दो औद्योगिक संस्थानों जिंदल स्टील और बालको की मुख्यमंत्री ने की सराहना
रायपुर। कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए छत्तीसगढ़ के दो औद्योगिक संस्थानों मेसर्स जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड रायगढ़ और मेसर्स भारत एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) कोरबा ने राज्य सरकार को 2 हजार पीपीई किट और 5 हजार सर्जिकल मास्क और सेनेटाइजर उपलब्ध कराएं हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस मदद के लिए इन औद्योगिक संस्थानों की सराहना की है।
यह जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय छत्तीसगढ़ ने ट्वीट के माध्यम से दी है। ट्वीट के साथ संलग्न विज्ञप्ति में बताया गया है कि पिछले तीन दिनों में मेसर्स जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड रायगढ़ ने एक हजार पीपीई किट और मेसर्स भारत एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) कोरबा ने एक हजार पीपीई किट और 500 नग (500 एम.एल) सेनेटाइजर तथा 5 हजार नग सर्जिकल मास्क भी प्रदान किया है।
इसमें से 300 पीपीई किट उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने जिला जगदलपुर (बस्तर) और 200 पीपीई किट सुकमा जिला प्रशासन को सौंपी है।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर उद्योग विभाग द्वारा औद्योगिक संस्थानों से कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए अधिक से अधिक संख्या में आवश्यक चिकित्सकीय सामग्री उपलब्ध कराने का आग्रह किया है।

Leave A Comment