गणतंत्र दिवस परेड : कर्तव्य पथ पर भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुति का 'फुल ड्रेस रिहर्सल' आयोजित
नयी दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी में 77वीं गणतंत्र दिवस परेड के दौरान कर्तव्य पथ पर प्रस्तुति देने वाले लगभग 2,500 कलाकारों ने शनिवार को 'फुल ड्रेस रिहर्सल' किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। औपचारिक परेड का पूर्वाभ्यास शुक्रवार को आयोजित किया गया था, लेकिन खराब मौसम के कारण फ्लाईपास्ट और सांस्कृतिक प्रदर्शन के कुछ हिस्से आयोजित नहीं किए जा सके। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ''कलाकारों का एक समूह परेड की अगुवाई करेगा, जिसका पूर्वाभ्यास शुक्रवार को हुआ था। हालांकि, भारत के विभिन्न नृत्य रूपों का प्रतिनिधित्व करने वाले लगभग 2,500 कलाकारों के साथ भव्य कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जा सका। इसलिए, उस भाग का 'फुल ड्रेस रिहर्सल' शनिवार को किया गया, क्योंकि यह 26 जनवरी को एक प्रमुख आकर्षण होगा।'' शुक्रवार को सशस्त्र बलों के जवानों और कलाकारों ने 'फुल ड्रेस रिहर्सल' किया और सुबह की बारिश के बीच कर्तव्य पथ पर परेड निकाली। बारिश के कारण समारोह स्थल पर कार्यक्रम में थोड़ी देर के लिए रुकावट आई। परेड का मुख्य विषय 'वंदे मातरम् के 150 वर्ष' होगा।










Leave A Comment