जिले के कक्षा 11वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों को लाईवलीहुड काॅलेज में प्रदान किया जाएगा नीट एवं जेईई की कोचिंग
कलेक्टर ने शिक्षा एवं संबंधित विभाग की अधिकारियों की बैठक लेकर शीघ्र कोचिंग प्रारंभ करने हेतु जरूरी व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
बालोद/ कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा के विशेष पहल पर जिला प्रशासन बालोद द्वारा जिले के 11वीं एवं 12वीं कक्षाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए शीघ्र ही प्रशिक्षित शिक्षकों के माध्यम से नीट एवं जेईई की सुविधा प्रदान की जाएगी। कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में शिक्षा एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर पाकुरभाट स्थित लाईवलीहुड काॅलेज में शीघ्र जेईई और नीट की कोचिंग की कक्षाएं प्रारंभ करने हेतु की जा रही तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को लाईवलीहुड काॅलेज में अध्ययन कक्ष, छात्रावास, मेस आदि संचालन की समुचित व्यवस्था के अलावा सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर शीघ्र ही कोचिंग कक्षाएं प्रारंभ करने के निर्देश दिए हैं। जिससे कि जिले के जरूरतमंद विद्यार्थियों को कोचिंग की सुविधा मिलने के साथ-साथ जिले के अधिक से अधिक बच्चे जेईई और नीट की परीक्षा में सफलता अर्जित कर सके। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुनील चंद्रवंशी, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती मधुलिका तिवारी सहित विषय विशेषज्ञ, शिक्षक एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने कोचिंग संचालन हेतु अध्ययन कक्ष की व्यवस्था के अलावा बच्चों के लिए बालक-बालिका छात्रावास निर्माण तथा छात्रावासों में पर्याप्त मात्रा में गद्दे, पलंग आदि की उलपब्धता, शौचालय एवं स्नानागार की समुचित उपलब्धता तथा रसोई कक्ष एवं भोजन कक्ष आदि सभी व्यवस्थाओं को शीघ्र सुनिश्चित करने को कहा। इसके अलावा उन्होंने पर्याप्त मात्रा में फर्नीचर आदि की उपलब्धता भी सुनिश्चित कराने को कहा। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती मधुलिका तिवारी ने बताया कि कोचिंग हेतु कुल 100 बच्चों के चयन हेतु प्रथम चरण में बच्चों का स्क्रीनिंग टेस्ट कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि 17 एवं 18 नवंबर को बच्चों एवं उनके पालकों से सहमति पत्र लेकर उनका काउंसलिंग भी किया जाएगा। इसके पश्चात् 19 नवंबर को कोचिंग के लिए चयनित बच्चों की सूची भी जारी कर दी जाएगी। इसके उपरांत नवंबर माह में ही बच्चों के लिए लाईवलीहुड काॅलेज में कोचिंग कक्षाएं प्रारंभ की जाएगी।













Leave A Comment