कैसी है टोयोटो इनोवा क्रिस्टा की नई कार- जानिए कीमत
नई दिल्ली। टोयोटो कंपनी ने अपनी एक नई कार इनोवा क्रिस्टा लीडरशिप एडिशन भारतीय बाजार में उतारी है । कार के शौकीनों के लिए यह काफी खास कार साबित हो सकती है। इसकी कीमत है 21.21 लाख रुपए।
इस कंपनी को भारतीय बाजार में 15 साल हो गए। इस मौके को सेलिब्रेट करने के लिए कंपनी इसका स्पेशल एडिशल मॉडल लेकर आई है।
इनोवा क्रिस्टा लीडरशिप एडिशन, स्टैंडर्ड इनोवा के मिड-मॉडल वीएक्स पर आधारित है। इसकी कीमत स्टैंडर्ड इनोवा वीएक्स से 61 हजार रुपये ज्यादा है। स्पेशल एडिशन इनोवा क्रिस्टा के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं, जिसके चलते इसकी कीमत ज्यादा है। यह सिर्फ डीजल इंजन में बाजार में उतारी गई है। इस स्पेशल इनोवा के फ्रंट में अतिरिक्त क्रोम गार्निश, कार के चारों ओर लीडरशिप के बैज, 17-इंच के नए ब्लैक अलॉय वील्ज, रियर स्पॉइलर और साइड स्कट्र्स दिए गए हैं। इसे ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है, जिनमें ब्लैक के साथ वाइल्डफायर रेड और ब्लैक के साथ वाइट पर्ल क्रिस्टल शामिल हैं।
इसका कैबिन ब्लैक कलर में है। एमपीवी में 360-डिग्री कैमरा, ऑटो फोल्डिंग ओआरवीएम, पडल लैम्प्स, कीलेस एंट्री, पुश-स्टार्ट बटन और टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स मिलेंगे।
---
Leave A Comment