टाटा की एक और सस्ती कार ....जानें क्या है खूबी..
नई दिल्ली। टाटा मोटर्स भारत में एक और किफायती एसयूवी हॉर्नबिल (संभावित नाम) लाने की तैयारी में है, जो कि लुक और फीचर्स के मामले में जबरदस्त होगी। अपकमिंग टाटा हॉर्नबिल का मुकाबला निसान मैग्नाइट और रेनो काइगर जैसी सस्ती एसयूवी के साथ ही मारुति सुजुकी और ह्यूंदै की मिड रेंज हैचबैक और सेडान कारों से होगा। टाटा मोटर्स की अपकमिंग छोटी एसयूवी टाटा हॉर्नबिल HBX concept पर बेस्ड सस्ती एसयूवी हो सकती है, जिसके लुक और डिजाइन में मस्कुलर होने की संभावना है। कंपनी अपनी इस एसयूवी को पावरफुल लुक के साथ ही लेटेस्ट फीचर्स के साथ पेश कर सकती है। माना जा रहा है कि अगले साल ऑटो एक्सपो में टाटा हॉर्नबिल को अनवील किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें को हॉर्नबिल को मिनी एसयूवी सेगमेंट में लाने की तैयारी है। हालांकि, इस बारे में कंपनी ने कोई खास जानकारी नहीं दी है।
Leave A Comment