भारत के लिए एक अरब डॉलर की आपात सहायता -केंद्रीय वित्त मंत्री ने न्यू डेवलपमेंट बैंक की सराहना की
नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने कोविड-19 से निपटने के लिए ब्रिक्स देशों को पांच अरब डॉलर की त्वरित वित्तीय सहायता के लिए न्यू डेवलपमेंट बैंक की सराहना की है। इसमें भारत के लिए एक अरब डॉलर की आपात सहायता भी शामिल है।
वीडियो कॉन्फ्रेंस से कल बैंक संचालन बोर्ड की पांचवीं वार्षिक बैठक को संबोधित करते हुए श्रीमती सीतारामन ने सहायता राशि बढ़ाकर 5 से 10 अरब डॉलर करने का सुझाव दिया।
उन्होंने कोविड-19 आपात कोष गठित करने की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल और ज़रूरतमंद देशों को आवश्यक औषधि भेजने के भारत के प्रयासों का उल्लेख किया। ब्राजील के वित्त मंत्री ने समय पर ज़रूरी दवाएं भेजने के लिए भारत का आभार व्यक्त किया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने कोविड-19 से निपटने के लिए भारत के अन्य उपायों की भी जानकारी दी। उन्होंने स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली मजबूत करने के लिए 15 हजार करोड़ रुपए के आवंटन तथा निर्धन और ज़रूरतमंद लोगों की कठिनाईयां दूर करने की सामाजिक सहायता योजना का भी उल्लेख किया। श्रीमती सीतारामन ने न्यू डेवलपमेंट बैंक से जी-20 फोरम से जुडऩे और ब्रिक्स देशों को सतत विकास लक्ष्य हासिल करने में मदद देने का आग्रह किया।
न्यू डेवलपमेंट बैंक (एनडीबी) को ब्रिक्स के सदस्य देशों (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) द्वारा वर्ष 2014 में स्थापित किया गया था। एनडीबी का उद्देश्य ब्रिक्स और अन्य उभरती बाजार अर्थव्यवस्थाओं तथा विकासशील देशों में बुनियादी ढांचे एवं सतत विकास परियोजनाओं के लिए व्?यापक संसाधन जुटाना है, ताकि वैश्विक प्रगति व विकास के लिए बहुपक्षीय और क्षेत्रीय वित्तीय संस्थानों द्वारा वर्तमान में किए जा रहे प्रयासों में तेजी लाई जा सके। एनडीबी ने अब तक भारत की 14 परियोजनाओं को मंजूरी दी है जिनमें 4,183 मिलियन डॉलर की राशि निहित है।
Leave A Comment