- Home
- मनोरंजन
-
मुंबई . बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी का कहना है कि फिल्म उद्योग में लगभग 30 दशक का अनुभव रखने वाली कलाकार होने के नाते उन्हें कार्य संस्कृति में आए बदलावों को लेकर खुशी होती है। वर्ष 1990 से लेकर 2000 तक लोकप्रिय अभिनेत्री रहीं शिल्पा 15 वर्ष के अंतराल के बाद एक्शन-कॉमेडी फिल्म ''निकम्मा'' के जरिये बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही है। इस फिल्म में उनके साथ अभिमन्यु दसानी और शर्ली सेतिया ने भी अभिनय किया है। ''बाजीगर'', ''मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी'', ''इंडियन'', ''गर्व: द प्राइड एंड ऑनर'' जैसी फिल्मों में शिल्पा के अभिनय को काफी सराहा गया है। शिल्पा ने कहा, ''जब मैं पीछे मुड़कर देखती हूं, तो मुझे लगता है कि फिल्मों को लेकर तरीका भले बदल गया हो लेकिन जुनून अभी बाकी है। जुनून का एक तरीका है। अब यह अधिक कॉरपोरेट है, अब स्क्रिप्ट, रीडिंग सेशन, वर्कशॉप होती हैं इसलिए कलाकार अधिक बेहतर तरीके से अभिनय के लिये तैयार होते हैं। सेट पर कम समय बर्बाद हो रहा है। '' अभिनेत्री ने कहा कि उनके फिल्मी करियर की शुरुआत में ऐसे कई मौके आए थे जब उन्हें शूटिंग से कुछ मिनट पहले उनके संवाद दिये गए। उन्होंने कहा, ''एक अभिनेत्री के रूप में इस पूरी संस्कृति का हिस्सा बनना अच्छा लगता है। अंत में आप चाहते हैं कि आप अपने किरदार में शानदार दिखें। आप भी हर दिन आगे बढ़ रहे हैं।
- मुंबई। अभिनेता सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' की कास्टिंग खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। ये फिल्म लगातार स्टार्स की एंट्री हो रही है। हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का टाइटल 'कभी ईद कभी दिवाली' से बदलकर 'भाईजान' रखा है। बीते कुछ दिनों पहले रिपोट्र्स में पता चला था कि इसमें 'बिग बॉस' फेम शहनाज गिल लीड रोल निभाएंगी। वहीं अब रिपोट्र्स में सामने आया है कि फिल्म में टीवी की लोकप्रिय अदाकारा श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी की एंट्री हो गई है।रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान 'भाईजान' के लिए पलक तिवारी को एक बड़ा और अहम रोल ऑफर हुआ है। इस फिल्म में पलक पंजाबी सिंगर और एक्टर जस्सी गिल के अपोजिट दिखाई देंगी। रिपोट्र्स में यह भी बताया गया है कि पलक ने शूटिंग भी शुरू कर दी है।फरहाद समजी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में सलमान खान, शहनाज गिल, पलक तिवारी और जस्सी गिल के अलावा वेंकटेश, पूजा हेगड़े, राघव जुयाल और सिद्धार्थ निगम भी मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे। पलक ने दर्शकों को अपने स्टाइल और स्टाइल से पहले ही इम्प्रेस किया हुआ है। उनका 'बिजली-बिजली' गाना फैंस के बीच खूब वायरल हुआ था। ऐसे में पलक को सलमान खान की फिल्म में देखने के लिए दर्शक भी बेताब हैं।पलक तिवारी ने सलमान खान और आयुष शर्मा स्टारर 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' में बतौर अस्सिटेंट डायरेक्टर काम किया था। इसके अलावा पलक को सलमान खान के रिएलिटी शो 'बिग बॉस 15' में भी स्टेज शेयर करते हुए देखा गया था।----
- मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी को ब्रेस्ट कैंसर हो गया है। इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर एक्टर अनुपम खेर ने दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की जिसमें महिमा चौधरी नजर आ रही हैं। अनुपम इस वीडियो में उनके कैंसर के बारे में पूछते हैं। तब महिमा अपनी और अनुपम खेर की वो बात याद करती हैं जब उन्होंने एक्टर को अपने कैंसर की जानकारी दी थी।महिमा बताती हैं कि अनुपम खेर ने उन्हें एक दिन यूएसए से फोन किया और एक फिल्म का ऑफर दिया लेकिन महिमा थोड़ा हिचकिचाईं और कहा कि क्या हो अगर वो सेट पर विग पहनकर आएं तो अनुपम ने कहा कि नहीं जैसे हो वैसे ठीक हो। लेकिन जब महिमा ने एक्टर को बताया कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर हो गया है और इस वजह थेरेपी के चलते उन्हें बाल कटवाने पड़े। अनुपम की शेयर की हुई वीडियो में महिमा ने बताया है कि वो साल में रेगुलर चेकअप कराती थीं और तब उन्हें पता चला कि उन्हें कैंसर हो गया है। ये बात पता चलते है ही एक्ट्रेस टूटने लगी थीं लेकिन उन्हें उनके आसपास के लोगों और यहां तक कि दूसरे कैंसर के मरीजों से राहत मिली और अब वो बिना डरे अपना इलाज करवा रही हैं।महिमा चौधरी ने बॉलीवुड में शाहरुख खान स्टारर फिल्म परदेस से अपना डेब्यू किया था। इसके बाद वो धड़कन, खिलाड़ी 420, दाग: द फायर, लज्जा, ओम जय जगदीश, एलओसी कारगिल, दोबारा, जमीर और डार्क चॉकलेट जैसी फिल्मों में काम किया है। अनुपम खेर की वीडियो में महिमा ने ये भी बताया कि अब जब उन्हें कैंसर हो गया है तो उनके पास अचानक से ढेर सारे फिल्मों और वेब सीरीज के ऑफर्स आना शुरू हो गए थे, लेकिन अफसोस की एक्ट्रेस वो सारे ऑफर्स अभी नहीं ले पा रही हैं।
- मुंबई। बोमन ईरानी और समारा तिजोरी अभिनीत सीरिज 'मासूम' 17 जून से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर दर्शकों के लिए उपलब्ध होगी। मनोवैज्ञानिक थ्रिलर "मासूम" आयरिश सीरीज़ "ब्लड" का भारतीय रूपांतरण है। ये सीरीज़ झूठ के जाल में सच्चाई की तलाश की कहानी है। ये किसी के परिवार को खोने के बाद पारिवारिक संबंधों और धोखे की कहानी पर रोशनी डालती है। सीरीज़ का निर्देशन मिहिर देसाई ने किया है।'मुन्ना भाई', 'थ्री इडियट्स' और 'पीके' जैसी फिल्मों में काम कर चुके ईरानी ने कहा कि डिजिटल माध्यम से उन्हें और अधिक दर्शकों तक पहुंचने में मदद मिलेगी। अभिनेता ने बुधवार को एक बयान में कहा, "मैं डिज़नी प्लस हॉटस्टार पर 'मासूम' के साथ लंबे समय से प्रतीक्षित डिजिटल पारी की शुरुआत कर रहा हूं। ये सीरीज़ एक खिड़की है जो मेरे लिए एक नयी दुनिया खोलेगी और मुझे दर्शकों के और करीब तक पहुंचने में मदद करेगी।" उन्होंने कहा कि मैं इसमें समारा के पिता की भूमिका निभा रहा हूं जो मेरे लिए काफी चुनौतीपूर्ण था। उन्होंने कहा "समारा जैसी नयी प्रतिभा और बेहद प्रतिभाशाली सदस्यों के साथ अभिनय करना आकर्षक रहा है। मुझे एक युवा अभिनेता को उसकी कला को तराशते हुए देखने का आनंद मिला और एक तरह से इसने मुझे भी आगे बढ़ने में मदद की।" पंजाब के फालौली गांव पर केंद्रित स्थित ''मासूम'' कपूर परिवार के जीवन को प्रभावित करने वाले सच को सामने लाएगी। 'मिर्जापुर' से मशहूर गुरमीत सिंह ने कहा कि वह डिज्नी प्लस हॉटस्टार के आभारी हैं, जिन्होंने उन्हें 'मासूम' जैसा कार्यक्रम बनाने का मौका दिया। उन्होंने कहा "मासूम के साथ, हम एक थ्रिलर बनाने के लिए तैयार हैं, जो पारिवारिक संबंधों और छिपी सच्चाइयों पर आधारित है... उम्मीद है कि दर्शक शो का उतना ही आनंद लेंगे जितना हमने इसे बनाते वक्त लिया है।" छह एपिसोड वाली सीरीज़ में मंजरी फडनीस, वीर राजवंत सिंह, उपासना सिंह और मनुर्षि चड्ढा शामिल है।--
- मुंबई। दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने बुधवार को कहा कि उनकी 525वीं फिल्म का नाम 'द सिग्नेचर' है। अपनी आगामी फीचर फिल्म के लिए शीर्षक की घोषणा करने से कुछ दिनों पहले खेर ने सोशल मीडिया पर प्रशंसकों से चार शीर्षकों में से एक का चयन करने के लिए कहा था। उन्होंने प्रशंसकों से "द लास्ट सिग्नेचर", "सार्थक", "निर्णय" और "दस्तखत" में से कोई एक शीर्षक चुनने को कहा था। एक ट्विटर पोस्ट में, अभिनेता ने अपने प्रशंसकों को धन्यवाद दिया और कहा कि टीम ने फिल्म के शीर्षक के लिए "द सिग्नेचर" का चयन किया है। उन्होंने लिखा, ''द सिग्नेचर! हां!! मेरी 525वीं फिल्म के नाम का चयन हो गया है। हमें आपकी एक लाख से अधिक प्रतिक्रियाएं मिली हैं! यह फिल्म गजेंद्र अहिरे द्वारा निर्देशित और के. सी. बोकाडिया जी द्वारा निर्मित है। हमारी फिल्म का शीर्षक तय करने में मदद करने के लिए धन्यवाद !! जय हो! द सिग्नेचर।
-
'सम्राट पृथ्वीराज' जैसी बॉलीवुड फिल्मों के बिजनेस को पछाड़ते हुए एक्टर कमल हासन की फिल्म 'विक्रम' बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ती जा रही है। महज 5 दिन में फिल्म का बिजनेस 200 करोड़ से भी ज्यादा हो गया है। विजय सेतुपति, फहाद फाजिल और सूर्या स्टारर इस फिल्म का निर्देशन Lokesh Kanagaraj ने किया है और हाल ही में फिल्म की सक्सेस से खुश होकर कमल हासन ने डायरेक्टर को एक आलीशान गाड़ी गिफ्ट की है।
200 करोड़ कमाने वाली कमल की पहली फिल्म
बता दें कि ये कमल हासन के अभी तक के करियर की पहली ऐसी फिल्म है जिसने 200 करोड़ का आंकड़ा पार किया है। फिल्म का वर्ल्ड वाइड बिजनेस 200 करोड़ के पार जाने की खुशी में कमल हासन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई के आंकड़े ट्विटर पर शेयर किए हैं।
बॉलीवुड फिल्मों को 'विक्रम' की कड़ी टक्कर
बता दें कि जिस वक्त विक्रम बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त बिजनेस कर रही है उसी वक्त बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज', कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 2' और 'मेजर' भी कॉम्पटीशन में बनी हुई है। बता दें कि 'विक्रम' के ट्रेलर की रिलीज के बाद ही माना जा रहा था कि फिल्म को पब्लिक का अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा।
साउथ की फिल्मों को मिल रहा बेसिहाब प्यार
बता दें कि पिछले काफी वक्त से लोग हिंदी फिल्मों की तुलना में साउथ की फिल्मों को ज्यादा बेहतर रिस्पॉन्स दे रहे हैं। एक तरफ जहां मेकर्स साउथ की फिल्मों को हिंदी में डब करके रिलीज कर रहे हैं वहीं दर्शकों को भी साउथ की ऑरिजनल कहानियां ज्यादा पसंद आ रही हैं। हालांकि ये कहना होगा कि इसी बीच कार्तिक आर्यन की फिल्म ने भी अच्छा बिजनेस किया है। -
लॉस एंजिलिस (अमेरिका)। साल 2022 के ‘एमटीवी मूवी एंड टीवी अवार्ड्स' में अभिनेत्री जेनिफर लोपेज को ‘जनरेशन अवार्ड' से सम्मानित किया गया। अवार्ड प्राप्त करने के दौरान उन्होंने एक भावुक भाषण में बताया कि कैसे उन पर विश्वास करने वालों और संदेह करने वालों ने उनकी सफलता में योगदान दिया। पुरस्कार समरोह का आयोजन रविवार को किया गया। इसकी मेजबानी अभिनेत्री एवं गायिका वेनेसा हजेंस ने की।
लोपेज ने पुरस्कार स्वीकार करते हुए नम आंखों के साथ कहा, ‘‘मैं उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं, जिन्होंने मुझे खुशी दी और उनका भी, जिन्होंने मेरा दिल तोड़ा... उनका भी, जो मेरे साथ सच्चे भाव से जुड़े थे और उनका भी, जिन्होंने मुझसे झूठ बोला।'' लोपेज के एल्बम ‘मैरी मी' के गीत ‘ऑन माय वे' को सर्वश्रेष्ठ गीत के पुरस्कार से नवाजा गया। उन्होंने इस मौके पर अपने परिवार, बच्चों और प्रशंसकों के अलावा अपने प्रबंधक का भी शुक्रिया अदा किया। ‘एमटीवी मूवी एंड टीवी अवार्ड्स' में फिल्म ‘स्पाइडर मैन-नो वे होम' को सबसे अधिक सात श्रेणियों में नामित किया गया था। यह फिल्म सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड जीतने में सफल रही। यही नहीं, फिल्म के मुख्य अभिनेता टॉम हॉलैंड को सर्वश्रेष्ठ अभिनय श्रेणी के पुरस्कार से नवाजा गया। ‘स्पाइडर मैन-नो वे होम' ने बॉक्स ऑफिस पर 1.9 अरब डॉलर की कमाई की थी। फिल्म को समीक्षकों और प्रशंसकों, दोनों ने सराहा था। अभिनेत्री जैंडेया को टीवी शो ‘यूफोरिया' के लिए किसी शो में सर्वश्रेष्ठ अभिनय का पुरस्कार मिला। वहीं, डैनियल रेडक्लिफ ने ‘द लॉस्ट सिटी' के लिए सर्वश्रेष्ठ खलनायक का पुरस्कार हासिल किया। अभिनेता जैक ब्लैक को ‘करियर अचीवमेंट' पुरस्कार से सम्मानित किया गया। -
मुंबई। अभिनेता कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 2' ने अब तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 154 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। निर्माताओं ने सोमवार को यह घोषणा की। अनीस बज्मी निर्देशित मनोवैज्ञानिक ‘हॉरर' कॉमेडी का निर्माण भूषण कुमार के नेतृत्व वाली टी-सीरीज और सिने 1 स्टूडियो ने किया है। कियारा आडवाणी, तब्बू और राजपाल यादव भी इस फिल्म में हैं जो 2007 में इसी नाम से आई अक्षय कुमार और विद्या बालन अभिनीत फिल्म की अगली कड़ी (सीक्वल) है। मीडिया में जारी बयान में निर्माताओं ने कहा, ‘‘नयी फिल्मों के रिलीज होने के बावजूद सिनेमाघरों में यह फिल्म टिकी हुई है। यह हॉरर कॉमेडी बड़ी कमाई कर रही है और इसने रिलीज के 17वें दिन तक कुल 154.82 करोड़ रुपये की कमाई की।'' आर्यन को देश भर के विभिन्न शहरों में अपनी फिल्म ‘भूल भुलैया 2' की सफलता का जश्न मनाते देखा गया था। उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण उन्हें अबूधाबी में हाल में संपन्न आईफा पुरस्कार समारोह में अपना प्रदर्शन रद्द करना पड़ा था। -
अबू धाबी. अभिनेता सलमान खान शनिवार को आईफा अवार्ड्स के 22वें संस्करण में अपने अभिनेता दोस्त शाहरुख खान की फिल्मों का प्रचार करते नजर आए। शाहरुख खान पांच साल के बाद बड़े पर्दे पर वापसी के लिए तैयार हैं। शाहरुख वर्ष 2018 में आनंद एल रॉय की ‘जीरो' में नजर आए थे। पांच वर्ष बाद वह फिल्म ‘पठान' और ‘जवान' में दिखाई देंगे। अबू धाबी के यस द्वीप में एतिहाद एरिना में आयोजित पुरस्कार समारोह के दौरान, कार्यक्रम के मेजबान रितेश देशमुख और मनीष पॉल ने दर्शकों में बैठे मशहूर हस्तियों से एक सवाल पूछा - ‘‘सलमान के पीछे कौन है?'' सलमान भी दोनों के साथ समारोह की मेजबानी कर रहे थे।
सवाल के जवाब में अभिनेत्री कृति सैनन ने ‘‘दर्शक'' कहा, जबकि गायक यो यो हनी सिंह और गुरु रंधावा ने ‘‘परियां'' कहा। इस पर दर्शकों के बीच बैठे सलमान ने कहा, ‘‘मेरे पीछे सिर्फ एक आदमी है और वो है शाहरुख खान''। अभिनेता ने अपनी बात का मतलब समझाते हुए कहा कि शाहरुख के बंगले मन्नत की दीवार बांद्रा में उनके अपार्टमेंट गैलेक्सी के ठीक पीछे है। सलमान ने शाहरुख की आने वाली फिल्म का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘हमारा ‘पठान', हमारा ‘जवान' तैयार है।'' यश राज फिल्म्स के सहयोग से बनी शाहरुख की ‘पठान' का निर्देशन ‘वॉर' के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने किया है। फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी हैं और यह फिल्म 25 जनवरी 2023 को रिलीज होगी। ‘जवान' दो जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
इन फिल्मों के अलावा, शाहरुख राजकुमार हिरानी की ‘डंकी' में भी दिखाई देंगे, जिसमें उनके साथ तापसी पन्नू हैं और यह फिल्म 22 दिसंबर, 2023 को रिलीज होगी। शाहरुख और सलमान दोनों एक-दूसरे की फिल्मों ‘पठान' और ‘टाइगर 3' में विशेष भूमिका निभाते नजर आएंगे। -
मुंबई । डच फिल्म ‘टर्न योर बडी टू सन' ने शनिवार को डोक्यूमेंट्री, लघु गल्प एवं एनीमेशन से संबंधित 17 वें मुंबई अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव में गोल्डेन कोंच पुरस्कार जीता है। सात दिनों का यह फिल्मोत्सव ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से आयोजित किया गया है, जहां दुनियाभर की 400 फिल्में दिखायी जा रही है। उनमें 102 फिल्में प्रतिस्पर्धा की श्रेणी में जिनमें से 35 अंतरराष्ट्रीय और 67 राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा की हैं। महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने समापन समारोह के दौरान सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री एल मुरूगन तथा अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में गोल्डेन कोंच (स्वर्ण शंख) पुरस्कार प्रदान किया। पुरस्कार के तहत स्वर्णशंख, एक प्रमाणपत्र एवं 10 लाख रूपये नकद प्रदान किया जाता है। डच फिल्म द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान पकड़े गये एक सोवियत सैनिक के जीवन पर आधारित है। - मुंबई। साल 2022 के इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकेडमी अवॉड्र्स की शुरुआत हो चुकी है। ये इवेंट अबू धाबी स्थित यस आईलैंड में हो रहा है। ऐसे में इस फंक्शन में बॉलीवुड के ज्यादतार सेलेब्स परफॉर्म करते दिखाई दिए, जिनके वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहे हैं। हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन का भी एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्हें पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन के सामने ठुमके लगाते हुए देखा जा सकता है। वीडियो फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।ये वीडियो इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकेडमी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया गया है। अभिषेक बच्चन अपनी हालिया रिलीज हुई फिल्म 'दसवीं' के 'मचा मचा' गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं। अभिषेक के जोरदार डंकी हुक स्टेप्स को देखने के बाद सामने बैठीं उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन से रूका नहीं गया। उन्होंने भी इस गाने पर बैठे-बैठे अभिषेक का साथ देते हुए डांस किया है। फैंस ने कमेंट्स करते हुए कहा कि इस वीडियो ने सच में दिल जीत लिया है।अभिषेक बच्चन को आखिरी बार फिल्म 'दसवीं' में देखा गया था। इस फिल्म में अभिनेता के साथ निमरत कौर और यामी गौतम को मुख्य भूमिकाओं में देखा गया था। ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी। फिल्म को दर्शकों को ओर से खूब प्यार मिला था। आर बाल्की की अगली फिल्म 'घूमर' में अभिषेक बच्चन, सैयामी खेर और शबाना आजमी अहम किरदार में नजर आएंगे। दरअसल, इस फिल्म की शूटिंग हाल ही में शुरू हुई है। सैयामी, जो पहले बच्चन के साथ 'ब्रीद: इनटू द शैडो' में काम कर चुकी हैं, एक बार फिर स्क्रीन साझा करती नजर आएंगी।
- मुंबई। अभिनेता कार्तिक आर्यन कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। कार्तिक ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी।हाल में रिलीज हुई कार्तिक की फिल्म "भूल भुलैया 2" को दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं।कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर लिखा, " मैं कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया हूं।"कार्तिक को अबू धाबी में आयोजित होने वाले आइफा पुरस्कार समारोह में एक प्रस्तुति देनी थी। कार्तिक (31) मार्च 2021 में भी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे। अनीस बाजमी के निर्देशन में बनी "भूल भुलैया 2" बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है और कमाई के मामले में 150 करोड़ रुपये के आंकड़े के करीब पहुंचने वाली है।
-
मुंबई। हॉलीवुड अभिनेता क्रिस हेम्सवर्थ की बहुप्रतीक्षित सुपरहीरो फिल्म 'थोर : लव एंड थंडर' सात जुलाई को भारतीय सिनेमाघरों में प्रदर्शित देगी। मीडिया कंपनी मार्वेल इंडिया ने शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिये यह जानकारी दी। कंपनी के मुताबिक यह फिल्म अब आठ जुलाई के बजाय सात जुलाई को देश भर के सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जाएगी। मार्वेल इंडिया ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर लिखा, "शानदार 'थॉर्सडे' के लिए तैयार हो जाइए! मार्वेल स्टूडियोज की फिल्म 'थोर : लव एंड थंडर' एक दिन पहले सात जुलाई को भारत के सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।" 'थोर : लव एंड थंडर' का निर्देशन फिल्मकार तायका वेट्टी, ने किया है, जिन्होंने 2017 की ब्लॉकबस्टर फिल्म "थोर: रग्नारोक" का निर्देशन किया था। फिल्म में क्रिस हेम्सवर्थ एक सुपरहीरो की भूमिका निभाएंगे जबकि ऑस्कर पुरस्कार विजेता अभिनेत्री नताली पोर्टमैन अहम भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म का निर्माण केविन फीगे के नेतृत्व वाले मार्वेल स्टूडियोज ने किया है। यह फिल्म भारत में अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी। -
मुंबई. मुंबई की एक विशेष एनडीपीएस अदालत ने बुधवार को अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को अबू धाबी में आईफा पुरस्कार समारोह में हिस्सा लेने के लिए चार दिन की यात्रा की अनुमति दे दी। रिया चक्रवर्ती, अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े मादक पदार्थ के एक मामले में आरोपी हैं।
स्वापक औषधि एवं मनःप्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम अदालत के विशेष न्यायाधीश ए. ए. जोगलेकर ने स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) को निर्देश दिया कि चक्रवर्ती को उनका पासपोर्ट दे दिया जाए। अभिनेत्री को दो जून से पांच जून तक अबू धाबी की यात्रा करने की अनुमति दी गई है। अदालत ने चक्रवर्ती को विदेश यात्रा की अनुमति देते हुए कई शर्तें लगाईं और कहा कि अभिनेत्री को अबू धाबी में स्थित भारतीय दूतावास में प्रतिदिन अपनी हाजिरी देनी होगी, यात्रा का ब्योरा एनसीबी को देना होगा और भारत लौटने पर एनसीबी को अपना पासपोर्ट पुनः सौंपना होगा। विशेष अदालत ने अपने आदेश में कहा, “आवेदनकर्ता को अदालत में एक लाख रुपये नकद मुचलका जमा कराने का भी निर्देश दिया जाता है।” चक्रवर्ती के वकील निखिल मानशिंदे ने अदालत को बताया कि अभिनेत्री को अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (आईफा) के निदेशक ने ‘ग्रीन कार्पेट' पर चलने के लिए आमंत्रित किया है और वह एक पुरस्कार प्रदान करेंगी तथा एक कार्यक्रम की मेजबानी भी करेंगी। -
नयी दिल्ली। फिल्मकार गीतांजलि राव को लोकार्नो फिल्म महोत्सव के 75वें संस्करण के दौरान सम्मानित किया जाएगा। आयोजकों ने मंगलवार को इसकी घोषणा की। राव (50) को ‘लोकार्नो किड्स अवार्ड ला मोबिलियरे' से सम्मानित किया जाएगा। यह पुरस्कार स्विट्जरलैंड के लोकार्नो में हर साल आयोजित होने वाले फिल्म महोत्सव के दौरान युवा दर्शकों को सिनेमा के प्यार को व्यक्त करने में सक्षम व्यक्तित्वों को समर्पित है। महोत्सव की आधिकारिक वेबसाइट पर पोस्ट एक बयान में आयोजकों ने कहा कि राव को 8 अगस्त को लोकार्नो के पियाजा ग्रांदे में एक समारोह के दौरान पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इसके अनुसार इसके बाद उनकी एनिमेटेड लघु फिल्म ‘प्रिंटेड रेनबो' का प्रदर्शन किया जाएगा।
-
मुंबई. दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार यश की ब्लॉकबस्टर फिल्म ''के.जी.एफ: चैप्टर टू'' तीन जून को प्राइम वीडियो के जरिये स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर पदार्पण करेगी। अमेजन प्राइम वीडियो ने एक बयान में घोषणा की कि फिल्म पांच भाषाओं कन्नड, तमिल, हिंदी, तेलुगू और मलयालम में उपलब्ध होगी। प्रशांत नील द्वारा निर्देशित और होमबेल फिल्म्स द्वारा निर्मित यह फिल्म साल 2018 में आई यश की ब्लॉकबस्टर फिल्म ''के.जी.एफ: चैप्टर वन'' की सीक्वल है। यह फिल्म देशभर के सिनेमाघरों में 14 अप्रैल को रिलीज हुई थी।
- मुंबई। सीरियल 'उडारियां' स्टार करण वी ग्रोवर शादी के बंधन में बंध गए हैं। बीते दिन ही करण वी ग्रोवर ने अपनी गर्लफ्रेंड पॉपी जब्बल के साथ सात फेरे ले लिए हैं। पॉपी जब्बल और करण वी ग्रोवर की शादी में परिवार के लोग और खास दोस्त शामिल हुए। शादी होते ही करण वी ग्रोवर ने एक शानदार तस्वीर फैंस के साथ शेयर की है। इस तस्वीर में करण वी ग्रोवर अपनी पत्नी के साथ शादी के मंडप में खड़े नजर आ रहे हैं। अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको करण वी ग्रोवर की शादी की शानदार तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं।आप को जानकर हैरानी होगी कि करण वी ग्रोवर और पॉपी जब्बल बीते 10 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। 10 साल तक डेटिंग करने के बाद करण वी ग्रोवर और पॉपी जब्बल ने शादी कर ली है।फैंस लगातार सोशल मीडिया पर करण वी ग्रोवर और पॉपी जब्बल को बधाई दे रहे हैं। फैंस करण वी ग्रोवर और पॉपी जब्बल की जोड़ी की खूब तारीफ कर रहे हैं। बता दें करण वी ग्रोवर और पॉपी जब्बल ने हिमाचल प्रदेश में जाकर डेस्टिनेशन वेडिंग की है। इस दौरान करण वी ग्रोवर पगड़ी पिंक पगड़ी बांधकर पहुंचे थे वहीं पॉपी जब्बल व्हाइट पिंक कलर के लहंगे में कमाल लग रहे हैं।सोशल मीडिया पर करण वी ग्रोवर और पॉपी जब्बल की शादी की तस्वीरों ने हंगामा मचा दिया है। फैंस करण वी ग्रोवर और पॉपी जब्बल की इन खूबसूरत तस्वीरों से नजर नहीं हटा पा रहे हैं। करण वी ग्रोवर और पॉपी जब्बल की शादी में शमा सिकंदर भी अपने पति के साथ पहुंची थीं। आपको बता दें कि करण वी ग्रोवर, शमा सिकंदर के बेस्ट फ्रेंड हैं। शादी के बाद करण वी ग्रोवर और पॉपी जब्बल ने अपने मेहमानों को एक शानदार रिसेप्शन पार्टी दी। तस्वीर में पॉपी जब्बल लाल रंग की साड़ी पहनकर धमाल मचाती नजर आईं।
- मुंबई। जाने-माने सिंगर केके यानी कृष्णकुमार कुन्नथ की 31 मई की आधी रात मौत हो गई। केके 31 मई की शाम 7 बजे से रात 9 बजे तक स्टेज पर मौजूद थे। ऑडिटोरियम खचाखच भरा हुआ था। तभी केके ने गाना शुरू किया, लेकिन 2 घंटे बाद सबकुछ बदल गया। सिंगर केके की अचानक मौत की खबर ने सबको दिल दहला दिया। केके की 31 मई की आधी रात को कोलकाता के नजरुल मंच पर परफॉर्म कर रहे थे कि अचानक ही उनकी तबीयत बिगड़ी और कुछ ही पलों में उनकी मौत हो गई। उस वक्त ऑडिटोरियम में भारी भीड़ मौजूद थी। किसी को भी समझ नहीं आया कि आखिर हुआ क्या? केके के बेहोश होते ही वहां अफरा-तफरी सी मच गई।शुरुआती जानकारी में केके की मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट जा रही है। 53 वर्षीय सिंगर केके एकदम फिट और फाइन थे और वह स्मोकिंग और ड्रिकिंग से भी दूर रहते थे। फिर ऐसा क्या हुआ कि अचानक ही कुछ ही पलों के अंदर केके की जिंदगी खत्म हो गई? केके 2 दिन से कोलकाता में थे, इससे पहले उन्होंने पुणे में परफॉर्म किया था। केके ने कोलकाता में दो कॉलेज फेस्ट में परफॉर्म किया था। एक स्टूडेंट ने बताया कि केके शो-स्टॉपर थे। उन्होंने लगातार 2 घंटों तक परफॉर्म किया था।बॉलीवुड में शोक की लहरसिंगर केके के निधन से उनके फैंस तो दुखी हैं ही, साथ ही बॉलीवुड इंडस्ट्री को भी तगड़ा झटका लगा है। केके के निधन पर अक्षय कुमार से लेकर श्रेया घोषाल तक कई जाने-माने सितारों ने शोक व्यक्त किया है।बॉलीवुड के मशहूर गायक शंकर महादेवन ने केके के निधन पर शोक जताया और लिखा, "स्तब्ध हूं। यकीन नहीं कर सकता। केके आप ऐसे कैसे जा सकते हो। लव यू मेरे यार। हम रहें या ना रहें, याद आएंगे ये पल।"केके के निधन पर श्रेया घोषाल ने ट्वीट किया और शोक जताते हुए लिखा, "मैं इस खबर पर विश्वास करने में नाकाम हूं। स्तब्ध हूं। इसे स्वीकार करना वाकई बहुत मुश्किल है।"केके के निधन पर अजय देवगन ने दुख के साथ-साथ हैरानी भी जताई। उन्होंने लिखा, "लाइव परफॉर्मेंस के तुरंत बाद केके के निधन की खबर आना बहुत ही भयानक है। इन्होंने उन फिल्मों के लिए भी गाने गाए हैं, जिसमें मैंने काम किये थे। इसलिए उनका जाना मुझे बहुत खल रहा है।"अक्षय कुमार ने केके के आकस्मिक निधन पर दुख जाहिर करते हुए लिखा, "बहुत दुख हूं और हैरान हूं केके के निधन के बारे में जानकर। ओम शांति।"रश्मि देसाई ने केके के जाने पर शोक व्यक्त किया और लिखा, "हम इनके गाने सुनकर ही बड़े हुए हैं। ये बहुत जल्दी चले गए।"केके के निधन पर सलमान खान फिल्म्स की ओर से दुख जाहिर किया गया। उन्होंने लिखा, "सोलफुल आवाज, जिसने हमें प्यार करना सिखाया वो अब इस दुनिया में नहीं है।"मशहूर सिंगर हर्षदीप कौर ने केके के आकस्मिक निधन पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने लिखा, "मैं विश्वास नहीं कर पा रही हूं कि केके हमारे बीच नहीं रहे। यह सच नहीं हो सकता है। प्यार भरी आवाज आज चली गई। यह दिल को चीरने वाला है।"केके की फैन और टीवी एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता ने भी केके के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने लिखा, "यह हैरान करने वाला है, मेरे जैसे सभी संगीत प्रेमियों के लिए। भगवान यह हो क्या रहा है। ओम शांति।"
-
मुंबई. मिथुन चक्रवर्ती, माधुरी दीक्षित, अर्जुन रामपाल और सान्या मल्होत्रा सहित कई अन्य बॉलीवुड कलाकार अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार (आईफा) के 22वें संस्करण में शिरकत करेंगे। आयोजकों ने सोमवार को यह जानकारी दी। दो साल बाद होने वाले इस तीन दिवसीय समारोह में फिल्म उद्योग की कुछ बड़ी हस्तियां न सिर्फ मेजबान के रूप में हिस्सा लेंगी, बल्कि मंच पर प्रस्तुति भी देंगी। इनमें अभिनेता सलमान खान, टाइगर श्रॉफ, रितेश देशमुख, कार्तिक आर्यन के अलावा अभिनेत्री अनन्या पांडे, सारा अली खान व नोरा फतेही शामिल हैं। यह पुरस्कार समारोह संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की राजधानी अबू धाबी के यास द्वीप पर दो जून से शुरू होगा। तमन्ना भाटिया, लारा दत्ता, बॉबी देओल, नरगिस फाखरी, उर्वशी रौतेला और बोनी कपूर जैसी फिल्मी हस्तियां भी इसमें हिस्सा लेंगी। तीन जून को होने वाले आईफा रॉक्स 2022 की मेजबानी फिल्म निर्देशक फराह खान और अभिनेता अपारशक्ति खुराना करेंगे। इससे पहले होने वाले कार्यक्रम में देवी श्री प्रसाद, तनिष्क बागची, गुरु रंधावा, हनी सिंह, नेहा कक्कड़, ध्वनि भानुशाली, जहरा एस खान और असीस कौर संगीत प्रस्तुतियां देंगे। वहीं, चार जून को होने वाले मुख्य पुरस्कार समारोह की मेजबानी अभिनेता सलमान खान, रितेश देशमुख और मनीष पॉल करते नजर आएंगे। आईफा पुरस्कार समारोह का आयोजन संस्कृति एवं पर्यटन विभाग-अबू धाबी (डीसीटी अबू धाबी) और मिरल के सहयोग से एतिहाद एरिना में किया जाएगा, जो यास द्वीप का हिस्सा है। - मुंबई। करीना कपूर और आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' इस समय चर्चा में बनी हुई है। दरअसल, इस फिल्म का ट्रेलर आउट हो चुका है, जिस पर जमकर रिएक्शन आ रहे हैं। लोग इस ट्रेलर को पसंद कर रहे हैं, वहीं कुछ लोगों ने इस फिल्म का बायकॉट करने की मांग की है। इसी बीच करीना कपूर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर बताया है कि उनका छोटा बेटा जेह अली खान फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' का हिस्सा है, इसलिए ये फिल्म उनके लिए काफी स्पेशल है।करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' का ट्रेलर शेयर किया है। इसके साथ करीना कपूर ने लिखा है, 'एक महामारी, दो लॉकडाउन, और बाद में एक बेबी। मेरी सबसे स्पेशल फिल्मों में से एक क्योंकि मेरे जेह बाबा भी इस फिल्म का हिस्सा (मेरे टम्मी में) हैं। अद्वैत और आमिर को धन्यवाद, जिन्होंने ना सिर्फ मुझे बल्कि हम दोनों को इसमें शामिल किया। ये एक ऐसी चीज है, जिसे मैं हमेशा संजोकर रखूंगी।' बताते चलें कि फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' शूटिंग के दौरान करीना कपूर अपने दूसरे बेटे जेह अली खान के साथ प्रेग्नेंट थीं। उन्होंने बीते साल 21 फरवरी, 2021 को पैदा हुआ है।अद्वैत चंदन के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। ये फिल्म हॉलीवुड स्टार टॉम हैंक्स की फिल्म फॉरेस्ट गंप का रीमेक है। फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में आमिर खान और करीना कपूर के अलावा मोना सिंह और नागा चैतन्य भी अहम भूमिका में हैं। बताते चलें कि आमिर खान और करीना कपूर तीसरी बार एक साथ काम करने जा रहे हैं। इससे पहले दोनों ने फिल्म 'थ्री इडियट्स' और फिल्म 'तलाश' में स्क्रीन स्पेस शेयर किया था।वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना कपूर पिछली बाल साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'गुड न्यूज' में अक्षय कुमार के साथ नजर आई थीं। इस फिल्म में दिलीजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी भी अहम भूमिका में थे। अब करीना कपूर अपना ओटीटी डेब्यू करने जा रही हैं और वह फिल्ममेकर की सुजॉय घोष के साथ काम करती दिखाई देंगी।
- मुंबई। अभिनेता कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी फिल्म 'भूल भुलैया 2' की सफलता को एंजॉय कर रहे हैं। फिल्म 20 अप्रैल को रिलीज हुई थी और 10 दिनों के अंदर इस फिल्म ने 120 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है, जिसके बाद अब खबरें आ रही हैं कि फिल्म की सफलता के बाद कार्तिक आर्यन ने अपनी फीस बढ़ा दी है। लेकिन कार्तिक आर्यन ने इस रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया भी दी है। अभिनेता ने इस पर एक मजेदार ट्वीट किया है। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कार्तिक आर्यन ने 'भूल भुलैया 2' की सफलता के बाद अपनी फीस को बढ़ा दिया है। दावा किया गया है कि अभिनेता एक फिल्म के लिए 15 से 20 करोड़ रुपये चार्ज करते थे। लेकिन अब कार्तिक एक फिल्म के लिए इससे ज्यादा फीस वसूलने वाले हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, कार्तिक आर्यन ने अपनी फीस को बढ़ाकर 35 से 40 करोड़ रुपये कर दिया है।इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद कार्तिक आर्यन ने एक ट्वीट किया है, जिसमें अभिनेता ने सोशल मीडिया पर वायरल इन खबरों पर मजाकिया अंदाज में जवाब दिया है। अभिनेता ने लिखा, 'प्रमोशन हुआ है लाइफ में, इंक्रीमेंट नहीं।' कार्तिक आर्यन के इस ट्वीट ने सोशल मीडिया पर वायरल इस रिपोर्ट को गलत साबित कर दिया है।फिल्म की बात करें तो 'भूल भुलैया 2' कॉमेडी-हॉरर फिल्म है, जिसमें कार्तिक आर्यन के अलावा, कियारा आडवाणी, तब्बू और राजपाल यादव ने शानदार काम किया है। फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया है। 'भूल भुलैया 2' की सफलता के बाद अब इसके सीक्वल की बात भी चल रही है। सोशल मीडिया पर कई ऐसी रिपोर्ट्स आई हैं, जिसमें दावा है कि फिल्म के सीक्वल पर जल्द काम शुरू होगा।
-
मुंबई. कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी अभिनीत फिल्म ''भूल भुलैया 2'' घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। फिल्म निर्माताओं ने रविवार को यह जानकारी दी। साल 2007 में आई अक्षय कुमार और विद्या बालन अभिनीत फिल्म ''भूल-भुलैया'' की सीक्वेल ''भूल भुलैया 2'' 20 मई को रिलीज हुई थी और पहले सप्ताह में ही फिल्म ने 55 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली थी। फिल्म निर्माताओं ने एक प्रेस नोट में कहा कि अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित फिल्म अब तक कुल 109.92 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। भूषण कुमार और मुराद खेतानी द्वारा निर्मित इस फिल्म में तबू ने भी अभिनय किया है।
''भूल भुलैया 2'' इस साल 100 करोड़ रुपये से अधिक कमाई करने वाली तीसरी फिल्म बन गई है। इससे पहले आलिया भट्ट अभिनीत ''गंगूबाई कठियावाड़ी'' ने 129 करोड़ जबकि ''द कश्मीर फाइल्स'' ने 252 करोड़ रुपये की कमाई की थी। - मुंबई । 17वां मुंबई अंतरराष्ट्रीय वृत्तचित्र, लघु फिल्म और एनिमेशन फिल्म समारोह आज से मुंबई में शुरू हो रहा है। सप्ताह भर के इस द्विवार्षिक समारोह में सभी फिल्मों का प्रदर्शन फिल्म प्रभाग परिसर के अत्याधुनिक सभागारों में किया जायेगा। समारोह के लिए 30 देशों से आठ सौ आठ फिल्में प्राप्त हुई हैं। इनमें से 35 फिल्में अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा श्रेणी में, 67 फिल्में राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा श्रेणी में और 18 फिल्में प्रिज्म श्रेणी में रखी गई हैं।समारोह की सर्वश्रेष्ठ फिल्म को गोल्डन कॉन्च अवार्ड और दस लाख रुपए दिए जाएंगे। वृत्तचित्र निर्माण में असाधारण योगदान देने वाले फिल्मकार को डॉ. वी. शांताराम लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार और दस लाख रुपए नकद प्रदान किए जाएंगे।बंगलादेश की स्वतंत्रता के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में, इस समारोह में बंगलादेश की 11 फिल्में प्रदर्शित की जा रही हैं, जिनमें बहुचर्चित फिल्म हसीना- अ डॉटर्स टेल भी शामिल है।समारोह में नेटफ्लिक्स की सीरिज माइटी लिटिल भीम- आई लव ताजमहल कड़ी भी दिखाई जाएगी। भारत और जापान के सहयोग से बनी पहली एनिमेशन फिल्म रामायण- द लीजेंड ऑफ प्रिंस राम की विशेष स्क्रीनिंग भी की जाएगी।
- मुंबई। स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर की 139वीं जयंती के अवसर पर फिल्म के निर्माताओं रणदीप हुड्डा का पहला लुक जारी कर दिया है। इस पोस्टर में लिखा है, 'हिंदुत्व धर्म नहीं, इतिहास है'। बता दें कि निर्देशन महेश मांजरेकर की अपकमिंग बायोपिक में अभिनेता रणदीप हुड्डा राजनेता, कार्यकर्ता और लेखक विनायक दामोदर सावरकर की भूमिका निभाते नजर आएंगे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस साल अगस्त महीने में फिल्म की शूटिंग शुरू हो सकती है।इस पोस्टर को जारी करते हुए निर्देशक महेश मांजरेकर ने कहा, "रणदीप हुड्डा को स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर के रूप में प्रस्तुत करते हुए, आप सभी को वीर सावरकर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!सावरकर के लिए लोगों के मन में अलग-अलग विचार हो सकते हैं, लेकिन एक फिल्म निर्माता के रूप में, मैं उसी विचार से मेल खाने की कोशिश कर रहा हूं जो सावरकर के पास था। तो, फिल्म की कहानी और चरित्र पर इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा कि वास्तव में सावरकर क्या थे, क्या हैं और क्या होंगे। वह स्वतंत्रता सेनानी थे और उन्हें भुलाया नहीं जा सकता।"वहीं रणदीप हुड्डा ने अपने लुक के बारे में लिखा, 'यह स्वतंत्रता और आत्म-साक्षात्कार के लिए भारत के संघर्ष के सबसे लंबे गुमनाम नायकों में से एक को सलाम है। मुझे उम्मीद है कि मैं एक सच्चे क्रांतिकारी के किरदार को निभा पाऊंगा और उनकी असली कहानी को सबको बता पाऊंगा, जिसे इतने लंबे समय तक कालीन के नीचे दबा दिया गया था.. आप सभी को वीर सावरकर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!'गौरतलब है कि विनायक दामोदर सावरकर का जन्म 28 मई, 1883 को महाराष्ट्र के नासिक जिले के भागूर गांव में हुआ था। वे हिंदू महासभा, एक हिंदू राष्ट्रवादी संगठन और एक राजनीतिक दल के सबसे महत्वपूर्ण व्यक्तियों में से एक थे। वे एक राजनीतिज्ञ, कार्यकर्ता और लेखक थे। उन्हें हिंदुत्व की हिंदू राष्ट्रवादी राजनीतिक विचारधारा विकसित करने के लिए जाना जाता है। वीर सावरकर का निधन 26 फरवरी, 1966 को मुंबई में हुआ था।-----
- मुंबई। 15 अगस्त 2022 को देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे हो गए हैं। आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। महोत्सव आजादी के 75 साल और इसके लोगों, संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास को मनाने के लिए भारत सरकार की एक पहल है। अब केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड की ओर से फिल्म निर्माताओं को एडवाइजरी की गई है, जिसके तहत फिल्मी पर्दे पर भी अनोखे अंदाज में देश की आजादी का जश्न मनेगा।दरअसल, केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड की ओर भारतीय फिल्मों के सभी निर्माताओं को एडवाइजरी जारी की गई है। इसमें कहा गया है कि सभी फिल्म निर्माता अपनी 2022 और 2023 के दौरान बनी फिल्मों में आजादी का अमृत महोत्सव के लोगो को प्रदर्शित करें। इसके अलावा अपने सभी रचनात्मक कार्यों में भी लोगो को स्वेच्छा से लगाए और देश की आजादी के जश्न में भागीदार बने।सभी भारतीय फिल्म निर्माताओं को अपनी फिल्मों में आजादी का अमृत महोत्सव का प्रतीक चिन्ह लगाने के लिए विभाग की वेबसाइट पर जाना होगा। इसके लिए उन्हें amritmohatsav.nic.in की वेबसाइट पर जाकर लोगो को डाउनलोड करना होगा। उसके बाद वह लोगो का फिल्म में उपयोग कर सकते हैं।दरअसल आजादी का अमृत महोत्सव की आधिकारिक यात्रा 12 मार्च 2021 से शुरू हुई, जो 75 सप्ताह तक चलेगी और 15 अगस्त 2023 को एक वर्ष के बाद समाप्त होगी। यह पूरा महोत्सव देश को लोगों को समर्पित है। ऐसे में अब फिल्मों को भी इससे जोड़ लिया गया।