आरबीआई ने कहा-निजी बैंकों में ग्राहकों का पैसा सुरक्षित
नई दिल्ली। रिजर्व बैंक आफ इंडिया ने यस बैंक संकट को देखते हुए बैंक के ग्राहकों को भरोसा दिलाते हुए रिजर्व बैंक ने बकायदा चि_ी लिखकर ग्राहकों को उनका पैसा सुरक्षित होने का भरोसा दिलाया है। आरबीआई ने देेेश के सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर कहा है कि निजी बैंकों में ग्राहकों का पैसा पूरी तरह सुरक्षित है। आरबीआई ने कहा है कि निजी बैंकों को लेकर पैदा आशंकाएं पूरी तरह बेबुुुनियाद हैं। केंद्रीय बैंक ने राज्य सरकारों से आग्रह किया है कि यदि उन्होंने निजी बैंकों से पैसा निकालने का फैसला लिया है या लेने जा रहे हैं तो वे इस पर दोबारा विचार करें। रिजर्व बैंक ने अपने पास निजी बैंकों के नियमन और निगरानी के पर्याप्त अधिकार होने की बात कहते हुए उन्हें आश्वसत किया है कि वह अपने अधिकारों के जरिये जमाकर्ताओं का पैसा पूरी तरह सुरक्षित रखना सुनिश्चित कर रही है।
Leave A Comment