संत समागम मेला दामाखेड़ा में रक्तदान शिविर का आयोजन,58 यूनिट रक्त प्राप्त
बलौदाबाजार / जिला रेड क्रॉस सोसायटी बलौदा बाजार एवं पंथ श्री गृंधमुनि नाम साहेब स्मृति सेवा समिति दामाखेड़ा के सयुंक्त तत्वावधान में 28 जनवरी को को एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 58 यूनिट रक्तदान से प्राप्त हुआ।
बताया गया कि रक्तदान महादान है और मानवता की सबसे बड़ी सेवा है। रक्तदान किसी के लिए जीवन का उपहा साबित हो सकता है।रक्तदान के बाद शरीर तेजी से नई रक्त कोशिकाओं का निर्माण करता है, जिससे स्फूर्ति आती है।18 से 65 वर्ष आयु के बीच जिनका वजन वजन कम से कम 45-50 किलो हो, हीमोग्लोबिन स्तर 12.5% से अधिक हो तथा किसी गंभीर संक्रामक बीमारी से ग्रसित न हो वे रक्तदान कर सकते है।

.jpg)


.jpg)
.jpg)


.jpg)

Leave A Comment