भारतीय रिजर्व बैंक ने मुद्रा कोरोबार और ऋण बाजार के समय को कम किया
नई दिल्ली। कोविड-19 महामारी के मद्देनजऱ रिज़र्व बैंक ने बाज़ार की समय अवधि में परिवर्तन की अधिसूचना जारी की है। सरकारी प्रतिभूतियों, कॉल-नोटिस-टर्म मनी, कॉर्पोरेट बॉण्ड, विदेशी मुद्रा, भारतीय रुपये, वाणिज्यिक पत्र और जमा प्रमाण पत्रों से संबंधित बाज़ार सात अप्रैल से सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक काम करेंगे।
रिज़र्व बैंक की मुम्बई से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि लॉकडाउन, सामाजिक दूरी, कर्मचारियों के आवागमन पर प्रतिबंध, घर से काम करने की व्यवस्था और कार्य जारी रखने की योजनाओं से संचालन और लॉजिस्टिक संबंधी जोखिम बढ़ गये हैं। रिजर्व बैंक ने कहा है कि गतिविधियां कम होने से बाज़ार में तरलता पर बुरा असर पड़ रहा है और वित्तीय कीमतों में उतार-चढाव तेज़ हो गया है।
रिज़र्व बैंक ने कहा कि नया कार्यसमय सत्रह अप्रैल तक लागू रहेगा। यह स्पष्ट किया गया है कि ग्राहकों के लिए आर.टी.जी.एस., एन.ई.एफ.टी., ई-कुबेर और अन्य भुगतान प्रणालियों सहित सभी नियमित बैंकिंग सेवाएं मौजूदा समय के अनुसार ही काम करती रहेंगी। शेयर बाज़ार का समय भी नहीं बदला गया है।
Leave A Comment