सीबीआई ने यस बैंक के संस्थापक के खिलाफ मामला दर्ज किया
नई दिल्ली। केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो-सीबीआई ने यस बैंक के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी राणा कपूर, दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (डीएचएफएल), उसके प्रोमोटर कपिल वधावन और डॉयट अर्बन वेंचर्स (इंडिया) लिमिटेड के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं तथा भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत आपराधिक षडयंत्र, धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है।
सीबीआई का आरोप है कि राणा कपूर ने निजी लाभ के लिए अपनी कंपनियों के जरिए डीएचएफएल को गलत तरीके से कर्ज दिया था। बैंक धोखाधड़ी का पता लगाने वाली एजेंसी द्वारा मामले की जांच पूरा करने के बाद इन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई।
राणा कपूर इस समय प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में है। प्रवर्तन निदेशालय ने उसे आज तडके धन शोधन के आरोप में गिरफ्तार किया। राणा कपूर पर यस बैंक के संचालन में वित्तीय अनियमितताओं और कुप्रबंधन के आरोप के बाद भारतीय रिजर्व बैंक और केन्द्र सरकार ने बैंक को अपने नियंत्रण में लाने की कार्रवाई शुरु कर दी।
इस मामले में कई और लोग भी सीबीआई की नजर में हैं। मुंबई की एक अदालत ने राणा कपूर को 11 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेजने का आदेश दिया। गिरफ्तारी से पहले राणा कपूर से ईडी के अधिकारियों ने 20 घंटे से ज्यादा पूछताछ की थी। इससे पहले शुक्रवार की रात को सीबीआई ने उसके आवास पर छापा मारा था। इस बीच सीबीआई राणा कपूर की पत्नी और उसकी बेटियों का बयान भी रिकार्ड कर रही है।
Leave A Comment