सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना 2022-23 की दूसरी श्रृंखला के अंतर्गत सोमवार से स्वर्ण बॉन्ड की बिक्री शुरू होगी
नई दिल्ली। वर्ष 2022-23- श्रृंखला- दो के सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की बिक्री सोमवार से शुरू होगी और शुक्रवार तक चलेगी। वित्त मंत्रालय ने बताया कि इस अवधि के दौरान स्वर्ण बॉन्ड का मूल्य पांच हजार एक सौ 97 रुपए प्रति ग्राम होगा। सरकार ने रिजर्व बैंक से परामर्श के बाद ऑनलाइन आवेदन करने वाले निवेशकों को निर्गम मूल्य में 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट देने का फैसला किया है। भुगतान डिजिटल माध्यम से करना होगा। वित्त मंत्रालय ने बताया कि इस अवधि के दौरान स्वर्ण बॉन्ड का मूल्य पांच हजार एक सौ 97 रुपए प्रति ग्राम होगा।
Leave A Comment