीं।सतीश कौशिक ने होली के दिन जमकर धमाल मचाया था। लेकिन किसी को क्या पता अगले ही दिन उनकी मौत हो जाएगी। उनके करीबी दोस्त अनुपम खेर को गहरा सदमा लगा है। अंतिम संस्कार के दौरान अनुमप खेर फूट-फूटकर रोने लगे थे। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए भी बताया था कि सतीश कौशिक के निधन से वो बुरी तरह टूट गए हैं। उन्होंने कल भी सतीश कौशिक के साथ एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था जिसमें दोनों दोस्तों की जबरदस्त बॉडिंग नजर आ रही थी।
- मुंबई। सुपरस्टार शाहरुख खान की साल 2023 की शुरुआत काफी अच्छी रही है। उनकी फिल्म 'पठान' ने भारत में 500 करोड़ रुपये से ज्यादा और वल्र्ड वाइड 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। गौरतलब है कि शाहरुख खान ने बड़े पर्दे पर लीड एक्टर के तौर पर 4 साल के बाद वापसी और बॉक्स ऑफिस पर सफल रहे। शाहरुख खान की दो फिल्में 'जवान' और 'डंकी' भी इसी साल रिलीज होनी हैं। शाहरुख खान अपनी दोनों आने वाली फिल्मों से 'पठान' की तरह कमाई करने की उम्मीद रहेगी। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक क्लिप वायरल हो रही है। जिसको लेकर दावा किया जा रहा है कि शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' की है। ्रसोशल मीडिया पर एक क्लिप सामने आई है जिसको लेकर कहा जा रहा है कि शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' का एक्शन सीन लीक हो गया है। हालांकि, इस क्लिप को डिलीट कर दिया गया है। बताते चलें कि इस क्लिप में शाहरुख खान एक्शन अवतार में लोगों की बेल्ट से जमकर पिटाई करते हुए नजर आ रहे हैं। इस क्लिप को देखने के बाद फैंस फिल्म 'जवान' के लिए एक्साइटेड हो गए हैं और इसको लेकर कमेंट कर रहे हैं। शाहरुख खान के अधिकतर फैंस का कहना है कि 'जवान' तो 'पठान' से भी अच्छी होगी और उससे ज्यादा कमाई करेगी।एटली कुमार के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म 'जवान' 2 जून, को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म शाहरुख खान और एटली कुमार पहली बार काम कर रहे हैं। फिल्म 'जवान' में शाहरुख खान के साथ नयनतारा, योगी बाबू, रिद्धि डोगरा और सुनील ग्रोवर भी नजर आएंगे। शाहरुख खान की ये पहली पैन इंडिया फिल्म है। शाहरुख खान डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की फिल्म 'डंकी' में भी नजर आएंगे।
- मुंबई। .पॉपुलर टीवी शो 'भाभी जी घर पर हैं' में 'अंगूरी भाभी' का किरदार निभाने वालीं अभिनेत्री शुभांगी अत्रे ने पति पीयूष सेे शादी के 19 साल बाद अलग होने का फैसला लिया है। शुभांगी और पीयूष पुरी की एक बेटी भी है जिसके साथ एक्ट्रेस अक्सर तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं। एक इंटरव्यू के दौरान शुभांगी अत्रे ने खुलासा किया कि वह अपने पति से बीते एक साल से अलग रह रही हैं।शुभांगी ने कहा कि उनके पति पीयूष और उन्होंने अपनी शादी को बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन वो इसे बचा नहीं पाए। शुभांगी ने कहा कि सम्मान, विश्वास और दोस्ती शादी की नींव है। लेकिन हमारी शादी में बहुत दिक्कतें थीं, जिन्हें ठीक नहीं किया जा सका। शुभांगी ने कहा कि उनके बीच मतभेद थे जिन्हें वह हल नहीं कर पाए। शुभांगी अत्रे ने अपनी बात पूरी करते हुए कहा कि हमने आपसी सहमति से सोचा कि बेहतर होगा हम एक-दूसरे को स्पेस दें और अपनी पर्सनल लाइफ और करियर पर ध्यान दें। शुभांगी ने कहा कि परिवार उनकी पहली प्राथमिकता थी और वह चाहती थी कि हमेशा परिवार के आस-पास रहें लेकिन कुछ ऐसा होता है जिसकी मरम्मत नहीं हो सकती।मध्य प्रदेश की रहने वालीं शुभांगी अत्रे ने शादी के बाद ही अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। साल 2007 में शुभांगी ने एकता कपूर ने फेमस सीरियल्स में से एक 'कसौटी जिंदगी की' से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने कई टीवी शोज किए और फिलहाल पॉपुलर टीवी शो 'भाभी जी घर पर हैं' में 'अंगूरी भाभी' का किरदार निभा रही हैं।
- मुंबई। अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक बॉलीवुड के सबसे जिंदादिल और खुशमिजाज इंसान थे। बीते दिन दिल्ली में होली सेलिब्रेशन के बाद अचानक उनको बेचैनी होने लगी। तबीयत बिगडऩे के बाद उनको अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उनका उपचार किया, मगर एक्टर को बचाया नहीं जा सका। अभिनेता के निधन के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री गमगीन है। उन्होंने हिंदी सिनेमा के हर दिग्गज कलाकार के साथ काम किया है। यही वजह है कि हर कोई उनको अपने तरीके से याद कर रहा है। सतीश कौशिक ने सिनेमा में कॉमेडी के दमदार किरदार निभाए हैं, लेकिन उनको सबसे ज्यादा फिल्म मिस्टर इंडिया में कैलेंडर के किरदार के लिए याद किया जाता है। तो चलिए आपको बताते हैं कि अभिनेता को यह रोल कैसे मिला?सतीश कौशिक ने अपने करियर में खूब काम किया। उन्होंने तमाम विधाओं में हाथ आजमाया। लेकिन मिस्टर इंडिया में उनका किरदार काफी दिलचस्प रहा है। दरअसल जब मिस्टर इंडिया बन रही थी, उस वक्त निर्देशक खुद सतीश कौशिक थे। वह इसके लिए तमाम ऑडिशन ले रहे थे, लेकिन सतीश कौशिक खुद इस फिल्म में अभिनय भी करना चाह रहे थे। जब उनको पता चला कि इस फिल्म के लिए नौकर का रोल खाली है। तब उनके दिमाग में आइडिया आया। वह इस रोल को खुद करना चाहते थे, यही वजह थी कि जो भी इस रोल के लिए ऑडिशन देने आता, वह उसको किसी न किसी बहाने से रिजेक्ट कर देते थे।इस फिल्म को शेखर कपूर बना रहे थे, और इसमें श्रीदेवी और अनिल कपूर लीड रोल में थे। अब इतने बड़ी-बड़ी स्टारकास्ट के सामने सतीश कौशिक को रोल मिलना काफी मुश्किल था, लेकिन उन्होंने अपनी प्रतिभा से छोटे से रोल को भी बेहतरीन बना दिया। इस फिल्म में उनका नाम कैलेंडर था। अब कैलेंडर नाम रखने के पीछे भी काफी दिलचस्प वजह रही। दरअसल जब सतीश कौशिक छोटे थे तो उनके पिता से मिलने के लिए एक शख्स आता था। उस शख्स का तकिया कलाम कैलेंडर था।वह शख्स हर बात पर कैलेंडर शब्द का इस्तेमाल करता था। बस यहीं से सतीश कौशिक को आइडिया आया और उन्होंने अपने किरदार का नाम कैलेंडर रख दिया। सिर्फ इतना ही नहीं इस फिल्म में अभिनेता अपने नाम गुनगुनाते हुए कहते हैं- 'मेरा नाम है कैलेंडर, मैं चला किचन के अंदर'। सतीश का यह किरदार काफी मशहूर हुआ था।इस फिल्म में अनिल कपूर और श्रीदेवी के अलावा अशोक कुमार, अमरीश पुरी लीड रोल में थेे। इस फिल्म को शेखर कपूर ने निर्देशित किया था। इसके अलावा सतीश कौशिक 'दीवाना मस्ताना में पप्पू के किरदार के लिए भी पहचाने जाते हैं। उन्होंने 'ब्रिक लेन , 'राम लखन और 'साजन चले ससुराल जैसी फिल्मों में भी अपने अभिनय से लोगों का दिल जीत लिया था।
- मुंबई। मशहूर अभिनेता एवं फिल्मकार सतीश कौशिक का आज तड़के दिल का दौरा पडऩे से निधन हो गया। उनके करीबी दोस्त एवं अभिनेता अनुपम खेर ने यह जानकारी दी।अनुपम खेर ने बताया कि कौशिक दिल्ली में अपने एक दोस्त के घर पर थे, जब उन्होंने बेचैनी होने की शिकायत की। बेचैनी महसूस होने के बाद कौशिक ने अपने ड्राइवर से उन्हें अस्पताल ले जाने को कहा। देर रात करीब एक बजे उन्हें (अस्पताल जाते समय) रास्ते में ही दिल का दौरा पड़ा।ÓÓ इससे पहले, खेर ने एक ट्वीट में लिखा था कि वह कौशिक के आकस्मिक निधन के बारे में सुनकर स्तब्ध हैं।उन्होंने ट्वीट किया था, ''मुझे पता है कि मृत्यु अंतिम सत्य है, लेकिन मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मुझे अपने सबसे अच्छे दोस्त सतीश कौशिक के बारे में ऐसा लिखना होगा। 45 साल की दोस्ती पर अचानक पूर्ण विराम। तुम्हारे बिना जीवन पहले जैसा नहीं रहेगा सतीश। ओम शांति।कौशिक ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर किए आखिरी पोस्ट में प्रसिद्ध गीतकार एवं लेखक जावेद अख्तर द्वारा सात मार्च को मुंबई में आयोजित वार्षिक होली समारोह की तस्वीरें साझा की थीं।फिल्म इमरजेंसी में कौशिक के साथ काम कर चुकीं अभिनेत्री कंगना रनौत ने उन्हें एक दयालु और सच्चा इंसान बताते हुए याद किया। इमरजेंसी अभी रिलीज नहीं हुई है। कंगना ने ट्वीट किया, इस दुखद खबर के साथ सुबह की शुरुआत हुई। वह मेरी काफी हौसलाअफजाई करते थे । एक बहुत ही सफल अभिनेता और निर्देशक। सतीश कौशिक जी बेहद दयालु और सच्चे इंसान थे। इमरजेंसी फिल्म में उनके साथ करके काफी अच्छा लगा। उनकी कमी हमेशा खलेगी, ओम शांति।नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) और फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई) के पूर्व छात्र सतीश कौशिक को जाने भी दो यारों , मिस्टर इंडिया , दीवाना मस्ताना और उड़ता पंजाब जैसी फिल्मों में निभाए उनके किरदारों के लिए काफी सराहना मिली थी।हास्य अभिनेता के तौर पर भी कौशिक ने काफी लोकप्रियता हासिल की थी। वह एक फिल्म निर्देशक भी थे। उन्होंने तेरे नाम और मुझे कुछ कहना ह जैसी कई फिल्मों का निर्देशन किया था। सतीश कौशिक के परिवार में पत्नी और बेटी हंै।
- होली एक ऐसा त्योहार है, जिसके रंग फिल्मी दुनिया में खूब देखने को मिलते हैं। कई बॉलीवुड फिल्मों में होली खेलते हुए दिखाया गया है। वहीं इस त्योहार पर कई गाने भी बने हैं। बॉलीवुड इंडस्ट्री और होली का गहरा नाता है।इस फिल्म में पहली बार खेली गई थी होलीबॉलीवुड में होली का त्योहार उस वक्त से मनाया जा रहा है जिस वक्त ब्लैक एंड व्हाइट सिनेमा का दौर हुआ करता था। साल 1940 में आजादी से पहले औरत फिल्म रिलीज हुई थी, उसी में पहली बार होली का त्योहार मनाते हुए दिखाया गया था लेकिन इस मूवी में असली रंग नहीं दिख पाए क्योंकि ये ब्लैक एंड व्हाइट फिल्म थी। इस मूवी को महबूब खान के डायरेक्ट किया था। साल 1957 में महबूब खान ने फिल्म औरत का रीमेक बनाया जिसका नाम मदर इंडिया था। इस फिल्म को लोगों ने दिल खोलकर प्यार दिया और ये सुपरहिट साबित हुई।महबूब खान की फिल्म मदर इंडिया में ही होली के रंग रंगीन पर्दे पर देखने को मिले थे। मदर इंडिया में नर्गिस, राजेंद्र कुमार, सुनील दत्त जैसे सितारे दिखे थे। हालांकि,मदर इंडिया से पहले भी कई फिल्में कलर स्क्रीन पर रिलीज हो चुकी थीं, उसमें एक फिल्म महबूब खान की भी थी, जिसका नाम आन था। इस फिल्म में दिलीप कुमार, निम्मी, नादीरा और प्रेमनाथ जैसे कलाकार नजर आए थे। यह फिल्म साल 1952 को रिलीज हुई थी, और महबूब खान ने इस फिल्म में होली के दृश्य को दिखाया था। ये कहना गलत नहीं होगा कि बॉलीवुड में होली ट्रेंड शुरू करने में महबूब खान ने काफी अहम भूमिका निभाई थी। महबूब खान की वजह से आज हमें कई फिल्मों में होली के रंग देखने को मिलते हैं।
-
इन बॉलीवुड गानों के बिना अधूरी है होली की पार्टी, सॉन्ग सुनते ही थिरकने पर हो जाएंगे मजबूर
होली के मौके पर बॉलीवुड गानों की भारी-भरकम मांग होती है। होली की पार्टियां बॉलीवुड गानों के बिना अधूरी लगती हैं। होली के मौके पर अपनी प्ले लिस्ट में शामिल करें ये बॉलीवुड गानेबलम पिचकारी'बलम पिचकारी' साल 2013 में आई फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' का है। इस गाने में रणवीर और दीपिका की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था और यही कारण है कि आज भी यह सॉन्ग होली की पार्टियों में सबसे ज्यादा बजाया जाता है। ्रहोरी खेले रघुवीराफिल्म 'बागबान' का यह गाना 'होरी खेले रघुवीरा' होली पार्टियों में लोगों को थिरकने पर मजबूर कर देता है। इस गाने में अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी की जबरदस्त केमेस्ट्री ने फैंस का दिल जीत लिया था।लहू मुंह लग गयाअगर आप होली के मौके पर अपने पार्टनर के साथ किसी रोमांटिक गाने पर परफॉर्म करना चाहते हैं 'लहू मुंह लग गया' गाना आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। यह गाना फिल्म 'गोलियों की रासलीला राम-लीला' का है।डू मी ए फेवर लेट्स प्ले होलीसाल 2005 में रिलीज हुई फिल्म 'वक्त' के इस गाने में अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा के रोमांटिक अंदाज से दर्शकों का दिल जीत लिया था। आज भी होली के मौके पर इस गाने को खूब बजाया जाता है।अंग से अंग लगानाफिल्म 'डर' का यह गाना 'अंग से अंग लगाना' होली का बेस्ट सॉन्ग है। आप इस गाने पर आज भी लोगों के पैर थिरकने के लिए मजबूर हो जाते है।होली के दिनफिल्म 'शोले' का गाना 'होली के दिन' काफी सुपरहिट हुआ था। इस गाने में धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की जोड़ी ने जमकर धमाल मचाया था। आज भी होली पार्टियों में इस गाने की खूब डिमांड होती है।बेशर्म रंगफिल्म 'पठान' के गाना 'बेशर्म रंग' ने जमकर सुर्खियां बटोरी थीं। इस गाने में दीपिका के डांस से हर किसी के होश उड़ा दिए थे। होली के मौके पर आप अपनी प्ले लिस्ट में शामिल कर सकते हैं।गो पागलअक्षय कुमार और हुमा कुरैशी स्टारर फिल्म 'जॉली एलएलबी 2' का यह गाना होली पार्टी के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है। इस गाने को आप अपनी प्ले लिस्ट में शामिल कर सकते हैं।होली आई रे कन्हाईफिल्म 'मदर इंडिया' का यह गाना 'होली आई रे कन्हाई' भी बेस्ट होली सॉन्ग है। इस गाने में राजकुमार और नरगिस के रोमांस ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। -
मुंबई। अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म “पठान” भारत में सबसे अधिक कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है। यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) ने यह जानकारी दी। वाईआरएफ ने एक विज्ञप्ति में कहा, “फिल्म भारत में 529 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है।
इसमें से 511.70 करोड़ रुपये फिल्म ने हिंदी में कमाए हैं जबकि दूसरी भारतीय भाषाओं में वह18.26 करोड़ रुपये कमा चुकी है। दुनियाभर में इस फिल्म की कमाई 1,028 करोड़ रुपये रही है। इनमें से उसने 641.50 करोड़ रुपये भारत जबकि 386.50 करोड़ रुपये दूसरे देशों में कमाए हैं। ” यह फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म ने रिलीज होने के बाद छठे शुक्रवार को भारत में 1.07 करोड़ रुपये कमाई की। इसमें से उसने 1.05 करोड़ रुपये हिंदी जबकि 0.02 करोड़ रुपये दूसरी भाषाओं में कमाए हैं। आनंद ने एक बयान में कहा कि दर्शकों ने ‘पठान' फिल्म के प्रति जो प्यार दिखाया है वह ऐतिहासिक है और यह बॉक्स ऑफिस परिणाम में झलकता है। -
मुंबई. अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने शनिवार को कहा कि वह स्वस्थ और सक्रिय जीवनशैली की वजह से दिल का दौरा पड़ने के बावजूद बच गईं। बॉलीवुड अभिनेत्री (47) ने बृहस्पतिवार को बताया था कि उन्हें कुछ दिन पहले दिल का दौरा पड़ा था और उनकी एंजियोप्लास्टी हुई थी। सेन ने कहा कि उन्हें दिल का दौरा पड़ने के बाद बहुत से लोग पूछ रहे हैं कि लंबे वक्त से कसरत करने का फायदा क्या हुआ? उनका कहना है कि इसी व्यायाम ने उनकी दिल के दौरे से उबरने में मदद की है। उन्होंने ‘इंस्टाग्राम' पर एक वीडियो साझा कर कहा कि उन्हें पता है कि बहुत से लोग जिम जाना बंद कर देंगे क्योंकि उन्हें लगता है कि ‘जिम जाने से उन्हें (सेन को) कोई मदद नहीं मिली।' अभिनेत्री ने कहा, “ यह अच्छा नहीं है। इसने (जिम जाने ने) मेरी मदद की। मैं एक बहुत बड़े दिल के दौरे से बच गई। मुख्य धमनी में 95 प्रतिशत रुकावट थी, यह गंभीर था। मैं बच पाई क्योंकि मैं एक सक्रिय जीवन शैली का पालन करती हूं।” उन्होंने कहा, “अलग-अलग कारणों से हमारे शरीर में बहुत कुछ होता है। हम डॉक्टर और वैज्ञानिक नहीं हैं और हम सब कुछ नहीं जानते हैं। लेकिन हम जानते हैं कि हमें क्या करना चाहिए। हमें अपने शरीर को समझना चाहिए।” सेन ने कहा, “ आजकल बहुत से युवा दिल के दौरे के बाद जीवित नहीं बच पा रहे हैं। यह अहम है कि अपनी जांच कराते रहें। - मुंबई। बॉलीवुड इंडस्ट्री के स्टार सारा अली खान और विक्रांत मैसी फिल्म 'गैसलाइट' में एक साथ नजर आने वाले हैं। दोनों स्टार्स के फैंस इस फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म 'गैसलाइट' की रिलीज को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल, सारा अली खान और विक्रांत मैसी की ये फिल्म सिनेमाघरों में ना रिलीज होकर डायरेक्ट ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है।सारा अली खान और विक्रांत मैसी की फिल्म 'गैसलाइट' ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 31 मार्च, 2023 को डायरेक्ट स्ट्रीम होगी। डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सारा अली खान अपनी दादी और वेटरन एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर के साथ बातचीत करती नजर आ रही हैं। इसी दौरान फिल्म 'गैसलाइट' की रिलीज डेट अनाउंसमेंट होता है। बताते चलें कि शर्मिला टैगोर की फिल्म 'गुलमोहर' बीती 3 मार्च को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम की गई है।पवन कृपलानी के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म 'गैसलाइट' में सारा अली खान और विक्रांत मैसी के अलावा चित्रांगदा सिंह भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। फिल्म 'गैसलाइट' एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर है। वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा अली खान फिल्म 'गैसलाइट' के अलावा फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' और फिल्म 'मर्डर मुबारक' के साथ ही जगन शक्ति और लक्ष्मण उतरेकर की फिल्म में काम करती नजर आएंगी। वहीं, विक्रांत मैसी फिल्म 'गैसलाइट' के अलावा 'जिगरी यार', 'मुंबईकर', 'सेक्टर 36' और 'फिर आई हसीन दिलरुबा' जैसी फिल्मों में काम करते दिखाई देंगे।----
-
मुंबई। तमिल व हिंदी में फिल्म 'गजनी' और अक्षय कुमार अभिनीत 'हॉलीडे' के लिए मशहूर फिल्मकार ए.आर. मुरुगदास ने कहा कि उनकी आगामी फिल्म 'अगस्त 16 , 1947' सात अप्रैल को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी। यहां जारी एक बयान में निर्माताओं ने फिल्म के नए पोस्टर का अनावरण किया और प्रदर्शन की तारीख साझा की।
यह फिल्म भारत के स्वतंत्रता संग्राम के दौरान एक गांव में रहने वाले एक व्यक्ति की कहानी बयां करती है, जो प्रेम की खातिर ब्रिटिश ताकतों से लड़ता है। एन.एस. पोनकुमार द्वारा निर्देशित इस फिल्म में गौतम कार्तिक, रेवती और पुगाज सहित अन्य कलाकार हैं।
मुरुगदॉस, ओम प्रकाश भट्ट और नरसीराम चौधरी ने फिल्म का निर्माण किया है। आदित्य जोशी फिल्म के सह-निर्माता हैं। फिल्म तमिल, तेलुगु, कन्नड़, हिंदी, मलयालम और अंग्रेजी में रिलीज होगी। - मुंबई। बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली इन दिनों काफी चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में दोनों महाकालेश्वर के दर्शन के लिए उज्जैन पहुंचे, जिससे जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। फोटोज देखकर कहा जा सकता है कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने किसी भी तरह का वीआईपी ट्रीटमेंट नहीं लिया और बेहद सादगी से महाकाल के दर्शन किये। इस दौरान जहां अनुष्का शर्मा साड़ी में दिखाई दीं तो वहीं विराट कोहली धोती पहने नजर आए। हालांकि उनके साथ उनकी बेटी वामिका नहीं दिखीं।अनुष्का शर्मा और विराट कोहली उज्जैन में महाकालेश्वर के दर्शन के लिए पहुंचे। परंपरा के मुताबिक जहां अनुष्का शर्मा ने साड़ी पहनी तो वहीं विराट कोहली धोती में नजर आए।अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने महकालेश्वर मंदिर में सभी आम लोगों के साथ आरती की। उनकी यह सादगी फैंस को खूब पसंद आ रही है।दर्शन के लिए बैठीं अनुष्का शर्मा हाथ जोड़े दिखाई दीं। फोटो में एक्ट्रेस का सादापन फैंस को खूब भाया। वहीं विराट कोहली के अंदाज की भी लोग तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।विराट कोहली और अनुष्का शर्मा फोटोज में महाकाल की भक्ति में लीन नजर आए। बता दें कि दोनों वहां रहकर मंदिर में होने वाले भजन-कीर्तन का भी हिस्सा बने। अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने महाकाल के मंदिर में साथ में आरती की। इससे जुड़ा उनका वीडियो भी खूब चर्चा में बना हुआ है।अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की इन तस्वीरों को देखकर फैंस खूब तारीफें कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "बहुत अच्छा लगा इनको भगवान की शरण में देखकर।" वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, "इन्हें ऐसे देखकर अच्छा लगा।" ता दें कि कुछ यूजर ने विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की फोटोज देखकर क्रिकेटर की सेंचुरी की भी कामना की। एक यूजर ने लिखा, "अब तो विराट की सेंचुरी तय है।" वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, "ओम नम: शिवाय...भगवान विराट का फॉर्म वापिस दिला दो।"बता दें कि अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के साथ इन फोटोज में कहीं भी उनकी बेटी वामिका नहीं दिखाई दी। ऐसे में कहा जा सकता है कि दोनों बेटी के बगैर ही दर्शन के लिए गए थे।बता दें कि इससे पहले विराट कोहली और अनुष्का शर्मा वृंदावन भी दर्शन करने के लिए गए थे। कपल की उन तस्वीरों ने भी सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोरी थीं।
-
मुंबई । साउथ फिल्मों के सबसे बड़े सुपरस्टार अल्लू अर्जुन इन दिनों हर जगह छाए हुए हैं। बीते दिन अल्लू अर्जुन को लेकर एक खबर सामने आई थी जिसमें ये बताया गया कि उन्होंने शाहरुख खान की मूवी जवान में कैमियो करने से मना कर दिया है। बताया जा रहा है कि पुष्पा 2 की शूटिंग में अल्लू अर्जुन काफी व्यस्त हैं इस वजह से ही अल्लू ने ये ऑफर ठुकरा दिया है। इस बीच एक बार फिर पुष्पा स्टार अल्लू अर्जुन इंटरनेट पर ट्रेंड करने लगे हैं। अल्लू अर्जुन को लेकर एक खबर सामने आई है। इस नई रिपोर्ट के मुताबिक अल्लू अर्जुन जल्द ही बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने वाले हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म निर्माता भूषण कुमार, निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा और साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने एक साथ फिल्म बनाने का मन बना लिया है। इस मूवी का निर्माण टी-सीरीज फिल्म्स प्रोडक्शन और भद्रकाली पिक्चर्स मिलकर करने वाली है। इस मूवी को संदीप रेड्डी वांगा डायरेक्ट करने वाले हैं। हाल ही में इस मूवी के लिए भूषण कुमार, संदीप रेड्डी वांगा और अल्लू अर्जुन ने मुलाकात की थी। लेकिन अब तक फिल्म के टाइटल के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। इस मूवी की शूटिंग फिल्म 'स्पिरिट' का शूट खत्म होने के ठीक बाद शुरू होगी।अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा को नॉर्थ से लेकर साउथ बेल्ट तक के लोगों ने दिल खोलकर प्यार दिया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी काफी अच्छी कमाई की थी। फैंस अब पुष्पा 2 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बताया दा रहा है कि अल्लू अर्जुन पुष्पा 2 की शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म का फर्स्ट लुक अल्लू अर्जुन के जन्मदिन के दिन आउट हो सकता है। - मुंबई। बॉलीवुड फिल्मों के सुपरस्टार अक्षय कुमार की फिल्म सेल्फी हाल ही में रिलीज हुई है। मूवी में उनके साथ इमरान हाशमी भी लीड रोल में हैं। अक्षय की सेल्फी को लोगों ने कुछ खास पसंद नहीं किया है। यही वजह है कि बॉक्स ऑफिस पर ये मूवी फ्लॉप साबित हुई है। अक्षय कुमार की एक और फिल्म फ्लॉप हो गई है। बीते साल भी खिलाड़ी कुमार की किसी मूवी ने अच्छा परफॉर्म नहीं किया था। हालांकि एक मूवी है जिससे अक्षय कुमार फिर से बॉक्स ऑफिस का किंग बन सकते हैं। सेल्फी के बाद अब अक्षय की 'बड़े मियां छोटे मियां' रिलीज होने वाली है। लोगों को इस फिल्म से काफी उम्मीद हैं। 'बड़े मियां छोटे मियां' में अक्षय के साथ टाइगर श्रॉफ भी हैं। वहीं फिल्म को लेकर एक अपडेट सामने आया है जिसमें ये बताया जा रहा है कि अक्षय कुमार की मूवी को सुपरहिट बनाने के लिए दबंग एक्ट्रेस भी साथ आ गई हैं।मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय कुमार की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' में सोनाक्षी सिन्हा की एंट्री हो गई हैं। इस खबर के सामने आने के बाद से ही फैंस काफी एक्साइटेड हैं। इससे पहले भी अक्षय और सोनाक्षी साथ में फिल्मों में काम कर चुके हैं ऐसे में एक बार फिर दोनों साथ में धमाल मचाने को तैयार है। सोनाक्षी सिन्हा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, 'मैं 'बड़े मियां छोटे मियां' का हिस्सा बनने के लिए काफी एक्साइटेड हूं। अक्षय के साथ काम करना हमेशा खुशी की बात होती है और मैं पहली बार टाइगर के साथ काम करने वाली हूं।'बताते चलें कि अक्षय कुमार के साथ साल 2012 में फिल्म 'राउड़ी राठौड़' में काम किया था। इसके बाद अक्षय कुमार और सोनाक्षी ने 'वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा', 'हॉलीडे' और 'मिशन मंगल' में साथ काम किया था। मालूम हो कि सोनाक्षी सिन्हा ने सलमान खान की मूवी दबंग से बॉलीवुड में कदम रखा था। इस मूवी में सोनाक्षी ने शानदार एक्टिंग की थी। अब सोनाक्षी सिन्हा जल्द ही संजय लीला भंसाली की सीरीज 'हीरामंडी' में नजर आने वाली हैं।
-
मुंबई। अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्हें कुछ दिन पहले दिल का दौरा पड़ा था और उनकी एंजियोप्लास्टी हुई। अभिनेत्री ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर प्रशंसकों और शुभचिंतकों के साथ स्वास्थ्य के बारे में जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि हृदय रोग विशेषज्ञ ने सर्जरी के दौरान उनके दिल में एक स्टेंट डाला।
सेन (47) ने लिखा, ‘‘अपना दिल खुश और हिम्मत बनाए रखो, यह आपका तब साथ देगा जब आपको इसकी सबसे अधिक जरूरत होगी, शोना (समझदारी वाली ये बातें मेरे पिता ने कही थीं)'' सेन ने कहा, ‘‘मुझे कुछ दिन पहले दिल का दौरा पड़ा था...एंजियोप्लास्टी हुई... स्टेंट पड़ा है...और सबसे महत्वपूर्ण बात, मेरे हृदय रोग विशेषज्ञ ने फिर से पुष्टि की है ‘मेरा दिल बड़ा है'।''
पूर्व मिस यूनिवर्स ने कहा कि ‘‘कई लोगों को धन्यवाद जिन्होंने समय पर सहायता की और ठोस कदम उठाया।'' सेन ने कहा कि वह इस बारे में एक अन्य सोशल मीडिया पोस्ट में बताएंगी। उन्होंने कहा, ‘‘यह पोस्ट बस आपसे (मेरे शुभचिंतकों) खुशखबरी बांटने के लिए है...अब सब ठीक है, कुछ और जिंदगी जीने के लिए मैं तैयार हूं।''
तब्बू, सोफी चौधरी समेत कई अभिनेत्रियों ने सेन के लिए शुभकामनाएं व्यक्त कीं। सेन ने हाल में डिज्नी प्लस हॉटस्टार की सीरीज ‘आर्या' के तीसरे संस्करण के लिए शूटिंग की थी। सेन 2014 में एडिसन रोग से पीड़ित हो गई थीं। -
भूषण कुमार ने ‘भूल भुलैया 3' का किया ऐलान, अनीस बज़मी और कार्तिक आर्यन फिर करेंगे साथ में काम
मुंबई. फिल्म निर्माण कंपनी ‘टी सीरीज़' ने बुधवार को ऐलान किया कि निर्माता भूषण कुमार, निर्देशक अनीस बज़मी और अभिनेता कार्तिक आर्यन ‘भूल भुलैया' फिल्म के तीसरे संस्करण में एक बार फिर से साथ में काम करेंगे। यह फिल्म अगले साल दिवाली पर सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी।निर्माताओं ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, “दुनिया भर में लाखों लोगों का दिल जीतने के बाद अब ‘भूल भुलैया 3' के लिए 'हवेली' के दरवाज़े फिर से खुलेंगे। ‘भूल भुलैया 2' की भारी सफलता के बाद, निर्माता भूषण कुमार, निर्देशक अनीस बज़मी और अभिनेता कार्तिक आर्यन ने ‘भूल भुलैया' श्रृंखला की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए फिर से हाथ मिलाया है।” ‘टी-सीरीज़' ने टीज़र भी साझा किया है जिसमें आर्यन का किरदार कहता है, “ क्या लगा कहानी खत्म हो गई। दरवाज़े तो बंद होते ही हैं ताकि एक दिन फिर से खुल सकें। टीजर में वह ‘रॉकिंग' कुर्सी पर बैठे हुए हैं और कहते है, “मैं आत्माओं से सिर्फ बात नहीं करता। आत्माएं मेरे अंदर आ भी जाती हैं।'' ‘भूल भुलैया 3' का निर्माण भूषण कुमार और कृष्ण कुमार करेंगे। -
गायक काल भैरव और राहुल सिप्लीगुंज ऑस्कर समारोह में अपने गीत ‘‘नाटु नाटु' पर देंगे प्रस्तुति
नयी दिल्ली. एस.एस. राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर' के गीत ‘नाटु नाटु' के गायक काल भैरव और राहुल सिप्लीगुंज ऑस्कर समारोह में इस गीत पर प्रस्तुति देंगे। गीत ‘नाटु नाटु' अकादमी पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ मूल (ओरिजनल) गीत की श्रेणी में नामित है।द एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज' (एएमपीएएस) ने मंगलवार देर रात अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम खाते पर यह जानकारी दी। अकादमी ने लिखा, ‘‘ काल भैरव और राहुल सिप्लीगुंज 95वें ऑस्कर समारोह में ‘नाटु नाटु' पर प्रस्तुति देंगे। एबीसी पर रविवार 12 मार्च को ऑस्कर का सीधा प्रसारण देखें।'' ऑस्कर में प्रस्तुति देने का मौका मिलने पर सिप्लीगुंज ने कहा, ‘‘ यह जिंदगी भर याद रहने वाला पल होगा।'' इस श्रेणी में गीत ‘नाटु नाटु' का मुकाबला फिल्म ‘टेल इट लाइक अ वुमन' के गीत ‘अपलॉज', ‘टॉप गन: मावेरिक' के गीत ‘होल्ड माई हैंड', ‘ब्लैक पैंथर: वाकांडा फॉरएवर' के ‘लिफ्ट मी अप' और ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स' के ‘दिस इज़ ए लाइफ' गीत के साथ है। तेलुगु गीत ‘नाटु नाटु' के संगीतकार एम. एम. कीरावानी हैं और इसे आवाज काल भैरव और राहुल सिप्लीगुंज ने दी है। ‘नाटु नाटु' का मतलब होता है ‘नाचना'। गीत अभिनेता राम चरण और जूनियर एनटीआर पर फिल्माया गया है, जिसमें उनके जोरदार नृत्य को भी काफी सराहना मिली है। -
नयी दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर का कहना है कि वह अपनी पहली वेब सीरीज़ “ फर्ज़ी' की कामयाबी से संतुष्ट हैं। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि मेरे द्वारा निभाया गया किरदार सन्नी लोगों को पसंद आया। दरअसल, कपूर ने वेबसीरीज़ में सनी का किरदार निभाया है जो प्रतिभाशाली पेंटर होता है लेकिन वह जाली नोट छापने लगता है।
अभिनेता ने कहा कि जब आप ऐसे शख्स का किरदार निभाते हैं जिसे समाज में नापसंद किया जाता है या ऐसा व्यक्ति जिसके साथ आप दोस्ती नहीं करना चाहेंगे तो यह हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है। कपूर ने कहा कि इसलिए आपके लिए यह अहम है कि आप उसे (किरदार को) उनसे (दर्शकों से) पसंद कराएं।
25 फरवरी को अपना 42वां जन्मदिन मनाने वाले कपूर ने कहा कि प्राइम वीडियो पर प्रसारित हुई आठ कड़ियों वाली ‘फर्ज़ी' सीरीज़ की कामयाबी ने उन्हें ‘गहरा संतोष प्रदान किया' है। इस सीरीज़ का निर्देशन ‘द फैमली मैन' के निर्माता राज निदिमोरु और कृष्ण डीके ने किया है।
‘फर्ज़ी' में विजय सेतुपति, के के मेनन, राशि खन्ना, अमोल पालेकर और भुवन अरोड़ा ने भी अभिनय किया है। कपूर ने कहा कि उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती यह सुनिश्चित करने की थी कि लोग सनी के लिए सहानुभूति महसूस करें। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात से हैरत हुई कि सीरीज़ को सभी क्षेत्रों के लोगों ने पंसद किया।
अभिनेता ने कहा, “ सीरीज़ के बारे में सबसे दिलचस्प बात यह है कि इसे मेरे चालक से लेकर मेरे एनआरआई (अप्रवासी) रिश्तेदारों तक ने खुद को 'कनेक्ट' महसूस किया।” कपूर के मुताबिक, हर सामग्री का अपना मूल दर्शक होता है और फिल्म या सीरीज़ की गुणवत्ता की वजह से कभी कभी दर्शकों की संख्या थोड़ी बढ़ जाती है। - नयी दिल्ली ।एस.एस. राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ के गीत ‘नाटु नाटु’ के गायक काल भैरव और राहुल सिप्लीगुंज ऑस्कर समारोह में इस गीत पर प्रस्तुति देंगे। गीत ‘नाटु नाटु’ अकादमी पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ मूल (ओरिजनल) गीत की श्रेणी में नामित है।‘द एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज’ (एएमपीएएस) ने मंगलवार देर रात अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम खाते पर यह जानकारी दी।अकादमी ने लिखा, ‘‘ काल भैरव और राहुल सिप्लीगुंज 95वें ऑस्कर समारोह में ‘नाटु नाटु’ पर प्रस्तुति देंगे। एबीसी पर रविवार 12 मार्च को ऑस्कर का सीधा प्रसारण देखें।’’ऑस्कर में प्रस्तुति देने का मौका मिलने पर सिप्लीगुंज ने कहा, ‘‘ यह जिंदगी भर याद रहने वाला पल होगा।’’इस श्रेणी में गीत ‘नाटु नाटु’ का मुकाबला फिल्म ‘टेल इट लाइक अ वुमन’ के गीत ‘अपलॉज’, ‘टॉप गन: मावेरिक’ के गीत ‘होल्ड माई हैंड’, ‘ब्लैक पैंथर: वाकांडा फॉरएवर’ के ‘लिफ्ट मी अप’ और ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स’ के ‘दिस इज़ ए लाइफ’ गीत के साथ है।तेलुगु गीत ‘नाटु नाटु’ के संगीतकार एम. एम. कीरावानी हैं और इसे आवाज काल भैरव और राहुल सिप्लीगुंज ने दी है। ‘नाटु नाटु’ का मतलब होता है ‘नाचना’। गीत अभिनेता राम चरण और जूनियर एनटीआर पर फिल्माया गया है, जिसमें उनके जोरदार नृत्य को भी काफी सराहना मिली है।